जानिये सुश्री सीमा गुप्ता के बारे में.

जानिये सुश्री सीमा गुप्ता के बारे में.

आप लोग सोच रहे होंगे की ताऊ इतनी जल्दी कहां से दुबारा  सीमा जी का साक्षात्कार लेके आगया? अभी पिछले दिनों ही तो उनका साक्षात्कार ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे पढा था. 

 

 

seema-gupta-2

 

ब्लाग जगत मे  सीमाजी ज्यादातर ब्लाग्स पर कमेंट करके सबका उत्साह बढाती हुई दिखाई देती हैं. हमको कई लोगों ने पूछा कि सीमाजी  कुछ दिनों से दिखाई नही दे रही हैं? और हद तो तब हो गई जब वो शनीवार को ताऊ पहेली मे भी नही दिखाई दी.  

 

जी, हां आपने सीमाजी की अनुपस्तिथि को तीन चार दिन मे ही महसूस कर लिया. उनकी सख्शियत ही ऐसी है कि उनकी अनुपस्तिथि तुरंत महसूस की गई.

 

पर  जीवन मे कभी कभी ऐसा भी समय आता है जिस पर हमारा वश नही होता.  सीमा जी अपनी अस्वस्थता की वजह से पिछले सप्ताह अस्पताल मे एडमिट थी, जहां उनकी सर्जरी हुई है.  योग्य डाक्टरों की मेहनत, ईश्वर की कृपा और आप लोगों की शुभकामनाओं की वजह से उनकी सर्जरी बिल्कुल सफ़लता पुर्वक हो गई है.  और अब वो स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं. आज वो अस्पताल से घर चली जायेंगी. 

 

सीमा जी ने इस बीच आप सबको बहुत मिस किया.  और उन्होने कहलवाया है कि आप सबकी दुआओं और आशिर्वाद से वो जल्द ही ब्लाग जगत मे लौट आयेंगी. उनको अभी डाक्टर ने दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी है. और इस अवधि के बीतते ही वो फ़िर से आपके हमारे बीच होंगी.

 

सीमाजी,  आपका बेसब्री से हम लोग इंतजार कर रहे हैं. ईश्वर आपको जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ दे और आप फ़िर से हंसती खिलखिलाती हुई हम लोगों के बीच हों.  ईश्वर से यही प्रार्थना है कि आप शिघ्र स्वस्थ होकर लौटे.

 

इस पोस्ट द्वारा हम सीमाजी की भावनाएं जो उन्होने  आपके प्रति व्यक्त की वो आप तक पहुंचा रहे हैं. और आपने उनके बारे मे हमसे जो जिज्ञासा प्रकट की उसके लिये सीमा जी ने आप सबका आभार व्यक्त किया है.  आप लोगों द्वारा प्रकट भावनाओं,   आशिर्वाद  और शुभकामनाओं के लिये उन्होने आपको धन्यवाद दिया है. 

 

और आप तो जानते ही हैं कि सीमाजी प्रबंधन गुरु हैं तो उसी लिहाज से उन्होने ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे उनके कालम के लिये एडवांस मे तीन सप्ताह की पोस्ट भेज रखी हैं.  और ये भी आप जानते हैं कि आज मंगलवार को हमारी कविताओं की पोस्ट का  इंतजाम भी एडवास मे ही कर दिया था. 

 

हम आपके बहुत आभारी हैं सीमाजी,   ईश्वर आपको लंबा और सुदीर्घ निरोगी जीवन दे,  आप जल्द स्वस्थ होकर हम लोगों के बीच लौटे और अपनी मुस्कान यूं ही सदैव बिखेरती रहें.

 

हमने तो सीमाजी को कहा था कि आप सर्जरी के बाद जब लौट के आयेंगी तब ये कविता वाली पोस्ट शुरु करेंगे अभी बंद कर देते हैं तब उन्होने कहा था कि ताऊ जी आपका ये शो चलते रहना चाहिये और उन्होने हमको इकठ्ठी चार पांच कविताएं सही करके भिजवादी.

