ताऊ पहेली - २९

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली अंक 29 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. यहां बार बार नियमों का उल्लेख ना करते हुये हम अब सीधे पहेली की तरफ़ चलते हैं. जो प्रतिभागी नये हैं वे यह पोस्ट पढ कर नियमों की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. क्ल्यु हमेशा की तरह रामप्यारी के ब्लाग से मिलेंगे. रामप्यारी के ब्लाग पर पहला क्ल्यु 11:30 बजे और दुसरा 2:30 बजे मिलेगा. रामप्यारी का जवाब अलग टिपणी में देवें. तो आईये अब आज की पहेली की तरफ़ चलते हैं.
अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये

rampyari-new11 हाय आंटीज, अंकल्स एंड दीदी लोग.. वैरी सवीट एंड समाईली गुड मोर्निंग फ़्रोम मिस रामप्यारी…

लिजिये सवाल ध्यान से सुनिये:

ताऊ को आजकल पहेलियों मे बात करने की लत लग गई है. अभी पिछले ग्रुरुवार को भाटिया अंकल का फ़ोन आया था. पता नही उनको क्या काम था कि उन्होने ताऊ से पूछा कि ताऊ तेरी उम्र कितनी है?

ताऊ बोला – तीन साल बाद की मेरी उम्र के तिगुने मे से तीन साल पहले की मेरी उम्र का तिगुना घटा लिजिये. बस वही मेरी उम्र हैं अब भाटिया अंकल तब से ही हिसाब किताब करने मे लगे हुये हैं. आप कृपया अंकल की मदद कर दिजिये ना.

विनम्र निवेदन : - कृपया मेरे सवाल का जवाब अलग टीपणी मे देवें. बडी मेहरवानी होगी. एक ही टिपणी मे दोनो जवाब मे से एक सही होने पर प्रकाशित नही की जा सकती और इससे आप कन्फ़्युजिया सकते हैं कि आपकी टिपणी रुकी हुई है. तो सही होगी?

बस होगया सवाल. है ना सीधा सा सवाल? अब कन्फ़्युजियाईयेगा नही और इस सीधे से सवाल के मिलेंगे पूरे तीस नम्बर. और कुछ कन्फ़्युजिया जायें तो रामप्यारी से पूछने मे मत शर्माना कि पहली फ़ेल रामप्यारी से क्या पूछेंगें? अब आप मेरे ब्लाग पर पहली हिंट की पोस्ट पढ सकते हैं 11:30 बजे और दुसरी 2:30 बजे



इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा

नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं.किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों और ताऊ साप्ताहिक पत्रिका के संपादक मंडल का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.


Comments

  1. स्वर्ण मंदिर, अमृतसर

    ReplyDelete
  2. golden temple, amritsar

    ReplyDelete
  3. raampyari ke prashnn ka uttar hai:

    18 saal

    ReplyDelete
  4. जगह तो जो होगी सो होगी
    पर यह तो तय है
    बिजली कमी के वर्तमान युग में
    खूब लाइटें जलाई जा रही हैं
    दिखावा संस्‍कृति प्रधान है
    बरबादी हो रही है बत्‍ती की
    रोशनी की
    यह कोई सूरज थोड़े ही है
    कि जलता ही छोड़ दो
    और उसका बिल भी नहीं आता
    यहां तो बिल भी आता है
    फिर भी कमी रहती है
    कितनी ही जनता
    लाईट के बिना
    और लाईट की वजह से ही
    पानी के बिना दुख सहती है
    इस बात पर ताऊ पहेली की
    ब्‍लॉगर्स जनता क्‍या कहती है ?

    ReplyDelete
  5. ताऊ ..यो स्वर्ण मंदिर ..अमृतसर है...


    बिल्लन की पहेली की कैलकुलेशन चालु है..

    ReplyDelete
  6. फोटो तो स्वर्ण मंदिर, अमृतसर की लग रही है.

