ताऊ शनीचरी पहेली के दुसरे राऊंड के अंक सात में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं.
कुछ लोगों का सुझाव था कि हिंट फ़ोटो की बजाये उस राज्य के बारे मे इशारा करके भी दिये जाने चाहिये. इस बारे मे हमने रामप्यारी को कह दिया है कि अगर ज्यादा दिक्कत रहे तो वो एक पोस्ट लिख कर आपको इस तरीके से भी हिंट देने की कोशीश करेगी. यह अभी ट्रायल के तौर पर इस अंक से करके देखते हैं. अगर सफ़ल रहा तो यह तरीका भी अपनाया जा सकता है.
आपके सुझावों का हमे सदैव ही इंतजार रहता है. आपकी राय हमारे लिये महत्व पुर्ण है. कृपया अपनी राय अवश्य देते रहिये.
इस पहेली के भी नियम पुर्ववत ही हैं. क्ल्यु आपको रामप्यारी के ब्लाग से मिलेगा. जो आप यहां चटका लगा कर भी जा सकते हैं. या साईड बार की उसकी फ़ोटो पर चटका लगा कर भी जा सकते हैं. उसके ब्लाग पर साईड बार मे आप क्ल्यु की फ़ोटो पर चटका लगा कर वापस यहां आ सकते हैं.
यहां साईड बार के सूचना पटल पर भी नजर डाल कर देखते रहियेगा.
जैसा की आप जानते हैं कि दिलचस्प टिपणी खोज कर विदुषक के तीन खिताब हमारे नये सदस्य हीरामन देते हैं. अत: टिपणि को भी आप मनोरंजक शब्दों से लिखें
कृपया मुख्य पहेली और रामप्यारी का जवाब अलग अलग टिपणी मे देवें. क्योंकि इससे जवाब बनाने मे आसानी रहती है. एक ही टीपणि मे दोनो जवाब रहने से कई बार दुसरे जवाब के नम्बर देना छूट जाते हैं.
और कई बार हम आपका जवाब प्रकाशित दिन मे ही करना चाहते हैं पर दुसरा जवाब उसमे रहने से विवशता हो जाती है. अत: निवेदन है कि इस बार इस बात का ध्यान रखें.
आईये अब आपको आज की पहेली की तरफ़ ले चलते हैं.
अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा.
nainetaal. Regards
ReplyDeleteये तो नैनीताल का रोपवे है।
ReplyDeleteबेचारा हीरामन दूसरे नंबर पर बैठा है ये जानते हुए भी टीचर तुमको परेशान करती है।
ReplyDelete'Hiraman'
ReplyDeleteHaridwar.
ReplyDeleteanswer :
ReplyDeleteAuli Ropeway, joshimath
बोनस सवाल का जवाब :
ReplyDeleteबैठने का क्रम इस प्रकार है -
बीनू फिरंगी , हीरामन , सैम , रामप्यारी
इस तरह से बायीं और से दूसरा हीरामन होगा !
हीरामन जी!
ReplyDeleteहम्म... ये लगता तो मसूरी का रोपवे है ..बाक़ी ताउजी जानें.
ReplyDeleteहीरामन.
ReplyDeleteहीरामन.
ReplyDeleteताऊ जी यह तो नैनीताल का रोप-वे है।
ReplyDeleteघणी राम-राम।
ये नैनीताल नही तो मसूरी होगा पक्के से.
ReplyDeleteरामप्यारी जी को रामराम. सैम होगा दूसरा
ReplyDeleteनही यह पचमढी का रोप वे है.
ReplyDeleteअरे रामप्यारी कल तेरे को शेरपुर के जंगल मे भाषण देने गई थी वहां शेर ने नही खाया क्या?
ReplyDeleteऔर तू आजकल ये क्या उल्टॆ सीधे भाषण देने लग गई है? ये उल्टे सीधे सवाल क्यों पूछती है? जब तेरे को मालूम ही है तो हमारा खराब दिमाग क्यों खराब करती है?
ताउ ये जगह तो बंदर कुदणी है पक्के से.
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब सैम है. जो रामप्यारी को किसी दिन खा कर ही मानेगा.
ReplyDeleteरामप्यारी तेरे को डर नही लगता इन खतरनाक लोगों के बीच मे? कैसे रह लेती है तू?
