पाठशाला आफ़ सन्डे में ताऊ पहेली - 2 (4) का जवाब

प्रिय बहणों,  भाईयो, भतीजियों और भतीजों आप सबका ताऊ की रविवारीय क्लास मे  घणा स्वागत है. कल की पहेली का सही जवाब था जंतर मंतर दिल्ली. जिसके बारे मे कल सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे विस्तार से बता रही हैं सु अल्पना वर्मा.

 

इस पहेली के जवाब मे शायद अभी तक के अधिकतम सही जवाब आये हैं वहीं दूसरी और हमारे सम्मान्निय प्रतिभागियों ने क्ल्यु पर भी ध्यान नही दिया और सु अल्पना जी की टीपणी पर भी ध्यान नही दिया. एवम दिल्ली की जगह जयपुर जवाब दे बैठे. और आज तक की सबसे आसान पहेली के अंक भी गंवा बैठे.जबकि तस्वीर  में बडी बिल्डिंग्स साफ़ दिख रही हैं जो जयपुर मे नही हैं.

 

अब आपका और समय नही खाते हुये हम आज का रिजल्ट घोषित करने के लिये  आपको बीनू फ़िरंगी के पास लिय चलते हैं.

 

ताऊ रामपुरिया की तरफ़ से आपको बहुत  घणी रामराम

 

 

 

 

binu-firangiआदर्णीय देवियों और सज्जनों, ताऊ के भाइयो, बहणों, भतीजियों और भतीजो, समस्त संपादक मंडल के सदस्य गणों,   आप सबको बीनू फ़िरंगी का सादर प्रणाम.

 

और मिस रामप्यारी को विशेष रामराम.

 

 

 

 

ताऊ पहेली राऊंड –२ के चतुर्थ अंक का रिजल्ट घोषित करते हुये मुझे  अपार हर्ष हो रहा है. और मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मुझे ये मौका आज फ़िर  मिला. और जब तक ताऊ चाहेगा आगे भी मिलता रहेगा.

 

 

मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि मैं बिना किसी ईमान और  इमानदारी के यानि बेइमानी पुर्वक रिजल्ट घोषित करता आ रहा हूं पर आपने आज तक कभी ध्यान ही नही दिया और शायद आगे भी नही देंगे तब तक करता रहूंगा.

 

यह बात मैं जबसे रिजल्ट घोषित कर रहा हूं तब से लिख रहा हूं अब देखता हूं कि इस बात पर आप लोगों का ध्यान कब तक जाता है?  वैसे मुझे  आशा है आप मेरे द्वारा तैयार रिजल्ट से संतुष्ट हो ही रहे होंगे?  नही तो अब तक ताऊ से शिकायत कर चुके होते.

 

 

तो आईये अब चलते हैं रिजल्ट की तरफ़ :-  हमारी इस पहेली का सही जवाब है जंतर-मंतर दिल्ली. इस विषय पर विस्तृत जानकारी  कल के अंक मे पत्रिका की विशेष संपादक सु.अल्पना वर्मा दे रही हैं.

 

 

 

 

सर्वाधिक अंक प्रात किये १०१


samirji-1

 

 

घणी बधाई प्रथम स्थान के लिये. .ऊडनतश्तरी श्री समीरलाल …

 

तालियां..... तालियां..... तालियां..... जोरदार  ….  तालियां

विशेष बधाई….

 

 

 


 

आज के उप विजेता  अंक १०० के साथ बधाई



makrand श्री मकरंद

 


आज की तृतिय विजेता अंक ९९ के साथ ...बधाई...       



seema-gupta-2

सुश्री सीमा गुप्ता

 

 

आईये अब अन्य माननिय विजेताओं के बारे में  क्रमश:  जानते हैं. सभी को हार्दिक बधाई.

