ताऊ शनीचरी पहेली (round-2) अंक-३

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरै की घणी राम राम. आज हम  ताऊ शनीचरी पहेली  के  दुसरे  राऊंड के अंक तीन की पहेली पूछने वाले हैं. पर उससे पहले हम अपनी आदत के मुताबिक कुछ  जरुरी घोषणाए कर देना चाहते हैं. बाकी की घोषणाओं की जरुरत लगी तो  सोमवार की ताऊ पत्रिका के अंक मे की जायेंगी.सबसे पहले हम कहना चाहते हैं कि आजकल  कई जगह बिजली कटौती के कारण सूबह ७ बजे बिजली नही रहती है. इसलिये लोगों को बडी असुविधा होती है.

 

इस बारे मे कल ही रामप्यारी की पोस्ट पर समीरलाल जी की टीपणी आई थी जिसमे उन्होने इसी बात के लिये कहा है कि समय परिवर्तन किया जाये.

 

हम आप सबसे अनुरोध करते हैं कि इस विषय मे अपनी राय देने की कृपा करे. आपकी राय हमारे लिये बहुत महत्वपुर्ण होगी. इस पहेली के जवाबों के साथ ही आप अपनी राय व्यक्त करने की कृपा करें जिससे हम सोमवार को इस पहेली के प्रकाशन समय की भविष्य के लिये घोषणा कर सके.

 

कृपया ध्यान रखें कि आपकी राय आने के बाद अंतिम फ़ैसला संपादक मंडल की मर्जी से किया जायेगा.

 

 

 

अब एक अत्यंत जरुरी घोषणा :-

 

 

बहुत लंबे समय से इस पुरुष्कार की मांग ऊठाई जाती रही है. और अबकी बार श्री दिनेश राय जी द्वारा दी गई युक्तिपुर्ण दलीलों से संतुष्ट होकर ताऊ साप्ताहिक  पत्रिका के संपादक मंडल ने इसे मंजूरी दे दी है.

 

 

अत: ताऊ पहेली के आयोजक ताऊ साप्ताहिक पत्रिका का संपादक मंडल  एक नये पुरुस्कार की घोषणा करता है.

 

 

यह पुरुष्कार उन महान हस्तियों को हर राऊंड के बाद समारोह पुर्वक  दिया जायेगा जिन्होने ताऊ पहेली के राऊंड मे सबसे अधिक बार गलत जवाब देकर ज्यादा अंडे प्राप्त किये हैं.

 

 

 

इस महा प्रतिष्ठित पुरुष्कार  का नाम “महाताऊ  सम्मान” रखा गया है.

 

 

 

और अब दिल थाम के सुनिये …प्रथम राऊंड के महाताऊ सम्मान जीतने वाले विजेता का नाम.

 

 

आश्चर्यजनक रुप से इस बार ये पुरुष्कार संयुक्त रुप से जाता है :-

 

 

mahataau-sanjay-baingani-crown copy 

श्री संजय बैंगाणी और गौतम राजरिशी को.

 

 

दोनो ही महाताऊओं ने  सर्वाधिक आठ बार के अण्डे इकट्ठे किये हैं.

 

 

और फ़िनिश लाईन पर दोनों ही  एक साथ पहुंचे हैं. अत: संयुक्त रुप से जाता है.

 

 

 

 

 

महाताऊ संजय बैंगाणी (संयुक्त विजेता)

 

 

 

mahataau-gautamji- with crown 

 

दोनो ही महाताऊओं के साक्षात्कार के साथ एक भव्य समारोह का आयोजन किया जारहा है जिसकी अध्यक्षता करेंगे श्री अनूप शुक्ल फ़ुरसतिया.

 

 

 

बाकी कमेटी का गठन किया जारहा है. जिसकी जल्द ही घोषणा की जायेगी.

