ताऊ पहेली – 30 विजेता श्री मुरारी पारीक

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम.

 

कल की ताऊ पहेली – 30   का सही जवाब है  . सोमनाथ मंदिर (गुजरात) जिसके बारे में कल सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे विस्तार से बता रही हैं सु अल्पना वर्मा.

 

अब बात करें ताऊ पहेली – 30  के परिणामों की. आज के प्रथम विजेता रहे हैं श्री मुरारी पारीक  दुसरे विजेता हैं श्री महावीर बी. सेमलानी  ( हे प्रभु ये तेरा पथ ) और तीसरे स्थान पर हैं प.  श्री डी. के शर्मा “वत्स”.    सभी को हार्दिक बधाई.

 

हमारी परंपरा अनुसार अबकी बार का  ताऊ के साथ कलेवा करने का आमंत्रण. दिया जारहा है आज  के प्रथम  विजेता श्री मुरारी पारीक   को.  उनको  जल्द ही निमंत्रण भेजा जा रहा है.  हार्दिक बधाई.

 

 

 

murari comment
आज के प्रथम विजेता श्री मुरारी पारीक हार्दिक बधाई .पूरे १०१ अंक
 
mahaveer
द्वितिय विजेता श्री महावीर बी. सेमलानी हार्दिक बधाई पूरे १०० अंक
 
pt.dks 
तृतिय विजेता प. श्री डी. के शर्मा “वत्स” हार्दिक बधाई पूरे ९९ अंक

 

 

आईये अब क्रमश: आज के अन्य माननिय विजेताओं से  आपको मिलवाते हैं.

 

 

 

  woyaadein  अंक ९८

  Parul अंक ९७

 

  संगीता पुरी अंक ९६


  रंजन अंक ९५ 

  seema gupta अंक ९४


  premlatapandey अंक ९३

  अभिषेक ओझा अंक ९२

  रंजना [रंजू भाटिया] अंक ९१

   मीत अंक ९०

  P.N. Subramanian अंक ८९

  रविकांत पाण्डेय अंक ८८

  दिलीप कवठेकर अंक ८७

  नितिन | Nitin Vyas अंक ८६

  संजय तिवारी ’संजू’ अंक ८५

  राज भाटिय़ा  अंक ८४

 

 

इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.

 

श्री सैय्यद, श्री प्रकाश गोविंद,  श्री रतनसिंह शेखावत,  डा.रुपचंद्र शाश्त्री,  श्री आशीष खंडेलवाल,  सु.पूजा उपाध्याय,  श्री धीरज शाह,  श्री शाश्त्री, सु महक,  श्री संजय बैंगाणी,  श्री भैरव, श्री सोनू, श्री भूतनाथ,

श्री भानाराम जाट,  श्री दीपक तिवारी साहेब,  श्री अनिल,  सु. निर्मला कपिला,  श्री कुश, श्री ज्ञानदत्त पांडे,

श्री काजलकुमार,  श्री दिगम्बर नासवा, डा. मनोज मिश्रा, श्री गौतम राजरिशी,  सु.वंदना अवस्थी दुबे, सु शेफ़ाली पांडे, श्री सुशीलकुमार छोंक्कर और श्री सुनील डोगरा “जालिम”

 

आप सभी का तहेदिल से आभार.

 

 

 

rampyari ki badi tasweer1

हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम रामप्यारी…

 

हां तो कल के मेरे सवाल पर गच्चा खा गये ना आप लोग. आपने क्या समझा था कि रामप्यारी फ़ोकट मे नम्बर देदेगी?  कल रामप्यारी की क्लास मे दिये होमवर्क की कापी मारने चले थे? आशीष अंकल आप फ़ेल होगये. आपने जो जवाब दिया है वो वाकई साईंटिफ़िक केल्क्युलेटर पर एक सैकिंड का काम है. पर रामप्यारी का दिमाग भी कोई कम नही है.

 

सही जवाब आप लोगों के लिये समीर अंकल ने बहुत तरीके से और शुद्ध हिंदी मे बना कर भेजा है जिसे आप लोग समझ लें और आगे से रामप्यारी के सवाल को ध्यान से पढा करें. 

 

rampyari answer

 

और जिसको भी ऐतराज हो वो फ़ीस जमा करवा कर अपनी कापियां रिचेक करवा सकता है  पर जवाब तो उपर जो दिया गया है वही सही है. कुछ सिखिये रामप्यारी से.  इतना भयानक मैथ्स रामप्यारी के अलावा आपको कौन सिखलायेगा?

 

सबसे पहले जवाब नितिन अंकल का..बहुत बहुत बधाई अंकल..फ़िर रंजन अंकल आये बिल्कुल चकाचक सही जवाब के साथ.  पर अंकल आदि के होमवर्क मे ये जवाब मत लगा देना..दोनों मे हल्का सा फ़र्क है..पर आप तो चेंपियन हो ..गल्ती थोडे ही करेंगे?

