ताऊ पहेली अंक 24 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं.
अगले सप्ताह से ताऊ साप्ताहिक पत्रिका के साथ वरिष्ठ संपादक के रुप मे जुड रहे हैं श्री समीरलाल “समीर” उडनतश्तरी. उनके स्तम्भ “सलाह उडनतश्तरी की” आप प्रत्येक सोमवार पढ पायेंगे. परसों सोमवार को पढना ना भूलियेगा. समीर जी बता रहे हैं ब्लॉग सफल बनाने के पहले उपाय के बारे में.
हमारी अगली ताऊ पहेली अंक – २५ होगी सिल्वर जुबली पहेली. और बहणों और भाईयों, इस मौके पर ताऊ पहेली – २५ के विजेता को ताऊश्री सिल्वर जुबिली विजेता के सम्मान से नवाजा जायेगा. तो यह मौका मत चुकियेगा. और ताऊ पहेली –२५ को जीतकर हासिल कर लिजिये ताऊश्री सम्मान. एक शानदार मौका जो इसके बाद गोल्डन जुबिली पर ही मिलेगा.
यहां बार बार नियमों का उल्लेख ना करते हुये हम अब सीधे पहेली की तरफ़ चलते हैं. जो प्रतिभागी नये हैं वो पुरानी ताऊ पहेली – २१ की पोस्ट पढ कर नियमों की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.
तो आईये अब आज की पहेली की तरफ़ चलते हैं.
अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये
हाय आंटीज, अंकल्स एंड दीदी लोग..वैरी सवीट एंड समाईली गुड मोर्निंग फ़्रोम मिस रामप्यारी… आज बिल्कुल सीधा सा सवाल. पर मैं तो आदत मुताबिक भूल गई. अब बेचारी रामप्यारी भी क्या करे? आप लोग तो रामप्यारी से मिलते ही उसको गप हांकने मे लगा लेते हो? मग्गा बाबा ने मुझे अकबर बादशाह के नौरत्नों के नाम बताये थे. पर मैं तो भूल गई. अब याद करने बैठी तो मुझे ये आठ नाम याद आये हैं. अगर आप नौवां नाम मुझे बता सके तो फ़िर मग्गा बाबा मुझे और भी कहानियां सुनायेंगे. और मैं आपको दिलवाऊंगी पूरे ३० नम्बर. सवाल ध्यान से पढिये :- अकबर के दरबार मे नौरत्न थे. उनमें से आठ के नाम इस प्रकार थे. आपको एक बाकी बचे नौवें रत्न का नाम बताना है. १. अबुल फ़ज़ल २. मुल्ला दो प्याजा ३. फ़ैज़ी ४. फ़कीर अज़ियाउद्दिन ५. तानसेन ६. अब्दुल रहीम खानखाना ७. बीरबल ८. मानसिंह बताओ अंकल आंटियों और दीदीयो,
फ़टाफ़ट इस नौवें रत्न का नाम बताओ. और सीधे ३० नम्बर पाओ.
अब आप मेरे ब्लाग पर पहली हिंट की पोस्ट पढ सकते हैं ११:३० बजे और दुसरी २:३० बजे. |
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा
नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों और ताऊ साप्ताहिक पत्रिका के संपादक मंडल का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.
taau ye hadappa ki photo kahan se khudai me mil gyai aapko... :( pata nahin kaun si jagah hai
ReplyDeleteरामप्यारी तूने टोडरमल का नाम छोड़ दिया है।
ReplyDeleteBuddha Gaya
ReplyDeletebihar
रामप्यारी का जवाब:टोडरमल
ReplyDeleteAnswer :
ReplyDeleteMahabodhi Temple
bihar
ताऊ
ReplyDeleteये बिहार विधानसभा के बाहर लालू जी का तबेला है, उसकी बाउन्ड्री वाला दिख रही है. पक्का!!