    ReplyDelete
  7. रामप्यारी,टेक्नीकली तो ताऊ की उम्र १८ साल आ रही है। पर क्या सच में ताऊ १८ साल का ही है? मैंने तो सुना था सिर्फ़ लड़कियां अपना उम्र कम बताना पसंद करती हैं। मैंने तो ये भी सुना है कि किसी दवा कंपनी ने ऐसी दवा बनाई जो बूढ़ी औरत को भॊ जवान बना दे लेकिन हद तब हो गई जब उसकी दवा की एक भी शीशी नहीं बिकी क्योंकि कोई भी सुंदरी ये मानने को तैयार ही नहीं थी कि वो बूढ़ी हो रही है!

    ReplyDelete
  8. और भई, रामप्यारी तुम्हारी उम्र 9 साल होनी चाहिए, यही तुम्हारी शैतानियों की वजह भी लगती है.

    ReplyDelete
  9. स्वर्ण मन्दिर अम्रुतसर पंजाब

    ReplyDelete
  10. ताऊ जी ये तो अमृतसर का स्वर्णमंदिर है। फोटू जरूर ऐसी है कि लोग धोखा खा जाएँ।

    ReplyDelete
  11. ताऊ की उमर बस अठारह (18)साल की है।

    ReplyDelete
  12. स्वर्ण मंदिर लग रहा है..

    ReplyDelete
  13. उम्र हो गई १८ कि.. जाओ वोट दे आओ..

    ReplyDelete
  14. जगह मुम्बई की दरगाह लग रही है, जो समन्दर के किनारे या समन्दर के अन्दर कह लें, बनी है.

    ReplyDelete
  15. दरगाह है ये तो निश्चित है।कुछ तो नम्बर मिलेंगे ना।

    ReplyDelete
  16. रामप्यारी गणित से हमे बचपन से नफ़रत है।

    ReplyDelete
  17. स्वर्ण मंदिर
    अमृतसर...
    मीत

    ReplyDelete
  18. ओ.. री.. रामप्यारी की बच्ची... ये कहाँ तू गणित के सवालों में उलझाने लगी है....
    तुझे पता होना चाहिए की मेरा हिसाब बहुत गड़बड़ है...
    हमेशा गणित के लिए दांत खाई है...
    और तू है की गणित के ही सवाल पूछे जाती है...
    मीत

    ReplyDelete
  19. स्वर्ण मंदिर, अमृतसर

    ReplyDelete
  20. राज अंकल - ताऊ तो सिर्फ १८ बरस के

    ReplyDelete
  21. ताऊजी मैं सुबह सुबह आयी थी अपके घर मगर इतनी भारी पहेलि देख कर भाग गयी सोचा कि और बुधिजीवियों को आने दो नकर छाप दून्गी मगर आब तक कोई मिला नहीं जो नकल मार सकूँ अब इन्त्ज़ार करने की हमे आदत नहीं कि रामपिअरी जी का 2 बजे तक इन्त्ज़ार करें अविनाश जि कि तरह भाशण भी नहीं आता तो अपनी तो राम राम है

    ReplyDelete
  22. रामप्यारी का जवाब 18 साल

    ReplyDelete
  23. ताऊ जी, यह तो स्वर्ण मंदिर है पक्का ।

    ReplyDelete
  24. रामप्यारी का जवाब -

    ताऊ तो पूरे अट्ठारह के हैं । 18 साल की उमर में ताऊ ? यह भी गजब है ।

    ReplyDelete
  25. स्वर्ण मंदिर, अमृतसर.

    ReplyDelete
  26. लगती तो हाजी अली की दरगाह ही है।
    ज्यादा तो ताऊ ही जाने।
    राम-राम जी।

    ReplyDelete
  27. रामप्यारी!
    इतना घुमा-फिराकर क्यों पूछती हो-
    मेरे हिसाब से तो तेरी उम्र एक साल ही होगी।

    ReplyDelete
  28. जो हिंट हैं
    वे तो सदा हिट हैं
    आप इन्‍हें कह सकते हैं
    छतरपुर मंदिर की लाईन
    फतेहपुर सीकरी की लाईन
    लाईन सब जगह एक सी होती हैं
    एक तरफ पानी का तालाब
    उस से बचाव का इलाज
    यह हिंट तो बेकार है
    इस हिट से हित नहीं सध रहा

