आखिरी विदाई

आखिरी विदाई




sun-set12
शादी मंडप में वचन दिया था
दुख सुख मे साथ निभाने का
कभी ना बिछडने का जन्मों
साथ कदम बढाने का

आज मुडकर देखा तो पाया
जीवन की पगडंडियों को
एक दुसरे का हाथ थामे
हमने हर वादा निभाया

अब जिंदगी की सांझ की बेला मे
कैसे विचारों से मन घिर आया
शादी मंडप मे खाई कसमें
लगता है एक सपना थी

वक्त दे रहा दस्तक
आओ तुम्हारे हाथों से
अपना हाथ छुडाकर
अब आखिरी विदाई लेलूं

(इस रचना के दुरूस्तीकरण के लिये सुश्री सीमा गुप्ता का हार्दिक आभार!)

Comments

  1. Nice Poem taau !!
    Really A very strong though!

    Thanks,
    Pankaj

    ReplyDelete
  2. जिन्दगी की साझँ की बेला मे आखिरी विदाई किसी के साथ संगदिली होती है । वह लम्हाँ हाथ छोड कर नही हाथ पकड्ने का होता है।

    ReplyDelete
  3. वक्त दे रहा दस्तक
    आओ तुम्हारे हाथों से


    अपना हाथ छुडाकर
    अब आखिरी विदाई लेलूं
    बहुत भावुक अभिव्यक्त

    regards

    ReplyDelete
  4. लगता है ताई की लाठियों की धमक कम हो गयी या सर फिर गया ताऊ का या मैं कविता समझ नहीं पाया
    ये तीनों ही स्थितिया ठीक नहीं

    ReplyDelete
  5. सीमाजी बहुत भावमय अभिव्यक्ति है
    ये ताऊ जि कल तो हँसने हसाने की बातें कर रहे थे आज रुलाने पर आमदा हैं राम राम् इतनी भारी पोस्ट

    ReplyDelete
  6. अरे मै तो समझ कि ताई ने आज ईतने लठ्ठ मार दिये कि....

    ReplyDelete
  7. अरे ताऊजी ऐसी गम भरी बाते ना करो जी, अभी तो आपका साथ हुआ है अब इतनी जल्दी भी क्या है साथ छुडाने की?

    ReplyDelete
  8. अरे ताऊजी ऐसी गम भरी बाते ना करो जी, अभी तो आपका साथ हुआ है अब इतनी जल्दी भी क्या है साथ छुडाने की?

    ReplyDelete
  9. अरे ताऊजी ऐसी गम भरी बाते ना करो जी, अभी तो आपका साथ हुआ है अब इतनी जल्दी भी क्या है साथ छुडाने की?

    ReplyDelete
  10. बहुत गहन और मार्मिक अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  11. बहुत गहन भाव अभिव्यक्त किये हैं. शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  12. अपना हाथ छुडाकर
    अब आखिरी विदाई लेलूं

    bahut hi marmik hai taau aaj to.

    ReplyDelete
  13. अपना हाथ छुडाकर
    अब आखिरी विदाई लेलूं

    bahut hi marmik hai taau aaj to.

    ReplyDelete
  14. ताऊ कभी हंसाता है कभी रुलाता है. आखिर ये क्या करता है? पर आपकी आज की बात तो सच्ची है. ये दिन तो आना ही है.

    ReplyDelete
  15. ताऊ कभी हंसाता है कभी रुलाता है. आखिर ये क्या करता है? पर आपकी आज की बात तो सच्ची है. ये दिन तो आना ही है.

    ReplyDelete
  16. इतनी भावुकता क्यों ताऊ जी ?

    ReplyDelete
  17. इतनी जल्‍दी क्‍या है

    हाथ छुड़ाने की

    मुंह मोड़ने की

    नाता तोड़ने की।

    ReplyDelete
  18. आज जाने की जिद न करो...
    (पंक्तियाँ मेरी नहीं है - बता दिया ताकि सनद रहे)

    ReplyDelete
  19. वक्त दे रहा दस्तक
    आओ तुम्हारे हाथों से
    अपना हाथ छुडाकर
    अब आखिरी विदाई ले लूं ।।

    बहुत ही गहन अभिव्यक्ति......

    ReplyDelete
  20. कविता सहज ही भावना की अभिव्यक्ति बन गयी है । अच्छी लगी यह रचना ।

    ReplyDelete
  21. बहुत सुंदर कविता.. आभार

    ReplyDelete
  22. भरी दुपहरी में साँज का नजारा दिखा कर डरा रहे हो!

    भावपूर्ण कविता.