ये तो पावागढ है ताऊजी
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब है हीरामन
ReplyDeleteताऊ यह तो पक्के से गुलमर्ग है. इतनी जल्दी आपने वापस ये पहेली पूछ ली? अभी कुछ समय पहले तो आपने पुरानी ट्राली वाली पहेली पूछी थी.
ReplyDeleteऔर रामप्यारी जी के रहते हीरामन जी तो बांये से दुसरे नही हो सकते, क्योंकि रामप्यारी उन्नको चट कर सकती थी.
ReplyDeleteपक्के में पक्का-नेनीताल रोपवे.
ReplyDeleteदार्जलिंग रोपवे.
ReplyDeleteनेनीताल ही है.
ReplyDeleteबाईं तरफ से दूसरा हीरामन है बेटा रामप्यारी!!!
ReplyDeleteअब क्ल्यु कब मिलेगा ?
ReplyDeleteराम प्यारी
ReplyDeleteबायीं ओर से दूसरा हिरामन ही होगा . बाकि फोटोग्राफर जाने .
.नैनीताल रोपवे
ReplyDeleteरामप्यारी वाले का जवाब सैम
रामप्यारी ये नैनीताल ही है same पिक्चर इस लिंक पर है जाँच लो हाँ.....
ReplyDeletehttp://tbn2.google.com/images?q=tbn:cygy6PCSPJ2MzM:http://photos.igougo.com/images/p149326-Lucknow-nainital.jpg
regards
चलिए हम भी किस्मत आजमा लेते हैं. "गुवाहाटी" (असम)
ReplyDeleteरानी समजदार तुम हो गयी हो ये तो कल के तुम्हरे भाषण ने बता ही दिया है और आज तुम प्यारी भी लग रही ही ......कौन से fashion designer से अपने ड्रेस डिजाईन करा रही हो जरा हमे भी बता दो न हा हा हा हा
ReplyDeleteफ़ोटोग्राफ़ मे बायीं और से दुसरा सैम ही होगा न....
Bye ya
रानी समजदार तुम हो गयी हो ये तो कल के तुम्हरे भाषण ने बता ही दिया है और आज तुम प्यारी भी लग रही ही ......कौन से fashion designer से अपने ड्रेस डिजाईन करा रही हो जरा हमे भी बता दो न हा हा हा हा
ReplyDeleteफ़ोटोग्राफ़ मे बायीं और से दुसरा सैम ही होगा न....
Bye ya
यो रोप-वे तो नैनीताल का ही है.........
ReplyDeleteरामप्यारी तू ने ये तो बताया ही नहीं कि फोटू में किसकी बाईं ओर से दूसरे के बारे में पूछ रही हो? हमारी बाईं ओर से दूसरा तो सैम ही होगा.
ReplyDeleteगंगटोक
ReplyDeleteरायगढ़
ReplyDeleteताऊजी और अल्पना जी को प्रणाम.. ये शहर नैनीताल ही है और यहां वहीं का रोपवे दिख रहा है..
ReplyDeleteनैनीताल रोपवे.
ReplyDeleteलेह-लद्दाख
ReplyDeleteयो रोपवे तो नैनीताल शहर में है, नैनी पीक पर जाने के लिये
ReplyDeleteरामप्यारी के सवाल का जवाब - सैम
ReplyDeleteलग तो हमको भी नैनीताल ही रहा है.. बाकी असल बात तो रामप्यारी जानती है.. वैसे एक बात है हमारे ताऊ बड़े घुमक्कड़ है.. फोटो तो साड़ी कि साड़ी पर्सनल ही लगाते है.. लगता है अब तो ताऊ को मुसाफिर ताऊ कहना पड़ेगा.. तुम क्या कहती हो रामप्यारी.. नया नामकरण हो जाये ?
ReplyDeleteये कैसे हो सकता है हमारा जवाब गलत है????? या फिर आज सही जवाब को प्रकाशित कर हमको भरमाया जा रहा है.....कोई नई planning लगती है...?????? रानी ये क्लू भी तो नैनीताल की तरफ इशारा कर रहे हैं न....
ReplyDeleteregards
रौप-वे तो तय है, मगर है कहाँ यह नहीं पता.
ReplyDeleteबांयी ओर से दुसरा सैम होगा.
ReplyDeleteकौसानी
ReplyDeleteरानी मेरे हिसाब से तुमहरा जवाब ये है...हीरामन
ReplyDeletebye han
Taranyarini - orrisa
ReplyDeletePhoto : Rope-Way, Nainital.
