इस सप्ताह किसी भी बच्चे को नया एडमिशन नही दिया गया है क्योंकि बात डोनेशन पर अटक गई. और बिना डोनेशन के रामप्यारी मैम के स्कूल मे एडमिशन? भूल जाईये.
रामप्यारी मैम क्लास मे आती है. बच्चे गुड आफ़्टर नून करते हैं. और अब क्लास शुरु होरही है.
रामप्यारी मैम – हां तो बच्चों, होमवर्क किया?
सबने हाथ उपर ऊठा दिया..यस मैम..यस मैम…
रामप्यारी मैम- यस..यू..अक्षयांशी….
अक्षयांशी : यस मैम…आपने पूछा था कि गया गया गया… सो इट्स वैरी सिंपल…gaya went to gayaa.
रामप्यारी मैम : ओह..हाऊ ब्रिलियंट यू आर? कैसे साल्व किया तुमने?
अक्षयांशी – वो मैम मेरी दादीजी कहती हैं कि मेरा दिमाग बहुत तेज है ना..शायद इसीलिये साल्व होगया होगा…और इसीलिये मैं छिपकली से भी नही डरती…
रामप्यारी मैम : वैरीगुड..माई चाईल्ड….कीप इट अप..अब छिपक्ली को पकड मत लेना कहीं…ओके.
रामप्यारी मैम – हां आदि तुम इस बार भी तो कोई कछुआ वछुआ नही ऊठा लाये?
आदि – नो मैम..मैं तो सिर्फ़ आजकल कार के पीछे ही लगा हूं.
रामप्यारी मैम – व्हाट डू यू मीन आदि?
आदि – मैम मुझे मेरे पापा ने नैनो कार खरीद दी है..तो मैं उसको ही चलाता रहता हूं. और आज तो स्कूल भी उसी मे बैठ कर आया हूं?
रामप्यारी – ओह वैरी गुड..तो ये बताओ कि जब चढाई चढनी हो और बीच चढाई मे आगे का ट्रेफ़िक बंद हो तब क्या करोगे?
आदि – मैम ये तो पापा ने मुझे बताया ही नही? आप ही बता दिजिये.
रामप्यारी मैम – अरे इसमे क्या करना? वैरी सिंपल….कार से नीचे उतरो…पास मे पडा पत्थर ऊठाओ..कार के पिछले पहिये के पीछे वो पत्थर लगावो और गाडी आगे बढाओ..
आदि – मैम कुछ समझ मे नही आया…? वहां पत्थर कहां से आयेगा? फ़िर पीछे कार जायेगी?
रामप्यारी मैम – अरे आदि ..यह तो आज तक अच्छे अच्छों के समझ मे नही आया तो तुम्हारे क्या समझ आयेगा?
रामप्यारी मैम – हां तो नैना. नाऊ यू टेल मी… लास्ट क्लास मे हमने A to D पढा था. अब तुम E फ़ार बताओ? E फ़ार क्या होता है?
नैना – मैंम..वो…E फ़ार……E फ़ार…ओह यस याद आगया…E फ़ार..इल्लू इल्लू…
रामप्यारी – वैरी गुड नैना…वैरी स्मार्ट आंशर…सिट डाऊन प्लिज.
रामप्यारी मैम – हां लवि..अब तुम एक गणित के सवाल का जवाब दो.
लवि – यस मैम…मैथ्स इज माई फ़ेवरिट..आस्क मैम..
रामप्यारी – लवि ये बताओ कि तुम पांच मिनट में एक चाकलेट खा लेती हो तो साढे बारह मिनट में कितनी चाकलेट खाओगी?
इतनी देर मे चंगू खडा होकर बोला – मैं बताऊं मैम?
रामप्यारी – यस ..यस ..बताओ?
चंगू – मैम इस हिसाब से साढे बारह मिनट मे वो साढे दो चाकलेट खायेगी.
लवि तुरंत बोल पडी– मैंम आपका सवाल ही गलत है? और चंगू का जवाब तो उससे भी ज्यादा गलत है.