अबुल फजल • फैजी • तानसेन • राजा बीरबल • राजा टोडरमल • राजा मान सिंह • अब्दुल रहीम खान-ऐ-खाना• फकीर अजिओं-दिन • मुल्लाह दो पिअज़ा
ReplyDelete9 - राजा टोडरमल
ReplyDeleteहमने तो यह ईमारत नहीं देखी |
ReplyDeleteरामप्यरी! नवाँ नाम राजा टोडरमल लिख लो।
ReplyDeleteरामप्यारी अकबर के नवरत्नों में एक राजा टोडरमल भी तो थे |
ReplyDeleteराम प्यारी का जबाब:
ReplyDeleteबाकी बचे श्री ज्ञान दत्त पांडॆ जी. :)
भारत वर्ष में सबसे पहले जमीन के बंदोबस्त का काम 15वीं-16वीं शताब्दी में अकबर के शासनकाल में राजा टोडरमल द्वारा किया गया था, जिसमें उन्होंने जमीन की पैमाइश की व्यवस्था की थी।
ReplyDeleteमहाबोधि मंदिर ?
ReplyDeleteये तो किसी मूर्तिचोर के अड्डे का फोटू लगता है जी। बहुत मूर्तियाँ चुरा कर रखी हैं।
ReplyDeleteNalanda
ReplyDeletebihar
अरे ताऊ!! यह तुम्हारा तबेला तो न हो सके?
ReplyDeleteतब ?
क्या है ?
हमारे स्कूल की बदहाल बाउंड्री ?
पत्थर किदीवर (किसी मंदिर की) के ऊपर ईंट से ऊंचा उठाया गया दिखता है. हमारी मुलाकात नहीं है. .
ReplyDeletetau manne to ye dakshin bhaarat kee koi jagah see deekh rahi se....ghana ee paani hilor raya se...
ReplyDeleteor thari billi..matbal raampyari kaa jawaab ib to manne nahin pata...padh te rakhya hai....je us time mein blogger hote te jaroor hee apne alien jee ..udantashtari jee hote....
ib poora ravivaar navtan dhoondne mein beet jaayegaa...ghanni khamma ..
मन्ने के पता इस जगह का। सवाल का जवाब अकबर को फोन पर पूछ कर बताऊँगा।
ReplyDeleteरामप्यारी तूने मुल्ला चारप्याजा की जगह मुल्ला दो प्याजा लिखा है. पहले सवाल को सुधारा जाये.
ReplyDeleteताऊ ये मांडव गढ की मस्जिद का जैसा दिख रहा है?
ReplyDeleteएल्लोरा की गुफ़ाएं
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब राजा टोडरमल
ReplyDeleteताऊ जी, आपके सवाल का जवाब तो नही पता,
ReplyDeleteराम्प्यारी को प्यारा सा आदाब,
अकबर के नोवें रत्न का नाम राजा टोडर मल था, यह अकबर के खज़ाने को सभालते थे, बोले तो सोने - शोने का खयाल रखते थे...
रामप्यारी का सही जवाब है मुल्ला नसिरुद्दीन
ReplyDeleteये तो कहीं की पुरातत्व संग्राहलय दिखाई दे रहा है.
ReplyDeleteये तो कहीं की पुरातत्व संग्राहलय दिखाई दे रहा है.
ReplyDeleteयह क्या घोटाला है ताऊ जी ?
ReplyDeleteऐसी ख़ास एंगिल से खींची हुयी तस्वीर लगाई जाती है कि इमारत बनाने वाला भी तौबा ... तौबा बोल उठेगा !
रामप्यारी, टोडरमल नामक एक व्यक्ति भी नवरत्नों में हुआ करता था. आदमी अकबर के बडे काम का था. उसे मत भूलना, वर्ना वह रोने लगेगा !!
ReplyDeleteसस्नेह -- शास्त्री
हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.Sarathi.info
यह कर्नाटक के हम्पी क्षेत्र के मन्दिर का शायद भाग है।
ReplyDeleteनौंवा रत्न है राजा टोडरमल
ReplyDeleteहाय राम ! लगता है पीसा की मीनार गिर गयी ,,,
ReplyDeleteरामप्यारी नवें रत्न का नाम भी याद कर लो :
ReplyDeleteराजा टोडरमल
जो कि अकबर के वित्त मंत्री थे।
कुछ 'टोड' जैसा शब्द याद आ रहा है ... सही है या नहीं ...
ReplyDeleteसभी को शनिवार सुबह की नमस्ते,
ReplyDeleteआशा है आप को आज की पहेली बहुत ही आसान लगी होगी.