 

फ़िर अभिषेक ओझा अंकल..व अंकल आप तो मैथ्स मे रामप्यारी को भी सिखला सकते हो..लो अब गलत को सही जवाब बनाकर आगये वोयादें अंकल..सारी भैया…असल मे आपने इस तरफ़ सबका ध्यान खींचा…और फ़िर रविकांत अंकल और आखिर में संजय तिवारी “संजू”  अंकल ने सही जवाब दिया.

 

और एक बात देखी आपने?  आप कहोगे कि रामप्यारी तेरी एक भी आंटी या दीदी ने सही जवाब नही दिया? अरे तो ऐसी बात नही है..कल दीदीयों और आंटियों को काम ज्यादा था…बच्चों की स्कूल खुल रहे हैं ना? इसलिये वो समय नही निकाल पाई वर्ना तो वो चुटकी बजाते सही जवाब देदेती.  अगली बार देख लेना.

 

आप सबको पूरे तीस तीस नम्बर दिये गये हैं.  यानि आप सबके खाते मे रामप्यारी ने तीस तीस नम्बर जमा करवा दिये हैं. अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर मिलेंगें. तब तक के लिये नमस्ते ..और हां आपका कल से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो.

 

 

 

अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.

 

सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद.

ताऊ पहेली – 28  का  आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.

 

संपादक मंडल :-

 

मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया
वरिष्ठ संपादक : समीर लाल "समीर"
विशेष संपादक : अल्पना वर्मा
संपादक (तकनीकी) : आशीष खण्डेलवाल
संपादक (प्रबंधन) : Seema Gupta
संस्कृति संपादक : विनीता यशश्वी
सहायक संपादक : मिस. रामप्यारी, बीनू फ़िरंगी एवम हीरामन

स्तंभकार : प्रेमलता एम. सेमलानी ( नारीलोक)

Comments

  1. विजेताओं को बहुत बधाई...

    रामप्यारी आगे से आसान सवाल पूछा कर :)

    ReplyDelete
  2. मुरारी पारिक और अन्य विजेताओं को बधाई.

    ReplyDelete
  3. मुरारी पारीक और दूसरे सभी ब्विजेताओं को बहुत बहुत बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  4. चका चक.. समीर भाई ने भी टेबल बनाया एक ठो हम भी बना डाले थे पर.. अच्छा है..

    ReplyDelete
  5. विजेताओं को बहुत बहुत बधाई राम प्यारी को भी बहुत बहुत प्यार आभार्

    ReplyDelete
  6. सभी विजेताओं को बधाई!!

    ReplyDelete
  7. jeetne vaalon को badhaai............. हमसे तो galti हो गयी इस बार, ये तो dekhi huyee जगह थी, फिर भी chook हो गयी........

    ReplyDelete
  8. ताऊ पहेली – 30 के सभी विजेताओं को बधाई।
    ताऊ और उसकी टीम को भन्यवाद!

    ReplyDelete
  9. मुरारी पारिक और अन्य विजेताओं को बधाई, ताऊ जी हम ने तो जबाब ही नही दिया, फ़िर हमे को इन विजेतओ की लिस्ट मे जगह दे रहे है... भाई हम हिस्सा जरुर लेगे , लेकिन जबाब नही देगे, अगर देगे तो गलत मलत, कारण ....?

    ReplyDelete
  10. रामप्यारी तू सवाल पर सवाल पूछती है ..तो मेरे जैसी बहिनें क्या करेंगी बता ?

    ReplyDelete
  11. विजेता भाई को बधाई

    ReplyDelete
  12. सभी विजेताओं को बहुत सारी बधाई.....

    रामप्यारी तेरे सै जीतना बोहत मुश्किल दिखै! तेरी पहेली खातर लगै म्हानै बी कडी तै कोचिंग लेणी ही पडेगी!!!

    ReplyDelete
  13. मुरारी पारिक और अन्य SABHEE विजेताओं को बधाई.

    ReplyDelete
  14. सभी विजेताओं को घणी बधाई.....रामप्यारी को धन्यवाद.....अब रामप्यारी की गुड मॉर्निंग कुछ इस अंदाज़ में होगी.....
    हाय आंटीज, अंकल्स, दीदी एंड भैया लोग.. वैरी सवीट एंड समाईली गुड मोर्निंग फ़्रोम मिस रामप्यारी…

    लेकिन रामप्यारी एक बात बता ये जवाब कौन सी शुद्ध हिंदी में है, अपने तो पल्ले नहीं पड़ी...... :-)

    साभार
    हमसफ़र यादों का.......

    ReplyDelete
  15. मुरारी पारीक एवं अन्य विजेताओं को बधाई!

    ReplyDelete
  16. मुरारी पारीक जी सहित सभी विजेताओं को बधाई और रामप्यारी को विषेष बधाई.

    ReplyDelete
  17. मुरारी पारीक जी सहित सभी विजेताओं को बधाई और रामप्यारी को विषेष बधाई.

    ReplyDelete
  18. रामप्य्रारी जी आज तो आपने आंखे खोल दी. यानि केल्क्युलेटर के भरोसे रहना ठीक नही अहि, वो तो समीरजी ने टेबल बना दी वर्ना हम तो दो की घार तिस का आंसर ही सही समझते.