 

 

        शुभम आर्य    अंक ९८ बधाई

Tarun

अंक  ९७     बधाई

वरुण जायसवाल


अंक ९६ बधाई

 नितिन व्यास


अंक ९५   बधाई

        

 दिलीप कवठेकर  अंक ९४ बधाई


 सुशील कुमार छौक्कर

अंक ९३ बधाई

 

 आशीष खण्डेलवाल


अंक ९२ बधाई

          poemsnpuja


        अंक ९१ बधाई

 प्रकाश गोविन्द

अंक ९० बधाई

Pt.डी.के.शर्मा"वत्स"

अंक ८९ बधाई

अन्तर सोहिल


अंक ८८ बधाई

          Syed Akbar


         अंक ८७ बधाई


रंजना [रंजू भाटिया]


अंक ८६ बधाई

 

 योगेश समदर्शी


अंक ८५ बधाई

 Ratan Singh Shekhawat

अंक ८४ बधाई

मुसाफिर जाट

अंक ८३ बधाई

 

 दीपक "तिवारी साहब"

अंक ८२ बधाई

 हिमांशु । Himanshu

अंक ८१ बधाई

HEY PRABHU YEH TERA PATH


अंक ८० बधाई

premlatapandey


अंक ७९ बधाई

 ranjan


अंक ७८ बधाई

 लवली कुमारी / Lovely kumari

अंक ७७ बधाई

गौतम राजरिशी


अंक ७६ बधाई

 सतीश चंद्र सत्यार्थी


अंक ७५ बधाई

Rajeev (राजीव)


अंक ७४ बधाई

 

 

 

 

इसके अलावा निम्न महानुभाओं ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.

 

 

श्री काजलकुमार,  श्री अरविंद मिश्रा,  श्री मा पलायनम,  श्री अनुराग जी (स्मार्ट ईन्डियन), 

 

श्री ज्ञानदत पांडेय,  सु. विनीता,  श्री जीतेंद्र,  श्री पी.एन. सुब्रमनियन,  सु. हरकीरत हकीर, 

 

श्री डा. रूपचन्द्र शाश्त्री मयंक,  श्री भारतिय नागरिक,  श्री महाभारत, श्री नरेश सिंह राथौड,

 

श्री अभिषेक ओझा,  श्री अमिताभ बच्चन और श्री अविनाश वाचस्पति

 

 

 

आप सबका बहुत बहुत आभार..

 

 

 


अब आईये रामप्यारी की क्लास में:-

 

rampyari_thumb[3]

 

 

रामप्यारी की क्लास मे :-

 

 

आप सबको रामप्यारी की नमस्ते.

 

 

देखा ना आप सब भी चकरा गये ना मेरी टीचर के सवाल से?  अब आप ही

बताईये कि ऐसे उल्टे सीधे सवाल टीचर पूछती है तो मुझे जवाब कैसे मिलेंगे?

 

अब आपने मुझे जवाब दे ही दिया है तो कल मैं स्कूल जा रही हूं. सच्ची मे जा रही हूं..झूंठ नही बोल रही हूं…कल रास्ते मे नही रुकुंगी.. वो तो जब मैं होम वर्क

नही करती ना,  तब स्कूल की तडी लगाती हूं.

 

आज मैने सबको तीस तीस नम्बर दे दिये हैं और आपके खाते मे जमा करवा दिये हैं.

 

कल मैं भाटिया अंकल के यहां गई थी क्योंकि किसी ने बताया कि मेरी बतखें

भाटिया अंकल के घर दिखी थी. सो बतखें तो नही मिली पर भाटिया अंकल ने

मुझे बताया कि रामप्यारी तू भी रिजल्ट बीनू फ़िरंगी की तरह निकाला कर.

 

तू क्या बीनू फ़िरंगी से कम है? सो मैं बीनू की तरह रिजल्ट निकालने की तैयारी

कर रही हूं. तब तक भाटिया अंकल की स्टाईल मे ही बता देती हूं.

 

सबसे पहले आई सीमा आंटी, फ़िर समीर अंकल आये..फ़िर काअर्टून वाले काजल अंकल ने सही बताया..अरे काजल अंकल आप सही जवाब जंतर मंतर दिल्ली

बता कर फ़िर गलत जयपुर क्यों कर गये? मैने आपको कितने हिंट दिये..पर शायद आपने वापस आकर नही देखा.