यह जगह हमारे भारत देश की अमूल्य धरोहर है.
रामप्यारी को इस जगह के बारे में इतनी जानकारी और तस्वीरें मिल गयी हैं कि वह अपनी पोस्ट बनाने में ही उलझ गयी है उसे समझ नहीं आ रहा कि कौन सी तस्वीरे क्लू में दूँ?
वह अपनी पोस्ट Indian standard time subah ११ :३० बजे तक पब्लिश कर ही देगी..तब तक आप भी खोजिये यह जगह..तस्वीर में भी क्लू हैं..और बाहर आये कुछ जवाबों का कुछ सम्बन्ध कैसे न कैसे तो है!
शुभकामनाओं सहित..
koyi batayega ki yah jagah kaun se state maen hai ?
ReplyDeletedelhi maen to nahi hai ?
isme to dikh raha hai ki yah building ban rahi hai to kaise bataun ?
nalanda, temple number 2
ReplyDeletesubah bhi lag raha tha ki nalanda hi hai, likh dena chahiye tha...ab to der ho gayi :(
rampyari ka answer hai - SALEEM
ReplyDeleteक्या रे रामप्यारी, मंदी के दौर में टोडरमल को भूल गयी, अरे वही तो अकबर का फाइनेंस मिनिस्टर था, वो रहता तो शायद मंदी में कुछ कर सकता था :)
ReplyDeleteतो टोडरमल को कैबिनेट में लाओ रामप्यारी
nahi rampyari answer hoga -- BAIJU BAVRA [SINGER ]
ReplyDeleteरामप्यारी के सवाल का जवाब है
ReplyDeleteराजा टोडरमल
उन के जिम्मे प्रणव मुखर्जी वाला विभाग था
वह वित्तमंत्री थे
मूंछा पै ताव देता ताऊ अर एक हाथ महै जर्मन लट्ठ लिये भोत जंच रह्य सै
ReplyDeleteताऊ डाट इन का आइकोन दो कटारों वाला (सिक्खों जैसा)भी बहुत सुन्दर लगा
टोडरमल को भूल गई रामप्यारी.
ReplyDeleteरामप्यारी के प्रश्न का उत्तर है....
ReplyDeleteराजा तोडर मल (अकबर के वित्त मंत्री)
तो फिर मेरे ३० अंक पक्के ना ???
साभार
हमसफ़र यादों का.......
इमारत के बारे में-
ReplyDeleteखण्डहर बता रहे हैं इमारत बुलन्द थी।
रामप्यारी जी।
अकबर का नौवाँ रत्न मुल्ला नसरूद्दीन.
महाबोधि मंदिर ..रामप्यारी के सवाल का जवाब राजा टोडर मल
ReplyDeleteपहले तो रामप्यारी तू ये ले अकबर का पूरा नाम जान ले....
ReplyDelete:अल-सुलतान अल -आज़म वाल खाकान अल-मुकर्रम , इमाम-इ-आदिल,सुलतान-उल-इस्लाम काफ्फत्त उल-अनाम,आमिर उल-मुमिनिन,खालिफत उल-मुताअली अबू ल -फतह जलाल उद-दिन मुहम्मद अकबर इ साहिब-इ-ज़मान,पादशाह गाजी जिल्लुल्लाह 'अर्श-अश्यानी
मीत
अबुल-फज़ल (Abul-Fazel) - अकबर के मुख्य सलाहकार और अकबरनामा (Akbarnama)[४]के लेखक
ReplyDelete_________________________________
फैजी (Faizi) -- अकबर के दरबार के विजेता कवि .
_________________________________
मियाँ तानसेन (Miyan Tansen) - महान संगीतकार, उसकी आवाज़ और संगीत के लिए अच्छी तरह से जाना.
__________________________________
बीरबल (Birbal) -- अपनी तेज बुद्धि के लिए जाना जाता है .
__________________________________
राजा मान सिंह (Raja Man Singh)-आंबेर के (जयपुर) कच्छवाहा (Kacchwaha) राजपूत, राजा अकबर के भरोसामंद सेनापति और कमांडर इन चीफ थे.
___________________________________
अब्दुल रहीम खान-ए-खाना (Abdul Rahim Khan-e-Khana)- एक कवि और अकबर के भरोसा मंद रक्षक और कार्यवाहक ,बैरम खान (Bairam Khan) के बेटे थे.
