ताऊ पहेली - 36 : विजेता श्री शुभम आर्य

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको गणेश चतुर्थी की घणी रामराम !

कल की ताऊ पहेली - 36 का सही उत्तर है सिद्धि विनायक मंदिर मुम्बई, जिसके बारे मे कल ताऊ साप्ताहिक पत्रिका में विस्तार से बता रही हैं सुश्री अल्पना वर्मा. .

अब बात करते हैं ताऊ पहेली - 36 के परिणामों की.

Blogger शुभम आर्य

आज के प्रथम विजेता अंक १०१ हार्दिक बधाई

Blogger संजय तिवारी ’संजू’

आज के द्वितिय विजेता अंक १०० हार्दिक बधाई

Blogger सतीश पंचम

आज के तृतिय विजेता अंक ९९ हार्दिक बधाई



आईये अब क्रमश: आज के अन्य माननिय विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.

Blogger Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" अंक ९८

Blogger अभिषेक ओझा अंक ९७

Blogger संजय बेंगाणी अंक ९६

Blogger HEY PRABHU YEH TERA PATH ९५

Blogger AlbelaKhatri.com अंक ९४

Blogger प्रकाश गोविन्द अंक ९३

Blogger मीत अंक ९२

Blogger M.A.Sharma "सेहर" अंक ९१

Anonymous रंजन अंक ९०


Blogger डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक अंक ८९

Blogger Pankaj Mishra अंक ८८

Blogger नीरज गोस्वामी अंक ८७

Blogger seema gupta अंक ८६

Blogger अजय कुमार झा अंक ८५

OpenID woyaadein अंक ८४

Blogger अविनाश वाचस्पति अंक ८३

Blogger रविकांत पाण्डेय अंक ८२

Blogger प्रेमलता पांडे अंक ८१

Blogger योगेश समदर्शी अंक ८०

Blogger सैयद | Syed अंक ७९

Blogger Gagan Sharma, Kuchh Alag sa ७८

Blogger दिलीप कवठेकर अंक ७७


इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.

श्री दीपक तिवारी साहब, सु. सोनिया, श्री मकरंद, श्री भैरव, श्री नीरज जाट जी, श्री काजलकुमार, सु. अन्न्पुर्णा, श्री अजित वडनेरकर, श्री सही और श्री भानाराम जाट .

आपका सबका तहेदिल से शुक्रिया.

हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम राम..की प्यारी… रामप्यारी.

हां तो अब जिन्होने सही जवाब दिये उन सबको दिये गये हैं ३० नम्बर…अगर भूल चूक हो तो खबर कर दिजियेगा..सही कर दिये जायेंगे.

आज के सवाल का सही जवाब है कि मगर पानी में रहता है. सबसे पहले आये शुभम अंकल, फ़िर रविकांत पांडे अंकल, गगन शर्मा अंकल, और फ़िर पंडित जी..अरे वो जबलपुर से चिट्ठी लिखने वाले महेंद्र मिश्र अंकल.

फ़िर आये वो लुधियाना वाले पंडितजी..हां डी.के. शर्मा " वत्स" अंकल, और फ़िर डाक्टर पूजा उपाध्याय..हैल्लो डाक्टर..कैट स्केन के लिये अब कितना इंतजार करना पडेगा? जरा प्रेक्टिस शुरु करिये ना.

हां तो फ़िर मीत अंकल, अजयकुमार झा अंकल, वो यादें भैया, और संजय तिवारी संजू अंकल, और अंतर सोहिल अंकल ने भी बिल्कुल सही जवाब दिया.

और फ़िर आये योगेश समदर्शी अंकल, सैय्यद अंकल, आर. सी. मिश्रा अंकल और अविनाश वाचस्पति अंकल..आप सबके जवाब बिल्कुल सही सही आये.
अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर से यही मिलेंगें. वैसे आजकल शाम ६ बजे मैं ताऊजी डाट काम पर रोज ही मिल जाती हूं. ..और हां आपका कल से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो.
अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.
सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद.
ताऊ पहेली – 36 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.
संपादक मंडल :-

मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया
वरिष्ठ संपादक : समीर लाल "समीर"
विशेष संपादक : अल्पना वर्मा
संपादक (तकनीकी) : आशीष खण्डेलवाल
संपादक (प्रबंधन) : Seema Gupta
संस्कृति संपादक : विनीता यशश्वी
सहायक संपादक : मिस. रामप्यारी, बीनू फ़िरंगी एवम हीरामन
स्तंभकार : प्रेमलता एम. सेमलानी ( नारीलोक)

Comments

  1. "ताऊ पहेली - 36" के सभी विजोताओं को बधाई।

    ReplyDelete
  2. विजेताओं को हमारी ढेरों बधाई।

    ReplyDelete
  3. शुभम्, सचिन और संजू
    तीनों एस धारी
    जीत गए हैं 22 को
    बधाई पायें 23

    कल थी 22 अगस्‍त
    तीन के अतिरिक्‍त विजेता भी
    22 ही हैं
    उनमें मैं भी हूं

    22 में से भी 3
    एस धारी हैं
    एस यानी सफल
    मिला शुभ फल
    खूब रही हलचल।

    ReplyDelete
  4. पत्रिका के सम्पादक मंडल सहित सभी विजेता/अविजेताओं को बधाई और श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऎं!!!

