ताऊ पहेली - २३

ताऊ पहेली - २३

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरै की घणी राम राम.

 

ताऊ  पहेली अंक 23   में मैं  ताऊ रामपुरिया,  सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं.

 

शनीवार  सुबह 8:00 AM  से शनीवार रात 10:00 PM  तक आये जवाबों को पहले की तरह ही एक   नम्बर के घटते क्रम में  नम्बर दिये जायेंगे.

 

जैसा की आपको पता है आज  शनीवार रात 10:00 PM के बाद आये सही जवाबों को अधिकतम ५० नम्बर दिये जायेंगे या अगर घटते क्रम मे इससे कम हुये तो वो नम्बर मिलेंगे.

 

किसी भी हालत मे ५० से ज्यादा नम्बर नही मिलेंगे.

 

क्ल्यु हमेशा की तरह आपको रामप्यारी के ब्लाग से मिलेगा. जो आप यहां चटका लगा कर भी जा सकते हैं. या साईड बार की उसकी फ़ोटो पर चटका लगा कर भी जा सकते हैं.

 

अब से रामप्यारी के ब्लाग पर साईडबार मे क्ल्यु के फ़ोटो नही लगाये जायेंगे.  बल्कि रामप्यारी दो पोस्ट लिख कर आपको हिंट देगी.

 

रामप्यारी के ब्लाग पर पहली क्ल्यु की पोस्ट 11:30 AM पर पब्लिश होगी और दुसरी क्ल्यु की पोस्ट दोपहर बाद 2:30 PM पर पब्लिश होगी.

 

जैसा की आप जानते हैं कि दिलचस्प टिपणीयां  खोजने  और  विदुषक के  खिताब देने का काम हीरामन जी अपने अमेरिकी दोस्त पीटर के साथ करते हैं.  अत: टिपणियां  भी आप मनोरंजक शब्दों से लिखें तो यह खिताब भी जीतने का चांस है.

 

 

कृपया मुख्य पहेली और रामप्यारी का जवाब अलग अलग टिपणी मे देवें. क्योंकि इससे जवाब बनाने मे आसानी रहती है. और नम्बर देने मे भी गलती की संभावना नही रहती.

 

 

आईये अब आपको आज की पहेली की तरफ़ ले चलते हैं.

 

 

 

Paheli23-Main-picture

यह कौन सी जगह है?

 

 

 
 

 


    ब्रेकिंग न्युज…..    ब्रेकिंग न्युज…..  ब्रेकिंग न्युज…..

 

 

ताऊ पहेली २१ और ताऊ पहेली २२ के विजेता श्री समीरलाल “समीर” हैं.

 

क्या

आज की पहेली २३ को जीतकर

हेट्रिक बनाकर

 

 

महाताऊश्री

 

 

का खिताब जीत पायेंगे?

 

जानेंगे कल रिजल्ट की पोस्ट में

 

दिल थाम कर इंतजार किजिये.

 

 

 

 

अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये

 

 

rampyari-6

rampyari,taau.in


हाय आंटीज, अंकल्स एंड दीदी लोग..वैरी सवीट एंड समाईली गुड मोर्निंग फ़्रोम मिस रामप्यारी…


अब आज मुझे बहुत ज्यादा काम है ..मेरे काम का मतलब आप समझते हैं ना?  यानि मुझे अभी
खेलने जाना है.  अब कल मग्गाबाबा ने वादे के मुताबिक मुझे अकबर और बीरबल अंकल की कहानियां सुनाई थी. पर मग्गाबाबा ने मुझसे एक ऐसा सवाल पूछ लिया कि अभी तक रामप्यारी का माथा
घूम  रहा है.

जरा आप कोशीश करके बताईये की ये क्या चक्कर है?

 

 

ये रहा सवाल :-

 

एक महिला एक पुरुष.

ना वो पति-पत्नी,

ना वो भाई-बहन,

ना वो मां-बेटा..

सिर्फ़ इतना पता चला है कि,

महिला का ससुर,

पुरुष के ससुर का पिता है,

तो महिला-पुरुष का क्या है रिश्ता ??

 

 

बताओ अंकल आंटियों और दीदीयो,  

फ़टाफ़ट इस पुरुष और महिला का आपस में संबंध बताओ.

और सीधे ३० नम्बर पाओ.



अब आप मेरे ब्लाग पर पहली हिंट की पोस्ट पढ सकते हैं ११:३० बजे और दुसरी २:३० बजे.