 

पुराने लोग तो जानते हैं  पर अक्सर नये लोग पूछते हैं कि ये कविताएं किसकी हैं?   हम यहां पुन: निवेदन करना चाहेंगे कि ये कविताएं बहुत ही बेतरतीब तरीके से हमारी ही लिखी हुई हैं जो पुरानी डायरियों मे थी.  इन कविताओं का संपुर्ण जिर्णोद्धार सीमा जी का किया हुआ है.  

 

 

अगर कम शब्दों मे कहूं तो इनमे सिर्फ़ भाव मेरे हैं बाकी इनका शब्द संयोजन और प्रस्तुति सब की सब सीमा जी की है. कब कौन सी कविता प्रकाशित करनी है ये भी वो ही तय करती हैं.  वर्ना हम तो ताऊ आदमी हैं हमारा क्या? हम तो होली को दिवाली और दिवाली को सक्रांति करदें.

 

सीमाजी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुये आज की कविता

 

 

 


किस्मत

kismat1jpg

स्रष्टि की रचना से अब तक,

किस्मत हूँ मैं, झूळ रही ....

घडी के पेन्डूलम की तरह

और दुनियां की नजरे टिकी 

वक्त के साथ सरकती

घडी की सूईयों पर!

(आभार सुश्री सीमा गुप्ताजी)


Comments

  1. सीमाजी को ईश्वर जल्द स्वस्थ्य करे

    ReplyDelete
  2. सीमा जी जल्द स्वस्थ हो ईश्वर से यही प्रार्थना व कामना है !

    ReplyDelete
  3. हमारी भी शुभकामनायें सीमा जी के साथ हैं!!
    आशा है की वह जल्दी ही स्वस्थ हो जायेंगी !!

    ReplyDelete
  4. हमें भी घड़ी के पेंडुलम की टिक टिक के साथ सीमा जी के स्वस्थ होकर पुनः ब्लॉग कमान संभालने का बेसब्री से इंतज़ार है !

    ReplyDelete
  5. सीमा जी, आप फौरन ठीक हो जाइये आप की सेहत के लिये हम भी प्रार्थना कर रहे हैँ
    ताऊ जी का आभार जो समाचार हम तक पहुँचाया

    स स्नेह,
    - लावण्या

    ReplyDelete
  6. सीमाजी को जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिये हार्दिक शुभकामनाएं और वो स्वस्थ होकर जल्दी ही हम लोगों के बीच होंगी, यही प्रार्थना है.

    ReplyDelete
  7. सीमाजी को जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिये हार्दिक शुभकामनाएं और वो स्वस्थ होकर जल्दी ही हम लोगों के बीच होंगी, यही प्रार्थना है.

    ReplyDelete
  8. सीमाजी को हार्दिक शुभकामनाएं. सही है किस्मत भी घडी के पेंडुलम जैसी ही है.

    ReplyDelete
  9. सीमाजी की अनुपस्थिति सच मे अखरती है. जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिये हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  10. कविता बहुत सटीक है. सीमाजी को शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  11. किस्मत हूँ मैं, झूळ रही .... घडी के पेन्डूलम की तरह

    बहुत गहरी बात कही.

    हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  12. किस्मत हूँ मैं, झूळ रही .... घडी के पेन्डूलम की तरह

    बहुत गहरी बात कही.

    हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  13. उनकी कमी महसूस हो रही थी .. ईश्‍वर से कामना है कि‍ उन्‍हें जल्‍द ठीक करें।

    ReplyDelete
  14. सीमा जी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभ-कामनाएं... और आपको धन्यवाद यह जानकारी देने का.

    ReplyDelete
  15. शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामना.

    ReplyDelete
  16. सीमाजी अपने ब्लॉग में कोई कविता रचना शायरी भी पोस्ट नहीं कर रही है . कृपया उनसे कहे वे कुछ लिखें . बहुत बढ़िया लगा साक्षात्कार . सीमाजी निहायत अच्छी कलमकार है सीमा जी जल्द स्वस्थ हो.
    आभार प्रस्तुति हेतु .

    ReplyDelete
  17. जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिये हार्दिक शुभकामनाएं...कमी महसूस हो रही है वाकई..ताऊ का शुक्रिया कि खबर की.