 

फ़िर शुभ आर्य, वरुण जयसवाल, अनुराग अंकल (स्मार्ट ईंडियन).  आशीष अंकल,

अंतर सोहिल,  रंजना [रंजु भाटिया] आंटी,  आलोक सिंह अंकल, सैयद अंकल, 

और फ़िर हमारे स्कूल के मास्टर जी यानि प्रविण त्रिवेदी सर,  दिलिप कवठेकर

अंकल,  दिलिप गौड, मकरंद सर आये सही जवाब लेके.

 

और फ़िर अगली खेप मे आये हे प्रभु ये तेरा पथ वाले अंकल, और रंजन अंकल,

और नरेश राथौड अंकल आये.

 

फ़िर सतीश सत्यार्थी अंकल,  राजीव अंकल, हिमांशू अंकल और नितिन व्यास अंकल आये.

 

आप सबके खाते मे रामप्यारी ने नम्बर पूरे के पूरे तीस जमा करवा दिये हैं और अब रामप्यारी अगले शनीवार इसी जगह मिलेगी और कभी मुझे खेलने से फ़ुरसत मिल गई तो इस सप्ताह भी मैं मेरे ब्लाग पर पोस्ट लिख सकती हूं.

 

तब तक के लिये आप तो रामप्यारी की रामराम समझ लिजिये.


 

छपते छ्पते :- भाई दिगम्बर नासवा जी का कमेंट आया है:-



Blogger दिगम्बर नासवा said...

ताऊ
एक शिकायत प्यार से..... भाई हमारे दुबई में शुक्र और शनि की छुट्टी होती है और कंप्यूटर फिर सीधे इतवार को खुलता है तो जवाब तो लेट होना ही है .......

पर जवाब आता है इसका तभी लिख रहा हूँ

जंतर मंतर, दिल्ली या जयपुर का वैसे मैं दिल्ली के साथ जाऊँगा


March 22, 2009 1:15 PM
---------------------------------------------------------------

ताऊ उवाच :- भाई नासवा जी, आपके प्यार की वजह से ही यह आयोजन इस रुप मे
चल पारहा है.  आपका जवाब आप ही देखिये कितनी बजे आया है. सो इसे शामिल करने मे रिजल्ट रुक जायेगा.

अगर आप कहे तो हम इसका समय रविवार को आठ की बजाये ज्यादा से ज्यादा
दो घंटे बढा सकते हैं.  आप कृपया सूचित करियेगा.

आपके द्वारा बढाये गये उत्साह के लिये हम आपके तहेदिल से आभारी हैं और आशा
करते हैं कि आपका अमुल्य सहयोग हमें यथावत मिलता रहेगा.

 

 

 

 

अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे सिर्फ़ रिजल्ट वाला हिस्सा

छोडकर बाकी सब स्तम्भ यथावत प्रकाशित होंगे.

 

 

सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. इस दुसरे राऊंड की चौथी पहेली का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.

 

 

संपादक मंडल :-

मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया

विशेष संपादक : अल्पना वर्मा

संपादक (प्रबंधन) : seema gupta

संपादक (तकनीकी)  : आशीष खण्डेलवाल

सहायक संपादक : बीनू फ़िरंगी एवम मिस. रामप्यारी

Comments

  1. वाह! समीरलाल टापमटाप!

    ReplyDelete
  2. समीर जी को बधाई हमलोग तो चूक ही गए .

    ReplyDelete
  3. सब को हमारी तरफ से भी जोरदार बधाई.....

    ReplyDelete
  4. देखो चित्रगुप्त ठहाके मार कर हँस रहा है। और हम गाना सुन रहे है। खैर कोई बात नही आकाशवाणी झूठी निकली और समीर जी और बाकी सभी विजेताओं को बधाई साथ ही साथ खुद को भी बधाई।

    ReplyDelete
  5. चलो इस बार पिछली बार की तरह गलती नहीं हुई मुझसे.

    सभी विजेताओं को जोरदार बधाई.