 

 

 

इस अंक के  आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा

 

नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन,  शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं.

Comments

  1. रामप्यारी का जबाब:

    बेटा, रामप्यारी वो सास और दामाद हैं.

    ReplyDelete
  2. बोरा की गुफाऐं, विशाखापटनम के पास (borra cave,Araku, Vishakhapatnam)


    ---pure guess, याददाश्त से!!

    ReplyDelete
  3. Mawsmai Cave, Cherapunji



    --सटक गिरधारी टाईप जबाब!!

    ReplyDelete
  4. बाबा अमरनाथ की गुफा (amarnath ki gufa)


    ---महाताऊ श्री बनने की फिराक में जबाब!!

    ReplyDelete
  5. यगंति की गुफा (Yaganti Caves, Yaganti)


    --महा ताऊ श्री बनने का एक और प्रयास!!!


    कहीं तो सट्टा बैठेगा!!

    ReplyDelete
  6. ताऊ
    मुझे तो यह किसी थीम पार्क में ड्रेगन वाली गुफा दिख रही है. वो हरे रंग का डायनासौर भी खड़ा हुआ है. मुझे लाग रिया है कि ये मेरीन पार्क है..हिमाचल प्रदेश वाला.

    कहाँ कहाँ घूमने चले जाते हो ताऊ?? और परेशान हम सब को करते हो इतनॊ कठिन पहेली पूछ कर..

    आज तो राम प्यारी ही ज्यादा अच्छी रही..

    हमारा तो महाताऊ गया ही समझो.. दो बार के लिए हॉफ महा ताऊ दे दो. :)

    ReplyDelete
  7. ताऊ ये तो अमरनाथ की गुफा लग रही है . बाकी देख कर बताता हूँ

    ReplyDelete
  8. राम प्यारी महिला और पुरुष सास और दामाद हैं

    ReplyDelete
  9. रामप्यारी, वो महिला सास है और पुरूष दामाद (जमाई)।

    ReplyDelete
  10. राम प्यारी तेरा उत्तर

    सास और जमाई

    ReplyDelete
  11. अरे ओये प्यारी रामप्यारी !!

    वह दोनों आपस में सास और दामाद हैं!!

    ReplyDelete
  12. पछमढी, इस गुफा में महादेव का वास है

    ReplyDelete
  13. कहीं यह वैष्णो देवी भवन का पुराण वाला स्वरुप तो नहीं?

    प्राइमरी का मास्टरफतेहपुर

    ReplyDelete
  14. ताऊ, अमरनाथ गुफा है यह तो ।

    ReplyDelete
  15. अर्जुन गुफा - हिमाचल प्रदेश

    ReplyDelete
  16. फिलहाल तो इसे वैष्णो देवी की गुफा मान लिया जाए.

    ReplyDelete
  17. अहा...चित्र का तो पता नहीं...पर है बहुत सुंदर...ज़रूर उत्तर भारत में किसी नदी का मुहाना रहा होगा.

    ReplyDelete
  18. रामप्यारी के सवाल में, चाची- भतीजा के रिश्ते में होने चाहिए.

    ReplyDelete
  19. ताऊजी यह ऊत्तर मैने पहले भी भेजा था वापिस भेज रहा हू और लालाजी को हैडट्रिक से रोकना है।

    Borra Caves Visakhapatnam Andra Pradesh

    ReplyDelete
  20. रामप्यारी, तुम राष्ट्रीय सास संघ की आजीवन अध्यक्ष हो तुम्हे तो मालूम होना चाहिये ये तो सास - दामाद की बात है।

    सभी सासुमाताओं की जय हो!!

    ReplyDelete
  21. बहुत ध्यान से देखा तो लगा कि मायावति की गुफा है..तो लखनऊ में ही होगी. हरे रंग में उसकी ही छबी उभर रही है.

    ReplyDelete
  22. रामप्यारी, वो शायद पड़ोसन की अम्मा होगी और इते का नाती!!

    ReplyDelete
  23. १०१% रामप्यारी की गुफा!! इन्दौर देवास रोड पर, मैने देखी है यह जगह!!

    ReplyDelete
  24. रामप्यारी का जवाब :इस महिला-पुरुष में सासु माँ और दामाद का सम्बन्ध है ।

    ReplyDelete
  25. पहाड़ है जी,गारंटी से कह रहा हूं पहाड़ है।

    ReplyDelete
  26. राम प्यारी, वे सास-दामाद है.

