ताऊ पहेली – 21 का हल

प्रिय बहणों,  भाईयो, भतीजियों और भतीजों आप सबका ताऊ पहेली के जवाबी अंक मे स्वागत है.

जैसा कि आप जानते हैं चुनाव करीब करीब खत्म हो चुका है. सैम ने भी चुनाव लडा था और उसकी वोटिंग हो चुकी है. सैम अब चुनाव प्रचार की थकान उतारने बीनू फ़िरंगी को लेकर स्विटरजर्लैंड की यात्रा पर निकल गया है जैसा कि सभी चुनाव लडने वाले करते हैं.

 

अब वो यहां पर चुनाव के रिजल्ट आने के साथ ही आजायेंगे और फ़िर शुरु करेंगे कुर्सी का नंगा जोडतोड. आप और हम हमेशा से देखते आये हैं..एक बार फ़िर देखेंगे और भूल जायेंगे. यही एक आम और औसत मतदाता की नियति है.

 

बीनू फ़िरंगी की गैरहाजिरी मे अब पढे लिखे हमारे पास सिर्फ़ हीरामन जी ही बचते हैं सो आज से रिजल्ट घोषित करने की जिम्मेदारी हीरामन जी संभालेंगे. सैम और बीनू यहां वापस कब लौटेंगे?  यह चुनाव के रिजल्ट पर निर्भर करेगा.

 

ताऊ पहेली –२१ का सही जवाब है बिरला म्युजियम पिलानी.  इस के बाहर खडा है यह हवाईजहाज. जिस पर रामप्यारी चढी हुई है.

बिरला म्युजियम पिलानी के बाहर खडा हवाईजहाज


  पिलानी पर   कल सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे विस्तार से बता रही हैं सु अल्पना वर्मा.

 

अब ये पहेली के २१ वें अंक से नयी मेरिट बनेगी.  कुछ और घोषणाएं हैं वो हम जल्दी ही कर देंगे. असल में बीनू फ़िरंगी के अचानक स्विटरजरलैंड चले जाने की वजह से सब अस्त व्यस्त हो गया है जो हीरामन जी जल्दी ही काबू मे कर लेंगे.

 

अब एक खास बात :  हमारे पास आदरणीया MIRED MIRAGE जी की कल कापी रिचेकिंग के लिये एक कमेंट आया था जो इस तरह था.

 

 

MIRED MIRAGE

May 8, 2009 9:32 PM

हमें अपने पर्चे फिर से जाँच करवाने हैं। यह यह 1 अंक हमारा हो ही नहीं सकता।
घुघूती बासूती

 

ताऊ पहेली के आयोजक आपका ऐतराज स्वीकार करते हैं. आपको पूरा हक है कि आप अपनी कापी रिचेक करवायें.  आपसे निवेदन है कि आप रिचेकिंग फ़ीस के लिये ५१ टिपणीयां जल्दी से जल्दी जमा करवायें आपकी कापी निकालने के आर्डर हो चुके हैं और आपकी कापी कल ताऊ साप्ताहिक मे आपको दिखा दी जायेगी.

 

इस पहेली के प्रथम विजेता रहे हैं श्री समीरलाल “समीर”,   द्वितिय विजेता  हे प्रभु ये तेरा पथ और तृतिय विजेता हैं श्री कुश…बधाई सभी को.

 

आप जानते हैं कि प्रथम विजेता ताऊ के साथ कलेवा कर चुके हैं और  द्वितिय विजेता का कलेवा चालू है तो हम अपनी परम्परानुसार हमारे आज के सम्मान्निय तृतिय विजेता श्री कुश को आंमंत्रित कर रहे हैं ताऊ के साथ कलेवा (breakfast) करने के लिये.

 

 

 

 

indian-parrot ताऊ पहेली –२१ के जवाब की पोस्ट मे मैं हीरामन आपका हार्दिक स्वागत करता हूं.  मुझे आज से यह जवाबी पोस्ट लिखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मैं सत्य निष्ठा से इसका निर्वहन करुंगा और किसी तरह की बेईमानी बदमाशी से बचकर रहुंगा. ताऊ पहेली के आयोजकों का मैं इसके लिये हमेशा आभारी रहूंगा. 

