प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको गणेश चतुर्थी की घणी रामराम !
कल की ताऊ पहेली - 36 का सही उत्तर है सिद्धि विनायक मंदिर मुम्बई, जिसके बारे मे कल ताऊ साप्ताहिक पत्रिका में विस्तार से बता रही हैं सुश्री अल्पना वर्मा. .
अब बात करते हैं ताऊ पहेली - 36 के परिणामों की.
आज के प्रथम विजेता अंक १०१ हार्दिक बधाई |
आज के द्वितिय विजेता अंक १०० हार्दिक बधाई | आज के तृतिय विजेता अंक ९९ हार्दिक बधाई |
आईये अब क्रमश: आज के अन्य माननिय विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" अंक ९८ | अभिषेक ओझा अंक ९७ |
संजय बेंगाणी अंक ९६ | |
AlbelaKhatri.com अंक ९४ | प्रकाश गोविन्द अंक ९३ |
मीत अंक ९२ | M.A.Sharma "सेहर" अंक ९१ |
रंजन अंक ९० | डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक अंक ८९ |
Pankaj Mishra अंक ८८ | नीरज गोस्वामी अंक ८७ |
seema gupta अंक ८६ | अजय कुमार झा अंक ८५ |
woyaadein अंक ८४ | अविनाश वाचस्पति अंक ८३ |
रविकांत पाण्डेय अंक ८२ | प्रेमलता पांडे अंक ८१ |
योगेश समदर्शी अंक ८०
| सैयद | Syed अंक ७९ |
| दिलीप कवठेकर अंक ७७ |
इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.
श्री दीपक तिवारी साहब, सु. सोनिया, श्री मकरंद, श्री भैरव, श्री नीरज जाट जी, श्री काजलकुमार, सु. अन्न्पुर्णा, श्री अजित वडनेरकर, श्री सही और श्री भानाराम जाट .
आपका सबका तहेदिल से शुक्रिया.
हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम राम..की प्यारी… रामप्यारी.
हां तो अब जिन्होने सही जवाब दिये उन सबको दिये गये हैं ३० नम्बर…अगर भूल चूक हो तो खबर कर दिजियेगा..सही कर दिये जायेंगे.
आज के सवाल का सही जवाब है कि मगर पानी में रहता है. सबसे पहले आये शुभम अंकल, फ़िर रविकांत पांडे अंकल, गगन शर्मा अंकल, और फ़िर पंडित जी..अरे वो जबलपुर से चिट्ठी लिखने वाले महेंद्र मिश्र अंकल.
फ़िर आये वो लुधियाना वाले पंडितजी..हां डी.के. शर्मा " वत्स" अंकल, और फ़िर डाक्टर पूजा उपाध्याय..हैल्लो डाक्टर..कैट स्केन के लिये अब कितना इंतजार करना पडेगा? जरा प्रेक्टिस शुरु करिये ना.
हां तो फ़िर मीत अंकल, अजयकुमार झा अंकल, वो यादें भैया, और संजय तिवारी संजू अंकल, और अंतर सोहिल अंकल ने भी बिल्कुल सही जवाब दिया.
और फ़िर आये योगेश समदर्शी अंकल, सैय्यद अंकल, आर. सी. मिश्रा अंकल और अविनाश वाचस्पति अंकल..आप सबके जवाब बिल्कुल सही सही आये.
अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर से यही मिलेंगें. वैसे आजकल शाम ६ बजे मैं ताऊजी डाट काम पर रोज ही मिल जाती हूं. ..और हां आपका कल से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो.
अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.
सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद.
ताऊ पहेली – 36 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.
संपादक मंडल :-
मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया
वरिष्ठ संपादक : समीर लाल "समीर"
विशेष संपादक : अल्पना वर्मा
संपादक (तकनीकी) : आशीष खण्डेलवाल
संपादक (प्रबंधन) : Seema Gupta
संस्कृति संपादक : विनीता यशश्वी
सहायक संपादक : मिस. रामप्यारी, बीनू फ़िरंगी एवम हीरामन
स्तंभकार : प्रेमलता एम. सेमलानी ( नारीलोक)
"ताऊ पहेली - 36" के सभी विजोताओं को बधाई।
ReplyDeleteविजेताओं को हमारी ढेरों बधाई।
ReplyDeleteशुभम्, सचिन और संजू
ReplyDeleteतीनों एस धारी
जीत गए हैं 22 को
बधाई पायें 23
कल थी 22 अगस्त
तीन के अतिरिक्त विजेता भी
22 ही हैं
उनमें मैं भी हूं
22 में से भी 3
एस धारी हैं
एस यानी सफल
मिला शुभ फल
खूब रही हलचल।
पत्रिका के सम्पादक मंडल सहित सभी विजेता/अविजेताओं को बधाई और श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऎं!!!