    ReplyDelete
  27. गुफा वेष्णोदेवी की लग रही है

    ReplyDelete
  28. रामप्यारी, वो पुरूष उस महिला का "जंवाई" है.

    ReplyDelete
  29. आप सभी को शनिवार सुबह की नमस्ते,
    आज की "ताऊ पहेली -23,के क्लू के साथ पहली पोस्ट भारतीय समयानुसार सुबह ११ :३० बजे और दूसरी पोस्ट दोपहर २:३० बजे मिस रामप्यारी के ब्लॉग http://rampyari.taau.in/ पर प्रकाशित होगी.

    धन्यवाद.

    ReplyDelete
  30. यदि किसी व्यक्ति को लगता है कि उसका सामान्यज्ञान अच्छा है और वह एक दिन में करोडपति बन सकता है तो उसे बस ताऊ जी के चिट्ठे तक आने की जरूरत है. पांच मिनिट में उसकी हवा निकल जायगी.

    आज सुबह यही हुआ. आज की दोनों पहेलियों ने ऐसा उलझाया कि मैं ने कान पकड लिये, और मान लिया कि ताऊ वाकई में ताऊ है.

    जितने उत्तर मन में आये थे वे सब टिप्पणियों में आ गई हैं, जिसका मतलब है कि मन गलत बोल रहा था -- सिर्फ ताऊ सही है!!

    लगे रहिये ताऊजी. आप वह शिला हैं जिसकी निकटता पाकर हम एक बार और पहचान लेते हैं कि हम तो बस कंकडपत्थर मात्र हैं, पर्वत तो हमारे ताऊ हैं!!

    सस्नेह -- शास्त्री

    हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
    http://www.Sarathi.info

    ReplyDelete
  31. सबकी प्यारी, रामप्यारी उनमें सास और दामाद का रिश्ता है

    ReplyDelete
  32. कई बावलीबूच इसे वैष्णोंदेवी की गुफा कह रहे सै, अर इन सारा नै वैष्णों देवी की गुफा जरुर देख राखी होगी फेर भी गलत जवाब दिये जांगे ।

    ReplyDelete
  33. मार दिया पापड़ वाले को ताऊ ,वो महिला अपनी बेटी के पति के साथ शौपिंग कर रही है ,
    यानी की सास और दामाद का रिश्ता है |
    अब देते हो सीधे से ३० नंबर या फिर राम प्यारी से सिफारिश लगवाऊं |

    chitr abhi mashakkat chal rahi ,jaldi dhoond nikaal lenge ,par faayada kya ,aap to udan tashtari se foto mangwaate ho
    aur unhi ko jitaate ho .
    ab hatt-trick bhi tau to unhi ko hi lagaane dega ,aap log kisi ko bataana mat ,gopniya khabar hai

    ReplyDelete
  34. रामप्यारी के सवाल में महिला पुरूष का रिश्ता सास जमाई का है।

    ReplyDelete
  35. लगता है अमरनाथ की गुफ़ा है

    ReplyDelete
  36. आदरणीय ताऊज़ी नमस्कार
    पहेली का उत्तर है बोरा गुहालु
    आन्ध्रप्रदेश के विशाखापट्नम जिले में
    और हां श्री समीरलालजी तो महाताऊश्री हैं ही आप खिताब उन्हें दो या ना दो वो तो खुद अच्छे भले लोगों को ताऊ बना देते हैं

    ReplyDelete
  37. भारतीय उप महाद्वीप की दूसरी सब से लम्बी लगभग 3230 मीटर की बेलम गुफाएँ जो आन्ध्रप्रदेश के कुर्नूल जिले में स्थित है।
    साढ़े सात बजे की गई बिजली 12.50 पर लौटी है। बोनस नहीं मिलेगा? बोर्ड परीक्षा में तो बिजली जाने पर मिल जाता है।

    ReplyDelete
  38. रामप्यारी! क्या मुझे सुबह सुबह कोटा के बस स्टेंड पर मेरी पत्नी जी की मम्मी जी के साथ देख लिया था? जो उसी पर पहेली बना डाली।
    सास-दामाद को देख इस तरह पहेली गढ़ना ठीक नहीं।

    ReplyDelete
  39. उन दोनों के बीच पति पत्नी का रिश्ता है...
    समझी राम प्यारी...
    तू भी न उलझा देती है...
    मीत

    ReplyDelete
  40. ये maata वैष्णो देवी मंदिर का मुख (द्वार) है ......
    Is baar maata ki kirpa hoyegi.....main hi jitoonga..