___________________________________
फकीर अजिओं -दीन (Fakir Aziao-Din) - एक रहस्यवादी (mystic) और सम्राट करने के लिए सलाहाकार.था.
___________________________________
मुल्ला दो पिअज़ा (Mullah Do Piaza)-- एक सलाहकार थे.
___________________________________
और जिनका नाम लिखना तू भूल गयी वो हैं
राजा टोडर मल (Raja Todar Mal)- अकबर के वित्त मंत्री थे.
__________________________________
मिल गया न तुझे संक्षेप में फिर से जवाब...
मीत
ताऊ ये तो राम हजारा मंदिर है...
ReplyDeleteमीत
नालंदा, बिहार
ReplyDeleteनालंदा मंदिर, बिहार
ReplyDeleteसाभार
हमसफ़र यादों का.......
मंदिर नंबर २, नालंदा, बिहार
ReplyDeleteTemple 2, Nalanda
साभार
हमसफ़र यादों का.......
नालंदा विश्वविद्यालय है?
ReplyDeleteनालंदा विश्वविद्यालय....
ReplyDeleteबिहार...
मीत
Nalanda bihar
ReplyDeletehttp://www.buddhabihar.com/images/nalanda_3.jpg
regards
जै राम प्यारी की.. ये तो नालन्दा university बिहार है..
ReplyDeleteराम प्यारी की जै
राम राम
क्यों रामप्यारी खजांची राजा टोडरमल को भूल गई...
ReplyDeleterampyari ka jvab.
ReplyDeleteRaja Todar Mal- rose to become the Finance Minister in Akbar's Darbar. Todar Mal overhauled the revenue system of Akbar's Mughal empire. He was from the Khatri (or Khattri/Khattree) community of Punjab. Todar Mal had developed his expertise in Sher Shah's employment.
regards
quiz answer is -
ReplyDeleteMahabodhi Temple
bihar
NOTICE : Maine kisi ki nakal nahi ki hai.
answer of rampyari is-
ReplyDeleteTodarmal
[its the my final answer ]
जरुरी सूचना : रामप्यारी ने कल्यु की पोस्ट प्रकाशित करदी है . आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट देख सकते हैं.
ReplyDeleteआयोजक
कुछ लोगों ने कमाल का जवाब दिया है !
ReplyDeleteअगर नवें रत्न का नाम सलीम है तो
दसवें का नाम पक्का अनारकली होगा !
आज काम में ऐसा फंस गया की समय पर आने का मौका ही नहीं मिला...नंबर तो अब काटेंगे ही...चलो फिर भी परीक्षा में बैठ जाता हूँ...राम जी भली करेंगे...
ReplyDeleteमेरी नन्हीं सी समझ के हिसाब ये नालंदा विश्वविध्यालय है...नालंदा यूनिवर्सिटी , जो बिहार के पटना शहर से लगभग पचपन किलोमीटर दूर है...
देरी से आने के नंबर भले ही काट लो ताऊ...पर देरी से आने की सफाई देने के नंबर तो देदो...
नीरज
नालन्दा.......बिहार
ReplyDeleteराम प्यारी का जवाब.................टोडर मल............राम प्यारी .....गलत होने पर नंबर नहीं काटना.......... No negative marking please.........
ReplyDeleteताऊ..............ये है नालंदा विश्व विद्यालय ................. अब पहला इनाम मेरा.........और किसी का ये जवाब अभी तक नज़र नहीं आया .............
ReplyDeletehamne dono ke answer de diye hai lekin ek answer publish nahi kiya ab tak aapne ??
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब.... राजा टोडरमल..
ReplyDeleteविकी पीडिया देखा होता तो पता चल जाता
ReplyDeleteराज टोडर मल ;)
नालंदा, बिहार
ReplyDeleteताऊ की पहेली के चक्कर में रामप्यारी तेरे सवाल का जवाब देना तो भूल ही गए थे....जवाब है "राजा टोडर मल्ल" जो कि अकबर के दरबार में finance minister की हैसीयत रखते थे
ReplyDeleteab ham jaan gaye jo answer sahi hota hai usko aap publish nahi karte .
