हरदिल अजीज राज भाटिया जी रोहतक में.

अभी शाम को मेरे मोबाईल की घंटी बजी…मैने पूछा :  कौन ..

उधर से चुप्पी…..मैने फ़िर पूछा :  भाई कौन बोल रे हो?

उधर से आवाज आई…ताऊ पहचान कौन? 

मैने कहा : भाई बतादो आप ही…मैं नही पहचान पा रहा हूं.  आप शायद आज पहली बार बात कर रहे हैं. आपका नम्बर मेरे मोबाईल मे सुरक्षित नही है.

 

उधर से आवाज आई ..नही आपसे अक्सर बात होती है… और ताऊ ये बता आज दिल्ली मे अकेले अकेले ही क्युं पिट रहा था?  तेरे साथ वाले मोड्डों के नाम क्युं नही बताये? क्या शर्म आरही थी ?  हमको भीख मंगवाने में?

 

और आज सूबह  दिल्ली मे तेरे पिटने की आवाज रोहतक तक आ री थी…….इब पहचाण गया के?  और ताई के लिये चार मेड-इन-जर्मन लठ्ठ साथ लेके आया हूं.  वो ताई को संभलवाने हैं.

 

अरे भाटिया जी…रामराम जी..भाटिया जी घणी रामरा्म…जी.

 

तो ये थी आज और अभी राज भाटिया जी से हुई बात चीत की शुरुआत.

 

रज-भतिअ

                                                               श्री राज भाटिया

 

 

इसके बाद दुनियां भर की बातें हुई.  और आप सभी को मालूम है कि भाटिया जी का अचानक भारत आने का प्रोग्राम भी उनकी माताजी की बीमारी की वजह से था.  अब उनकी माताजी की तबियत काफ़ी अच्छी है और वो काफ़ी अच्छा महसूस कर रही हैं.

 

सही है जब बेटा परदेश से यहां मां के पास आजाये तो वैसे ही मां की तबियत दुरुस्त हो जाती है. ईश्वर माताजी को अच्छा स्वास्थ्य और लंबी उम्र दे. यही प्रार्थना है.

 

भाटिया जी ने आप सभी ब्लागर भाई बहनों को रामराम कहने का कहा है.  और आप सबको यह कहने का कहा है कि वो  आप सभी को बहुत मिस कर रहे हैं.  उनके पास नेट वाला कम्प्युटर का जोगाड नही हो पाया.  और वो किसी कैफ़े मे जाकर बैठने की बजाय माताजी के संग रहने मे आनन्द ले रहे हैं. 

 

कल शाम को भाटिया जी वापस म्युनिख (जर्मनी) लौट रहे हैं.  उसके बाद वो पहले की तरह आप सबके साथ पुर्ववत मिलते रहेंगे.

 

भाटिया जी जून माह मे वापस डेढ महिने की छुट्टियां लेकर भारत आ रहे हैं तब वो ज्यादा से ज्यादा ब्लागर भाई बहनों से मिलने की ख्वाहिश रखते हैं.

 

उनकी माताजी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करें और भाटिया जी आपकी वापसी यात्रा सुखमय हो. आप पुन: जून माह मे भारत आकर हम सब से प्रत्यक्ष मिले. यही सभी भाई बहनों की इच्छा है.

 

जैसे आप हम ब्लागर्स को मिस कर रहे हैं वैसे ही यहां सभी ब्लागर्स आपको मिस कर रहे हैं.