    ReplyDelete
  41. आदरणीय ताऊजी और संपादक मण्डल को नमस्कार
    यहां रामप्यारी के ब्लाग पर जाने के लिये जब रामप्यारी की फोटो पर चटका लगाते हैं तो रामप्यारी के ब्लाग का पुरानी पोस्ट का पेज खुलता है, और एड्रेसबार में जाकर ठीक करना पडता है। क्या ऐसा जानबूझ कर किया गया है। अगर आप उचित समझें तो कृप्या इस फोटो के लिंक को ठीक करदें ।

    ReplyDelete
  42. आंध्रप्रदेश की बोरा गुफा...

    ReplyDelete
  43. रामप्यारी का जवाब-- सास-दामाद का रिश्ता है

    ReplyDelete
  44. कुछ जवाब नज़दीक पहुंचते पहुंचते भी दूर हो गए..शायद सागर की ओर जाते हुए डर रहे हैं??

    ReplyDelete
  45. ओये राम प्यारी... मेरा गलत जवाब शो कर दिया तुने...
    उन दोनों के बीच सास दामाद का रिश्ता है...
    मीत

    ReplyDelete
  46. ये अजंता की गुफ़ाएं हैं।

    ReplyDelete
  47. ये अजन्ता नही है तो एल्लोरा केव्ज का कैलाश टेम्पल है.

    ReplyDelete
  48. ये तोरा बोरा की अफ़गानिस्तान की गुफ़ायें भी हो सकती हैं.

    ReplyDelete
  49. yah to koyi Painting hai

    ya fir koyi Talibani Adda

    ReplyDelete
  50. ताऊ, ये विशाखापट्टनमे ़से ९२ किमी उत्तर बोर्रा की गुफा का फोटो है।

    ReplyDelete
  51. रामप्यारी को जवाब दिया वह गायब दिखा रहा है. अगर आपने गायब नहीं किया है तो दुबारा देखे और आपने गायब किया है तो इसे मिटा दें.


    जवाब सास-दामाद होगा.

    ReplyDelete
  52. यह borra caves हैं.... जो की अराकू वेली में स्थित हैं...
    आज बहुत काम था इसलिए देर हो गयी जवाब खोजने में...
    मीत

    ReplyDelete
  53. अलका आंटी बहुत सही जा रही हो ....
    बहुत दिमाग लगा के जवाब दिया ...गुड


    लेकिन मुझे Anil Pusadkar जी का जवाब पढ़कर मजा आ गया .. अपनी हंसी रोकना मुश्किल हो गया --
    Anil Pusadkar said...
    "पहाड़ है जी,गारंटी से कह रहा हूं पहाड़ है।"

    ReplyDelete
  54. बस ...................थोडी ही देर में [दोपहर २:३० बजे]मिस रामप्यारी के ब्लॉग पर बहुत ही ख़ास क्लू आ रहा है..जिस से पहेली सुलझाने में बहुत आसानी हो जायेगी.देखते रहीये..मिस रामप्यारी का ब्लॉग!
    http://rampyari.taau.in/



    Abhaar sahit-

    ReplyDelete
  55. arey sir aap hi bataayiye ki main kya jawaab deti. kuch samajh maen hi nahi aa raha hai. bas chitr maen do patthar rakhe huye hain aur jaane ka rasta deekh raha hai.
    mujhe aunty mat boliye , lagta hai aap ne hi rampyari se kaha hoga mujhe aunty bolne ke liye.

    ReplyDelete
  56. mujhe ek baat samajh maen nahi aa rahi hai ki jab itne sare log Vaishno Devi kah rahe hain to ise maan lene maen kya harj hai ? majority bhi koyi mayne rakhti hai ki nahi ?

    ReplyDelete
  57. ताऊ ये तो अमरनाथ की गुफा है

    ReplyDelete
  58. माननिय आयोजकों यानि कि ताऊ और अल्पनाजी आप को अल्का राय जी के सुझाव पर भी ध्यान देना चाहिये. आखिर बहुमत से तो सरकार भी बन जाती है तो इसे वैष्णों देवी की गुफ़ा मान लेने मे क्या हर्ज है?

    ReplyDelete
  59. यह तोरा बोरा अगफ़ानिस्तान की पहाडियों की कोई गुफ़ा है जहां ओसामा छिपा रहता है.

    ReplyDelete
  60. रामप्यारी का जवाब है मामी भांजे

    ReplyDelete
  61. @अल्का राय
    @ दीपक तिवारी साहब

    आप दोनो की बात सही है, कि बहुमत को मान लिया जाना चाहिये.