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब : बायीं ओर से दूसरा हीरामन होगा ।
ReplyDeleteरामप्यारी.. बाईं ओर से दूसरा होगा-- हीरामन
ReplyDeleteरामप्यारी.. बाईं ओर से दूसरा होगा-- सैम.. पहले वाला जवाब केंसिल कर दो..
ReplyDeleteबिना अकल की नकल और मेरा जवाब है नैनीताल ।
ReplyDeleteफोटोग्राफ मे बांयी और से दुसरा सैम ही होगा ।
ReplyDeleteNainitaal Rope way !!!
ReplyDeleteनैनीताल का रोप-वे
ReplyDeleteRampyari kaa jawaab - Heeraman
ReplyDeleteअगर अपने से बाएं और दायें समझा जाये तो बायीं ओर से दुसरे स्थान पर हीरामन होगा
ReplyDeleteऔर यदि हीरामन के बाएं दायें से समझा जाये तो यह उत्तर बदल कर सम हो जायेगा
वैसे इस तरह के प्रश्नों में तो हम पहले वाले तरीके को अधिक उचित समझते हैं
बकिया तो ताऊ जाने और उनकी रामप्यारी !!
mai to nahi jaanati, meri didi kah rahi hai ki haradwar shahar me hai ye ....!
ReplyDeleteअरे रामप्यारी ...एक रामप्यारी मेरे ब्लॉग पे खम्बा नोचे जा रही है अब तू भी दिमाग खाने लगी...?? नहीं बताती जा....!!
ReplyDeleteताऊ कहीं ये जबलपुर का ....छोड़ अब सीमा जी का गलत थोड़े ही हो सकता है ... नैनीताल ही होगा....!!
ताऊ मैंने पता लगा लिया है की ये जगह भारत में है और इनमे से किसी शहर की है ,अब शहर का नाम आप छाँट के निकल लो .
ReplyDeleteजय राम जी की
अबोहर, अलवर, अहमदाबाद, अकोला, अजमेर, अगरतला, अयोध्या, अकबरपुर, अनंतनाग, अमरावती, अमृतसर, अलीगढ, आगरा, आइजोल, आदिलाबाद, आज़मगढ़, आसनसोल, आनंद, आंगलोंग, इलाहाबाद, इटारसी, इरोड, इदुकी, इंदौर, इंफाल, ईटानगर, उन्नाव, उडुपी, उदयपुर, उस्मानाबाद, ऊटी, एटा, एर्नाकुलम, ॠषिकेष,ओरछा,औरंगाबाद, अम्बाला, अंबिकापुर,औरया बिहार शरीफ,कटक, कटरा, कटिहार, कन्याकुमारी, कवरत्ती, कानपुर,कायमगंज, कम्पिल,कन्नौज, कालीकट, काँची, कलकत्ता, कुल्लू, कुर्सियांग, कूचबिहार, कूर्ग, केदारनाथ, कोलकाता, कोट्द्वार्, कोडरमा, कोयंबतूर, कोहिमा, कोरबा, कोचीन, कोल्हापुर, कोच्ची, कोट्टायम, कामख्या, कुरुक्षेत्र, कूर्ग, कलिंपोंग, कालाहांडी,खम्मम, खगड़िया, खुर्जा, गाजीपुर, गंगानगर, गया, गंगटोक, गोरखपुर, गोंडा, ग्वालियर, गुना,गुवाहाटी, गुंटूर, गुड़गाँव, गाँधीनगर, गुरदासपुर, गुमला, गिरीडीह, गौहाटी, गोआलपाड़ा, गोड्डा, गोपालपुर,घाटशिला, घाटमपुर कुचेरा,चुनार, चतरा, चांगलांग, चूड़ाचाँदपुर, चोपन, चेन्नई,चंडीगढ, चंपारण, चाईबासा, चिकमंगलूर, चिपलून, चेन्नई (पहले