 

और इस काम मे मेरे अमेरिकी दोस्त “पीटर” मेरा सहयोग करेंगे जो स्वाईन फ़्ल्यु के डर से यहां मेरे पास आगये हैं रहने के लिये.

 

तो आईये अब चलते हैं रिजल्ट की तरफ़.  हमारी ताऊ पहेली – २१  का सही जवाब तो उपर ताऊ ने बता ही दिया है तो मैं भी बता देता हूं कि यह हवाईजहाज बिरला म्युजियम पिलानी के बाहर खडा है   जिस पर कल आपको ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे सु अल्पना वर्मा देगी बहुत ही विस्तृत जानकारी. 

 

 

हां एक बात और नोट कर लिजिये कि जवाब आने के सही क्रम से प्रथम विजेता को १०१ अंक और फ़िर एक नम्बर के घटते क्रम से नम्बर दिये जाते हैं. जिनकी पुनरावृति करने से कोई मतलब नही निकलता है.

 

हां शनीवार रात दस बजे बाद आये सही जवाबों को सिएफ़ अधिकतम ५० नम्बर ही दिये गये हैं.  पर आज के वरियता क्रम मे उनको शामिल किया गया है.

 

 

 

 sameerji

घणी बधाई प्रथम स्थान के लिये. .श्री  Udan Tashtari 

तालियां..... तालियां..... तालियां..... जोरदार  ….  तालियां

विशेष बधाई….


अंक १०१

 

faborts

    
द्वितिय विजेता
HEY PRABHU YEH TERA PATH

तालियां..... तालियां..... जोरदार  ….  तालियां

बधाई

अंक १००

 

 kk5

    
तृतिय विजेता : 
कुश

तालियां..... जोरदार  ….  तालियां

बधाई

अंक ९९

 

 

आईये अब आज के अन्य विजेताओं से  आपको मिलवाते हैं.

 

 

  आशीष खण्डेलवाल  अंक ९८

  अभिषेक ओझा अंक ९७

  मीत अंक ९६


रंजन अंक ९५

  दिनेशराय द्विवेदी Dineshrai Dwiv अंक ९४

   Vivek Rastogi अंक९३

  हिमांशु । Himanshu अंक ९२

  Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" अंक ९१


 योगेश समदर्शी अंक ९०

  seema gupta अंक ८९

  Shefali Pande अंक ८८

 

 प्रेमलता पांडे अंक ८७

  

  नितिन व्यास अंक ८६

  makrand अंक ८५

  संजय तिवारी ’संजू’ अंक ८४

  प्रकाश गोविन्द अंक ८३

  अविनाश वाचस्पति अंक ८२

  प्रवीण त्रिवेदी...प्राइमरी का मास्टर अंक ५०

  दिलीप कवठेकर अंक ५०

  Syed Akbar अंक ५०

 

 

इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं

 

श्री दीपक तिवारी साहब,  श्री सोनू,  श्री अरविंद मिश्रा,  श्री भैरव,  सुश्री शिखा दीपक, 

 

लालों के लाल..इंदौरीलाल,  श्री गगन शर्मा,  सुश्री रंजना [रंजु भाटिया],  श्री पकंज मिश्रा, 

 

श्री अनिल पूसदकर,  श्री अंतर सोहिल,  श्री आर. सी. मिश्रा,  श्री मुसाफ़िर जाट,  सुश्री प्रीति भर्तवाल,

 

श्री काजलकुमार,  श्री महाभारत  और डा> रुपचन्द्र शाश्त्री “मयंक”

 

आभार आप सबका.

 

 

     

 

 

rampyari_thumb[3]


रामप्यारी की क्लास मे :-

 

हैल्लो एवरी बडी..गुड आफ़्टर नून….



मेरे कल के सवाल का सही जवाब था  रुद्र अवतार.

मुझे सबसे पहले सही जवाब दिया अनुराग अंकल (स्मार्ट इंडियन)ने….फ़िर बिल्कुल सही जवाब लेके आये रविकांत पांडे अंकल ..