 

 

 

 

 

महाताऊ गौतम राजरिशी (संयुक्त विजेता)

 

 

 

सभी को इस समारोह की सूचना अलग से दी जायेगी. यह यादगार समारोह होगा. इसमे भाग लेना ना भूलें.

 

 

महाताऊ हैं कोई मजाक नही

जुलुस जरा धूम धांम से निकले.

 

 

 

 

                                                   मुख्य-पहेली

 

 

आईये अब आज की पहेली की तरफ़ बढते हैं. नीचे देखिये और पहिचानिये. पहेली के सब नियम पुर्ववत हैं. जवाब कल सुबह ८.०० बजे तक देना है. और रिजल्ट रविवार शाम को तैयार होते ही घोषित कर दिया जायेगा.

 

 

 

paheli-2(3)--scan0272

                                             यह कौन सी जगह है?

 

 

ताऊ साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन सोमवार सूबह पुर्ववत होगा.

 

 

 

 

 

अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.

 

 

 

rampyari_thumb[3]


        

 

 

 

        "रामप्यारी का सवाल"







नमस्ते,

लगता है ये स्कूल नही कोई सजाघर है. जब देखो तब पढना..पढना और पढना. इतने
छोटे छोटे बच्चों पर रहम भी नही आता.

हमारी मैथ्स की टीचर को बुखार चढ गया. मैने सवा पांच आने का परसाद बांटा
हनुमान जी का.. हे हनुमान जी महाराज ..इस टीचर को सवा महिने बुखार चढाये रखना. फ़िर ताऊ से सवा रुपया लेकर उसका परसाद चढाऊंगी.

पर अब कितने परसाद चढाऊं हनुमान जी को?

ये हिंदी वाली वाली टीचर को पता नही क्या दिमाग मे आगई? अब उसने सब बच्चों को कहा कि इस पहेली का जवाब घर से लेकर आना सोमवार को. वर्ना बहुत पिटाई होगी.

प्लीज अंकल आंटियो और दीदीयों मेरी मदद करो ना. प्लीज..प्लीज..

अब नीचे वाली पहेली का उत्तर फ़टाफ़ट बता दिजिये. और आपकी प्यारी रामप्यारी को पिटने से बचा लिजिये.


ये रही पहेली:- ध्यान से पढ लिजिये.

एक नार   कुँए में रहे,   वाका     नीर    खेत में बहे।
जो कोई वाके नीर को चाखे, फिर जीवन की आस न राखे।।


अब आप आराम से जवाब दिजिये तब तक मैं डाक्टर पूजा उपाध्याय के  मरीज आये हुये हैं उनका केट स्केन करके वापस आती हूं.

 

 

और हां मेरे सवाल का ताऊ की टीपणी मे जवाब मत दिजियेगा. मेरे लिये आप एक बिल्कुल अलग टिपणी करियेगा. ठीक है ना?


इसका क्ल्यु चाहिये तो आप रामप्यारी को संबोधित करके टिपणि करें. मैं आपको
क्ल्यु दूंगी. क्यों ठीक है ना? पर कितनी सीधी सी पहेली पूछी है इस बार? 


आंटीयो एवम अंकलों आज आप मेरे ब्लाग पर भी समय हो तो चक्कर लगा लिजियेगा वहां मैने ताऊ के बारे मे बहुत सनसनी खेज जानकारी दी है? सच्ची में…विद्द्या माता की कसम…..

 

इस पहेली-अंक के आयोजक और संचालक 

ताऊ रामपुरिया और सु. अल्पना वर्मा हैं.

Comments

  1. संजय बैंगाणी और गौतम राजरिशी को बहुत-बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  2. दोनों बहादुरों को बधाई!

    ReplyDelete
  3. महाताऊ सम्मान के लिए १ अप्रैल को महा सम्मलेन करें ! और पहेली का चित्र तो मैंने को वो जगह लगे है जहां सद्दाम हुसेन छिपे थे !

