ताऊ पहेली -55

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनिवार सबेरे की घणी राम राम.
ताऊ पहेली अंक 55 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है. बाकी सभी नियम कानून पहले जैसे ही हैं.


यह कौन सी जगह है?


ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे


अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.


इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा



नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग

 

नोट : – ताऊजी डाट काम  पर हर सुबह 8:00 बजे और शाम 6:00 बजे नई पहेली प्रकाशित होती हैं. यहा से जाये।

Comments

  1. निशात गार्डन, श्रीनगर

    ReplyDelete
  2. वृन्दावन गार्डन, मैसूर

    ReplyDelete
  3. Mughal Garden
    Sprawled across six hectares of the Rashtrapati Bhavan Complex, the famous Mughal Gardens were designed by Sir Edwin Lutyens for Lady Harding. These gardens combine the formal Moghul style with the British garden designs.The Gardens consist of three parts - the Rectangular Garden immediately behind the main building, the Long Garden and the Circular Garden. A virtual paradise, it has four waterways, with unique fountains at the intersections that consist of 3-tiered huge red sandstone discs resembling lotus leaves. Plots of lawn and chequered flowerbeds lend an enchanting look to this wonderfully landscaped garden. It has more than 250 rose varieties at one place, including the Benkinsian, believed to be the parent of all strains, 60 kinds of Bougainvillea, the best and largest collection of Indian marigold flowers and Dahlias of 13 different colors-some of which even look like peppermint. Besides these, there are special Moulsari trees, chosen by Lutyens because of their Indian origin. The Bonsai collection here is undoubtedly one of the finest in the country
    regards

    ReplyDelete
  4. पहले सोच्या निशात बाग़ कश्मीर, पर मन ना माना; फिर सोच्या ब्रिन्दाबन गार्डन मैसूर, मन फिर फिर भी ना मान्या; फिर सोच्या राष्ट्रपति भवन गार्डन दिल्ली, मन नट गया; फिर सोच्या पिंजोर गार्डन कालका, मन ने मानने से फिर मना कर दिया...फिर ये सोच्या...फिर वो सोच्या... सोचता ही गया...सोचता ही गया...सोच सोच के इब ये सोच्या की रामप्यारी के हिंट के बाद सोचता हूँ...आप के सोचते हैं मैंने सही सोच्या के गलत सोच्या...?
    नए साल की सब को राम राम
    नीरज

    ReplyDelete
  5. मन्ने तो निशात बाग़ ही दिक्खे सै!

    ReplyDelete
  6. पता नहीं है एक मिनट देखता हु

    ReplyDelete
  7. मुझे तो लगता है ये ताऊ गार्डेन है

    ReplyDelete
  8. मुग़ल गार्डेन देलही

    ReplyDelete
  9. यह पिंजौर गार्डन है ताऊ, पक्के से लोक करो.

    ReplyDelete
  10. शालीमार गार्डन

    ReplyDelete
  11. मुग़ल गार्डन, राष्ट्रपति भवन

    ReplyDelete
  12. मुग़ल गार्डन, राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली।

    ReplyDelete
  13. मुगल गार्डन...दिल्ली

    ReplyDelete
  14. दिल्ली का मुगल गार्डन, राष्ट्रपति भवन में

    ReplyDelete
  15. मुगल गार्डन राष्ट्रपति भवन,
    नई-दिल्ली!

    ReplyDelete
  16. The Mughal Garden -- The famous Mughal Gardens is located in the premises of the Rashtrapati Bhavan - the official residence of the President of India. The building and gardens designed by Sir Edwin Lutyens span an area of about 320 acres that include colourful flowering shrubs and European flowerbeds. The gardens comprise of the Rectangular Garden, Long Garden and the Circular Garden. The Rectangular Garden is the formal garden, which derived its treatment from the water-gardens, which the Mughals brought into Delhi. The small flowerbeds, the four waterways and mown lawns produce a virtual paradise. The gardens are open to the public from February to March every year.
    Shalimar Garden -- It is one of the most important Mughul gardens in the city. The Shalimar Garden, which lies in the suburbs of the city, was once the first-night staging post for the Mughuls on their way to Kashmir and Lahore. In 1658, Aurangzeb was crowned emperor here.

    ReplyDelete
  17. वृन्दावन गार्डेन मैसूर

    ReplyDelete
  18. राष्‍ट्रपति भवन का मुगल गार्डन ।

    ReplyDelete
  19. ये तो अपना राष्ट्रपति भवन का मुगलिया गार्डन है.

    ReplyDelete
  20. जी पक्का लाक करें मुगल गार्डन राष्ट्रपति भवन, दिल्ली.