और अब आये समीर अंकल एक दम उडनतश्तरी मे बैठकर..आज तो अंकल आपने कमाल ही कर दिया?  सिर्फ़ तीन मिनट मे ताऊ की पहेली का जवाब और अंकल आज तो क्या ड्रेस पहन के आये हो?
समीर अंकल आज तो जम रहे हो…मेरे लिये भी दो चार ड्रेस भिजवाईये ना?..अकेले अकेले ही पहन रहे हो?

फ़िर आये दिलिप कवठेकर अंकल…कहां गर्मियों मे बाहर घूमते रहते हो अंकल..अब तो घर आजावो.

इसके बाद सीमा आंटी और प्रेमलता आंटी ने भी बिल्कुल सही सही जवाब दे दिया.

फ़िर मास्साब अंकल..अरे वही अपने प्रवीण त्रिवेदी अंकल.  फ़िर संजय बैंगाणी अंकल आये . एकदम से सही सही जवाब लेके.

अब सुब्रमनियन अंकल भी सही जवाब लेके आये…और फ़िर जयपुर वाले आशीष खंडेलवाल अंकल भी सही जवाब लेके आये…क्या अंकल आपने मुझको कितने दिन होगये..कोई ड्रेस नही दिलवाई?

फ़िर हे प्रभु ये तेरा पथ वाले महावीर अंकल,  फ़िर वो अपने हाथी वाले अंकल आये ..अरे यार समझना चाहिये ना अपको..वो ही नितिन अंकल…

और लो बोलो..अबकी बार अभिषेक ओझा अंकल ने तो मुझे पूरी संस्कृत ही समझादी..थैंक्यु अंकल.

और पहली  बार सही जवाब दिया वो वकील साहब अंकल ने..अरे क्या बात करते हो? नही पहचाने क्या?   एक ही तो वकील साहब  अंकल हैं अपने यहां..बिल्कुल हमारे पास ही रहते हैं… क्या कहा ..नही समझे? अच्छा नाराज क्युं हो रहे हैं?  वो ही अपने दिनेश राय द्विवेदी अंकल की बात कर रही थी मैं.

फ़िर आये वो टांग वाले  और प्लेटफ़ार्म पर जन्मदिन मनाने वाले PD अंकल …फ़िर आये हिमांशु अंकल..

अब आगये प. डी. के. शर्मा “वत्स” अंकल…फ़िर डा. मनोज मिश्रा अंकल..बिल्कुल सही जवाब..तालियां..तालिया…..


अरे रे…ठहरिये..जाते कहां हैं?   अभी तो रिजल्ट सुनाना बाकी है..बस थोडी देर और रुकिये…पूरा रिजल्ट सुनके ही जाईयेगा.

अब योगेश समदर्शी अंकल,  मीत अंकल,  आये सही जवाब के साथ साथ.

और शाश्त्री अंकल तो बिल्कुल परफ़ेक्ट जवाब के साथ आये…हाय अंकल..कैसे हैं?  आज की आपकी जामुन वाली पोस्ट पढ कर तो मुंह मे पानी आगया..एक पेड यहां भेजिये.

अब मधु आंटी फ़िर  संजय तिवारी “संजु” अंकल,  ..प्रकाश गोविंद अंकल और सबसे आखिर मे आये
लवि के पापा सैय्यद अंकल…हाय अंकल…लवि को प्यार…कैसी है वो?

 

 

अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.

 

सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. ताऊ पहेली – २१ का  आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.

 

संपादक मंडल :-

 

मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया

 

विशेष संपादक : अल्पना वर्मा

 

संपादक (प्रबंधन) : seema gupta

 

संपादक (तकनीकी)  : आशीष खण्डेलवाल

 

संस्कृति संपादक :  : विनीता यशश्वी

 

सहायक संपादक : बीनू फ़िरंगी एवम मिस. रामप्यारी

 

