प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम.
ताऊ पहेली – २२ का सही जवाब है हिडिम्बा मंदिर - मनाली. जिसके बारे में कल सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे विस्तार से बता रही हैं सु अल्पना वर्मा.
ताऊ पहेली –२२ के प्रथम विजेता श्री समीर लाल ही रहे हैं. दुसरे विजेता रहे हैं श्री रंजन और तीसरे विजेता हैं श्री नितीन व्यास. बधाई सभी को.और इसमे विषेष ध्यान देने वाली बात यह रही कि प्रथम तीन विजेताओं मे सिर्फ़ एक एक मिनट का फ़र्क है. पहेली वास्तव मे बडी आसान थी सिर्फ़ समय पर जवाब देने की ही बात थी.
जैसा की आप जानते हैं कि हमारे सम्मानिय तीनों प्रथम विजेता ताऊ के साथ कलेवा कर चुके हैं. अत: हम अपनी परम्परानुसार आज के हमारे सम्माननिय चौथे विजेता श्री योगेश समदर्षी को आमंत्रित करते हैं ताऊ के साथ कलेवा करने के लिये. बधाई उनको भी.
ताऊ पहेली – २२ के जवाब की पोस्ट मे मैं हीरामन आपका हार्दिक स्वागत करता हूं.
तो आईये अब चलते हैं रिजल्ट की तरफ़. हमारी ताऊ पहेली – २२ का सही जवाब तो उपर ताऊ ने बता ही दिया है तो मैं भी बता देता हूं कि यह हिडिम्बा मंदिर - मनाली है. जिस पर कल आपको ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे सु अल्पना वर्मा देगी बहुत ही विस्तृत जानकारी.
हां एक बात और नोट कर लिजिये कि जवाब आने के सही क्रम से प्रथम विजेता को १०१ अंक और फ़िर एक नम्बर के घटते क्रम से नम्बर दिये जाते हैं.
हां शनीवार रात दस बजे बाद आये सही जवाबों को सिर्फ़ अधिकतम ५० नम्बर ही दिये गये हैं. पर आज के वरियता क्रम मे उनको शामिल किया गया है.
घणी बधाई प्रथम स्थान के लिये. .श्री Udan Tashtari
तालियां..... तालियां..... तालियां..... जोरदार …. तालियां
विशेष बधाई….
अंक १०१ |
तालियां..... तालियां..... जोरदार …. तालियां
बधाई अंक १००
. |
तालियां..... जोरदार …. तालियां
बधाई |
आईये अब आज के अन्य विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं
डा. श्री रुपचंद्र शाश्त्री, श्री दीपक तिवारी साहब, श्री स्मार्ट ईंडियन, सुश्री हरकीरत हकीर,
श्री पी.एन. सुब्रमनियन, श्री अनानिमस, श्री पी.डी., श्री काजल कुमार, श्री अविनाश वाचस्पति,
श्री दिगम्बर नासवा, सुश्री वंदना अवस्थी दुबे और श्री नरेश सिंह राठोड….
आभार आप सभी का.
छपते छपते : श्री संजय तिवारी संजू का जवाब मुख्य पहेली का सही जवाब और रामप्यारी का सही जवाब अभी अभी आया है. आपके खाते में ५० + ३० कुल ८० नम्बर जमा कर दिये गये हैं.
और अभी अभी श्री जीतेंद्र भगत का सही जवाब आया है. आपके खाते मे ५० नम्बर जमा कर दिये गये हैं.
अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.
सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. ताऊ पहेली – २२ का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.
संपादक मंडल :-
मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया
विशेष संपादक : अल्पना वर्मा
संपादक (प्रबंधन) : seema gupta
संपादक (तकनीकी) : आशीष खण्डेलवाल
संस्कृति संपादक : : विनीता यशश्वी
सहायक संपादक : बीनू फ़िरंगी एवम मिस. रामप्यारी
सहायक संपादक : हीरामन
SAMEER LAAL JI KE SAATH SABHI VIETAWON TATHAA UP VIJETAWON KO DHERO BADHAAYEEYAAN AUR SHUBHKAAMNAAYEN...
ReplyDeleteARSH
एक दिन तो इनाम हमको भी मिलेगा
ReplyDeleteजिस दिन न जीतने वालों को इनाम मिलेगा
अभी तो भाग लेने वालों को मिल रहा है इनाम
जब भागने वालों को इनाम मिलेगा
हमारा नंबर भी उस सूची में अवश्य जुड़ेगा।
बधाई भाग लेने वालों, जीतने वालों, पहेली पूछने वालों और भागने वालों को भी
तालियां ........