ReplyDelete@ अविनाश जी,
कहें तो हम भी अपना नाम बदलकर "एस" से रख लें। शायद आपके इसी अंकशास्त्र् को अपनाकर ताऊ पहेली के विजेता बन जायें:)
ताऊ पहेली 35 के विजेता भी
ReplyDeleteएस धारी सुशील कुमार छौक्कर
ही रहे थे
एस शुभ फल का धारक
।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteताऊ हम भाग लें..और मेरिट लिस्ट में हमारा नाम ना आये ...ऐसा तो हो ही नहीं सकता...और जीत जायें..ऐसा आप होने नहीं देंगे.....मुबारक हो.....
ReplyDeleteगणेश चतुर्थी की मंगलकामनाऐं.
ReplyDeleteरामप्यारी कर दी ना गडबड ?
ReplyDeleteमुझे तो भूल ही गई। हे प्रभु यह तेरापन्थ वाले अन्कल जी का नाम नही लिया? क्या नाराज है मेरे बेटे?
बधाई.. मजा आया..
ReplyDelete@HEY PRABHU YEH TERA PATH
ReplyDeleteअरे अंकल आप मुझे बुद्धु क्यों बना रहे हो?:) आपने मेरे सवाल का जवाब दिया था कि मगर आपकी जेब मे रहता है. तो आपका नाम कैसे जोडती? आप अपनी टिपणियां चेक किजिये..अगर सही मे आपने जवाब दिया है तो मैं आपका नाम क्या..नंबर भी जोड दूंगी.
विजेताओ को बधाई और बाकी को अगली बार जीतने की शुभकामनाएं.
ReplyDeleteविजेताओ को बधाई और बाकी को अगली बार जीतने की शुभकामनाएं.
ReplyDeleteविजेताओ को बधाई और बाकी को अगली बार जीतने की शुभकामनाएं.
ReplyDeleteअरे भाई हम भी एस नामधारी हैं ..आजतक नही जीते?:) सभी को बधाई...हार जीत से क्या फ़र्क पडता है?
ReplyDeleteरामराम.
सभी विजेताओं को बधाई जी.
ReplyDeletebadhai ji sabhi vijetao ko.
ReplyDeletebadhai ji sabhi vijetao ko.
ReplyDelete"ताऊ पहेली - 36" के सभी विजोताओं को बधाई।
ReplyDelete"ताऊ पहेली - 36" के सभी विजोताओं को बधाई।
ReplyDeleteशुभम व दूसरे सभी विजेताआें को बहुत बहुत बधाई. रामप्यारी का सवाल भी बल्ले बल्ले...क्या घुमा के मारा है :-)
ReplyDeleteसभी को बेहद बधाई !!!
ReplyDeleteरामप्यारी डियर तो इस एंगल से भी घुमाती हो ह्म्म्म...वैरी स्मार्ट :)
कोई बात नहीं तो वक्त रहते हम भी स्मार्ट हो जायेंगे ...दीमाग की धार सब तरह से तेज जो कर रही हो...आभार है जी बहुत !!
ताऊ जी राम राम और शुक्रिया !!!
"ताऊ पहेली - 36" के सभी विजोताओं को बधाई।
ReplyDeleteविजेताओं को हमारी ढेरों बधाई।
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई...
ReplyDelete...जिस पहेली का जवाब मुझे पक्का पता होता है, मैं उस दिन ही लेट क्यूँ हो जाता हूँ. :(
शुभम आर्यजी को बधाई ..!!
ReplyDeleteशुभम आर्यजी और सभी विजेताओं को बधाई.. !!
ReplyDeleteशुभम आर्यजी और सभी विजेताओं को ढेरों बधाई। ओह रामप्यारी इस बार तीस नंबर से रह गये कोई नी अगली बार सही है न ...हा हा हा
ReplyDeleteregards
सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई! श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें !
ReplyDeleteसभी विजेताओं को चोखी बधाई....
ReplyDeleteमीत
शुभम आप ने वापसी की वह भी pratham vijeta bankar.
ReplyDeletebadhaayee हो..आगे भी bhaag lete raheeyega.
सभी pratibhagiyon को भी badhaayee...
@Ranjan जी,गूगल के hits की kami agli paheli में poori हो jayegi..:)