    दूसरा हिंट भी यही कहता है
    सड़क से देखो
    तो सब ऐसा ही दिखता है
    यह स्‍थान तो भारत का ही
    लगता है।

    इनाम दो भई इनाम दो।

    ReplyDelete
  29. ताऊ की उम्र सत्‍तावन
    बावन नहीं बन रही है
    सत्‍तावन ही जम रही है
    तीन साल बाकी हैं अभी
    इंतजार करें भाई।

    यह भी एक जवाब है
    जिसमें नंबर मिलते हैं
    तीस पर मत देना
    उनतीस या इकतीस।

    ReplyDelete
  30. http://tbn0.google.com/images?q=tbn:5R9ATMtA4wCMEM:http://www.ianandwendy.com/OtherTrips/India/Amritsar/amritsar-golden-
    (ram pyari ke blog pr jo clue hai
    )A short walk from the Golden Temple .

    regards

    ReplyDelete
  31. राम प्यारी का जवाब है ६ साल...
    माथा पच्ची करवाती रहती है..
    मीत

    ReplyDelete
  32. अरे रामप्यारी १८ साल की हो गयी?

    [3(x+3)-3(x-3) = x
    x = 18, where x is present age]

    ReplyDelete
  33. रामप्यारी अपना भी गणित कमजोर था ...अब काजल जी ने हिसाब किताब लगाया है तो ९ ही होगी ....देखिये मीत जी ने गणित के लिए दांत तक खा लिए ....मीत जी नकली थे क्या .....???

    ReplyDelete
  34. अठारह साल की नाजुक उमरिया है! फोटू का पता नहीं.

    ReplyDelete
  35. लो जी, आज इतनी आसान पहेली पूछी ओर अब जाकर आपका ब्लाग खुला.....ये अमृ्तसर के श्री स्वर्णमन्दिर की तस्वीर दिखे है!!!!

    ReplyDelete
  36. भाई मै कभी मंदिर मस्जिद ओर गुरुदुवारे गया ही नही, तो जबाब केसे आयेगा :)
    राम राम जी की

    ReplyDelete
  37. बिल्लन ..अपना जवाब ले ..उम्र (९ नौ )साल

    आज की उम्र ९ साल ..तीन साल बाद = १२
    तीन गुना = ३६
    तीन साल पहले की उम्र का तीन गुना यानि
    ९ गुना तीन २७

    ३६-२७= ९

    ले इत्ती मैथ हमने पहले हल करी होती..तो आज इन्गीनीयर होते...

    ReplyDelete
  38. रामप्यारी ये जोड घटाव तो अपने बस का है नहीं,लेकिन मैं तुम्हे ताऊ की सही उम्र जरूर बता सकता हूँ. उनकी आयु है---55 वर्ष.( 54 साल 8 महीने और 2 दिन)...शर्तिया!!
    चाहे तो ताऊ जी से कन्फर्म कर लेना.

    ReplyDelete
  39. ताऊ बेकार ही में मैंने रामप्यारी का इन्तेज़ार किया...इंसान को अपनी बुद्धि पर शंका नहीं होनी चाहिए...मुझे मालूम था की ये अमृतसर का स्वर्ण मंदिर है फिर भी अपने आप पे यकीन नहीं किया और देरी हो गयी...अब कोई शंका नहीं...ये अमृतसर का स्वर्ण मंदिर ही है...पक्की बात...नंबर मिले न मिले...
    नीरज

    ReplyDelete
  40. ताऊ आज पहेली देखने में देरी हो गयी | यह चित्र स्वर्ण मंदिर अमृतसर का है |

    ReplyDelete
  41. स्वर्ण-मंदिर और जलियाँवाला बाग- अमृतसर।

    ReplyDelete
  42. ताऊ की आयु है---55 वर्ष
    मेरे पहले जवाब में से
    दो घटा दो।
    नकल मार ली
    और स्‍वीकार ली।

    ReplyDelete
  43. चल रामप्यारी तेरा अगला जवाब है...
    १८....
    मीत

    ReplyDelete
  44. मैंने दांत नहीं खाए, हकीर जी में तो डाट की बात कर रहा था.. ये साडी गड़बड़ रामप्यारी करवाती हैं... जल्दबाजी में...
    लगता है ताऊ के लट्ठ से शिकायत करनी पड़ेगी...
    मीत

