इस बारे मे कल ही रामप्यारी की पोस्ट पर समीरलाल जी की टीपणी आई थी जिसमे उन्होने इसी बात के लिये कहा है कि समय परिवर्तन किया जाये.
हम आप सबसे अनुरोध करते हैं कि इस विषय मे अपनी राय देने की कृपा करे. आपकी राय हमारे लिये बहुत महत्वपुर्ण होगी. इस पहेली के जवाबों के साथ ही आप अपनी राय व्यक्त करने की कृपा करें जिससे हम सोमवार को इस पहेली के प्रकाशन समय की भविष्य के लिये घोषणा कर सके.
कृपया ध्यान रखें कि आपकी राय आने के बाद अंतिम फ़ैसला संपादक मंडल की मर्जी से किया जायेगा.
अब एक अत्यंत जरुरी घोषणा :-
बहुत लंबे समय से इस पुरुष्कार की मांग ऊठाई जाती रही है. और अबकी बार श्री दिनेश राय जी द्वारा दी गई युक्तिपुर्ण दलीलों से संतुष्ट होकर ताऊ साप्ताहिक पत्रिका के संपादक मंडल ने इसे मंजूरी दे दी है.
अत: ताऊ पहेली के आयोजक ताऊ साप्ताहिक पत्रिका का संपादक मंडल एक नये पुरुस्कार की घोषणा करता है.
यह पुरुष्कार उन महान हस्तियों को हर राऊंड के बाद समारोह पुर्वक दिया जायेगा जिन्होने ताऊ पहेली के राऊंड मे सबसे अधिक बार गलत जवाब देकर ज्यादा अंडे प्राप्त किये हैं.
इस महा प्रतिष्ठित पुरुष्कार का नाम “महाताऊ सम्मान” रखा गया है.
और अब दिल थाम के सुनिये …प्रथम राऊंड के महाताऊ सम्मान जीतने वाले विजेता का नाम.
आश्चर्यजनक रुप से इस बार ये पुरुष्कार संयुक्त रुप से जाता है :-
श्री संजय बैंगाणी और गौतम राजरिशी को.
दोनो ही महाताऊओं ने सर्वाधिक आठ बार के अण्डे इकट्ठे किये हैं.
और फ़िनिश लाईन पर दोनों ही एक साथ पहुंचे हैं. अत: संयुक्त रुप से जाता है.
महाताऊ संजय बैंगाणी (संयुक्त विजेता)
दोनो ही महाताऊओं के साक्षात्कार के साथ एक भव्य समारोह का आयोजन किया जारहा है जिसकी अध्यक्षता करेंगे श्री अनूप शुक्ल फ़ुरसतिया.
बाकी कमेटी का गठन किया जारहा है. जिसकी जल्द ही घोषणा की जायेगी.
महाताऊ गौतम राजरिशी (संयुक्त विजेता)
सभी को इस समारोह की सूचना अलग से दी जायेगी. यह यादगार समारोह होगा. इसमे भाग लेना ना भूलें.
महाताऊ हैं कोई मजाक नही
जुलुस जरा धूम धांम से निकले.
मुख्य-पहेली
आईये अब आज की पहेली की तरफ़ बढते हैं. नीचे देखिये और पहिचानिये. पहेली के सब नियम पुर्ववत हैं. जवाब कल सुबह ८.०० बजे तक देना है. और रिजल्ट रविवार शाम को तैयार होते ही घोषित कर दिया जायेगा.
यह कौन सी जगह है?
ताऊ साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन सोमवार सूबह पुर्ववत होगा.
अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.