ReplyDeletelagta hai ham phir fail ho jayenge . kya karen ?
ye ayodhya ka ram mandir to nahi hai jo ban raha hai ?
yahan koyi help bhi nahi karta .
Taoo Nalanda University hai yeh
ReplyDeletepAKKA JAWAAB HAI PAKKE SABOOT KE SAATH YEH TO NALANDA UNIVERSITY BIHAR KA HI CHITRA HAI... KUCH DETAIL IS PARKAR HAIN (Nālandā (नालंदा) is the name of an ancient university in Bihar, India. The site of Nalanda is located in the Indian state of Bihar, about 55 miles south east of Patna, and was a Buddhist center of learning from 427 to 1197 CE. It has been called "one of the first great universities in recorded history."[2] Some parts of Nalanda university were constructed by the great Mauryan emperor Ashoka the Great e.g. the Sariputta Stupa. The Gupta Dynasty also patronized some monasteries. According to historians, Nalanda flourished between 427 CE and 1197 CE, mainly on account of patronage of Buddhist Emperors like Harshavardhana and Pala kings of Pala dynasty. The ruins of Nalanda University occupy an area of 14 hectares. This university was completely built with Red Bricks. At its peak, Nalanda University attracted scholars and students from many parts of the globe e.g. China, Greece etc.
ReplyDelete)
RAAMPYARI TERE SAWAAL KE JAWAB hai hakeem lukman aur net par uplabdh list ke anushaar raja Todarmal bhi akbar ke navratnon main shamil the.
ReplyDeleteये तो मेरे नालंदा जिले के खंडहरों की तस्वीर लग रही है.
ReplyDeleteऔर रामप्यारी का जवाब है टोडरमल
ReplyDeleteआखिरी क्लू भी रामप्यारी जी ने दिन के ढाई बजे दे दिया है..
ReplyDelete-कुछ जवाबों को जांच के लिए ताऊ जी ने रोका हुआ है.उनकी जांच पूरी होने पर ही उन्हें पब्लिश किया जायेगा..[जो प्रतिभागी अपने उत्तर न दिख पाने का प्रश्न कर रहे हैं यह जानकारी उनके लिए है.]
-रात दस बजे के बाद आये सही जवाबों पर सिर्फ ५० अंक मिलेंगे.
धन्यवाद.
1.Abul Fazl
ReplyDelete2.Faizi
3.Mian Tansen
4.Birbal
5.Raja Todar Mal
6.Raja Man Singh
7.Abdul Rahim Khan-I-Khan,
8.Fagir Aziao Din
9.Mullan Do Piaza
.............................................
रामप्यारी बेटा खुस रहो। खुब भुलो और लोगो के दिमाग का दही करो, ताऊसे तुम्हारे लिऐ यही
प्रर्थना करता हू। देख भुलकड मॉई नोरतनो को क्रम वाईज सजा के भेज रहा हू। और हमारे टोडरंमलजी का नाम तुम भुल गई। मुझे पता है
मै आज लेट हू पर क्या है naa स्थान बरकरार रखना भी जरुरी है तो जवाब तो भेजना ही था।
5.Raja Todar Mal
Buddha Gaya
ReplyDeleteनालन्दा
ताऊ, बेरा नी पाट्या कुण सी जन्गाह है.
ReplyDeleteराम प्यारी जी।
ReplyDeleteनवें रत्न थे टोडरमल
नालन्दा विश्व विद्यालय का चित्र है।
ReplyDeleteबचना ए दिन्वानों, लो मैं आ गया...
ReplyDeleteआजकल N R I याने Non Resident Indorean हूं, मगर अभी अपनी फ़िज़ा में सांस ले रहा हूं.
य़े जगह नालंदा के अवशेष हैं, जहां पर प्राचीन समय पर विश्व विद्यालय हुआ करता था. (भला हो रामप्यारी की हिंट का. दो सफ़ेद चूहे पॆक करवा दिये हैं!!)
फ़िल्म जोनी मेरा नाम की शूटिंग यहां हुई थी.
रामप्यारी का जबाब:
ReplyDeleteराजा टोडरमल
पहेली:
ReplyDeleteनालन्दा विश्व विद्यालय की पुरानी बिल्डींग के अवशेष.