    ReplyDelete
  21. ohhh so bad fir der ho gayii..mujhe pata thaa...kitnii baaar dekha hai ise...yaha ke saundary ko !

    hamara Mugal garden hai Delhi kaa...!!

    ReplyDelete
  22. मुगल गार्डन दिखता है. वैसे इसे मुगल गार्डन काहे कहते है? क्या मुगलों से पहले गार्डन नहीं होते थे?

    ReplyDelete
  23. ताऊ लागे तो निशांत गार्डन से ......
    wordpress से blogspot पर आया हूँ एक रचना के साथ...पढ़े और टिपण्णी दे !!!

    ReplyDelete
  24. अरे ताऊ यू कोई गार्डन वार्डन नही है, लेकिन सोचन कि बात शै कि जित राष्ट्र पति बेठा हो वो जगह कोन सी होगी? ओर वो भी दिल्ली मै?? अब मैने दो दिन सोच्च्या रोहतकी दिमाग से तो समझ मै आ गया यह तो दिल्ली का एक बाग है, जी हा पंजाबी बाग कोई शक हो तो जा के पुछ लो राष्ट्र पति जी से.
    नोट... आप का चित्र नही खुल रहा

    ReplyDelete
  25. राष्‍ट्रपति भवन का मुगल गार्डेन !!

    ReplyDelete
  26. mughal garden
    delhi

    itni aasan paheli ?
    kya pratiyogiyon par se bharosa khatm ho gaya hai ji ?

    ReplyDelete
  27. राम राम ताऊ जी, ये तो दिल्ली मे राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन है।

    ReplyDelete
  28. ताऊ जी सादर प्रणाम,


    यह चित्र "वृन्दावन गार्डन, मैसूर" का है...


    नवी साल का बधाई स्वीकार करें....



    शुभ भाव

    राम कृष्ण गौतम

    ReplyDelete
  29. वृन्दावन गार्डन, मैसूर

    ReplyDelete
  30. राष्ट्रपति भवन गार्डन दिल्ली

    ReplyDelete
  31. मुगल गार्डेन।
    यदि धोखा ना हो रहा हो तो।

    ReplyDelete
  32. मुगल गार्डन, राष्ट्रपति भवन

    ReplyDelete
  33. रामप्यारी के हिंट पे भी अभी पहुंच्या...देरी से और माथा थोक लिया...पहले ही मन की ना मानता तो पहला ईनाम अपना ही था...मन की सुन ली दिमाग की ना मानी...अब नतीजा ये हुआ की अगर मैं पक्का कह दूं के ये राष्ट्रपति भवन का बाग़ है तो भी पता नहीं मेरा कौनसा नंबर आवेगा...पर सच्ची बात तो ये है के ये है " मुग़ल गार्डन -राष्ट्रपति भवन...दिल्ली " ये जवाब पक्का है और हिमालय की तरह अटल है.
    नीरज

    ReplyDelete
  34. अब आप इत्ता कह रहे हैं तो फिर राष्ट्रपति भवन का मुग़ल गार्डन ही होगा. हमने तो कभी देखा नहीं क्योंकि हमें "राष्ट्र-पति" शब्द से पुरुषवाद की गंध आती थी.

    ReplyDelete
  35. मुग़ल गार्डेन। श्रीनगर
    आपको नए साल की मुबारकबाद।

    ReplyDelete
  36. यह चित्र "वृन्दावन गार्डन, मैसूर" का हीहै...

    ReplyDelete
  37. ताऊ जी समझ में न आयो,मुआफी..

    ReplyDelete
  38. मुग़ल गार्डन राष्ट्रपति भवन दिल्ली

    ReplyDelete
  39. जो सही जवाब ...वही मेरा भी ...!!

    ReplyDelete
  40. इस पहेली मे जवाब देने की समय सीमा समाप्त होचुकी है. अब जो भी सही जवाब आयेंगे उन्हे अधिकतम ५० अंक ही दिये जासकेंगे.

    हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये आप सभी का हार्दिक धन्यवाद

    -आयोजक

    ReplyDelete
  41. "जो सही जवाब ...वही मेरा भी ...!!"
    :-)
    मेरा उत्तर भी यही माना जाए.

    ReplyDelete
  42. नए साल में हिन्दी ब्लागिंग का परचम बुलंद हो
    स्वस्थ २०१० हो
    मंगलमय २०१० हो

    पर मैं अपना एक एतराज दर्ज कराना चाहती हूँ
    सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर के लिए जो वोटिंग हो रही है ,मैं आपसे पूछना चाहती हूँ की भारतीय लोकतंत्र की तरह ब्लाग्तंत्र की यह पहली प्रक्रिया ही इतनी भ्रष्ट क्यों है ,महिलाओं को ५०%तो छोडिये १०%भी आरक्षण नहीं

    ReplyDelete

Post a Comment