    ReplyDelete
  4. ताऊ जी शैतानी मस्तक,
    मेरे उर में बैठा दो ना।
    बाल्यकाल और बाल पहेली,
    मुझको लौटा दो ना।।

    बचपन बीता, गयी जवानी,
    और बुढ़ापा आया।
    बचपन पचपन में नही आया,
    नही समझ मैं पाया।।

    तुम तो बने महाताऊ,
    मैं मन ही मन पछताऊँ।
    इकलौता बेटा हूँ घर का,
    कैसे ताऊ कहलाऊँ।।

    ReplyDelete
  5. लच्छी सांडा... जिंदाबाद......!!!! जिसने अपने पूर्वज़ों की याद में यह बावड़ी बणवाई. ससुरा आप तो मरग्या इसकी फोटो ताऊ नै देग्या. बिचारा ताऊ घणे दिनों तै इस के तलै फूस बाल रह्या सै....

    रामप्यारी, मैं सैम को घुमाणे ले जा रह्या सूं. तनै पाच्छै देखूंगा.

    और हां संजय और गौतम महाताऊ हो गये इसकी बधाई........... पर इनकी घरआलियों नै जिब पता चाल्लेगा तो के होवेगा ताऊ..?

    ReplyDelete
  6. रामप्यारी जी का उत्तर तलवार है |
    ताऊ जी का उत्तर अभी खोजता हूँ |
    थोडा clue दीजिये |

    ReplyDelete
  7. राम प्यारी,

    नौ बजे तक लाईट नहीं रहेगी फिर भी तेरी पहेली का जबाब लिख ले:

    ’तलवार’

    अमीर खुसरो की पहेली पूछ दी तेरी टीचर जी ने.

    ReplyDelete
  8. संजय बैंगाणी और गौतम राजरिशी को घणी बधाई. ऐसे भी विजेता नाम वाले होते हैं. जय हो!!

    ReplyDelete
  9. ताऊ ये किसी बर्फ वाली जगह की पानी की कोई बावडी दिखै है बाकि सही जगह का पता तो हमारे दुसरे भाई लोग ही देंगे हम तो उनका सही जबाब पढ़कर ही जानेंगे इस जगह का नाम | जो सही जबाब देखर विजेता बनेंगे उन्हें एडवांस में ही बधाई |

    ReplyDelete
  10. संजय बैंगाणी और गौतम राजरिशी को सम्मान प्राप्ति के लिये बहुत-बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  11. हिंट का इन्त्जार है.

    ReplyDelete
  12. “महाताऊ सम्मान" की उपाधि से सम्मनित होने वाले प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई.....सम्मान वो भी “महाताऊ " का कोई छोटी मोटी बात है क्या.....????" हा हा हा हा

    regards

    ReplyDelete
  13. राम्प्यरीईईईईईईईईईईईईईइ ये आज कहां फसां दिया , आज तो लगता है तुम्हरी पिटाई पक्की कोई नहीं बचा सकता......अपुन की हिंदी तो वैसे ही कमजोर है रानी......अब क्या बने......कौन से मदद की उम्मीद करें हाँ???????

    Regards

    ReplyDelete
  14. ये तो कोई कुण्ड है किसी तीर्थ स्थल का ...अब ये ताऊ जी ना जाने कहां कहां की सैर किये हैं........अब कहां खोजे इस जगह को...........रामप्यारी एक आधा हिंट दे दो जरा......Garhwal GANGOTRI:

    regards

    ReplyDelete
  15. Vashist Hot Water Springs, manali himanchal pradesh

    ReplyDelete
  16. Vashist Hot Water Springs, manali

    ReplyDelete
  17. रामप्यारी का जवाब तो तलवार ही होगा

    ReplyDelete
  18. इत्ती बरफ सरफ देख कर तो कश्मीर ही लगता है. जादा से जादा बद्रीनाथ, केदारनाथ होगा या फिर अमरनाथ. बाकी घूमें आप, मस्ती कटी आपकी और बूझे हम>> ये तो नाइंसाफी है.

