"और रामकटोरी उदास हो गई"

"और रामकटोरी उदास हो गई"




नौकरानी का कहना
मेमसाहिबा स्कूल खुलने वाले हैं

इस बार मुन्नू को भी स्कूल भेजना है
बेटी की फ़ीस भरनी है.
कुछ एडवांस मिल जाता तो
मेमसाहिबा का फ़रमाना
रामकटोरी तुझे शर्म भी नही आती?
अभी पिछला एडवांस बाकी चल रहा है
और तू नये की बात करती है?
काम करना हो कर
वर्ना मैं कोई दुसरी बाई रख लूंगी.

इसी बीच हल्की फ़ुहारों का शुरु होना
और साहब की फ़रमाईश

मौसम कितना सुहावना हो गया है?
गर्मा गर्म कचोडियां हो जायें
तो कुछ बात बने
मेमसाहिबा का चिल्लाना
रामकटोरी ओ रामकटोरी
अरे कहां मर गई?
देख मौसम कितना सुहाना होगया है?
जरा कचोडियां और भजिये तल ले
रामकटोरी का कचोडियां तलते हुये

इतना सुहावना मौसम क्युं आता है?
जिसमे बच्चों की फ़ीस भरनी पडती है?
क्या ये वाकई सुहावना मौसम है?
और रामकटोरी उदास हो गई.


(इस रचना के दुरूस्तीकरण के लिये सुश्री सीमा गुप्ता का हार्दिक आभार!)

परिचयनामा में 23 जुलाई गुरुवार को मिलिये : पारूल…चाँद पुखराज का से. शाम 3:33 PM पर

Comments

  1. सच कहा ताऊ जी, सब इन्सान के अपने हालातों पर निर्भर करता है। किसी के लिए ईद तो किसी के लिए रोजा भी हो सकता है।
    बहुत बढिया रचना!!!! आभार!

    ReplyDelete
  2. कहीं पर ईद, कहीं पर मातम
    हाय!! ये कैसा आया मौसम!!


    -वाकई, एक ही मौसम के स्थितियों से मायने बदल जाते हैं.

    सुन्दर रचना//

    ReplyDelete
  3. बहुत गहरी बात कहलवा दी राम कटोरी के बहाने ...क्या कहूँ ..

    ReplyDelete
  4. ज़िंदगी की हकीकत को बयान करती कविता.. आभार

    ReplyDelete
  5. बहुत सही कहा है..किसी के लिए जो अच्छा है वही किसी और के लिए बुरा..
    एक ही मौसम दो तरह की खबरें ले कर आता है और गरीब के लिए तो सारे मौसम एक से ही होते हैं.

    ReplyDelete
  6. इतना सुहावना मौसम क्युं आता है?
    जिसमे बच्चों की फ़ीस भरनी पडती है?
    क्या ये वाकई सुहावना मौसम है?...
    यह मौसम भी बहुत बेईमान होता है किसी के लिए खुशी तो किसी के लिए गम का सौगात लाता है.

    ReplyDelete
  7. इतना सुहावना मौसम क्युं आता है?
    जिसमे बच्चों की फ़ीस भरनी पडती है?
    क्या ये वाकई सुहावना मौसम है?
    और रामकटोरी उदास हो गई.

    सुश्री सीमाजी गुप्ता!
    इन पक्तियो मे मुझे सामाजिक एवम आर्थिक पहलुओ मे मानवीय जीवन कि एक ऐसी व्यथा दिखाई दे रहे है जहॉ दर्द ही दर्द है। वास्तव मे हमे इन पक्तियो कि गहराई मे जाने की जरुरत है।

    आपकी शब्दावली अर्थ पुर्ण लगी जो समाज मे एक सन्देस देती है।

    आभार ताऊजी का भी !

    हे प्रभु यह तेरापन्थ
    मुम्बई टाईगर

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर और संवेदनशील कविता।

    ReplyDelete
  9. उदास होने की बात है मगर दुनिया ऐसे ही तो चल रही है !

    ReplyDelete
  10. आम जिन्दगी के दुख-दर्द को
    शब्दों मे बड़े करीने से पिरोया है।

    आभार सुश्री सीमा गुप्ता जी आपका।

    ताऊ को धन्यवाद!