मद्रास), छिंदवाड़ा, जबलपुर, जमशेदपुर, जलपाईगुड़ी, जलंधर, जलगाँव, जम्मू, जयनगर, जयपुर, जलगाँव, जशपुर, जामताड़ा, जैसलमेर, जोधपुर, जोवाई, जामनगर, झरिया, झारसुगड़ा, झाँसी, झुंझुनू, चिंचवड,ताम्ब्रम, तंजावुर, तिनसुकिया, तिरूनेलवेली, तुमकुर, तुरा, तुएनसांग, तूतीकोरन,दरभंगा, दमोह, दार्जिलिंग, दुमका, दुर्ग, दुर्गापुर, दिल्ली, दीमापुर, देवरिया, देवघर, देहरादून, धनबाद, धर्मशाला, धारवाड़, नई दिल्ली या दिल्ली, नलगोंडा, नरकटियागंज, नागपुर,नागदा,नागरकोइल, नासिक,निम्बाडा ,नीमच,नेल्लूर, नोएडा, नैनीताल, नौगाँव, नांदेड़, नरवर, नजीबाबाद,टाटानगर, टिटलागढ, टीकमगढ, ठाणे, डिंडीगुल, डिब्रूगढ, डोडा, पश्चिम चंपारण, पटना, पलामू, पणजी, पठानकोट, पंतनगर, पंढरपुर, पावापुरी, पीलीभीत, पिथौरागढ, प्रयाग, प्रकाशम, पुरी, पुरुलिया, पुणे, पूर्णिया, पिलानी, पिंजौर, पिपली, पोन्डिचरी, पोर्ट ब्लेयर, फैजाबाद, फिरोजाबाद, फतेहगढ, फतुहा, फरीदाबाद, फैसलाबाद, बंगलोर, बर्धमान, बरौनी, बड़ौदा, बम्बई, बालासोर, बाँसवाड़ा, बाँकुड़ा, बिलासपुर, बीकानेर, बीजापुर, बीदर, बेल्लारी, बेगूसराय,बैतूल, बोकारो, बस्ती, बुलंदशहर, बेरमो, बेलगाँव,भरतपुर , भद्रक, भागलपुर, भिलाई, भिंड भीलवाड़ा, भुवनेश्वर, भुज, भोपाल, मथुरा, मदुरै, मंडी,मन्दसौर, मसूरी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, मिर्जापुर, मीरट, मेहसाणा, मैसूर, मुंबई (बम्बई), मोतिहारी, मोकोकचुआंग, पिंपरी, बिजनौर,मेरठ, मवाना, मीरापुर, यशवंतपुर, रत्नागीरी, रतलाम, रंगारेड्डी, राजकोट, रायगढ, रायबरेली, रायपुर, रायरंगपुर, रामपुर, रामगढ, रामनाथपुरम, रायचूर, रीवा, राजमुंदरी राजौरी, राँची, रुद्रप्रयाग, रोपड़, रोसड़ा, लखनऊ, लद्दाख, लखीमपुर, लखीमपुर-खीरी, लुधियाना, लेह, लोहरदग्गा, लाड़नू , वदोदरा, वल्लभगढ, वर्धा, वाराणसी, वारंगल, वास्को डी गामा, वेल्लूर, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, विलासपुर, विलियमनगर, शिमला, शिलांग, शिमोगा, श्रीकाकुलम, श्रीनगर,शिवसागर, समस्तीपुर, सतारा, सलेम , संबलपुर, साहिबगंज, सिलचर, सिमडेगा,सीकर,सीतापुर, सुंदरगढ, सुपौल, सूरत, सोलन, सोपोर, सेनापति,सोमनाथ, हमीरपुर, हजारीबाग, हरदोई, हम्पी, हाजीपुर, हाफलांग, हासन, हिसार, हल्द्वानी, हल्दिया, हरिद्वार, हापुड़, हैदराबाद, होशियारपुर,होशंगाबाद हनुमानगढ़, सन्त रविदास नगर , वेरावल, त्रिवेन्द्रम, त्रिची, त्रिचुर
रोप वे, नैनीताल ....
ReplyDeleteनैनीताल का रोपवे
ReplyDeleteबायीं ओर से दूसरा हीरामन है.
ReplyDeleteजब इतने सारे लोग नैनीताल कह रहे हैं तो हम भी नैनीताल के साथ है.
ReplyDeleteये नैनीताल का रोपवे है बाकि अगर दूसरा शहर है तो मेरी पहले वाली टिपण्णी में से छाँट लीजिये .
और रामप्यारी, बाएँ से दूसरे नंबर पर सैम होगा.
ReplyDelete@ आलोक सिंह
ReplyDeleteहा हा हा ..
ओह...कई नाम तो अभी भी बच गए.