    ReplyDelete
  19. ये तो यमुनोत्री के रास्ते का चित्र लगता है।
    रामप्यारी - ताऊ और अल्पनाजी बहुत कठिन सवाल पूछने लगे है तुम्हारी हिन्दी की टीचर की तरह, कुछ तो तरकीब लगानी होगी, है कोई आईडिया?

    ReplyDelete
  20. hintttttttttttttttttttttttt ???????????????????????

    regards

    ReplyDelete
  21. साथियों को बधाई और महाताऊ सम्मेलन की बाट जोहते हैं...

    ReplyDelete
  22. अरे भाई हिंट तो दीजिये :( .................................. please :(

    ReplyDelete
  23. " रामप्यारी तुम्हरा जवाब कुछ भी हो है खतरनाक टाइप का , बन्दूक की गोली हो सकता है..."
    regards

    ReplyDelete
  24. पहले पता होता कि इस तरह का पुरस्कार मिलने वाला है तो थोड़ी मेहनत और करता. मेरी प्रतिभा के आगे कौन टिक सकता था? :) किसी के साथ ईनाम साँझा नहीं करना पड़ता, अब तक पन्द्रह अण्डे तो ले ही सकता था, मेरा आई.क्यू लेवल भोत हाई है :)

    ReplyDelete
  25. सलाह पर अमल के लिए धन्यवाद! पत्रिका और निखर गई है।

    ReplyDelete
  26. पिछला जवाब निरस्त.

    ये जगह है, ब्यास कुंड जो रोहतांग मनाली से पास है, जहां से ब्यास नदी का उद्गम है.

    ReplyDelete
  27. ये लो रामप्यारी अच्छी तरह जाँच पड़ताल कर लो....इस पिक्चर से मिलता जुलता पिक्चर यहाँ है ...जरा चश्मा लगाकर देखना ओके .....आशीष अंकल ने फ्राक के साथ दिलाया होगा ना हा हा हा हा हा हा

    http://tbn0.google.com/images?q=tbn:c65gTKibapnQ8M:http://lh3.ggpht.com/_hnipvY1AI0I/RnUL6U7EBVI/AAAAAAAAAPk/tqnYeUWkkOI/E:%255CNew%2BFolder%255C12.jpg

    origination point of beas river हिमाचाल

    regards

    ReplyDelete
  28. अरे वाह ऑस्कर के बाद भारतीयो के लिए एक और उपलब्धि.. महा ताऊ सम्मान.. क्या बात है? वैसे महान ताऊ है या सम्मान?

    ReplyDelete
  29. रामप्यारी मोमबत्ती है क्या
    regards

    ReplyDelete
  30. वशिष्ठ कुण्ड...चित्र धुंधला लग रहा है

    ReplyDelete
  31. संजय जी और गौतम जी को बधाई ..इस श्रेणी के लिए अभी से अपना नाम नामांकन कर देते हैं हम तो :)
    इस का उत्तर भी तुका है कि यह मणिकरण है

    ReplyDelete
  32. रामप्यारी के सवाल का जवाब हुक्का हो सकता है ..पर इसे पिने से तुंरत मौत नहीं होती ,और दुसरे इसमें नीर नहीं धुवां बहता है ..इसलिए यह जवाब गलत भी हो सकता है...वैसे राम प्यारी सुधर गई आज दीदी कह रही है.बाकि बहुत सोंचा कोई जवाब और याद नहीं आ रहा.

    ReplyDelete
  33. मुझे तो ये केदारनाथ का रेतकुंड लग रहा है..

    ReplyDelete
  34. गौरीकुण्ड केदारनाथ

    ReplyDelete
  35. रामप्यारी बहुत छकाया आज तेरी हिंदी की टीचेर ने हाँ , कोई बात नहीं उसको भी देख लेंगे , अब जल्दी से जवाब लिख ले हाँ शायद पिटाई से बच जाये.....