रामप्यारी मैम – व्हाट आर यू..सेईंग लवि? डू यू.. नो…
लवि – मैम आप पहले मेरी पूरी बात तो सुनिये..
रामप्यारी : ओके..टेल मी…व्हाट इज रोंग इन दिस क्वेशचन..एंड आंशर..?
लवि – मैम – बात ये है कि मेरी मम्मी मुझे ढाई तो क्या एक भी चाकलेट नही देगी तो मैं खाऊंगी कैसे?
रामप्यारी --- ओह लवि..यू आर रियल..ब्रिलिएयंट…यू आर करेक्ट….लोगों ने तुम्हारी मम्मी को भडका दिया होगा कि बच्चों को चाकलेट खिलाने से दांत खराब हो जाते हैं.
आदि : मैम..अब जल्दी से होमवर्क दे दिजिये..बरसात बहुत ज्यादा होने वाली है…मेरी नैनो..बरसात मे भीग जायेगी…मैं उसके पहले ही घर पहुंच जाऊं तो अच्छा है.और आज पापा गर्म जलेबी भी तो लाने वाले हैं.
रामप्यारी मैम : बच्चों..होमवर्क तुमको आज लठ्ठ वाले ताऊजी की साईट ताऊजी डाट काम की पहेली मे आज शाम को ६ बजे मिलेगा.
आदि – पर मैम वो ताऊजी तो पहेलियां पूछते हैं. वहां होमवर्क कैसे मिलेगा?
रामप्यारी मैम. – अरे आज की पहेली वहां तुम्हारे होमवर्क की ही होगी और उस होमवर्क को करने मे तुम्हारे मम्मी पापा तो क्या तुम्हारे डियर ग्रांड पा और ग्रांड माम भी खुशी खुशी लग जायेंगी. आज बहुत
मजेदार पहेली वहां पर होगी.
सभी बच्चे – ठीक है मैम ..हम आज शाम को ६ बजे ताऊजी डाट काम पर..मम्मी पापा के साथ होमवर्क का इंतजार करेंगे.
और पिरियड खत्म होने की बेल बज गई.
(रामप्यारी की क्लास में एडमिशन चालू हैं..आवेदन भेजिये )
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
यार ताऊ भाई अब तो ये सोच के तकलीफ हो रही है कि अब क्यों नही पैदा हुआ सायद बच्चा होता तो राम प्यारी के क्लास में एड्मीसन मिल जाता :)
ReplyDeleteताऊ साहब आप एक डिग्री कॉलेज भी खोल दो और पीटर हीरामन से हम लोगो को क्लास करवाईये :)
मस्त क्लास चली..एडमिशन चालू है का एड चल रहा है मगर डोनेशन कितना लिया जा रहा है??
ReplyDeleteवाह व्हाट अ ब्रिलियंट student एंड टीचर आई ऍम ओनली फटीचर |
ReplyDeleteएकदम ठीक रामप्यारी, बच्चों को खूब होमवर्क दिया करो वर्ना खेलकूद कर कही ख़राब हो गए तो?
ReplyDeleteओह लवी बेटा डोंट वरी सीमा आंटी विल गिव चाकलेट फिर रामप्यारी मैडम का आंसर सोल्व करना.
ReplyDeletebye han
"रामप्यारी मैम क्लास मे आती है. बच्चे गुड आफ़्टर नून करते हैं"
ReplyDeleteसावधान!
बचके रहना रामप्यारी मैम क्लास से।
रामप्यारी अगर तू यही पधाएगी फिर तो ताई से तेरी खैर नहीं है...
ReplyDeleteमीत
रामप्यारी की क्लास जोरदार ढग से चल रही है। अनोखे सवाल अनोखे जवाब।
ReplyDeleteइतनी देर मे चंगू खडा होकर बोला – मैं बताऊं मैम?
ReplyDeleteरामप्यारी – यस ..यस ..बताओ?
चंगू – मैम इस हिसाब से साढे बारह मिनट मे वो साढे दो चाकलेट खायेगी.