    पर इसमे एक सीधी अडचन है कि वैष्णों देवी की गुफ़ा मे इतना स्पेस नही है जितना की इन गुफ़ाओं मे दिखाई दे रहा है.

    अत: आपकी बात बहुमत भी स्वीकार नही करेगा.

    रामप्यारी के ब्लाग पर दो पोस्ट आज पबलिश हो चुकी हैं हिंट की. तो आप वहां देखिये. आप इतना तो जान ही जायेंगे कि यह जगह जम्मु काश्मीर मे नही है.

    -आयोजक

    ReplyDelete
  62. भारतीय उप महाद्वीप की दूसरी सब से लम्बी लगभग 3230 मीटर की बेलम गुफाएँ जो आन्ध्रप्रदेश के कुर्नूल जिले में स्थित है।

    akal le saath nakal karne par koi bonus hai ya nahi ,nahi to sach bolne par to jaroor hoga ,kya kaha us par bhi nahi to ,tau teri jo marji wo number de de ,hum koi taqleef nahi de sakte ab tujhe n to teri ram pyaari ko aakhir insaaniyat bhi to koi cheej hoti hai ,ram pyaari ka jawaab to bahut pahley hi de chuke hain hum ,
    ghani raam raam hai tane tau .

    ReplyDelete
  63. ये मोहन जोदडों की गुफ़ाये भी हो सकती है.

    ReplyDelete
  64. रामप्यारी ये तू कहां से सीख गई है इस तरह के उल्टे सीधे सवाल करना? हां...? बच्चे ऐसे सवाल नही किया करते. तू तो धर्म कर्म की बाते सीखा कर. अभी से ऐसे काम अच्छे नही हैं? ताई डांतती नही है तेरे को? आज तेरी शिकायत करनी पडेगी.

    ReplyDelete
  65. जय राम प्यारी की.. दुसरे हिंट से पता चला की ये बोर्रा गुफा है विशाखापट्टनम जिले में.. राम राम

    ReplyDelete
  66. बेलम गुफाएँ जो आन्ध्रप्रदेश के कुर्नूल जिले में स्थित है

    ReplyDelete
  67. राम प्यारी तु रिश्तों में मत उलझाया कर... दुनिया में कितने विषय है बात करने को.. तु है कि बाप, बेटा, सुसुर पता नहिं क्या क्या... इतने उलझे रिश्ते है कैसे सुलझॆ... बहुत मेहनत कर के ये समझ पाया कि महिला, पुरुष की काकी सास या ताई सास जैसी कुछ है... ऐसे शादि करवाने की क्या आफत है..

    ReplyDelete
  68. ले भाई ताओ आज तो ताने पसीने ला दिए. बैरा नि तुझे कुछ और हिल्ला नि है कई, साड़ी दुनिया मैं धक्के खाता ही घूम्मी हा के, आर या टाई भी ताने ना टोकती चुप चुपाला घर बैठ. बड़ी मुश्किल से तेरे सवाल का जवाब हाथ आया. सही जवाब दिए बिना माने हम भी न साले लगे रहे पहलां तो घर पी फिर आफिस मैं अब पकड़ मैं आया यो है (Borra Caves, famous for their Stalacites and stalagmites formations.) बोर्रा गुफा. बस इब म्हारे नम्बर पक्के. आर राम प्यारी वाला जवाब तो म्हारा तड़कै वाला ही चलेगा.. ओके .

    ReplyDelete
  69. ताऊ समीर जी ही तीसरी बाजी जितेगे

    समीर लाल जी को बधाई

    ReplyDelete
  70. सब और गुगल बाबा कह रहे हैं कि ये तो कुर्नूल जिले में स्थित बेलम गुफाएँ हैं यही जवाब मेरा भी माना जाये।

    ReplyDelete
  71. यह वैष्णो देवी की गुफा ही है।
    राम राम।

    ReplyDelete
  72. अरे ताऊ जी आस्थाओं का सवाल है !
    मान भी जाईये !

    अब जिन लोगों ने वैष्णो देवी की गुफा समझकर कंप्यूटर के आगे अपना मथ्था टेक दिया .... अगरबत्ती जला दी .... नारियल चढा दिए ........ अब जब उन्हें पता चलेगा की यह कोई और गुफा है तो जरा सोचिये ... उनके दिल को कितनी ठेस लगेगी ?

    ReplyDelete
  73. आंटी कहने के लिए सॉरी ...अलका चाची !