    तलवार

    regards

    ReplyDelete
  36. हमें तो आज की पहेली का जवाब भी नही पता। लगता है अगली बार ही सही हमें महाताऊ सम्मान मिल ही जाऐगा। वैसे फूलों का गुलद्स्ता खूशबू बिखेर रहा है।

    ReplyDelete
  37. ताऊ जी अपनी समझ से परे है कि ये कौन सा कुंद है . अब उत्तर रामप्यारी जी ही बताएगी . पहली पहेली के विजेताओं को बधाई.

    ReplyDelete
  38. संजय बैंगाणी और गौतम राजरिशी को बधाई
    000000 waah !!!! kya UNDA hai (agg)

    ReplyDelete
  39. ताऊ ये जगह है माण्डव का रेवा कुंड

    ReplyDelete
  40. रामप्यारी तेरा जवाब है नहर. जो खेतों मे paanI देती है.

    ReplyDelete
  41. रामप्यारी मैने अभी टी.ई, न्युज मे सुना है ताऊ और फ़ुरसतिया जी ने पाकिस्तान की हुकुमत संभाल ली है. फ़टा फ़ट घोषणा कर दे तू तो.

    ReplyDelete
  42. राम राम ताऊ
    वो फोटो वाला तो कोई कुण्ड सा लगे है पर कित्थे है इ मन्ने न पता .

    ReplyDelete
  43. राम प्यारी के पहेली का जवाब
    तो तलवार ही हो सकता है ,
    रहती म्यान में , लड़ती मैदान में
    एक बार लग जाये तो जान चली जाये .

    ReplyDelete
  44. darte darte idhar aaye, ankh band karke bhagwan ka dhyan kiya, fir ek kankhi se jhanke...
    mujhe to amarnath gufa lag rahi hai. pahle photo se to kuch samajh nahin aaya, clue dekh kar kuch idea hua hai.
    waise rampyari ke blog par jake confuse ho gaye. thodi der aur magarmari karte hain, kuch aur samajh me aaya to bhej denge.

    ReplyDelete
  45. मनाली, हिमाचल प्रदेश । रामप्यारी की पहेली का जवाब सोच रहा हूं ।
    संजय और गौतम जी को बधाई ।

    ReplyDelete
  46. एक जरुरी सूचना : ब्लाग के दाहिनी तरफ़ हिंट के फ़ोटो लगा दिये गये हैं और रामप्यारी के ब्लाग पर भी यथेष्ट फ़ोटो साईड बार मे लगा दिये गये हैं.

    http://rampyariko.blogspot.com

    ReplyDelete
  47. रामप्यारी का जवाब है रस्सी बाल्टी.

    ReplyDelete
  48. ये गर्म पानी का कुंड है बद्रिनाथ का.

    ReplyDelete
  49. रामप्यारी तू भी जरा तेरे सवाल का हिंट दे ना जरा. एक चाकलेट पक्की मेरी तरफ़ से.:)

    ReplyDelete
  50. मन्ने तो अमरनाथ दिख रहा है भाई॒॒॒

    ReplyDelete
  51. मुझे तो यह मनाली का कुंड लग रहा है.. नाम पता नहीं..
    तौ, बहुत दिनों बाद ईमानदारी से जवाब दे रहा हूँ.. अगर गलत भी हो तो ईमानदारी के नंबर दे देना.. :)

    ReplyDelete
  52. vasisth kund manali, clue ka doosra photo manali se rohtang la jaane ke raaste ka hai, barf se dhaka hua wala.

    ReplyDelete
  53. ताऊजी और अल्पना जी को प्रणाम, देर से आने के लिए माफी चाहता हूं.. आज पहेली का मामला तो बड़ा संगीन है और प्रथम दृष्टया तो यह अमरनाथ लग रहा है। आगे तफ्तीश जारी है.. तब तक के लिए तो इसी को लॉक कर दिया जाए..
    सम्मान पाने वाले दोनों महानुभावों को बधाई.. लेकिन अब सनद रहे.. हम भी इस पुरस्कार की दौड़ में है.. तो कुर्सी बचा पाना आसान नहीं है..