"रामप्यारी का सवाल" नमस्ते, लगता है ये स्कूल नही कोई सजाघर है. जब देखो तब पढना..पढना और पढना. इतने छोटे छोटे बच्चों पर रहम भी नही आता. हमारी मैथ्स की टीचर को बुखार चढ गया. मैने सवा पांच आने का परसाद बांटा हनुमान जी का.. हे हनुमान जी महाराज ..इस टीचर को सवा महिने बुखार चढाये रखना. फ़िर ताऊ से सवा रुपया लेकर उसका परसाद चढाऊंगी. पर अब कितने परसाद चढाऊं हनुमान जी को? ये हिंदी वाली वाली टीचर को पता नही क्या दिमाग मे आगई? अब उसने सब बच्चों को कहा कि इस पहेली का जवाब घर से लेकर आना सोमवार को. वर्ना बहुत पिटाई होगी. प्लीज अंकल आंटियो और दीदीयों मेरी मदद करो ना. प्लीज..प्लीज.. अब नीचे वाली पहेली का उत्तर फ़टाफ़ट बता दिजिये. और आपकी प्यारी रामप्यारी को पिटने से बचा लिजिये. ये रही पहेली:- ध्यान से पढ लिजिये. एक नार कुँए में रहे, वाका नीर खेत में बहे। अब आप आराम से जवाब दिजिये तब तक मैं डाक्टर पूजा उपाध्याय के मरीज आये हुये हैं उनका केट स्केन करके वापस आती हूं.
और हां मेरे सवाल का ताऊ की टीपणी मे जवाब मत दिजियेगा. मेरे लिये आप एक बिल्कुल अलग टिपणी करियेगा. ठीक है ना? इसका क्ल्यु चाहिये तो आप रामप्यारी को संबोधित करके टिपणि करें. मैं आपको क्ल्यु दूंगी. क्यों ठीक है ना? पर कितनी सीधी सी पहेली पूछी है इस बार? आंटीयो एवम अंकलों आज आप मेरे ब्लाग पर भी समय हो तो चक्कर लगा लिजियेगा वहां मैने ताऊ के बारे मे बहुत सनसनी खेज जानकारी दी है? सच्ची में…विद्द्या माता की कसम….. |
इस पहेली-अंक के आयोजक और संचालक
ताऊ रामपुरिया और सु. अल्पना वर्मा हैं.
संजय बैंगाणी और गौतम राजरिशी को बहुत-बहुत बधाई.
ReplyDeleteदोनों बहादुरों को बधाई!
ReplyDeleteमहाताऊ सम्मान के लिए १ अप्रैल को महा सम्मलेन करें ! और पहेली का चित्र तो मैंने को वो जगह लगे है जहां सद्दाम हुसेन छिपे थे !
ReplyDeleteHemkund in HP
ReplyDeleteताऊ जी शैतानी मस्तक,
ReplyDeleteमेरे उर में बैठा दो ना।
बाल्यकाल और बाल पहेली,
मुझको लौटा दो ना।।
बचपन बीता, गयी जवानी,
और बुढ़ापा आया।
बचपन पचपन में नही आया,
नही समझ मैं पाया।।
तुम तो बने महाताऊ,
मैं मन ही मन पछताऊँ।
इकलौता बेटा हूँ घर का,
कैसे ताऊ कहलाऊँ।।
लच्छी सांडा... जिंदाबाद......!!!! जिसने अपने पूर्वज़ों की याद में यह बावड़ी बणवाई. ससुरा आप तो मरग्या इसकी फोटो ताऊ नै देग्या. बिचारा ताऊ घणे दिनों तै इस के तलै फूस बाल रह्या सै....
ReplyDeleteरामप्यारी, मैं सैम को घुमाणे ले जा रह्या सूं. तनै पाच्छै देखूंगा.
और हां संजय और गौतम महाताऊ हो गये इसकी बधाई........... पर इनकी घरआलियों नै जिब पता चाल्लेगा तो के होवेगा ताऊ..?
रामप्यारी जी का उत्तर तलवार है |
ReplyDeleteताऊ जी का उत्तर अभी खोजता हूँ |
थोडा clue दीजिये |
राम प्यारी,
ReplyDeleteनौ बजे तक लाईट नहीं रहेगी फिर भी तेरी पहेली का जबाब लिख ले:
’तलवार’
अमीर खुसरो की पहेली पूछ दी तेरी टीचर जी ने.
संजय बैंगाणी और गौतम राजरिशी को घणी बधाई. ऐसे भी विजेता नाम वाले होते हैं. जय हो!!