    ReplyDelete
  6. उड़नतश्‍तरी बाबू को

    प्रथम आने पर म्‍हारी

    घणी बधाई।

    ReplyDelete
  7. मकरंद
    महकता रहे

    इसी प्रकार जीतता रहे

    ReplyDelete
  8. सीमा गुप्‍ता को

    खूब बधाई।

    ReplyDelete
  9. समीर लाल, मकरंद

    और सीमा गुप्‍ता

    को महामुबारकबाद

    और बाकी सभी

    विजेताओं को

    मुबारकबाद।

    ReplyDelete
  10. घणी बधाई उनको, जो कर पाये पहेली को हल।

    सभी विजेताओं का इससे, बढ़ जाता है सम्बल।।
    ................................
    ताउ रामपुरिया फिर से, अब लाना नयी पहेली।

    बिल्ली-मौसी बनी आज से, सबकी नयी सहेली।

    ReplyDelete
  11. ताऊ
    राम राम
    हमारी बात को दिल से न लगाओ......
    मैं तो बस ऐसे ही बोल रहा था..........आपकी पहेली जोरदार होती है, जीतने वालों को बधाई, समीर जी को बधाई.

    मैं तो लगा हुवा हूँ...कभी तो मेरे जैसों को भी देने के लिए कोई इनाम निकालेंगे ताऊ अपनी पहेली में ..........
    मैं टॉप लगे रहो मुन्ना भाई की तरह लगा रहूँगा

    ReplyDelete
  12. ओह...ये मैंने क्या कर लिया रामप्यारी...
    मैं तो खुद को तीसमारखां समझ कर जवाब दे, नैनो के कार्टून बनाने चलता बना (कल सुबह 5 कार्टून एक साथ पोस्ट करूंगा) --:)
    ...चलो खैर कोई बात नहीं ...समीर जी और दूसरे सभी विजेताओं को मेरी और से बहुत बहुत हार्दिक बधाई.

    ReplyDelete
  13. ये तो अपने को भी पता था. लेकिन लगा की अगर ये सही जवाब होता तो फिर टिपण्णीयों में प्रदर्शित कैसे हो गया ! :(

    ReplyDelete
  14. सभी विजेताओं को बधाई। ब्‍लॉगीवुड के ताउ का पाठक बनने का सौभाग्‍य हासिल करने के लिए अमिताभ बच्‍चन और करीना कपूर को भी बधाई :)

    ReplyDelete
  15. सभी विजेताओ को बहुत बहुत बधाई, अजी यह रम प्यारी कभी हाथ लग गई तो इस की दोनो चुटिया पकड कर इस को कडबी चाकलेट खिलाऊगा, अरे जब मै कल यहां नही था तो क्या यह मेरी तरफ़ से जबाब नही दे सकती थी, वेसे तो सारा दिन अंकल अंकल की रट लगाये रखती है,
    ओर ताऊ आप क सवाल तो मेने सुबह सुबह ही देख लिया था, ओर जबाब भी मुझे पता था, लेकिन इन विजेतो कि लिस्ट मै मै आना नही चाहता पहले १० ना० तक? इस मै भी कोई राज है
    राम राम जी की.
    क्योकि यह जन्तर मन्तर तो दिल्ली मै है ओर हम ने इसे बहुत नजदीक से देखा है जेसे ताज महल का एक एक कोना याद है वेसे ही इस जन्तर मन्तर का भी एक एक कोना याद होगा दिल्ली वासियो को.

    ReplyDelete
  16. सब विजेताओं को बधाई!

    ReplyDelete
  17. सब विजेताओं को बधाई!

    ReplyDelete
  18. बीनू फ़िरंगी जी आपको भी राम राम पर ये आपकी मिस रामप्यारी को विशेष रामराम क्यूँ है भई?????? जरा सोचने वाली बात है हा हा हा हा "

    आदरणीय समीर जी को बधाई और बाकि सभी विजेताओ और प्रतिभागियों को भी बधाई....

    और रामप्यारी आपकी बतखे यहाँ वहां घुमती रहती है जरा ध्यान रखा करो रानी.....और हाँ आज स्कूल से आकर बताना टीचर ने क्या कहा ओके ....

    Regards

    ReplyDelete
  19. समीर जी को हार्दिक बधाई

    ReplyDelete

Post a Comment