वाह रामप्यारी मैम ...सुपरहिट क्लास..मुझे भी भर्ती करलो.
इतनी देर मे चंगू खडा होकर बोला – मैं बताऊं मैम?
ReplyDeleteरामप्यारी – यस ..यस ..बताओ?
चंगू – मैम इस हिसाब से साढे बारह मिनट मे वो साढे दो चाकलेट खायेगी.
वाह रामप्यारी मैम ...सुपरहिट क्लास..मुझे भी भर्ती करलो.
डोनेशन कितना लगेगा? हमको भी बच्चे को एडमिट करवाना है.
ReplyDeletePTA की मिटींग कब हो रही है? हमको भी PTA का चुनाव लडना है. :)
ReplyDeleteआज पोल खुल गई कि रामप्यारी पब्लिक स्कूल मे डोनेशन से एडमिशन हुये हैं..मेरिट से नही. इसीलिये हमारा नम्बर नही आया एडमिशन लिस्ट में.:)
ReplyDeleteजय हो रामप्यारी मैम की. बढिया चल निकला..स्कूल तो..मैं भी पढाने आ जाऊं क्या?
ReplyDeleteजय हो रामप्यारी मैम की. बढिया चल निकला..स्कूल तो..मैं भी पढाने आ जाऊं क्या?
ReplyDeleteवाह आज तो बहुत जोरदार क्लास लगी...:)
ReplyDeleteवाह आज तो बहुत जोरदार क्लास लगी...:)
ReplyDeleteरामप्यारी जी, ये बच्चे देश का आने वाला भविष्य हैं। जरा ध्यान से पढाना मैडम जी:)
ReplyDeleteताऊ मेरे दोस्त जादू को भी एडमिशन दे दो न प्लीज!! और मैने होमवर्क भी कर दिया है..
ReplyDeleterampyari mam,aur students bahut hi hoshiyaar hai:)),ye donation kab se lene lagi,ab hame admission kaise milegi mam:),vaise donation mein choclate dede tho chalega kya?:)
ReplyDeleteइल्लू इल्लू .........
ReplyDeleteसुपरहिट क्लास...............
Ramप्यारीji
Thanking you
& NAMSKARJI
तस्वीर तो मजेदार है .
ReplyDeleteये क्या लवी, आप क्लास में मेरी शिकायत लगाती हो... :)
ReplyDelete... अच्छा ठीक है... आज मैं आपको दो दो चॉकलेट दूँगी... अब ठीक है :)
रामप्यारी की क्लास का भी जबाब नहीं !
ReplyDeleteभई, हमने दो बार फार्म भेजा, आपका कमेंट बाक्स रिसीव नहीं करता।
ReplyDeleteअब अगले सेशन के लिए नोट कर लें नाम..
एडमिशन की लास्ट डेट कब है जी ? और फ़ीस पूरे सेशन की देनी पड़ेगी क्या :)
ReplyDeleteताऊ अपन के लिए भी कोई ऐसी क्लास का बंदोबस्त कर दो।
ReplyDelete.'कार से नीचे उतरो…पास मे पडा पत्थर ऊठाओ..कार के पिछले पहिये के पीछे वो पत्थर लगावो और गाडी आगे बढाओ.'
ReplyDeleteहा हाहा!
बहुत बढ़िया क्लास रही रामप्यारी मैडम जी!
TAAU,
ReplyDeleteYE LE RAMPYARI KEE CLASS ME MERA AAVEDAN. FEES BATA KITNI LEGA?
अनोखे सवालों और अनोखे जवाबों के साथ सुपरहिट क्लास की ये तस्वीर भी सुपरहिट है!
ReplyDeleteक्यों रामप्यारी ...तुम्हारे समीर अंकल तो अभी तुम्हे बच्ची ही समझते हैं..अभी बताती हूँ उन्हें की तुम क्लास में छोटे छोटे बच्चों को क्या पढ़ा रही हो ..??
ReplyDelete