    ReplyDelete
  54. मुझे जाने क्यूँ बार बार गौरी कुण्ड लगता है मन्तालि टाईप.

    ReplyDelete
  55. abki maildaan maar liya...photo beas kund, rohtang pass ka hai. baad ke hint wala...hamne to net par dhoondh bhi liya
    http://hpkullu.gov.in/Photos/Beas%20Kund%20(Rohtag%20Pass).jpg

    par badi der ho gayi, subah se lage huye hain.

    ReplyDelete
  56. रामप्यारी, तुम्हें पिटाई से बचाने की पूरी जुगत कर ही ली है..

    तुम्हारी पहेली का जवाब है- तलवार

    और हां, हिंदी वाली टीचर को मत बता देना कि तुम्हारे हाथ अमीर खुसरो की पहेलियों वाली किताब लग गई है।

    ReplyDelete
  57. रामप्यारी तेरी पहेली का जवाब है "तलवार".इब तों पिटने तै बच ज्यागी.....

    ReplyDelete
  58. ताऊ
    ये कुण्ड तो वैसे तो मैंने देखा नहीं, पर ये गारंटी जरूर है कि हिमालय प्रदेश का ही है.
    अंडे वाला पुरस्कार पाने के लिए बता रहा हूँ---लद्दाख.

    ReplyDelete
  59. " रामप्यारी पीटने के कितने चांस हैं......?????"

    Regards

    ReplyDelete
  60. " रामप्यारी पीटने के कितने चांस हैं......?????"

    regards

    ReplyDelete
  61. ताऊ यो असल मैं "ब्यास कुंड" है.

    ReplyDelete
  62. ताऊ, मुझे भी ये मनाली का वशिष्ठ कुंड ही लग रहा है.

    ReplyDelete
  63. यह जगह कोई सी भी हो लेकिन धर्म से जुडी है, ओर ताऊ इस जल को लेने के लिये,साथ मै फ़ोटो खिचवाने के लिये कितना बेचेन है
    मै कभी ऎसी जगह गया ही नही इस लिऎ तुक्का भी नही मार सकता.
    संजय बैंगाणी और गौतम राजरिशी को बहुत-बहुत बधाई

    ReplyDelete
  64. नमस्ते..आज लगता है..पहेली मुश्किल लग रही है..

    कई चित्र लगा दिए गए हैं..दूसरा हिंट तो पूरा जवाब ही है..यह जगह इसी के अन्दर है..
    पहचानने के लिए कुछ और क्लू-
    १-बर्फ देखीये...यह गरम पानी का स्त्रोत कतई नहीं है.
    २-यह जगह कश्मीर में नहीं है.
    ३-यह जगह समुद्री तल से 4111 मीटर की ऊँचाई पर है.
    ४-कई प्रतिभागी आधे रास्ते पहुँच कर वापस आ गए..
    5-दिल्ली वालों के नज़दीक की ठंडी जगहों में से है.
    शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  65. अगर गरम पानी का स्त्रोत नहीं है तो पक्का Beas Kund at Rohtang Pass है |

    क्लुए की फोटो का लिंक http://hpkullu.gov.in/Photos/Beas%20Kund%20(Rohtag%20Pass).jpg यह
    रहा |

    ReplyDelete
  66. Beas Kund at Rohtang Pass

    ReplyDelete
  67. रामप्यारी की पहेली का जवाब-

    तलवार .....

    ताऊ, और रामप्यारी नें साथ में अल्पनाजी को भी अपने रंग में रंग लिया है.बडी कठिण पहेली है चित्र पहेली.