    सभि विजेताओं को बधाई

    ReplyDelete
  19. रामप्य्रारी जी आज तो आपने आंखे खोल दी. यानि केल्क्युलेटर के भरोसे रहना ठीक नही अहि, वो तो समीरजी ने टेबल बना दी वर्ना हम तो दो की घार तिस का आंसर ही सही समझते.

    सभि विजेताओं को बधाई

    ReplyDelete
  20. मुरारी पारीक जी को बहुत बधाई और आज गणित का सवाल हल करने का नया फ़ंडा सीखा..आभार रामप्यारी का.

    ReplyDelete
  21. मुरारी पारीक जी को बहुत बधाई और आज गणित का सवाल हल करने का नया फ़ंडा सीखा..आभार रामप्यारी का.

    ReplyDelete
  22. सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  23. मुरारीजी!!!!!!
    गुन गुनाते रहो!!

    हिन्दी ब्लोग जगत का एक मात्र चोबिस घन्टे सातो दिन चलने वाला ब्लोग ठीकाना ताऊ डॉट ईन का मिस्टी ताऊ!

    भाई बडा है अच्छा लग रहा होगा जित के, मन आज पुलकित होगा आपका यह मैदान मारकर। मैरे साथ भी सेम टु सेम हुआ था, जब मै जीता था "मन पुलकित ।"

    ताऊ पहेली! विजेता बनना भाई अपने आप मे बहुत ही गर्व की बात है। बधाई जी बधाई, मोहले मे पेडे बॉट आओ। थोडा पार्सल मुम्बई भी भेज देना।

    हार्दिक मगलभावओ सहीत
    हे प्रभु यह तेरापन्थ
    मुम्बई टाईगर

    ReplyDelete
  24. हमारी बही बधाई।

    ReplyDelete
  25. मुरारी पारीक जी को मैं आपके माध्यम से ही जान सका !

    उन्हें बधाई , और आपको धन्यवाद !

    राम राम सबको !

    ReplyDelete
  26. बधाईयां...बधाईयां...बधाईयां !!!!

    ReplyDelete
  27. पहेली ३० के सभी विजेताओं को और प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई.
    -मुरारी जी को प्रथम स्थान पाने पर बधाईयाँ आप तो रेडियो जोकि हैं..तो आप के ताऊ से साक्षात्कार में आप के कार्यक्रम की एक झलक पॉडकास्ट में जरुर होनी चाहिये.
    यह निवेदन है.
    -और रामप्यारी जी ये जवाब तो मुझे क्रिसमस ट्री की तस्वीर लग रही है!
    -लेकिन क्या बढ़िया सवाल पूछा था! मान गए रामप्यारी तुम्हें !!!!

    ReplyDelete
  28. मुरारी दांगोरिया,
    बोर भाल पालूं आपुनी जिकिले बुली ....!!

    ReplyDelete
  29. प्यारे ताऊ,
    हमारी और हमारी रामप्यारी की तरफ़ से सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  30. इस बार की मेरिट लिस्ट नहीं दिख रही? वैसे तो हम हर बार लेट हुए हैं पर फिर भी :)

    ReplyDelete
  31. @ श्री अभिषेक ओझा - मेरिट लिस्ट की पोस्ट अगले सप्ताह मे अंक २१ से ३० की अलग और शुरु से अंत तक अलग ..जल्द ही तैयार होते ही एक पोस्ट द्वारा प्रकाशित की जायेगी.

    -आयोजक गण

    ReplyDelete
  32. मुरारी पारिक जी और अन्य विजेताओं को बधाई.

    regards

    ReplyDelete
  33. धन्यवाद सभी का और सच पूछो तो बहुत खुश हूँ आज !!एक बार फिर धन्यवाद !!

    ReplyDelete
  34. इतने बधाइयां पाकर ख़ुशी का तो ठिकाना ही नहीं है !!! मुझे लगा की पहली टिपण्णी मैं सभी का आभार करना अधूरा रह गया ! इसलिए दूसरी टिपण्णी मैं आप सभी का बड़ा वाला धन्यवाद!!

    ReplyDelete
  35. जो जीते उन सिकन्दरों को बधाई. शेष भी निराश न हो....अगला अंक भी तो आएगा :)

    ReplyDelete
  36. Dear Taauji, code mil gayen hain !! dhanyawaad

    ReplyDelete
  37. समस्‍त सिकंदरों

    और

    वेटिंग सिकंदरों

    सभी को बधाई

    और

    ताऊ को
    राम राम महाराम।

    ReplyDelete
  38. आपकी रामप्यारी बहुत स्वीट है !

    ReplyDelete
  39. बहुत बहुत बधाई सारे विजेताओं को!

    ReplyDelete
  40. पारीक जी को बहुत बहुत बधाई....हम को कुछ काम पड़ गया वरना ये ईनाम हमारा था...
    नीरज

    ReplyDelete
  41. सभी विजेताओं को बधाई...
    मीत

    ReplyDelete

Post a Comment