    रामप्यारी तुम भी अलका चाची को आंटी मत बोलना !

    ReplyDelete
  74. अब क्लू में नदी का नाम भी दिया है और ट्रेन भी विशाखापटनम जा रही है तो पक्के में ’बोरा की गुफा’ है साहब.

    ReplyDelete
  75. सारे रिस्ते तो तूने गिना दिये रामप्यारी. बच गया सास और दमाद का या ससुर और बहु का.

    गणित की किताब के हिसाब से और हिन्दी साहित्य दिग्दर्शिका के पृष्ट क्र. १०८ के मुताबिक तो

    सास/दमाद ही हैं.

    वैसे दोनों जा कहाँ रहे थे?

    ReplyDelete
  76. संजय तिवारी’ संजू’ तो एक अच्छे भविष्यवक्ता भी मालूम पड़ते हैं. :)

    ReplyDelete
  77. यह बेलम की गुफाएं हैं।
    यह रिश्ता सास और जवाई का है।

    ReplyDelete
  78. समीरजी
    आप ही विजय हो ऐसी तमन्ना समस्त हिन्दी ब्लोग जनो कि है। क्यो कि अगर आप हैट्रीक बना लेते है तो ताऊबुक ऑफ रिकार्ड मे आपका नाम महाताऊश्री का खिताब सुनहरे अक्षरो मे अकित होगा। आपको विजय के पुर्व हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  79. नया टेम्पलेट बडा ही सुन्दर है जी मगल घडी मे लागाऐ इस टेम्पलेट के लिऐ मुम्बई टाईगर एवम हे प्रभु कि तरफ से मगल कामना, एवम बधाई।

    ReplyDelete
  80. बेलम गुफाएं ...आन्ध्र प्रदेश में हैं

    ReplyDelete
  81. रामप्यारी के प्रश्न का उत्तर है: सास एवं दामाद (जमाई) अर्थात वो महिला उस पुरुष की सास है, तथा वो पुरुष उस महिला का दामाद यानी जमाई है. १०० % गारंटी वाला जवाब....

    साभार
    हमसफ़र यादों का.......

    ReplyDelete
  82. सच्ची बात तो यह है है की मैं भी समीर भाई को ही चांस देना चाहता था इस लिए जान पूछ कर सवेरे मैंने गलत जवाब दिया. वर्ना मुझे पता तो पहले ही था.. पर समीर जी को जीतते देख कर अच्छा लगेगा.. अब उनपर है की वोह मेरे दिए इस अवसर के लिए मेरे आभारी होंगे या कोई और ही इन पर भारी हो कर मेरे दिए अवसर पर बमबारी कर देगा और बेचारे समीर जी हैट्रिक मारने से चूक जाएँगे पर कोइ बात नहीं समीर भाई जी.. खुद ताऊ भी आपको जितवाने के पक्ष मैं ही है.... इस बार तो ताओ ने भी कमाल कर दिया फोट भी ऐसा क्रोप करके छापता है तू की कोइ देखा हुआ भी हो न तो भी गड़बड़ कर जाए. आप सोचिये हाथी की फोटो में से उसकी पूँछ का हिस्सा क्रोप करके पूछ लो किसी से की बताओ यह कौनसा जानवर है तो महावत का बाप भी न बता पावे, ऐसा ही तू जी करते हैं, कोई सहज सुलभ फोटो छापी जानी चाहिए जो गूगल मैं सहज ही उपलब्ध हो जाए, और राम प्यारी ताओ की भी माँ है, वोह क्लू भी ऐसे देवे है की बस आदमी का दिमाग ही चक्र जाए आज देखो किन स्टेशनों का इशारा किया है जो उस लें पर गया न हो उसे तो पता ही नहीं चलेगा और हर कोए ताऊ और रामप्यारी की तरह थल्ला तो बैठा नहीं की साड़ी दुनिया मैं हांडता रहे, काम धाम भी तो करना पड़ता है. ... खैर जवाब तो मैंने दे दिए थे मैं भी बस टाईम पास कर रहा था... ताओ गैल्ल्ला..

    ReplyDelete
  83. ताऊ जी की पहेली का उत्तर है:

    Borra Caves at Kirinrandal, Vishakhapatnam, Andhra Pradesh
    अर्थात बोर्रा गुफाएं, किरिनरंडल, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश

    और हाँ रामप्यारी के प्रश्न का उत्तर मैं पहले भी दे चुका हूँ फिर भी याद दिलाने के लिए:
    सास और दामाद का रिश्ता है दोनों के बीच में.