    ReplyDelete
  68. महा ताउओं को नमन...पहेली मुश्किल है...
    नीरज

    ReplyDelete
  69. ये तो यमुनोत्तरी है

    ReplyDelete
  70. है तो कैलाश मानसरोवर वाला मामला ही...

    ReplyDelete
  71. रामप्यारी का जवाब - मोमबत्ती ।

    ReplyDelete
  72. रोहतांग पास स्थित ब्यास कुंड....

    ReplyDelete
  73. Beas Kund Raotang pass

    यही है पक्का!! रामप्यारी की कसम!!

    ReplyDelete
  74. ये मनाली के पास का व्यास कुंड लगता है!

    ReplyDelete
  75. रामप्यारी - आपकी हिन्दी की टीचर की पहेलियों में "तलवार" की बात करती है छोटे छोटे बच्चों से , जो कि अच्छी बात नहीं है। अरे आपके जैसे सुंदर बच्चों से चाकलेट, फूल, खिलौनो की पहेली पूछें तो ठीक पर तलवार बिलकुल ठीक नहीं है। टीचर जी की क्लास लगाना पडेगी, हेडमास्टरनी मेडम का कांटेक्ट नंबर देना तो जरा...

    ReplyDelete
  76. रामप्यारी - आपकी हिन्दी की टीचर की पहेलियों में "तलवार" की बात करती है छोटे छोटे बच्चों से , जो कि अच्छी बात नहीं है। अरे आपके जैसे सुंदर बच्चों से चाकलेट, फूल, खिलौनो की पहेली पूछें तो ठीक पर तलवार बिलकुल ठीक नहीं है। टीचर जी की क्लास लगाना पडेगी, हेडमास्टरनी मेडम का कांटेक्ट नंबर देना तो जरा...

    ReplyDelete
  77. पहेली का उत्तर - रोहतांग दर्रा (मनाली के नज़दीक)

    ReplyDelete
  78. निवेदन है-:
    1-सुबह ८ बजे से पहले अपने जवाब जांच लिजीये.
    २-रामप्यारी ने तो इतने सारे चित्र अपने ब्लॉग पर लगा दिए थे चीटिंग कराने के लिए..मैं उस की अभी खबर लेती हूँ..
    ३-अंतिम क्लू -यह एक maharishi का मंदिर है जहाँ यह कुंड है.जहाँ यह स्थित है उस जगह का नाम भी जवाबों में बाहर हो चूका है.
    ४-रामप्यारी का सवाल मुश्किल नहीं है..ध्यान से पढीये...पुराने ज़माने के [खड़ी बोली के पहले हिंदी कवि ]प्रसिद्द कवि/शायर की लिखी पहेली है..इन्हें 'कवालियों का पितामह 'कहा जाता था यह पहेली मैं ने नहीं बनाई..
    शुभ रात्रि

    ReplyDelete
  79. महाताऊ पुरस्कार के बारे में सुन कर बडी खुशी हुई. हारने के लिये भी तो काफी मेहनत, और काफी बेशर्मी की जरूरत पडती है -- खास कर जब हम सब एक दूसरे को जानते हैं तब.

    महाताऊ पुरस्कार के लिये एक "प्रतीक" के रूप में एक शील्ड दिया जाये जिसे विजेता अपने अपने चिट्ठे पर कुछ समय के लिये लगा कर अपने दुखडे की व्यथा सब तक पहुंचा सके.

    जैसे ही आप इस तरह का प्रतीक बना लेंगे, मैं उसे सारथी पर लगा लूंगा. आपने कहानी सुनी होगी कि कैसे बिना होमवर्क किये एक विध्यार्थी कक्षा में पहुंचा तो अध्यापक के आते ही मुर्गा बन कर खडा हो गया था. तर्क यह था कि जब सजा भुगतनी ही है तो मास्साब को क्यों "जा मुर्गा बन जा" कहने की तकलीफ दी जाये. इस कारण मैं सबसे पहले सारथी पर लगा लूंगा, आपको न तो मेरे नंबर गिनना पडेगा न ही घोषणा करनी होगी. आपका समय बच जायगा, मैं भी बच जाऊंगा!!