ReplyDeleteताऊ ये किसी बर्फ वाली जगह की पानी की कोई बावडी दिखै है बाकि सही जगह का पता तो हमारे दुसरे भाई लोग ही देंगे हम तो उनका सही जबाब पढ़कर ही जानेंगे इस जगह का नाम | जो सही जबाब देखर विजेता बनेंगे उन्हें एडवांस में ही बधाई |
ReplyDeleteसंजय बैंगाणी और गौतम राजरिशी को सम्मान प्राप्ति के लिये बहुत-बहुत बधाई!
ReplyDeleteहिंट का इन्त्जार है.
ReplyDelete“महाताऊ सम्मान" की उपाधि से सम्मनित होने वाले प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई.....सम्मान वो भी “महाताऊ " का कोई छोटी मोटी बात है क्या.....????" हा हा हा हा
ReplyDeleteregards
राम्प्यरीईईईईईईईईईईईईईइ ये आज कहां फसां दिया , आज तो लगता है तुम्हरी पिटाई पक्की कोई नहीं बचा सकता......अपुन की हिंदी तो वैसे ही कमजोर है रानी......अब क्या बने......कौन से मदद की उम्मीद करें हाँ???????
ReplyDeleteRegards
ये तो कोई कुण्ड है किसी तीर्थ स्थल का ...अब ये ताऊ जी ना जाने कहां कहां की सैर किये हैं........अब कहां खोजे इस जगह को...........रामप्यारी एक आधा हिंट दे दो जरा......Garhwal GANGOTRI:
ReplyDeleteregards
Vashist Hot Water Springs, manali himanchal pradesh
ReplyDeleteVashist Hot Water Springs, manali
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब तो तलवार ही होगा
ReplyDeleteइत्ती बरफ सरफ देख कर तो कश्मीर ही लगता है. जादा से जादा बद्रीनाथ, केदारनाथ होगा या फिर अमरनाथ. बाकी घूमें आप, मस्ती कटी आपकी और बूझे हम>> ये तो नाइंसाफी है.
ReplyDeleteमणीकरण..
ReplyDeleteये तो यमुनोत्री के रास्ते का चित्र लगता है।
ReplyDeleteरामप्यारी - ताऊ और अल्पनाजी बहुत कठिन सवाल पूछने लगे है तुम्हारी हिन्दी की टीचर की तरह, कुछ तो तरकीब लगानी होगी, है कोई आईडिया?
hintttttttttttttttttttttttt ???????????????????????
ReplyDeleteregards
साथियों को बधाई और महाताऊ सम्मेलन की बाट जोहते हैं...
ReplyDeleteअरे भाई हिंट तो दीजिये :( .................................. please :(
ReplyDelete" रामप्यारी तुम्हरा जवाब कुछ भी हो है खतरनाक टाइप का , बन्दूक की गोली हो सकता है..."
ReplyDeleteregards
गौरी कुण्ड!!
ReplyDeleteपहले पता होता कि इस तरह का पुरस्कार मिलने वाला है तो थोड़ी मेहनत और करता. मेरी प्रतिभा के आगे कौन टिक सकता था? :) किसी के साथ ईनाम साँझा नहीं करना पड़ता, अब तक पन्द्रह अण्डे तो ले ही सकता था, मेरा आई.क्यू लेवल भोत हाई है :)
ReplyDeleteसलाह पर अमल के लिए धन्यवाद! पत्रिका और निखर गई है।
ReplyDeleteRishi Kund
ReplyDeleteregards
beas kund
ReplyDeleteregards
पिछला जवाब निरस्त.
ReplyDeleteये जगह है, ब्यास कुंड जो रोहतांग मनाली से पास है, जहां से ब्यास नदी का उद्गम है.
ये लो रामप्यारी अच्छी तरह जाँच पड़ताल कर लो....इस पिक्चर से मिलता जुलता पिक्चर यहाँ है ...जरा चश्मा लगाकर देखना ओके .....आशीष अंकल ने फ्राक के साथ दिलाया होगा ना हा हा हा हा हा हा
ReplyDeletehttp://tbn0.google.com/images?q=tbn:c65gTKibapnQ8M:http://lh3.ggpht.com/_hnipvY1AI0I/RnUL6U7EBVI/AAAAAAAAAPk/tqnYeUWkkOI/E:%255CNew%2BFolder%255C12.jpg
origination point of beas river हिमाचाल
regards
अरे वाह ऑस्कर के बाद भारतीयो के लिए एक और उपलब्धि.. महा ताऊ सम्मान.. क्या बात है? वैसे महान ताऊ है या सम्मान?