    ReplyDelete
  45. यह तो स्‍वर्ण मंदिर लग रहा है, और रही गणित की बात तो यह बहुत अच्‍छी तो मेरी भी नही है।

    ReplyDelete
  46. अमृतसर में स्‍वर्ण मंदिर है यह
    पवन चंदन रहा है कह

    ReplyDelete
  47. ताऊ जी मैंने तो आपकी पहेली देखने में देर कर दी ,यह तो अमृतसर का स्वर्ण-मंदिर है

    ReplyDelete
  48. स्वर्ण मंदिर (गुरुद्वारा), अमृतसर

    ReplyDelete
  49. रामप्यारी, अभी अपना उत्तर, उम्र 9 साल, छपा देखकर लगा कि मैंने ज़रूर गलती की होगी.

    अभी ध्यान से देखने पर पाया कि आज का सवाल तो बहुत ही बढ़िया है. मसलन आज की उम्र 1 लेकर कुछ भी मान ली जाये तो भी अंतर शेष हमेशा 9 ही रहेगा. उदाहरण के लिए जैसे:-
    (a) यदि आज आयु 1 वर्ष मान ली जाए तो :-
    1+3=4
    3*4=12
    then,
    1*3=3
    thus,
    12-3=9

    या, (b) यदि आज आयु 95 वर्ष मान ली जाए तो :-
    95+3=98
    98*3=294
    then,
    95*3=285
    thus,
    294-285=9
    इसी तरह आगे भी....

    हम्म...आज का सवाल वाकई दमदार था, जीतने वालों को तो कल बधाई मिलेगी, रामप्यारी इतना सुन्दर सवाल पूछने के लिए तुझे अभी बधाई...आज तो तुम छा गयी हो.

    ReplyDelete
  50. र ताऊ घनी देरस्युं माथो माररयो हूँ सूसरो इतनों ही तो माथो है!! चाल ही नै रियो है और लठ स्यूं डर लागे !! अब इत्तो तो समझ मैं अaग्यो क यो कोई गुरुदुआरो है, पर यो अमृतसर हाळो है या कोन्या कन्फुज्ग्या !! खैर मेरो जवाब तो अमृत सर को हरमंदिर साहिब !!!

    ReplyDelete
  51. र रामप्यारी छोरा पैली बार तेरी इस्कूल मैं आया और इतणो कल्डो सवाल ?? घरे आकर रोवाण लाग्यो !! सवाल बतायो तब पाछो क्लास मैं आयो है ! ताऊ की उम्र न होगी कोई गणित का गलियारा होग्या!! ताऊ की उम्र तो मेरी समझ म १८ बरस की आ री है आंगे ताऊ जाने कितनी छुपा राखी है !! अगर आज १० बरस है तो ३ साल बाद १३ और तेरह का गुना ३ =३९, इब तीन साल पीले की उम्र आज दस १० बरस है तो तीन साल पली ७ और सात का तीन गुना २१ अब ३९ -२१=१८ आंगे थमा देख्ल्यो !!

    ReplyDelete
  52. ताऊ.. हिंट अब देखे.. अपना उत्तर सही है.. वैसे आज flight का टाइम बड़ा गडबड़ था.. ७.५५ का.. फस गया न.. और कम्बख्त लेट भी नहीं हुई वरना पहला इनाम पक्का था.. :(

    ReplyDelete
  53. पोल तो बिल्लो रानी ने खोल दी -अम्रतसर मंदिर

    ReplyDelete
  54. रामप्यारी ....गणित का तो नक्कल मार के जवाब ले -----९

    ReplyDelete
  55. यह तो कोई सा गुरुद्वारा है.

    ReplyDelete
  56. यह तो कोई सा गुरुद्वारा है.