ताऊ रामप्यारी तो वाकई बहुत प्यारी है। पर उस का इशारा तो हम न समझ पाए थे। अपनी ही अकल लगाई थी।
ReplyDeleteहाँ हम भी कल गलती कर गए थे। असल में श्याम बाबा का नहीं उन के पिता श्री घटोत्कच जी का ननिहाल दर्रा अभयारण्य में है।
सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई और प्रतिभागियों को भी धन्यवाद.
ReplyDeleteपहेली आयोजन के लिए शुभ संकेत हैं कि इस बार कुछ नए प्रतिभागी भी पहेली में शामिल हुए हैं.उनका स्वागत है.
सभी को बधाई बधाई बधाई..
ReplyDeleteसमीर भाई को बहूत bahoot बधाई............
ReplyDeleteaue सभी jeetne vaalon को सैलूट.........
सभी विजेताओं, प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई!!
ReplyDeleteपहले तो सभी विजेताओं,अविजेताओं,प्रतिभागियों एवं पत्रिका के सम्पूर्ण संपादक मंडल को बहुत सारी बधाई...."समीर लाल जी, उडन तश्तरी वाले " को स्पैशल बधाई
ReplyDelete"और अब शाश्त्री अंकल भी आगये..और बिल्कुल सही जवाब के साथ. शाश्त्री अंकल बुढापे मे तो सठियाना ही पडता है. और बिना सठियाये बुढापे का मजा नही है. आप भी ताऊ की तरह एक समझदार रामप्यारी रखलो जो बुढापे मे जब आप सठिया जावो तब आपके काम देखा करेगी? समीर अंकल तो अभी कईयों को सठिया कर बाद मे सठियायेंगे. अभी तो समीर अंकल जवान ही बने रहेंगे."
ReplyDeleteबहुत अच्छे रामप्यारी।
तुमने समीर जी को तो चिर-युवा रहने का अमृत रूपी बिलौटा दे ही दिया है।
प्लीज एक मुझे भी एक बिलौटा भिजवा देना।
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं.
ReplyDeleteआयोजकों की मेहनत रंग ला रही है हर बार नये नये.
सब विजेताओं को मेरा अभिनंदन.
ReplyDeleteताऊजी, आप ने लिखा
"आप भी ताऊ की तरह एक समझदार रामप्यारी रखलो जो बुढापे मे जब आप सठिया जावो तब आपके काम देखा करेगी? "
आप किसी दिन हम को मुफ्त में मरवा देंगे. कल को कोई हमारी धर्मपत्नी को बुलाकर सिर्फ ऊपर का एक वाक्य पढ कर सुना देगा (वे खुद कभी चिट्ठेविट्ठे नहीं पढती). उनको क्या मालूम की रामप्यारी कौन है. बस 60 से पहले ही हमारा खेल खतम हो जायगा!! सठियाने की नौबत कभी नहीं आयगी!!
सस्नेह -- शास्त्री
हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.Sarathi.info
विजेता को और सभी को बधाई और शुभकामना . आपका कारज सदा फले फूले हरी ॐ
ReplyDeleteमुबारकां... अगले सफ्ताह समीर सर हेट्रिक लगायेंगे क्या ??
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई....
... रामप्यारी, लवी बिलकुल ठीक है और तुम्हे याद करती रहती है.
सबको बधाई... हम थोडा पीछे रह गए इस बार भी :(
ReplyDeleteउड़न तश्तरी तो पहुँच ही जाती है झट से सही जवाब लेकर । समीर जी को और सभी विजेताओं को बधाई ।
ReplyDeleteसभी विजेताओं और सम्पादकों को बधाई, ताऊ को राम-राम!
ReplyDeleteउड़न तश्तरी की जय हो
ReplyDeletecongrets....
ReplyDeleteकाश कि कल ही आ पाता मैं नेट पर...तो विजेताओं की फ़ेहरिश्त में यकिनन इस बार अपना भी नाम होता ताऊ..
ReplyDeleteसबको हार्दिक बधाईयां
सभी विजेताओ को मुबारकबाद
ReplyDeleteराम प्यारी गलती को सुधारे
महावीर अम्कल = अंकल
नाराज नही होना बेटा ।
विजेताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं!!
ReplyDeleteसभी को बधाई...
ReplyDeleteऔर राम प्यारी को म्याऊ... म्याऊ...
मीत
विजेताओं को हार्दिक बधाई
ReplyDelete