ताऊ पहेली - 59

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली अंक 59 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.


विनम्र विवेदन


कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.

हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है.


यह कौन सी जगह है?


ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे


अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.

जरुरी सूचना:-


टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.


इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा



नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग

 

नोट : – ताऊजी डाट काम  पर हर सुबह 8:00 बजे और शाम 6:00 बजे नई पहेली प्रकाशित होती हैं. यहा से जाये।

Comments

  1. जगह देखि हुई नहीं है अब तो रामप्यारी के हिन्ट के बाद ही आयेंगे

    ReplyDelete
  2. Raj bhavan sa lagta hail kis state ka pata lagana hoga;0)

    ReplyDelete
  3. Aga Khan Palace

    Agakhan Palace is situated 2 km away from Bund Garden in Yerwada on Pune-Nagar Road. Hugely popular for its historic importance, it is made with Italian arches and spacious lawns.

    Mahatma Gandhi, Kasturba Gandhi, Shri Mahadeobhai Desai, Dr. Sarojini Naidu and others were kept under imprisonment in the Agakhan Palace during 1942- Quit India movement. Shri Mahadeobhai Desai and Kasturba Gandhi breathed their last breath in this Palace. Marble memorials of these two great leaders are there.

    Agakhan Palace is known for its architectural excellence. Spreading on a 19-acre land, the picturesque beauty of the palace captivates the eye of every onlooker; with its magnificent structure. Mahatma Gandhi's items like his bed, writing desk, Kasturba's saree and other clothes; her Chappals (slippers) are maintained properly at their place.

    Prince Agakhan donated this palace to Gandhi Smarak Samittee in 1972. Maintenance of parks and gardens are responsible for the committee since then. Pune is well connected by air, rail and road with all the important places within and beyond the state.

    ReplyDelete
  4. स्वामी समीरानन्द आश्रम, गोवा शाखा.

    आश्रम के शाखा प्रमुख: श्री स्वामी बाबा ताऊआनन्द

    मुख्य सचिव: सुश्री रामप्यारी

    ReplyDelete
  5. बिल्‍कुल सही जवाब दे रहा हूं
    काले मेघों की छांव में
    ईंट पत्‍थरों की ठांव में
    शहर में नहीं, गांव में
    पहेली के नवेले दांव में।

    ReplyDelete
  6. कहाँ फंसा दिया ताऊ ने ...अपने बस का नहीं खिसको यहाँ से .

    ReplyDelete
  7. भारी भूल हो गयी ताऊ....पहेली में जो दिखाया है वो बिरला हाउस ही है मुंबई का, लेकिन यहाँ गाँधी जी की हत्या नहीं हुई थी वो तो दिल्ली के बिरला भवन में हुई थी...इस भूल के लिए बारम्बार क्षमा...कृपया मेरे पहले कमेन्ट को संशोधित कर छापें...
    नीरज

    ReplyDelete
  8. This palace was built in 1892 by Imam Sultan Muhammad Shah Agakhan III. He was elected as the President of the League of Nations in 1938 and was well renowned in the field of politics and sports. The palace was later donated to India by Aga Khan IV in 1969 as a mark of respect to Gandhiji and his philosophy
    Historical importance:

    The Agakhan Palace Pune is a national monument of India’s freedom movement. Following the launch of Quit India movement in 1942, Gandhiji, his wife Kasturba, his secretary Mahadevbhai Desai were interned at the palace from August 9, 1942 to May 6, 1944. Mahadevbhai and Kasturba passed away while in captivity at the Agakhan palace and their samadhis are located in the campus.Situated near the River Mula, the palace is a simple memorial to Gandhi and his life
    regards

    ReplyDelete
  9. चलिये नीरज जी कोग्रिम बधाई दे देते हैं

    ReplyDelete
  10. हमारा जवाब पुणे स्थित आगा खाँ पेलेस है. यहीं कस्तुरबा ने अंतिम साँसे ली थी.

    ReplyDelete
  11. महाराष्ट्र के येरवाड में पुणे-नगर रोड पर स्थित आगा खाँ पैलेस......