ReplyDeleteश्यामा कुण्ड
ReplyDeleteरामप्यारी मोमबत्ती है क्या
ReplyDeleteregards
वशिष्ठ कुण्ड...चित्र धुंधला लग रहा है
ReplyDeleteसंजय जी और गौतम जी को बधाई ..इस श्रेणी के लिए अभी से अपना नाम नामांकन कर देते हैं हम तो :)
ReplyDeleteइस का उत्तर भी तुका है कि यह मणिकरण है
रामप्यारी के सवाल का जवाब हुक्का हो सकता है ..पर इसे पिने से तुंरत मौत नहीं होती ,और दुसरे इसमें नीर नहीं धुवां बहता है ..इसलिए यह जवाब गलत भी हो सकता है...वैसे राम प्यारी सुधर गई आज दीदी कह रही है.बाकि बहुत सोंचा कोई जवाब और याद नहीं आ रहा.
ReplyDeleteमुझे तो ये केदारनाथ का रेतकुंड लग रहा है..
ReplyDeleteगौरीकुण्ड केदारनाथ
ReplyDeleteरामप्यारी बहुत छकाया आज तेरी हिंदी की टीचेर ने हाँ , कोई बात नहीं उसको भी देख लेंगे , अब जल्दी से जवाब लिख ले हाँ शायद पिटाई से बच जाये.....
ReplyDeleteतलवार
regards
हमें तो आज की पहेली का जवाब भी नही पता। लगता है अगली बार ही सही हमें महाताऊ सम्मान मिल ही जाऐगा। वैसे फूलों का गुलद्स्ता खूशबू बिखेर रहा है।
ReplyDeleteताऊ जी अपनी समझ से परे है कि ये कौन सा कुंद है . अब उत्तर रामप्यारी जी ही बताएगी . पहली पहेली के विजेताओं को बधाई.
ReplyDeleteअमरनाथ गुफा
ReplyDeleteVashist Hot Water Springs, manali,,,,,,
ReplyDeleteji taoo lock karre
संजय बैंगाणी और गौतम राजरिशी को बधाई
ReplyDelete000000 waah !!!! kya UNDA hai (agg)
ताऊ ये जगह है माण्डव का रेवा कुंड
ReplyDeleteरामप्यारी तेरा जवाब है नहर. जो खेतों मे paanI देती है.
ReplyDeleteरामप्यारी मैने अभी टी.ई, न्युज मे सुना है ताऊ और फ़ुरसतिया जी ने पाकिस्तान की हुकुमत संभाल ली है. फ़टा फ़ट घोषणा कर दे तू तो.
ReplyDeleteराम राम ताऊ
ReplyDeleteवो फोटो वाला तो कोई कुण्ड सा लगे है पर कित्थे है इ मन्ने न पता .
राम प्यारी के पहेली का जवाब
ReplyDeleteतो तलवार ही हो सकता है ,
रहती म्यान में , लड़ती मैदान में
एक बार लग जाये तो जान चली जाये .
darte darte idhar aaye, ankh band karke bhagwan ka dhyan kiya, fir ek kankhi se jhanke...
ReplyDeletemujhe to amarnath gufa lag rahi hai. pahle photo se to kuch samajh nahin aaya, clue dekh kar kuch idea hua hai.
waise rampyari ke blog par jake confuse ho gaye. thodi der aur magarmari karte hain, kuch aur samajh me aaya to bhej denge.
मनाली, हिमाचल प्रदेश । रामप्यारी की पहेली का जवाब सोच रहा हूं ।
ReplyDeleteसंजय और गौतम जी को बधाई ।
एक जरुरी सूचना : ब्लाग के दाहिनी तरफ़ हिंट के फ़ोटो लगा दिये गये हैं और रामप्यारी के ब्लाग पर भी यथेष्ट फ़ोटो साईड बार मे लगा दिये गये हैं.
ReplyDeletehttp://rampyariko.blogspot.com
रामप्यारी का जवाब है रस्सी बाल्टी.