    साभार
    हमसफ़र यादों का.......

    ReplyDelete
  84. अलका जी ,आप नाराज न होना..रामप्यारी को मैं समझा दूंगी..और प्रकाश जी को ताऊ!अब से आप को कोई भी चाची-आंटी नहीं कहेगा..

    सूचना -
    रात दस बजे के बाद आये सही जवाबों को सिर्फ ५० अंक मिलेंगे इस लिए अपनी answer sheet दोबारा जांच लें..रामप्यारी ने दोपहर ढाई बजे भी 2nd क्लू दिया था..
    [रामप्यारी की पोस्ट का पेज रिफ्रेश करें अगर पुराना पेज दिखाई दे रहा हो तो!]

    और हाँ..कई जवाबों की जांच चल रही है, इस लिए रोके हुए हैं.

    धन्यवाद.

    ReplyDelete
  85. हे प्रभु,

    तुम्हारे आशीष की बिना तो पत्ता भी न हिले, तो हम किस खेत की मूली हैं जी.

    ॒योगेश भाई चानिस दिये हैं तो हम भी पहेली के आते ही कोशिश करके जबाब लिखे थे. बाकी तो हे प्रभु की माया, हे प्रभु की कृपा.

    ReplyDelete
  86. जगह तो पता नहीं कहां...क्लू से तो दक्षिण की प्रतित होती है...
    रिश्ता सास-दामाद का है?

    ReplyDelete
  87. माता वैष्‍णो देवी की गुफा

    ReplyDelete
  88. रिश्‍तों को कोई नाम न दो
    इस गर्मी में खाने को ज्‍यों आम न दो

    ReplyDelete
  89. जिन सवालों की जांच हो रही है वह जवाब कब तक बरी होंगे....? और उन सवालों की जांच कर कौन रहा है? बिलकुल सरकारी तहकीकात की तरह, जिन्होंने सवेरे ८ बज कर २ मिनट पर जवाब दिया है वोह भी अपने सही सवाल की टिप्पणी को देखने के लिए इन्तजार कर रहा है, बेचारे को नींद भी नहीं आएगी ... अब सारी टिप्पणियाँ सरेआम हो ही जाएँ? क्यों ताऊ ?

    ReplyDelete
  90. राम प्यारी के सवाल का जवाब :

    सास और दामाद का रिश्ता !!!

    [इस रिश्ते ने दिमाग का दही बना दिया].

    ReplyDelete
  91. जरुरी सूचना : पहेली के सवाल का जवाब देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. अब जो भी जवाब आयेंगे उनको अधिकतम पचास अंक ही दिये जायेंगे.

    -आयोजक

    ReplyDelete
  92. और इसी के साथ आज की ब्रेकिंग न्यूज है की एक्जित पोल के नतीजों के अनुसार ताऊ पहेली को तीसरी बार जीत कर "समीर जी ने बनाई जीत की हैट्रिक" और समीर जी बने महताऊ.. (यानी ताओ के भी....... )

    ReplyDelete
  93. लगता है ताऊ ने मेरे मेल वाले जवाब को कंसीडर नहीं किया है.. कोई बात नहीं फिर से जवाब दे देता हूँ.

    ये बेलम गुफाएँ है जो आन्ध्र प्रदेश में है.

    ReplyDelete
  94. रामप्यारी का जवाब..... वो दोनों सास और दामाद है.

    ReplyDelete
  95. ओह ! आज तो याद ही नहीं रहा. अब क्या जवाब देने का फायदा. :(

    वैसे बोर्रा गुफाएं ही हैं. विशाखापत्तनम के पास अराकू घाटी... बस अब कह ही सकता हूँ की उत्तर पता था मानना न मानना आपके हाथ में है :) अगले सप्ताह से अलार्म लगाना पड़ेगा :)

    ReplyDelete
  96. और रामप्यारी का जवाब सास-दामाद ये सोचने के पहले ही उत्तर दिख गया :)

    ReplyDelete
  97. योगेशभाई समदर्शी शायद आप को पता नही है तो बतिया देता हू भाई, पिछले एक दशक से भारत मे सभी एग्जिट... मे पोल लग चुकी है। सारे के सारे एग्जिटपोल फैल हो गऐ है। उनकी हवा ही निकल चुकी है। पब्लिक होशियार हो गई है सर्वे करने वाले पुछते है वोट किसे ? पब्लिक बोलती है - लाल कृष्ण जी को , और देकर आती है मन के मोहन को। क्यो है न ? पब्लिक स्याणी।

    रही बात समीर भाई कि तो भाई वो इसके हकदार है क्यो के दो बार पहले ही विजय हो चुके है तो तीसरे बार हो जाते है तो सोने मे सुहागा। बाकी सभी श्री श्री श्री १००८ महादेवीरामप्यारीजी के आश्रे।

    ReplyDelete
  98. बोरा गुफा.

