"परछाई "


"परछाई "





नेताजी को अपने आस पास
एक अजीब सी दुर्गन्ध आई...
कुर्सी, पलंग आलमारी
सब कुछ जा टटोला
कमरे मे सब तरफ़ नजरें दौडाई
हार थक जब कुछ भी समझ ना आया
सामने आईने पर ही नजरे जा टिकाई
अपनी मरी हुई इंसानियत को देखा
और नज़र आ गयी
खुद की सडी गली परछाई



(इस रचना के दुरूस्तीकरण के लिये सुश्री सीमा गुप्ता का हार्दिक आभार!)

Comments

  1. त्ताऊ जब नेता सडा होगा तो परछाई भी सडी ही दिखेगी बडिया है ।

    ReplyDelete
  2. सड़े नेता की परछाई .............. पर उसपर भी नेता लोगों को डर नहीं लगेगा

    ReplyDelete
  3. वाह ताउजी बहुत सुन्दर रचना !! पर नेता लोग कभी ऐसे शीशे नहीं देखते जिसमे उनकी असली परछाई दिखे !!

    ReplyDelete
  4. बहुत सही और सामयिक लिखा है..

    ReplyDelete
  5. सुंदर कटाक्ष। नेता बनना कभी कि‍तने सौभाग्‍य की बात मानी जाती थी मगर अब इस शब्‍द का कि‍तना अर्थ पतन हुआ है:(

    ReplyDelete
  6. वाह क्या बात कही है।
    सामने आईने पर ही नजरे जा टिकाई
    अपनी मरी हुई इंसानियत को देखा
    और नज़र आ गयी
    खुद की सडी गली परछाई

    बहुत उम्दा।

    ReplyDelete
  7. सटीक बात! सीधे सीधे...

    ReplyDelete
  8. वाह्! जी वाह्! क्या खूब लिखा है!!!! एकदम सही!!

    ReplyDelete
  9. बहुत सुन्दर रचना !!

    ReplyDelete
  10. बेल दिया नेता जी को !

    ReplyDelete
  11. पुरानी कविता ठेल रहे हैं? इन्सानियत मरे जमाना हो गया!

    ReplyDelete
  12. सींचते रहे तो इंसानियत फिर से अंकुरित होगी. अछि रचना. आभार.

    ReplyDelete
  13. सही कहा आपने. बहुत पहले ही सड चुके ये लोग तो

    ReplyDelete
  14. सही कहा आपने. बहुत पहले ही सड चुके ये लोग तो

    ReplyDelete
  15. सामने आईने पर ही नजरे जा टिकाई
    अपनी मरी हुई इंसानियत को देखा
    और नज़र आ गयी
    खुद की सडी गली परछाई

    sundar vyang

    ReplyDelete
  16. सामने आईने पर ही नजरे जा टिकाई
    अपनी मरी हुई इंसानियत को देखा
    और नज़र आ गयी
    खुद की सडी गली परछाई

    sundar vyang

    ReplyDelete
  17. सुन्दर दुर्गन्धमई कविता ..!!

    ReplyDelete
  18. वाह ताऊ जी बहुत बढ़िया लिखा है आपने! बहुत खूब!

    ReplyDelete
  19. हा हा.. अब बचो अपनी परछाई से..

    ReplyDelete
  20. सीमाजी लाजवाब कटाक्ष आभार्

    ReplyDelete
  21. सच बता दिया नेता जी को....
    पता नहीं कब सुधरेंगे ये कमजर्फ...
    मीत

    ReplyDelete
  22. सच्चा सत्य :) बहुत खूब

    ReplyDelete
  23. नेताजी पर किया गया व्य्ग्यबाण अच्छा लगा ।

    ReplyDelete

Post a Comment