    ReplyDelete
  57. यह गुरुद्वारा इमली साहिब है

    ReplyDelete
  58. रामप्यारी का जवाब होना चाहिये ३६ या २७

    ReplyDelete
  59. रामप्यारी का जवाब होना चाहिये ३६ या २७

    ReplyDelete
  60. यह जगह तो कभी देखी नही. तो क्या बतायें? रात को नकल मारने की कोशीश करेंगे.:)

    ReplyDelete
  61. यह जगह तो कभी देखी नही. तो क्या बतायें? रात को नकल मारने की कोशीश करेंगे.:)

    ReplyDelete
  62. yयह कोई सा गुरुद्वारा है ये तो पक्का है

    ReplyDelete
  63. गुरुद्वारा मणीकर्ण साहिब है

    ReplyDelete
  64. राम्प्यारी का जवाब ९ (नकल से):)

    ReplyDelete
  65. रामप्यारी का जवाब होना चाहिये १६ और रामप्यारी जी मैने सुना है आपने स्कूल खोल लिया है? हमको भी भर्ती करलो.:)

    ReplyDelete
  66. कौन सी जगह है? जरा रामप्यारी से पूछ कर आता हूं. उसके ब्लाग पर.

    ReplyDelete
  67. रामप्यारी अब गणित तो आता नही है पर ताऊ की उम्र कोई ५५ या साठ तो जरुर होगी.

    ReplyDelete
  68. रामप्यारी अब गणित तो आता नही है पर ताऊ की उम्र कोई ५५ या साठ तो जरुर होगी.:)

    ReplyDelete
  69. अमृतसर का स्‍वर्ण मंदिर गुरुद्वारा नहीं है बाकी चाहे कुछ भी हो।

    ReplyDelete
  70. ताऊ को राम-राम।

    सोने की तरह दमक रहा है, जरूर अमृतसर का स्‍वर्ण मंदिर है।

    ReplyDelete
  71. शुभ संध्या,
    उम्मीद है ,आज की पहेली बहुत ही आसान रही होगी
    [सूचना. ---रात दस बजे के बाद आये
    सही जवाबों को सिर्फ ५० अंक मिलेंगे ]

    शुभरात्रि!

    ReplyDelete
  72. रामप्यारी का जवाब है १६

    ReplyDelete
  73. यह गुरुद्वारा है जी पकका.

    ReplyDelete
  74. यह गुरुद्वारा है जी पकका.

    ReplyDelete
  75. नांदेड गुरुद्वारा साहिब

    ReplyDelete
  76. यह दिल्ली का गुरुद्वारा भी हो सकता है.

    ReplyDelete
  77. रामप्यारी कहां उल्झा दिया? ये तो बीज गणित का सवाल है? तू कब से बीज गणित पढने लग गई?

    ReplyDelete
  78. जरुरी सूचना : पहेली का जवाब देने का समय समाप्त हो चुका है. अब जो भी जवाब आयेंगे उनको अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे. धन्यवाद,

    -आयोजकगण

    ReplyDelete
  79. रामप्यारी के झूठ बोले सै.इब ताऊ 18 साल का तो कोनी।
    18+3 21 63
    18-3 15 45
    मतलब ताऊ की उम्र 18 साल। एकदम झूठ अपन 24 साल का 24 कैरेट का पंडित है। पिछले 19 साल से। सब जानता है।

    ReplyDelete
  80. ib itte log bol raye hain to amritsar hee hoga taau laao inaam bhejo
    our rampyari billi hai to 9 maheene kee ho gayee

    ReplyDelete
  81. हम्म...किन्हीं दो संख्याओं के बीच के अंतर का तिगुना, रामप्यारी तुम्हारे सवाल का जवाब है.
    यहाँ ये अंतर base अंक से +3 और -3, यानि 6 है. 6x3=18. बहुत बढ़िया, आज के सवाल की सही विजेता तो तुम हो भई.

    ReplyDelete
  82. ताऊ पहेली 29 प्रथम विजेता रविकांत पाण्‍डेय
    द्वितीय विजेता सैयद
    और
    तृतीय विजेता वोयादीन।

    देखते हैं कि रिजल्‍ट कितने पास आते हैं इस आस के।
    बाकी नंबरों के क्रम मैं नहीं बतलाऊंगा।

    ReplyDelete

Post a Comment