    @ अविनाश जी,
    कहें तो हम भी अपना नाम बदलकर "एस" से रख लें। शायद आपके इसी अंकशास्त्र् को अपनाकर ताऊ पहेली के विजेता बन जायें:)

    ReplyDelete
  5. ताऊ पहेली 35 के विजेता भी
    एस धारी सुशील कुमार छौक्‍कर
    ही रहे थे
    एस शुभ फल का धारक

    ReplyDelete
  6. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  7. ताऊ हम भाग लें..और मेरिट लिस्ट में हमारा नाम ना आये ...ऐसा तो हो ही नहीं सकता...और जीत जायें..ऐसा आप होने नहीं देंगे.....मुबारक हो.....

    ReplyDelete
  8. गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाऐं.

    ReplyDelete
  9. रामप्यारी कर दी ना गडबड ?

    मुझे तो भूल ही गई। हे प्रभु यह तेरापन्थ वाले अन्कल जी का नाम नही लिया? क्या नाराज है मेरे बेटे?

     

    ReplyDelete
  10. @HEY PRABHU YEH TERA PATH

    अरे अंकल आप मुझे बुद्धु क्यों बना रहे हो?:) आपने मेरे सवाल का जवाब दिया था कि मगर आपकी जेब मे रहता है. तो आपका नाम कैसे जोडती? आप अपनी टिपणियां चेक किजिये..अगर सही मे आपने जवाब दिया है तो मैं आपका नाम क्या..नंबर भी जोड दूंगी.

    ReplyDelete
  11. विजेताओ को बधाई और बाकी को अगली बार जीतने की शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  12. विजेताओ को बधाई और बाकी को अगली बार जीतने की शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  13. विजेताओ को बधाई और बाकी को अगली बार जीतने की शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  14. अरे भाई हम भी एस नामधारी हैं ..आजतक नही जीते?:) सभी को बधाई...हार जीत से क्या फ़र्क पडता है?

    रामराम.

    ReplyDelete
  15. सभी विजेताओं को बधाई जी.

    ReplyDelete
  16. "ताऊ पहेली - 36" के सभी विजोताओं को बधाई।

    ReplyDelete
  17. "ताऊ पहेली - 36" के सभी विजोताओं को बधाई।

    ReplyDelete
  18. शुभम व दूसरे सभी विजेताआें को बहुत बहुत बधाई. रामप्यारी का सवाल भी बल्ले बल्ले...क्या घुमा के मारा है :-)

    ReplyDelete
  19. सभी को बेहद बधाई !!!

    रामप्यारी डियर तो इस एंगल से भी घुमाती हो ह्म्म्म...वैरी स्मार्ट :)
    कोई बात नहीं तो वक्त रहते हम भी स्मार्ट हो जायेंगे ...दीमाग की धार सब तरह से तेज जो कर रही हो...आभार है जी बहुत !!

    ताऊ जी राम राम और शुक्रिया !!!

    ReplyDelete
  20. "ताऊ पहेली - 36" के सभी विजोताओं को बधाई।

    ReplyDelete
  21. विजेताओं को हमारी ढेरों बधाई।

    ReplyDelete
  22. सभी विजेताओं को बधाई...


    ...जिस पहेली का जवाब मुझे पक्का पता होता है, मैं उस दिन ही लेट क्यूँ हो जाता हूँ. :(

    ReplyDelete
  23. शुभम आर्यजी को बधाई ..!!

    ReplyDelete
  24. शुभम आर्यजी और सभी विजेताओं को बधाई.. !!

    ReplyDelete
  25. शुभम आर्यजी और सभी विजेताओं को ढेरों बधाई। ओह रामप्यारी इस बार तीस नंबर से रह गये कोई नी अगली बार सही है न ...हा हा हा

    regards

    ReplyDelete
  26. सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई! श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  27. सभी विजेताओं को चोखी बधाई....
    मीत

    ReplyDelete
  28. शुभम आप ने वापसी की वह भी pratham vijeta bankar.
    badhaayee हो..आगे भी bhaag lete raheeyega.
    सभी pratibhagiyon को भी badhaayee...

    @Ranjan जी,गूगल के hits की kami agli paheli में poori हो jayegi..:)

    ReplyDelete

Post a Comment