कहाँ है:
नालन्दा में-बिहार.
लालू जी जब बिहार के मुख्य मंत्री थे तब उन्होंने अन्य बातों के साथ शिक्षा व्यवस्था की जिस तरह ऐसी तैसी की कि यदि उनका बस चल पाता, तो वहाँ उनकी गायों का तबेला ही होता. इस लिहाज से समीर लाल जी आज के फिर से विजेता. महा महा ताऊ श्री बने.
ReplyDeleteअजीब मज़ाक हो रहा है भाई हमारे साथ....कोई ब्लोगरों के चेहरे मिला देता है तो कोई एक दीवार की फोटो लगाकर पूछता है कि बताईये यह कौन सी जगह है ?? होगी किसी खंडहर की दीवार......खंडहरों में भटकने वाले भूतों से पूछो....
ReplyDeleteसाभार
हमसफ़र यादों का.......
नालंदा.
ReplyDeleteबोध गया .
ReplyDeleteनालंदा ही है .
ReplyDeletemahabodhi temple, gaya
ReplyDeleteRaja Todarmal
ReplyDeleteनालंदा विश्वविद्यालय एवम रामप्यारी जी का जवाब राजा टोडरमल.
ReplyDeleteरात को दस बजे बाद नकल करके जवाब देंगे.:)
ReplyDeleteरामप्यारी तूने मेरी चाकलेट खाली और अभी तक भी जवाब की मेल नही करी? यह अच्छी बात नही है.
**माननीय प्रतिभागियों से एक निवेदन है जवाब देते समय ध्यान रखीये..अगर आप ने दो जगहों/जिलों का नाम एक जवाब में लिख दिया है एक गलत और एक सही तो भी आप का पूरा जवाब गलत माना जायेगा.
ReplyDelete**कृपया रात दस बजे से पहले अपने जवाब जांच लें.उस के बाद आये सही जवाबों को सिर्फ ५० अंक ही दिए जायेंगे.
**जो यहाँ देर से पहुंचे हैं उन के लिए सूचना -:रामप्यारी के ब्लॉग पर क्लू दिए गए हैं.
dhnywaad.
राम्प्यारी का जवाब प्रणव मुखर्जी
ReplyDeleteअरे रामप्यारी कहीं ये ताऊ की भैंसो का तबेला तो नही है?
ReplyDeleteराम-राम सा.....
ReplyDeleteहिम्मत बढाइवे के तई भौत-भौत धन्यवाद.
योंई किरपा बनाइ रखो.
पहेली देखि कें तो दिमाग पहेली है जाय.
तिहारो ही.......
अकबर के दरबार के नौबे रत्न राजा टोडरमल है सही जबाब है पक्का विश्वास है .
ReplyDeleteअकबर के दरबार के नौबे रत्न राजा टोडरमल है सही जबाब है पक्का विश्वास है .
ReplyDeletekam se kam yah to bata dijiye ki yah tasveer ayodhya maen ban rahe ram mandir ki to nahi hai.
ReplyDeleteabki baar agar ham fail huye to theek nahi hoga ... ham bata dete hain.
अकबर के दरबार के नौबे रत्न है राजा टोडरमल
ReplyDeleteसही उत्तर मैंने दे दिया ताऊ जी काफी देर पहले पर टीप आपने अभी तक प्रकाशित नहीं की है एसई काय ताऊ जी
पावापुरी
ReplyDeleteबोधगया
ReplyDeleteजरुरी सूचना : पहेली के सवाल का जवाब देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. अब जो भी जवाब आयेंगे उनको अधिकतम पचास अंक ही दिये जायेंगे.
ReplyDelete-आयोजक
ham rampyari ke blaag gaye the . wahan to koyi hint nahi hai.
ReplyDeletebas ek photo maen laal rang ka choga pahne log dikh rahe hain .
kya yah jagah bhagvan budh se related hai ?
अरे ओ !! सूरमाओं भोपालियों !!
ReplyDeleteकसम से नक़ल के ईमान से टीप के कह रिया हूँ कि अब सही उत्तर तो नालंदा विश्व-विद्यालय ही लागे मन्ने !!
50 ही दे दो !!
हर बार की तरह !!