सहायक संपादक : हीरामन

Comments

  1. badhai sabhi ko.. raam pyaari ke saawal thode kathin ho rahe he... our taiyaari karani hogi//

    raam raam

    ReplyDelete
  2. ताऊ ये तो भारी गलती होगी...कल मैं फेक्ट्री के एक जरूरी काम में उलझा रहा और इसका फायदा समीर भाई उठा ले गए...वर्ना पिलानी की पहेली हो और हम न बता पायें...ताऊ न जाने कित्ती बार पिलानी गए हैं और इस हवाई जहाज को कई बार देखा है....ये मौका तो हम सच्ची चूक गए...क्या करें किस्मत के पासे उल्टे पढ़ जाया करते हैं कभी कभी...क्या फरक पढता है समीर भाई जीते या हम...उनको बधाई...
    नीरज

    ReplyDelete
  3. ताउजी

    यह उडने वाले ताऊ (उडन तस्तरी) जी बधाई ले लो भाई (आपकी स्टाईल मे ही) पर लालाजी एक बात समझ नही आई आप इतनी बधाईयो को रखते कहॉ है। लॉकर वोकर मे जमा करवाते है किया ?

    सभी को खुब-खुब नमस्कार-बाधाई- और हेपी मम्मी डे !

    ReplyDelete
  4. सभी विजेताओं को बधाई ।

    ReplyDelete
  5. सभी विजेताओं को बहुत बधाई....... और प्रधानमन्त्री पद के प्रत्याशी बीनू फिरंगी को चुनाव जीतने के किए शुभकामनाऎं....

    ReplyDelete
  6. ha ha ha...
    tang vale aur platform vale PD uncle.. :D

    ReplyDelete
  7. विजेताओं को बधाई और सबको राम-राम।
    ताउ, कलेवा शब्‍द सुनकर मजा आ गया..हम तो पहले समझते थे कि यह ठेठ भोजपुरी का ही शब्‍द है।

    ReplyDelete
  8. सभी विजेताओं को बधाई ।

    ReplyDelete
  9. सभी जीतने वालों को बधाई ..............
    मेरा हार्ड लक

    ReplyDelete
  10. विजेताओं को बधाई ! समीर लाल जी को एक सुरखाब के पर उग आने की विशेष बधाई !

    ReplyDelete
  11. रामप्यारी की जय हो! आज तो अच्छे नंबर भी मिले और तारीफ भी।

    ReplyDelete
  12. सभी विजेताओं को ढेर सारी बधाईयाँ.
    रामप्यारी कहाँ प्लेन पर चढी हुई हो?वैसे अच्छी तस्वीर आई है.

    बीनू फिरंगी और सैम घूमने चले गए..यह भी खूब रही .हीरामन को सही जिम्मेदारी दी गयी है और उसके दोस्त तोते 'पीटर 'का भी भारत में सु स्वागत है.

    ReplyDelete
  13. सभी प्रतिभागियों, विजेताओं और आयोजकों को बधाई.

    -एक और सुरखाब के पर के साथ नीरज भाई के चांस को बंटाधार करती ’उड़न तश्तरी’ :)



    मातृ दिवस पर समस्त मातृ-शक्तियों को नमन एवं हार्दिक शुभकामनाऐं.

    ReplyDelete
  14. बधाई जी जीतने वालों को।

    ReplyDelete
  15. सभी विजेताओं को बधाई!

    ReplyDelete
  16. सभी प्रतिभागियों, विजेताओं और आयोजकों को बधाई.

    ReplyDelete
  17. सभी विजेताओं को बहुत बधाई

    ReplyDelete
  18. इस से पहले हमारी फोटो वांटेड में के रूप में छपी थी.. लेकिन हमारा जवाब सही हो ही नहीं सकता.. हम इतने इंटेलिजेंट नहीं है.. इसीलिए घुघूती जी की तरह हम भी रिचेकिंग की गुहार लगाते है.. फीस अदा करदी जायेगी..

    ReplyDelete
  19. congratulations to all winner...
    meet

    ReplyDelete
  20. taau khair manaao ,hum bhi heeru peeru aur tau ko gaalib ka chacha n banaa gaye ,to humaara naam bhi neelam nahi ,milte hai shanivaar ko ,oye taau khair mana le ab too.(aap)

    ReplyDelete

Post a Comment