प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम.
कल की ताऊ पहेली – २४ का सही जवाब है नालंदा. जिसके बारे में कल सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे विस्तार से बता रही हैं सु अल्पना वर्मा.
अब बात करें ताऊ पहेली – २४ के रिजल्ट की. ताऊ पहेली –२४ के प्रथम विजेता श्री प्रकाश गोविंद रहे हैं. दुसरी विजेता रही हैं सुश्री पूजा उपाध्याय और तीसरे विजेता हैं श्री रविकांत पांडे. बधाई सभी को.
जैसा की आप जानते हैं कि हमारे सम्मानिय प्रथम दोंनों विजेता ताऊ के साथ कलेवा कर चुके हैं. या कलेवा करने का निमंत्रण पा चुके हैं. अत: हम अपनी परम्परानुसार आज के हमारे सम्माननिय तीसरे विजेता श्री रविकांत पांडे को आमंत्रित करते हैं ताऊ के साथ कलेवा करने के लिये. बधाई उनको भी.
ताऊ पहेली – 24 के जवाब की पोस्ट मे मैं हीरामन आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. और अब दिल थाम के सुनिये आज के नतीजे
हमारे आज के प्रथम विजेता हैं श्री प्रकाश गोविंद . हार्दिक बधाईयां और आपको मिले हैं पूरे के पूरे १०१ अंक. |
|
|
आईये अब क्रमश: आज के अन्य विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
अभिषेक ओझा अंक ५०
और छपते छपते सही जवाब आया है श्री अभिषेक ओझा साहब का.
इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.
श्री उडनतश्तरी, श्री पी.एन.सुब्रमनियन, श्री अजयकुमार झा, श्री सुशीलकुमार छोंक्कर,
श्री दीपक तिवारी साहब, श्री मकरंद, श्री भानाराम जाट, सुश्री अन्नपुर्णा, सुश्री शेफ़ाली पांडे,
डा. रुपचंद्र शाश्त्री, श्री मुसाफ़िर जाट, सुश्री हरकीरत हकीर, श्री संजीव गौतम और श्री गौतम राजरिशी.
आभार आप सभी का.
रामप्यारी की क्लास मे :-
हैल्लो एवरी बडी..गुड आफ़्टर नून….और घणी रामराम
हां तो कल की मेरी पहेली का सही जवाब था टोडरमल. और मुझे आज सबसे ज्यादा सही जवाब मिले कुल ३१ लोगों के.
सबसे जल्दी आने वालों मे रविकांत अंकल, स्मार्ट ईंडियन अंकल, प्रविण त्रिवेदी मास्साब अंकल, और फ़िर द्विवेदी वकील साहब अंकल, रतन सिंह शेखावत अंकल, मकरंद अंकल अंकल, और काशिफ़ आरिफ़ अंकल.
इसके बाद आये शाश्त्री अंकल, तरुण अंकल, प्रकाश गोविंद अंकल, फ़िर डा. पूजा दीदी, अंतर सोहिल अंकल, संजय बैंगाणी अंकल, woyaadein अंकल, और उसके बाद लवली दीदी ने बिल्कुल सही जवाब दिया.
फ़िर मीत अंकल, रंजन अंकल..हाय अंकल..आदि भैया के क्या हाल चाल हैं? आजकल तो सुना है रोज साईकिल घुमा रहा है? देखना कहीं और कुछ ना घुमाने लग जाये.:)
फ़िर आई सीमा आंटी..हाय आंटी..स्वागत है आपका..अब कैसी हैं आप? फ़िर सु. अलका राय, फ़िर आये दिगंबर नासवा अंकल, फ़िर सैय्यद अंकल…हाय अंकल..लवि कैसी है? उसको प्यार देना.
फ़िर मोहिंदर कुमार अंकल, प. डी.के. शर्मा वत्स अंकल, योगेश समदर्षी अंकल, फ़िर सतीश चंद्र सत्यार्थी अंकल, और फ़िर आये हे प्रभु ये तेरा पथ वाले अंकल.
उसके बाद आये गगन शर्मा अंकल, संजय तिवारी संजू अंकल, फ़िर नितिन व्यास अंकल..हाय अंकल..निशू को प्यार… और फ़िर आशीष खंडेलवाल अंकल..हाय अंकल कैसी रही काश्मीर की यात्रा?
और उसके बाद समयचक्र वाले महेंद्र मिश्रा अंकल, दिलिप कवठेकर अंकल और सबसे आखिर में आये अभिषेक ओझा अंकल.
आप सबको मैने तीस तीस नम्बर दिलवा दिये हैं.
अगर किसी को कुछ गडबडी लगती हो तो वो अपनी कापी रिचेक करवा सकता है.
अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.
सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. ताऊ पहेली – २४ का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.
संपादक मंडल :-
मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया
विशेष संपादक : अल्पना वर्मा
वरिष्ठ संपादक : समीर लाल "समीर"
संपादक (तकनीकी) : आशीष खण्डेलवाल
संपादक (प्रबंधन) : Seema Gupta
संस्कृति संपादक : विनीता यशश्वी
सहायक संपादक : मिस. रामप्यारी, बीनू फ़िरंगी एवम हीरामन