    ReplyDelete
  18. सीमा जी को शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  19. सीमाजी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की तहे दिल से कामना।
    और ताऊजी, आपको धन्यवाद।

    ReplyDelete
  20. सीमा जी को ईश्वर शीघ्र आरोग्य दे,यही प्रार्थना है ।

    ReplyDelete
  21. ईश्वर से सीमा जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

    ReplyDelete
  22. हमारी शुभकामनाएँ भी सीमाजी के साथ है.

    ReplyDelete
  23. सीमा जी के लिये कोटिशः शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  24. सीमा जी जल्द से जल्द स्वस्थ हो ,ईश्वर से यही प्रार्थना व कामना है .

    ReplyDelete
  25. तभी में सोच रहा था की सीमा जी के कमेन्ट देखने को नहीं मिल रहे...
    और ना कोई पोस्ट देखने को मिल रही है...
    मैं सोच रहा था की शायद कहीं काम मे व्यस्त होंगी...
    इश्वर उन्हें जल्दी से ठीक कर के हम सब के बीच ले आये...
    और फिर यहीं रखे...
    मीत

    ReplyDelete
  26. ईश्वर से यही मंगलकामना है कि वें सीमा जी को शीध्र स्वास्थय लाभ प्रदान करे.....
    जै श्री राम.....

    ReplyDelete
  27. Semma ji jaldi swasthy hoye aur jaldi se blog jagat mai wapas aye...

    ReplyDelete
  28. समा जी के स्वास्थ्य हेतु शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  29. सीमाजी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  30. इश्वर उन्हें जल्द स्वस्थ्य करे ..हमारी शुभकामनायें उनके साथ है.

    ReplyDelete
  31. हमारी शुभकामनाऐं..

    ReplyDelete
  32. seemaa जी jaldi ही ठीक हो कर जल्दी ही blog jagat में नयी नयी रचनाएँ ले कर आएँगी..............इस बात की हम आशा करते है ........... और उनके शीघ्र स्वास्थ की शुभ कामना

    ReplyDelete
  33. सीमाजी को जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिये हार्दिक शुभकामनाएं.
    अपना पूरा ख्याल रखीयेगा सीमा जी.आप के लिखे articles के ज़रीये तब तक आप से मिलते रहेंगे.

    कविता किस्मत भी अच्छी है.

    ReplyDelete
  34. सीमा जी को शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ के लिए शुभकामनायें... और आपको यह जानकारी देने हेतु आभार !

    ReplyDelete
  35. सीमा जी को त्वरित स्वास्थ्य लाभ हेतु समस्त शुभकामनायें...
    और किस्मत को पेंडुलम से जोड़ना बड़ा रोचक लगा ताऊ

    ReplyDelete
  36. शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये हार्दिक शुभकामनाएं!!!

    ReplyDelete
  37. सीमा जी का प्रबंधन कौशल इतना बढ़िया था कि पता नहीं चला.. हम उनके शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना करते है..

    ReplyDelete
  38. शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये हमारी भी शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  39. सीमाजी को जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिये शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  40. जल्दी ठीक हों सींमा जी हमारी दुआ उनके साथ है..मुझे याद मेरे ब्लाग सबसे पहले अपनी शुभकामनाए भेजने वालों में वो एक हैं ..भगवान आपको सेहत से नवाज़े..

    ReplyDelete
  41. सीमा जी को शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ के लिए शुभकामनायें

    ReplyDelete
  42. उम्मीद है सीमा जी घर पहुंच गई होंगी...
    शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  43. अरे ये क्या हम तो समझे बैठे की कहीं घूमने गयीं होंगी गर्मियों के मौसम में....च च च...सोचने में गलती हो गयी...इश्वर से प्रार्थना करते हैं की वो जल्द स्वास्थ्य लाभ कर फिर से हमारे बीच आ जाएँ...
    नीरज

    ReplyDelete
  44. ab jana beemar hai
    sheeghr swasth hon tippani jog hon
    jai dhanvantari tau ji

    ReplyDelete
  45. May God Almighty shower upon all His blessings to keep Seemaji healthy and hearty for ever!!!

    Sorry for English(I am out)

    ReplyDelete

Post a Comment