ReplyDeleteवशिष्ठ कुंड मनाली.
ReplyDeleteये गर्म पानी का कुंड है बद्रिनाथ का.
ReplyDeleteरामप्यारी तू भी जरा तेरे सवाल का हिंट दे ना जरा. एक चाकलेट पक्की मेरी तरफ़ से.:)
ReplyDeleteमन्ने तो अमरनाथ दिख रहा है भाई॒॒॒
ReplyDeleteमुझे तो यह मनाली का कुंड लग रहा है.. नाम पता नहीं..
ReplyDeleteतौ, बहुत दिनों बाद ईमानदारी से जवाब दे रहा हूँ.. अगर गलत भी हो तो ईमानदारी के नंबर दे देना.. :)
vasisth kund manali, clue ka doosra photo manali se rohtang la jaane ke raaste ka hai, barf se dhaka hua wala.
ReplyDeleteताऊजी और अल्पना जी को प्रणाम, देर से आने के लिए माफी चाहता हूं.. आज पहेली का मामला तो बड़ा संगीन है और प्रथम दृष्टया तो यह अमरनाथ लग रहा है। आगे तफ्तीश जारी है.. तब तक के लिए तो इसी को लॉक कर दिया जाए..
ReplyDeleteसम्मान पाने वाले दोनों महानुभावों को बधाई.. लेकिन अब सनद रहे.. हम भी इस पुरस्कार की दौड़ में है.. तो कुर्सी बचा पाना आसान नहीं है..
मुझे जाने क्यूँ बार बार गौरी कुण्ड लगता है मन्तालि टाईप.
ReplyDeleteabki maildaan maar liya...photo beas kund, rohtang pass ka hai. baad ke hint wala...hamne to net par dhoondh bhi liya
ReplyDeletehttp://hpkullu.gov.in/Photos/Beas%20Kund%20(Rohtag%20Pass).jpg
par badi der ho gayi, subah se lage huye hain.
रामप्यारी, तुम्हें पिटाई से बचाने की पूरी जुगत कर ही ली है..
ReplyDeleteतुम्हारी पहेली का जवाब है- तलवार
और हां, हिंदी वाली टीचर को मत बता देना कि तुम्हारे हाथ अमीर खुसरो की पहेलियों वाली किताब लग गई है।
रामप्यारी तेरी पहेली का जवाब है "तलवार".इब तों पिटने तै बच ज्यागी.....
ReplyDeleteताऊ
ReplyDeleteये कुण्ड तो वैसे तो मैंने देखा नहीं, पर ये गारंटी जरूर है कि हिमालय प्रदेश का ही है.
अंडे वाला पुरस्कार पाने के लिए बता रहा हूँ---लद्दाख.
" रामप्यारी पीटने के कितने चांस हैं......?????"
ReplyDeleteRegards
" रामप्यारी पीटने के कितने चांस हैं......?????"
ReplyDeleteregards
ताऊ यो असल मैं "ब्यास कुंड" है.
ReplyDeleteताऊ, मुझे भी ये मनाली का वशिष्ठ कुंड ही लग रहा है.
ReplyDeleteयह जगह कोई सी भी हो लेकिन धर्म से जुडी है, ओर ताऊ इस जल को लेने के लिये,साथ मै फ़ोटो खिचवाने के लिये कितना बेचेन है
ReplyDeleteमै कभी ऎसी जगह गया ही नही इस लिऎ तुक्का भी नही मार सकता.
संजय बैंगाणी और गौतम राजरिशी को बहुत-बहुत बधाई
नमस्ते..आज लगता है..पहेली मुश्किल लग रही है..
ReplyDeleteकई चित्र लगा दिए गए हैं..दूसरा हिंट तो पूरा जवाब ही है..यह जगह इसी के अन्दर है..
पहचानने के लिए कुछ और क्लू-
१-बर्फ देखीये...यह गरम पानी का स्त्रोत कतई नहीं है.
२-यह जगह कश्मीर में नहीं है.
३-यह जगह समुद्री तल से 4111 मीटर की ऊँचाई पर है.
४-कई प्रतिभागी आधे रास्ते पहुँच कर वापस आ गए..