Comments

  1. भाटिया जी की माताजी को ईश्वर स्वस्थ रखे.. उनकी यात्रा मंगलमय हो.. आभार

    ReplyDelete
  2. भाटिया जी सबके प्रिय हैं, उनकी माताजी एक दम स्वस्थ हों प्रभु से ये ही कामना है...हमारी राम राम भी पहुंचा देना जी...
    नीरज

    ReplyDelete
  3. आपने अच्छी खबर सुनाई है.........माता जी का स्वस्थ ठीक है.....एक बेटे के लिए इससे बढ़ कर और बात क्या हो सकती है........आपके ब्लॉग के माध्यम से भाटिया जी को हमारी शुभकामनाएं हैं और वापसी का सफ़र आराम से कटेगा aisee आशा है. ब्लॉग पर वापस आम का इंतज़ार रहेगा

    ReplyDelete
  4. Yah to badi achchee khabar sunaayee aap ne.
    Raj ji ko wapasi ke safar ke liye shubh kamanyen

    ReplyDelete
  5. तभी कहूं भाटियाजी के ब्लॉग आजकल सूने क्यों हैं. हमारी शुभकामनायें तो हमेशा उनके साथ हैं.

    ReplyDelete
  6. माता जी पूर्ण स्वस्थ हों ,यही कामना है. हम तो भाटिया जी के शहर के बहुत नजदीक बैठे उनके आने का इन्तजार कर रहे हैं.

    ReplyDelete
  7. भाटिया जी को भला कौन नहीं जानता? उनकी माता के स्वास्थ्य में खराबी की सूचना तो भाटिया जी पहले अपने ब्लॉग के माध्यम से ही दे चुके थे,लेकिन ताऊ आपने आज ब्लॉग पर आकर उनकी माता के स्वास्थ्य में लाभ की सूचना देकर बहुत ख़ुश कर दिया। मैं भगवान से दुआ करता हूँ कि माता जी की लम्बी उम्र हो और वे स्वस्थ रहें और साथ ही भाटिया जी को उनका आशीर्वाद मिलता रहे। आमीन!

    ReplyDelete
  8. भाटिया जी की माताजी को ईश्वर स्वस्थ रखे ! उनकी यात्रा मंगलमय हो..ईश्वर से यही प्रार्थना है !

    ReplyDelete
  9. भाटिया जी को तो हम भी बडी शिद्दत से याद कर रहे हैं....और आपने माता जी के स्वास्थय में सुधार वाली खबर बहुत बढिया सुनाई....ताऊ,आपको राम राम भेज रहा हूं, कुछ आप रख लेना और बाकी भाटिया जी तक पहुंचा देना!!!

    ReplyDelete
  10. ताऊ ये बता आज दिल्ली मे अकेले अकेले ही क्युं पिट रहा था? तेरे साथ वाले मोड्डों के नाम क्युं नही बताये? क्या शर्म आरही थी ? हमको भीख मंगवाने में?

    बहुत अच्छे ताऊ लोगो. आपका सैंस आफ़ ह्युमर भी गजब का है.

    माताजॊ का स्वास्थ्य शिघ्र अच्छा हो यही दुआ है.

    ReplyDelete
  11. भाटिया जी सबके प्रिय हैं, उनकी माताजी स्वस्थ हों आपके ब्लॉग के माध्यम से भाटिया जी को हमारी शुभकामनाएं हैं.

    ReplyDelete
  12. भाटिया साहब की माताजी के बारे मे अपने बहुत बढिया खबर सुनाई. आपको बहुत धन्यवाद और माताजी का पुर्ण स्वास्थ्य लाभ जल्दी हो यही शुभकाअमनाएं

    ReplyDelete
  13. माताजी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  14. माताजी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  15. भाटिया जी की माताजी को ईश्वर स्वस्थ रखे.. उनकी यात्रा मंगलमय हो.. आभार

    ReplyDelete
  16. माननिय भाई बहनों. अभी हमारी राज भाटिया जी की माताजी से बात हुई है. आप सब लोगों की टिपणियां जो उनके स्वास्थ्य के बारे मे आयी हैं, उनके बारे मे हमने उनको बताया. उन्होने आप सभी को दिल से अनेकानेक आशिर्वाद दिये हैं. और आप सबका आभार व्यक्त किया है.

    ताऊ रामपुरिया

    ReplyDelete
  17. यह तो आज की ब्रेकिंग न्यूज़ है जी. हमें पूरा विश्वास है की भाटिया जी की माताजी अब एक दम चंगी हो जएंघी. हम भगवान् से प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जावें.