    ReplyDelete
  12. आगा खान पैलेस, मुंबई, जहाँ १९४० में महात्मा गाँधी को नज़रबंद किया गया था.

    ReplyDelete
  13. बदाऊं के शहंशाह का दफ्तर!

    ReplyDelete
  14. आगा खान पैलेस
    आगा खां महल

    आगा खान पैलेस
    इमारत
    शहर पुणे, महाराष्ट्र
    देश भारत
    क्लाइंट सुल्तान मुहम्मद शाह, आगा खान द्वित्तीय
    निर्माण
    आरम्भ १८९२
    आगा खान पैलेस पुणे के येरावाड़ा मे स्थित एक एतिहासिक भवन है। सुल्तान मुहम्मद शाह आगा खान द्वितीय ने १८९२ मे बनवाया था। इस भवन मे महात्मा गाँधी को उनके अन्य सहयोगीयो से साथ सन १९४० मे बंदी बना कर रखा गया था। कस्तूरबा गांधी का निधन इस ही भवन मे हुआ था। उनकी समाधी भी यहॉ स्थित है। अब यह भवन एक संग्राहलय है।
    यह स्मारक ६.५ हेक्टेयर में फैला हुआ है। १८९२ में शाह आगा खां तृतीय ने इसे बनवाया था। १९५६ तक यह भवन उनका महल रहा। १९६९ में, आगा खां चतुर्थ ने इसे भारत सरकार को दान दे दिया था।[१] महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी और महात्मा जी के सचिव महादेवभाई देसाई ३५ वर्ष तक यहां रहे और इसी प्रवास के दौरान उनकी मृत्यु हुई थी।[२] उनकी अस्थियां स्मारक के बागीचे में रखी गई हैं। गांधी जी के जीवन पर एक फोटो-प्रदर्शनी और उनकी व्यक्तिगत उपयोग की वस्तुएं जैसे उनकी चप्पलें और चश्मे यहां रखे गए हैं।

    ReplyDelete
  15. आगा खान पेलेस..
    मीत

    ReplyDelete
  16. jab sab birla bhawan mumbai kah rahe hain to wo hi hoga.

    ReplyDelete
  17. Aga Kahn Palace, Pune, Maharashtra (India). Where Gandhi, his wife Kasturba & his secretary Mahadevbhai Desai were interned from August 9, 1942 to May 6, 1944 (& where the latter two died). Palace built in 1892. Museum management transferred to the Gandhi Memorial Society in 1980.

    ReplyDelete
  18. बिल्डिंग कहीं भी हो पर है बहुत सुंदर.

    ReplyDelete
  19. Taau ji aapka bheja Samiranand ji ka sangrah mila .....bahut bahut shukariya .....!!

    Heer

    ReplyDelete
  20. बिरला हाउस, मुंबई



    Regards

    Ram K Gautam

    ReplyDelete
  21. आगा खां पैलेस, पूणे

    -बहुत मुश्किल से खोजा.


    Thanks and Regards

    ReplyDelete
  22. इसका जवाब है
    आगा खान पैलेस,
    राम-राम

    ReplyDelete
  23. aaj to pahchaan panaa mushkil hai !!! kal dekhenge kyaa hai!!

    ReplyDelete
  24. पता नहीं चल पा रहा है कौन सी जगह है !

    ReplyDelete
  25. लक्ष्मी विलास पैलेस वडोदरा

    ReplyDelete
  26. MANI BHAVAN GANDHI SANGRAHALAYA , Laburnum Road, Gamdevi, Mumbai

    ReplyDelete
  27. सूचना : इस पहेली में जवाब देने की समय सीमा समाप्त होचुकी है. अब जो भी सही जवाब आयेंगे उनको अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.

    सभी प्रतिभागियों का हार्दिक धन्यवाद.

    ReplyDelete
  28. आगा खान पैलेस
    ऊपर से नक़ल की है ५०% अंकों के लिए |

    ReplyDelete
  29. आगा खान पैलेस वाला जवाब सही है. यही अपने तो बाजू में ही पड़ता है :)

    ReplyDelete

Post a Comment