    @ताऊ रामपुरिया said...
    जरुरी सूचना : पहेली के सवाल का जवाब देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. अब जो भी जवाब आयेंगे उनको अधिकतम पचास अंक ही दिये जायेंगे

    अरे हमको तो आप 50 ही दे दो!!

    ReplyDelete
  99. चलिए,
    ब्रेकिंग न्यूज़ सच साबित हो ही गयी.....आदरणीय उड़न तश्तरी जी बन ही गए "महाताऊश्री" (अब चाहे उड़न तश्तरी जी कितना ही मना क्यूँ ना कर लें आदरणीय, परम श्रद्धेय, माननीय इत्यादि शब्दों का प्रयोग करने से, हमें तो यही अच्छा लगता है, सो हम बाज नहीं आयेंगे और प्रयोग करेंगे)....वैसे एक बात मेरे लिए भी पहेली है कि आप खाते क्या हैं जनाब?? ८:०० बजे ताऊ पहेली-२३ का प्रकाशन हुआ और ८:०३ पर जवाब हाज़िर वो भी बिलकुल सही, मानना पड़ेगा आपकी याददाश्त को तो.....

    साभार
    हमसफ़र यादों का.......

    ReplyDelete
  100. had hi ho gayi ab to ,sahi jawaab humne bhi to diya tha ,raampyaari
    par too to maanti hi nahi ,humaara naam bhi nahi bataaya ,hum to ab tere se baat bhi nahi karne waale .

    ReplyDelete
  101. bhaai ,hum taau ki aunty kab se ho gaye ????????
    tau daadhi moojhe rangwa ke mujhe aunty bolne laga hai ab ,khadardaar jo mujhe aunty bola ,wo to hum bachchon ki aunty hain ,raampyaari ki bhi aunty bolo to chalega ,par taau ki anty ,lage hai ki taai se teri shikaayat karni padegi hi ,nahi to sudhar ja tau too.

    ReplyDelete
  102. humaari copy phir se check karo taau .humaare number kahaan hain

    ReplyDelete
  103. @ neelam

    आपकी कापी जांच ली गई है. आपने मुख्यपहेली का जवाब गलत दिया है.

    आपकी टिपणी यहां देखिये -
    neelam said...
    भारतीय उप महाद्वीप की दूसरी सब से लम्बी लगभग 3230 मीटर की बेलम गुफाएँ जो आन्ध्रप्रदेश के कुर्नूल जिले में स्थित है।

    akal le saath nakal karne par koi bonus hai ya nahi ,nahi to sach bolne par to jaroor hoga ,kya kaha us par bhi nahi to ,tau teri jo marji wo number de de ,hum koi taqleef nahi de sakte ab tujhe n to teri ram pyaari ko aakhir insaaniyat bhi to koi cheej hoti hai ,ram pyaari ka jawaab to bahut pahley hi de chuke hain hum ,
    ghani raam raam hai tane tau .

    May 23, 2009 3:05 PM

    आपने रामप्यारी के सवाल का सही जवाब दिया है उसके तीस नम्बर आपके अकाऊंट मे रामप्यारी ने जमा करवा दिये हैं. उसका पूरा हिसाब है जो समय समय पर प्रकाशित किया जाता है.

    अगर आपको पहले पूछना हो तो आप रामप्यारी को
    मेल करके पूछ सकती हैं. rampyari@taau.in पर.

    आपको आंटी हमने नही कहा. हम ईंगलिश जानते ही नही हैं. रामप्यारी ने आपको ३० नम्बर देते समय आंटी कहा होगा हम तो भाईयो, बहणों , भतीजे और भतिजियों के अलावा कुछ भी नही जानते.

    आपको रामप्यारी के संबोधन पर ऐतराज है तो उसे मेल मे मना कर दिजियेगा ..वो आपको आंटी नही कहेगी. यही टीपणी आज रिजल्ट वाली पोस्ट पर भी पबलिश कर रहा हूं. आशा है आपकी शंका का समाधान हो गया होगा?

    ReplyDelete

Post a Comment