नालंदा, बिहार
ReplyDeletehamari ghadi maen abhi
das nahi baje hain. chahe to aakar dekh lo .
प्रकाशजी जब सलीम और अनारकली आ ही गए हैं तो मेरा जवाब मुग़ल-ए -आज़म रख लें ...!!
ReplyDeleteऔर रामप्यारी तू तो दिन दिन पर छोटी ही होती जा रही है ...? और ये क्या रामप्यारी पहले तेरा ब्लॉग देखू फिर समीर जी का ....अरे कम से कम लिंक तो दे देती ....??
वाह ..वाह ...रामप्यारी हमें तो समीर जी की ये बाई बहुत पसंद आई ......
" अरे महाराज, जितना गुगल पर दौड़ रहे हो जबाब ढूंढने, इतने का दस परसेन्ट भी अगर ब्लॉगजगत के बाहर दौड़ लगाई होती तो इतनी सॉलिड और छरहरी बॉडी बन जाती कि खुद का फोटू लगा कर पूछ सकते थे, ’पहचान कौन?’"
मैं तो चली दौड़ लगाने ....!!
एक आवश्यक जानकारी :
ReplyDeleteजैसा कि विकिपीडिया में बताया गया है "राजा टोडरमल का जन्म पाकिस्तान के लाहोर शहर में हुआ था"
जबकि ऐसा नहीं हैं ! राजा टोडरमल का जन्म सीतापुर (उत्तर प्रदेश) के लहरपुर कस्बे में हुआ
था ! इनका सम्बन्ध कायस्थ समुदाय से था ! इनके कुल के लोग आज भी वहां रहते हैं !
ताऊजी
ReplyDeleteनमस्कार।
हमारे खोजी टिम के मुताबीक अब तक जो जो कमेन्ट आऐ है वो सभी नालन्दा विश्वविधालय लिख रहे है जो शायद सटिक नही है। वास्तव मे मैने भी पहले बोध्धगया नालन्दा लिखा था जो शायद टेक्निकली सही नही है। सही उतर तो यह है। ताऊ डॉट कोम मे जो चित्र लगा है वह नालन्दा के मन्दिर नम्बर दो मे यह दुर्लभ कारिगरी कि हुई है जो नालन्दा विश्वविधालय मे नही है। अब ऐसा किसी ने उत्तर भेजा है तब तो ठिक है नही तो मुझे पुरे अन्क दे देने चाहिऐ। अब आप ५० दे या १०० पर दे जरुर।
Nalanda Temple number two in Nalanda, had lots of imagery carved along it's base...
नालन्दा विश्वविधालय को गलत करार देना चाहिऐ।
और राम प्यारी के ब्लोग मे जो क्लु है वो है-View of the Great Stupa at Nalanda
मेरी भुल के लिऐ क्षमा करे ।
ReplyDeletepoemsnpuja - woyaadein का जवाब सही था।
जीवन एक पहेली said... एक ओर भुल हो गई ताऊ आज । मेरे नये पत्ते से ऊतर लग गया है। आप को इस पत्र के माध्यम से प्रार्थना भेज रहा हू जीवन एक पहेली की जगह उत्तर को हे प्रभु यह तेपन्थ मे ही जोडे । आज पुरा दिन ही खराब जा रहा है। अब मुझे सो जाना चाहीऐ, नही तो और गलती कि सम्भावना है।
ReplyDeleteआभार जी
i am clueless as usual...as always
ReplyDeleteराजा टोडरमल नाम था जिसका नाम यहां नही है.
ReplyDeleteवैसे, कल ही मालूम हुआ कि स्वयं राजा टोडरमल का हस्तलिखित ग्रंथ की पांडुलिपि हमारे पास पुरखों से चली आ रही है.
नालंदा के पास १५ कीमी पर एक गांव है,सिलाओ जहां की मिठाई खाजा बडी ही प्रसिद्ध है.
नालंदा !
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब राजा टोडरमल !
ReplyDeleteऔर एक सुझाव... कम से कम रविवार तक उत्तर प्रकाशित मत कीजिये. अब ये बार-बार लेट होना अच्छा नहीं लगता. जब उत्तर पता हो और ना दे पाएं तो बुरा लगता है. प्लीज टाइम थोडा तो बढा दीजिये.
ReplyDelete