मंसूरी का रोपवे
ReplyDeleteताऊ राम राम थमने मेरी घनी राम राम
ReplyDeleteताऊ मन्नै तो ये रोप वे, नैनीताल दिखै सै बाकी ओडे जाके ई बेरा पाटेगया
ताऊ अब अंधी लाटरी लगायेंगे नैनीताल पर.
ReplyDeleteदेखें क्या होता है? बहुत मुश्किल पहेली है आज तो.
और रामप्यारी भी नाराज हो गई है आज. तो नैणीताल ही सही.
रामप्यारी का जवाब होगा हीरामन ..क्युंकी फ़ोटो उल्टी आयेगी.
ReplyDeleteरामप्यारी मेरी माताजी प्रणाम.
it should be nainital ropeway
ReplyDeletenot very much sure but i will go with nainital
ReplyDeleterampyari's answer must be Hiraman
ReplyDeletenot saim as earlier said
nanital
ReplyDeleteशिमला ...
ReplyDeleteapki post ki charcha sirf mere blaag me
ReplyDeleteसमयचक्र: चिठ्ठी चर्चा : जो पैरो में पहिनने की चीज थी अब आन बान और शान की प्रतीक मानी जाने लगी है
अरे ताऊ भारत से आक कर जबाब दुंगा, अभी कोन सी जल्दी पडी है,
ReplyDeleteराम राम जी की
नैनीताल का रोप वे
ReplyDeleteजहां पर मुझे घोड़े ने
गिराया था वहां से दिखा था।
बांयी ओर से दूसरा सैम
औन कौन
आज तो क्षमा ही करे कि मै ताऊ शनीचरी पहेली राऊंड २ अंक ७ मे भाग लेने अन्त मे पहुचा। कारण कुछ ऐसे ही बने कि आज मित्र के चुनावी पहेली सुलझाने उनके चुनावी क्षेत्र मे जय जयकार करने चले गऐ, जीत गऐ तो रामप्यारी कि चॉकलेट को टेक्स फ्रि करवा देगे। दुसरा अगर ताऊ कि पहेली मे इस बार अगर ताज नही मिला तो ताऊ शनीचरी पहेली
ReplyDeleteपे १०० फिसदी सर्विस टेक्स, टाइम खोटी करने का टेक्स, जरुर लगवा देगे जी...............................! इसे धमकी मत समझना जी यह तो मेरी सलाह है। हमारा राम राम समझो
नैनीताल का रोप-वे
ReplyDeleteताऊ शनीचरी पहेली राऊंड २ अंक ७" का उत्तर् है शिमला परवानो
ReplyDeleteरामप्यारी थारा कानडा खडा क्यू हुआ है ? ड्रेस तो झकास है, पर चुडिया मेचिग कि नही पहनी ? माथो ढक लेती तो थोडी स्याणी लागती। कोई बिल्लाडो ढूढने मे ताई ने आसाणी होती।
ReplyDeleteरामप्यारी के सवाल का जवाब - सैम
ReplyDeleteमेरा पुराना उत्तर रद्द करे जी। नया उत्तर है नैनिताल रोपवे
ReplyDeleteनैनादेवी के नाम पर पडा नैनिताल। बैरन नामक एक अग्रेज ने इस हील स्टेशन कि खोज कि, वो इतना आकर्षित हुआ कि १८४१ में नैनीताल शहर का निर्माण शुरू हो गया। सबसे पहले बैरन ने अपने लिए एक कोठी बनायी। इसके बाद कुमांऊ के तत्कालीन कमिश्नर लाशिंगटन ने १८४१ में अपने लिए एक कोठी का निर्माण करवाया। नैनीताल तीन ओर पहाड़ों से घिरा है, बीच में झील है। इसका अर्थ है नैनी झील के चारो और शहर बसा है। पुरा नैनिताल वन पहाड़ियों से घिरा हुआ है। १८६७ में शेर का डांडा और १९ सितंबर १८८० को विक्टोरिया होटल के पास भीषण भूस्खलन हुआ। इसमें १५१ लोग मारे गए। मरने वालों में ४३ विदेशी नागरिक भी थे।
ReplyDeleteरामप्यारी के ब्लोग मे जो क्लु दिया गया है वह हॉकि का मैदान है (नैनिताल)। ठिक उसके पिछे सुन्दर मस्जिद है। इस मैदान मे राम प्यारी के ब्लोग मे LIC OF INDIA का विज्ञापन दिखाई पड रहा है वो अब हटा दिया गया है अब STATE BANK OF INDIA का विज्ञापन ट्न्गा हुआ है। नैनीताल उत्तर प्रदेश के तत्कालीन ग्रीष्मकालीन राजधानी है। प्रर्यटक साफ सफाई का ध्यान नही देने कि वजह से गन्दगी भी दिख जाती है। आबादी बढने के कारण पहाडियो एवम पेडो कि कटाई ने नैनिताल के रुप को नुकशान पहुचा है। अब वो दिन दुर नही जब इन्ह हिल स्टेशनो मे पखे लग जाऐ। कृपया प्रकृति को बचाओ ताकि हमारी भावी पीढी भी इन्ह खुबसुरत वादियो के नजारे को देख सके।
प्रकृति के साथ हम खिलवाड करेगे तो प्रकृति हमे माफ नही करेगी। हम सभी को इसका खामियाजा भुगतना पडेगा।
आज तो हमें सबसे पहले आना चाहिये था पहेली देखने, ये रोपवे नैनीताल में है।
ReplyDeleteरामप्यारी बायें से दूसरा हीरामन बैठा हुआ है।
एक जरुरी सूचना : जवाब देने की स्मय सीमा सूबह दस बजे तक है. कृपया ध्यान रखें.