5-दिल्ली वालों के नज़दीक की ठंडी जगहों में से है.
शुभकामनायें!
अगर गरम पानी का स्त्रोत नहीं है तो पक्का Beas Kund at Rohtang Pass है |
ReplyDeleteक्लुए की फोटो का लिंक http://hpkullu.gov.in/Photos/Beas%20Kund%20(Rohtag%20Pass).jpg यह
रहा |
Beas Kund at Rohtang Pass
ReplyDeleteरामप्यारी की पहेली का जवाब-
ReplyDeleteतलवार .....
ताऊ, और रामप्यारी नें साथ में अल्पनाजी को भी अपने रंग में रंग लिया है.बडी कठिण पहेली है चित्र पहेली.
महा ताउओं को नमन...पहेली मुश्किल है...
ReplyDeleteनीरज
ये तो यमुनोत्तरी है
ReplyDeleteअमरनाथ
ReplyDeleteकैलाश पर्वत...
ReplyDeleteहै तो कैलाश मानसरोवर वाला मामला ही...
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब - मोमबत्ती ।
ReplyDeleteरोहतांग पास स्थित ब्यास कुंड....
ReplyDeleteBeas Kund Raotang pass
ReplyDeleteयही है पक्का!! रामप्यारी की कसम!!
ये मनाली के पास का व्यास कुंड लगता है!
ReplyDeleteरामप्यारी - आपकी हिन्दी की टीचर की पहेलियों में "तलवार" की बात करती है छोटे छोटे बच्चों से , जो कि अच्छी बात नहीं है। अरे आपके जैसे सुंदर बच्चों से चाकलेट, फूल, खिलौनो की पहेली पूछें तो ठीक पर तलवार बिलकुल ठीक नहीं है। टीचर जी की क्लास लगाना पडेगी, हेडमास्टरनी मेडम का कांटेक्ट नंबर देना तो जरा...
ReplyDeleteरामप्यारी - आपकी हिन्दी की टीचर की पहेलियों में "तलवार" की बात करती है छोटे छोटे बच्चों से , जो कि अच्छी बात नहीं है। अरे आपके जैसे सुंदर बच्चों से चाकलेट, फूल, खिलौनो की पहेली पूछें तो ठीक पर तलवार बिलकुल ठीक नहीं है। टीचर जी की क्लास लगाना पडेगी, हेडमास्टरनी मेडम का कांटेक्ट नंबर देना तो जरा...
ReplyDeleteपहेली का उत्तर - रोहतांग दर्रा (मनाली के नज़दीक)
ReplyDeleteनिवेदन है-:
ReplyDelete1-सुबह ८ बजे से पहले अपने जवाब जांच लिजीये.
२-रामप्यारी ने तो इतने सारे चित्र अपने ब्लॉग पर लगा दिए थे चीटिंग कराने के लिए..मैं उस की अभी खबर लेती हूँ..
३-अंतिम क्लू -यह एक maharishi का मंदिर है जहाँ यह कुंड है.जहाँ यह स्थित है उस जगह का नाम भी जवाबों में बाहर हो चूका है.
४-रामप्यारी का सवाल मुश्किल नहीं है..ध्यान से पढीये...पुराने ज़माने के [खड़ी बोली के पहले हिंदी कवि ]प्रसिद्द कवि/शायर की लिखी पहेली है..इन्हें 'कवालियों का पितामह 'कहा जाता था यह पहेली मैं ने नहीं बनाई..
शुभ रात्रि
महाताऊ पुरस्कार के बारे में सुन कर बडी खुशी हुई. हारने के लिये भी तो काफी मेहनत, और काफी बेशर्मी की जरूरत पडती है -- खास कर जब हम सब एक दूसरे को जानते हैं तब.
ReplyDeleteमहाताऊ पुरस्कार के लिये एक "प्रतीक" के रूप में एक शील्ड दिया जाये जिसे विजेता अपने अपने चिट्ठे पर कुछ समय के लिये लगा कर अपने दुखडे की व्यथा सब तक पहुंचा सके.