    हां सद्दाम के छिपने की जगह से मिलताजुलता है. गडबड यह है कि यह खिड्की कुछ बडी है और पानी से भरी है. शायद किसी आधुनिक सद्दाम हुसैन का हो सकता है.

    सस्नेह -- शास्त्री

    ReplyDelete
  80. रामप्यारी मुझे तो बिल्कुल समझ नहीं आया तुम क्या पुछ रही हो.. कुआ, नार... ना जी ना.. तुम्हे मुबारक..

    ReplyDelete
  81. ताऊ ये जगह मुझे तो मनाली के कोई कुंड की है’ इससे ज्यादा आज नही मालुंम.

    ReplyDelete
  82. रामप्यारी आज तो तूने सब उळ्टा सीधा कन्फ़्युजिया दिया. अब तो तेरे सवाल का जवाब भी नही मिल रहा.

    ReplyDelete
  83. ताऊ, इतने हिंट के बाद लगता है ये मनाली है.. रोहतांग हो सकता है... कल देखेगें ये हे क्या?

    ReplyDelete
  84. राम्प्यारी तेरे को मालूम हो तो एक आधा सही जवाब पबलिश करदे, तेरे को चाकलेट से लाद दूंगा. सच्ची मुच्ची...कुछ नकल पट्टी ही करवादे यार.

    ReplyDelete
  85. ये जगह कैंपटी फ़ाल मसूरी के पास की होनी चाहिये. पर वहां ऐसी बर्फ़ नही होती. लेह मे कोई जगह होगी. कहीं महरिषि मंदिर कहीं का?

    ReplyDelete
  86. रामप्यारी का जवाब है दराती.

    ReplyDelete
  87. ताऊ नोट करो ये ब्यास मंदिर रोहतांग के अंदर का सीन है. सूबह से पचा मारा.

    ReplyDelete
  88. रामप्यारी आज तेरे को राम राम. अगर नकल पट्टी की गुंजाइश मिली तो जवाब देंगे नही तो अब रामराम.

    ReplyDelete
  89. ताऊ लगता है इस पहेली का जबाब देने में सब कन्फुज है ये इतिसी बात किसी को समझ नहीं आई कि ये फोटो हमारे हिन्दुतान की किसी जगह की है अब हिंदुस्तान इतना बड़ा है ऐसी फोटो कई जगह मिल जायेगी |
    हमारा जबाब कि ये जगह हिंदुस्तान में है लाक किया जाय |

    ReplyDelete
  90. पहेली का जवाब है, तलवार..

    ReplyDelete
  91. रामप्यारी का जवाब निश्चय ही तलवार होगा । अमीर खुसरो की पहेली है यह । एकदम से सही । धन्यवाद

    ReplyDelete
  92. जरुरी सूचना :-

    पहेली मे अब उत्तर देने का समय समाप्त हो चुका है. अब इस टीपणी (सूचना) के बाद आये जवाब किसी भी हालत मे मंजूर करना संभव नही है.

    पहेली का जवाब तैयार हो रहा है. जैसे ही जवाब तैयार होगा उसको आज ही शाम तक प्रकाशित कर दिया जायेगा.

    आप सभी का भाग लेने के लिये बहुत आभार.

    रामराम.

    ReplyDelete
  93. raam raam taau
    पहले तो संजय बैंगाणी और गौतम राजरिशी को बधाई.
    अब ये जगह है मणीकरण मनाली ke पास,

    taau इस बार देर से aana हुवा इस blog पर, travel कर ria था, पर jawaab आता था मुझे, मेरे जैसे regular tippani करने waale को कुछ तो choot milni चाहिए

    ReplyDelete
  94. ये लो हमें तो अभी पता चला इस सम्मान का.....
    शुक्रिया ताऊ।

    ReplyDelete

Post a Comment