    ReplyDelete
  11. बहुत गहरी संवेदन्शील कहानी सीमाजी को बधाई

    ReplyDelete
  12. जीवन की यही कटु सच्चाई है!

    ReplyDelete
  13. जीवन की यही कटु सच्चाई है!

    ReplyDelete
  14. इतना सुहावना मौसम क्युं आता है?
    जिसमे बच्चों की फ़ीस भरनी पडती है?
    क्या ये वाकई सुहावना मौसम है?
    और रामकटोरी उदास हो गई.

    एक कटु सत्य को कहा आपने.

    ReplyDelete
  15. इतना सुहावना मौसम क्युं आता है?
    जिसमे बच्चों की फ़ीस भरनी पडती है?
    क्या ये वाकई सुहावना मौसम है?
    और रामकटोरी उदास हो गई.

    एक कटु सत्य को कहा आपने.

    ReplyDelete
  16. बडा जालिम होता है ये जिदंगी का मौसम। बहुत उम्दा भाव।

    ReplyDelete
  17. रचना पढकर मन उदास होगया. वाकई बहुत ही कडवी सच्चाई है ये.

    ReplyDelete
  18. रचना पढकर मन उदास होगया. वाकई बहुत ही कडवी सच्चाई है ये.

    ReplyDelete
  19. रचना पढकर मन उदास होगया. वाकई बहुत ही कडवी सच्चाई है ये.

    ReplyDelete
  20. ताऊ बहुत ही मार्मिक. बरसात का मजा आज कुछ नीरस सा लग रहा है.

    ReplyDelete
  21. रामकटोरी तुझे शर्म भी नही आती?
    अभी पिछला एडवांस बाकी चल रहा है
    और तू नये की बात करती है?
    काम करना हो कर
    वर्ना मैं कोई दुसरी बाई रख लूंगी.

    kya pata kitani ramkatoriyo ko ye shabd sunane padate honge? bahut marmik

    ReplyDelete
  22. रामकटोरी तुझे शर्म भी नही आती?
    अभी पिछला एडवांस बाकी चल रहा है
    और तू नये की बात करती है?
    काम करना हो कर
    वर्ना मैं कोई दुसरी बाई रख लूंगी.

    kya pata kitani ramkatoriyo ko ye shabd sunane padate honge? bahut marmik

    ReplyDelete
  23. सच much कितनी की raamkatoriyon की kahaani है यह............ lajawaab rachna है........ seema जी ने इसे अपने andaaz से रंग दिया है .........

    ReplyDelete
  24. कहां से घुमाकर कहां ले आये. वत्स जी और समीर जी के साथ बाकियों ने भी मेरे मन की बात कह दी.

    ReplyDelete
  25. इतना सुहावना मौसम क्युं आता है?
    जिसमे बच्चों की फ़ीस भरनी पडती है?
    क्या ये वाकई सुहावना मौसम है?
    और रामकटोरी उदास हो गई.

    achhi lines...

    ReplyDelete
  26. मौसम का असर कही कैसा तो कहीं कैसा

    ReplyDelete
  27. बहुत उम्दा रचना...

    ReplyDelete
  28. स्वीकृति से बड़ा सच । ईमानदार अभिव्यक्ति ।

    ReplyDelete
  29. बहुत भावपूर्ण.. यथार्थ..

    ReplyDelete
  30. इतना सुहावना मौसम क्युं आता है?
    जिसमे बच्चों की फ़ीस भरनी पडती है?
    क्या ये वाकई सुहावना मौसम है?
    और रामकटोरी उदास हो गई.
    .....लाचारी .......
    और क्या....
    बस...
    मीत

    ReplyDelete
  31. marmik,magar zindagi ka aham sach bhi,sab ke liye mausam suhana nahi hota.

    ReplyDelete
  32. मौसम किसी के लिए सुहाने तो कसीस के लिए , मुसीबत होते ही हैं | बहुत सुन्दर तरीके से बेबसी दरसाई है |

    ReplyDelete
  33. ओह, रामकटोरी ही नहीं, हम भी उदास हो गये। :(

    ReplyDelete

Post a Comment