जैसे ही आप इस तरह का प्रतीक बना लेंगे, मैं उसे सारथी पर लगा लूंगा. आपने कहानी सुनी होगी कि कैसे बिना होमवर्क किये एक विध्यार्थी कक्षा में पहुंचा तो अध्यापक के आते ही मुर्गा बन कर खडा हो गया था. तर्क यह था कि जब सजा भुगतनी ही है तो मास्साब को क्यों "जा मुर्गा बन जा" कहने की तकलीफ दी जाये. इस कारण मैं सबसे पहले सारथी पर लगा लूंगा, आपको न तो मेरे नंबर गिनना पडेगा न ही घोषणा करनी होगी. आपका समय बच जायगा, मैं भी बच जाऊंगा!!
हां सद्दाम के छिपने की जगह से मिलताजुलता है. गडबड यह है कि यह खिड्की कुछ बडी है और पानी से भरी है. शायद किसी आधुनिक सद्दाम हुसैन का हो सकता है.
सस्नेह -- शास्त्री
रामप्यारी मुझे तो बिल्कुल समझ नहीं आया तुम क्या पुछ रही हो.. कुआ, नार... ना जी ना.. तुम्हे मुबारक..
ReplyDeleteताऊ ये जगह मुझे तो मनाली के कोई कुंड की है’ इससे ज्यादा आज नही मालुंम.
ReplyDeleteरामप्यारी आज तो तूने सब उळ्टा सीधा कन्फ़्युजिया दिया. अब तो तेरे सवाल का जवाब भी नही मिल रहा.
ReplyDeleteताऊ, इतने हिंट के बाद लगता है ये मनाली है.. रोहतांग हो सकता है... कल देखेगें ये हे क्या?
ReplyDeleteराम्प्यारी तेरे को मालूम हो तो एक आधा सही जवाब पबलिश करदे, तेरे को चाकलेट से लाद दूंगा. सच्ची मुच्ची...कुछ नकल पट्टी ही करवादे यार.
ReplyDeleteये जगह कैंपटी फ़ाल मसूरी के पास की होनी चाहिये. पर वहां ऐसी बर्फ़ नही होती. लेह मे कोई जगह होगी. कहीं महरिषि मंदिर कहीं का?
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब है दराती.
ReplyDeleteताऊ नोट करो ये ब्यास मंदिर रोहतांग के अंदर का सीन है. सूबह से पचा मारा.
ReplyDeleteरामप्यारी आज तेरे को राम राम. अगर नकल पट्टी की गुंजाइश मिली तो जवाब देंगे नही तो अब रामराम.
ReplyDeleteताऊ लगता है इस पहेली का जबाब देने में सब कन्फुज है ये इतिसी बात किसी को समझ नहीं आई कि ये फोटो हमारे हिन्दुतान की किसी जगह की है अब हिंदुस्तान इतना बड़ा है ऐसी फोटो कई जगह मिल जायेगी |
ReplyDeleteहमारा जबाब कि ये जगह हिंदुस्तान में है लाक किया जाय |
पहेली का जवाब है, तलवार..
ReplyDeleteHEMKUND (HIMACHAL PRADESH)
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब निश्चय ही तलवार होगा । अमीर खुसरो की पहेली है यह । एकदम से सही । धन्यवाद
ReplyDeleteजरुरी सूचना :-
ReplyDeleteपहेली मे अब उत्तर देने का समय समाप्त हो चुका है. अब इस टीपणी (सूचना) के बाद आये जवाब किसी भी हालत मे मंजूर करना संभव नही है.
पहेली का जवाब तैयार हो रहा है. जैसे ही जवाब तैयार होगा उसको आज ही शाम तक प्रकाशित कर दिया जायेगा.
आप सभी का भाग लेने के लिये बहुत आभार.
रामराम.
raam raam taau
ReplyDeleteपहले तो संजय बैंगाणी और गौतम राजरिशी को बधाई.
अब ये जगह है मणीकरण मनाली ke पास,
taau इस बार देर से aana हुवा इस blog पर, travel कर ria था, पर jawaab आता था मुझे, मेरे जैसे regular tippani करने waale को कुछ तो choot milni चाहिए
ये लो हमें तो अभी पता चला इस सम्मान का.....
ReplyDeleteशुक्रिया ताऊ।