    ReplyDelete
  23. ह्रदय स्पर्शी रचना .............. अनंत प्यार को समर्पित कविता दिल के बहुत ही करीब से गुज़र जाती है ..........

    ReplyDelete
  24. "वक्त दे रहा दस्तक
    आओ तुम्हारे हाथों से
    अपना हाथ छुडाकर
    अब आखिरी विदाई लेलूं"

    कविता पढ़कर मन भावुक
    हो उठा।
    भाव-प्रणव कविता के लिए,
    बहुत-बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  25. बहुत गहरे भाव हैं. अंदर तक छू गई यह रचना.

    ReplyDelete
  26. मन अवसाद से भर आया। वि‍रह-मि‍लन, कस्‍में-वादे, यौवन-वृद्वावस्‍था सब मानो वि‍दाई के क्षण में वि‍लुप्‍त होने लगते हैं, बस सच्‍चे स्‍नेह के क्षण ही स्‍मृति‍ में रह जाती है।

    ReplyDelete
  27. बात बहुत मार्मिक है, लेकिन सीमा जी से क्षमा याचना सहित इतना कहना चाहता हूँ कि इतने अच्छे विषय पर कविता बहुत सपाट हो गई है। सीमा जी इस पर कुछ और श्रम करें तो यह कालजयी रचना हो सकती है।

    ReplyDelete
  28. मिलन के साथ बिछोह भी सिक्के के दूसरे पहलू की तरह साथ ही रहता है.
    जब भी मिलन का अहसास गहराता है जुदाई का उतना ही डर लगता है..
    जीवन की सांझ में यह भाव और भी अधिक मुखर होते हैं..भावप्रधान रचना.

    ReplyDelete
  29. अरे ताऊ क्या हुआ सब कुछ ठीक तो कहीं रामप्यारी रूठ के तो नहीं चली गई .

    ReplyDelete
  30. अवसाद की सशक्त अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  31. बहुत ही भावुक अभिव्यक्ति |

    ReplyDelete
  32. वक्त दे रहा दस्तक
    आओ तुम्हारे हाथों से
    अपना हाथ छुडाकर
    अब आखिरी विदाई लेलूं

    आभार सुश्री सीमा गुप्ताजी का दर्द से भरी बात के लिए। मार्मिक- हृदयस्पर्स।
    ......................
    अरे भाई ! ताऊजी कहा गायब हो गए आज मुम्बई टाईगर ने कुछ तो छाप डाला है ताऊ के नाम!

    नमस्कार!

    मुम्बई टाईगर

    हे प्रभु यह तेरापन्थ

    ReplyDelete
  33. एग्रीगेटर में लगा,कि माइकल जैकसन की विदाई पर पोस्ट होगी. बहरहाल, एक और सुंदर कविता पढ़ने के क्षणों के लिए आभार.

    ReplyDelete
  34. "न जाओ सैय्या छुडा के बैय्याँ, कसम तुम्हारी, मै रो पडूँगी" .यह अचानक हमारे दिमाग में आ गया था इस लिए लिख दिया. सुन्दर रचना. बड़ी पीडा दायक.

    ReplyDelete
  35. अरे ताऊ, क्यूँ रुलाना चाहते हैं आप ??

    ReplyDelete
  36. ताऊ का मस्त मौला स्वाभाव ही तो बहुत लोगो को प्रेरणा देता है ...ऐसी भावुकता तो रुला देती है !!

    ReplyDelete
  37. संवेदनशील अभिव्यक्ति ताऊ जी !!!

    आपके ब्लॉग में आने पर हमेशा ऐक मुसकुराहट साथ हो लेती है ..
    आज इतनी भावुकता :(


    राम राम !!

    ReplyDelete
  38. बहुत मार्मिक है ये...
    सीमा जी बहुत दर्द भर दिया आपने अपनी रचना में...
    और इसमें एहसास भी नजर आता है जिस अहसास से होकर हर इंसान गुजरता है...
    मीत

    ReplyDelete
  39. पसंद आई आपकी यह रचना शुक्रिया

    ReplyDelete
  40. हिन्दू धर्म और पुनर्जन्म के सिद्धान्त में आस्था रहे तो यह अवसाद नहीं घेरेगा!

    ReplyDelete
  41. sir

    apki poem ne to aankhen nam kar di ... itni gahri abhivyakti itne saral shabdo me kah di aap ne ..

    Aabhar

    Vijay

    Pls read my new poem : man ki khidki
    http://poemsofvijay.blogspot.com/2009/07/window-of-my-heart.html

    ReplyDelete

Post a Comment