    ReplyDelete
  18. ताऊ जी !
    राज भाटिया जी से मिलवाने के लिए
    आपका धन्यवाद।
    मुझ जैसे सभी ब्लागर्स की भगवान से प्रार्थना हैं कि भाटिया जी की माता जी जल्दी से अच्छी हो जायें।

    ReplyDelete
  19. भाटिया जी को नमस्कार ... मां को इश्वर स्वस्थ रखें यही दुआ है ...उनका ब्लॉग पर ना आना हमे भी अखरता है लेकिन कोई बात नही ,उनसे बात करना था खेर ...यात्रा के लिए शुभकामना

    ReplyDelete
  20. भाटिया जी की मां स्वस्थ रहें यही कामना है।

    ReplyDelete
  21. तो ये वजह है भाटिया साब के अनुपस्थिती की...

    उनकी माताजी के अच्छे स्वास्थ्य के लिये समस्त शुभकामनायें

    ReplyDelete
  22. यह जानकर अच्छा लगा कि अब माता जी की तबीयत ठीक है। यही दुआ है कि वो स्वस्थ रहे। कई दिन से मै सोच रहा था कि आजकल ना ही पोस्ट और ना ही उनका कमेट आ रहा। पर आज शाम को मीत जी का फोन आया कि राज जी का फोन आया था ऐसे ऐसे बात है। खैर अगली बार जब आऐगे तो मुलाकात होगी।

    ReplyDelete
  23. उनकी माताजी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं ....

    ReplyDelete
  24. भाटिया जी की माताजी को ईश्वर स्वस्थ रखे.. उनकी यात्रा मंगलमय हो.. आभार

    ReplyDelete
  25. भाटिया जी के बिना ब्‍लॉगजगत सुना हो गया था। आपसे उनके बारे में सुसमाचार सुनकर मन प्रसन्‍न हो गया। माता जी की तबियत अब अच्‍छी है यह जानकर बहुत राहत महसूस हुई। ईश्‍वर उन्‍हें लंबी आयु दें। यह सुसमाचार सुनाने के लिए ताउ आपको बहुत बहुत धन्‍यवाद।

    ReplyDelete
  26. ताऊ जी
    भाटिया जी से बात की शुरुआत बढ़िया रही :)))
    माता जी स्वस्थ्य हो गयें ..तो उनका आना भी सार्थक हो गया

    ReplyDelete
  27. भाटिया जी की माताजी को ईश्वर स्वस्थ रखे.. उनकी यात्रा मंगलमय हो..

    regards

    ReplyDelete
  28. यकीन मानिए आज सुबह ही अचानक भाटिया जी की याद आई.. सोचा कुछ खबर लूँगा ऑर देखिये आपने पोस्ट ही लिख दी.. सच कहा आपने बेटा जब माँ के पास आ जाये तो फिर तो सब ठीक हो ही जाता है.. भाटिया जी की माताजी के स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाये.. आशा है भाटिया जी के ब्लॉग पर फिर से रौनकरहेगी

    ReplyDelete
  29. माताजी के सम्पूर्ण स्वास्थय की कामना करता हूँ....

    ReplyDelete
  30. भाटियाजी की माँजी जल्दी ही पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएँ यही कामना करते हैं.

    ReplyDelete
  31. जी ताऊ जी फोन आया था मुझे भी और माता जी की ख़ुशी के बारे में भी बताया मिलने का मन तो उनका भी था लेकिन वो शायद समय नहीं निकल पाए... चलिए कोई बात नहीं को भारत की मिटटी उन्हें फिर से यहाँ लाएगी...
    मीत

    ReplyDelete
  32. राज जी का स्वागत है . ईश्वर उनकी माताजी को स्वस्थ्य रखे

    ReplyDelete
  33. भाटिया जी माताजी ईश्वर ज़ल्द स्वस्थ करे।

    ReplyDelete
  34. हरेक के सर पर मां का साया बना रहे। यही कामना रहती है।
    आपने अच्ची खबर दी। आभार।

    ReplyDelete

Post a Comment