ReplyDeleteरामराम.
जरुरी सूचना : जवाब देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. रिजल्ट तैयार हो रहा है, जैसे ही तैयार होगा, आज ही प्रकाशित कर दिया जायेगा.
ReplyDeleteआप सभी प्रतिभागियों का बहुत आभार.
गजब है, इतने सीधे सवाल का जवाब किसी को नहीं पता। कोई नैनीताल बता रहा है कोई मसूरी।
ReplyDeleteअरे भाई यह एक पहाड़ी स्थान का रोप-वे है। नाम है---- :-)
दूसरे स्थान की शोभा बढाने की कोशिश मे जनाब सैम हैं।
ReplyDeleteयह है फोटो का गणित।
ताऊ जी
ReplyDeleteनमस्कार !
इस बार सब लोग जबरदस्त कनफुजिया गए ! इसका कारण था क्लू में दिखाई दे रहा बोर्ड !
जैसा कि "हे प्रभु यह तेरा पथ" वाले
भाई साहब ने महत्वपूर्ण जानकारी दी कि
वो L.I.C का बोर्ड हट चूका है और अब
वहां S.B.I. का बोर्ड लग गया है !
अगर S.B.I. का बोर्ड दिख गया होता तो
किसी तरह की गलतफहमी नहीं होती और
पहेली का जवाब तुंरत पता चल जाता !
............ बस यही वजह थी
सब गडबडी की ! अतः इस गंभीर तथ्य
को संज्ञान में लेते हुए यह पहेली कैंसल
कर दी जाए !
ताऊनामे के प्रकाशन में, नागा क्यों कर डाली?
ReplyDeleteक्यों बारह अप्रैल पोस्ट बिना रह गयी है खाली?
विजेताओं को हार्दिक बधाई. शास्त्री जी के साक्षात्कार का इंतज़ार रहेगा.
ReplyDeleteरामप्यारी के सवाल के बारे में कहना चाहूंगा कि इसका उत्तर हीरामन भी हो सकता है और सैम भी. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप बैठने वाले के दृष्टिकोण से क्रमबद्ध करते हैं अथवा दर्शक के दृष्टिकोण से. बैठने वालों के दृष्टिकोण से देखने पर यह क्रम इस प्रकार होगा:-
रामप्यारी - सैम - हीरामन - बीनू फिरंगी
वहीं सामने से देखनेवाले की नजर में यह क्रम इस प्रकार भी रखा जा सकता है -
बीनू फिरंगी - हीरामन - सैम - रामप्यारी
प्रतियोगिता परीक्षाओं में सामान्यतः बैठने वालों के दृष्टिकोण से क्रम अरेंज किया जाता है क्योंकि यह निरपेक्ष होता है. देखने वालों के दृष्टिकोण में भिन्नता हो सकती है क्योंकि इसका उल्लेख नहीं है कि दर्शक (यहाँ फोटोग्राफर) किस दिशा से देख रहा है; सामने से, पीछे से, अथवा साइड से.
खैर यह तकनीकी बातें हैं. वैसे भी रीजनिंग के सवालों का कोई सर्वसम्मत जवाब देना मुश्किल होता है.
पर तुम्हारी पहेली हल करने मन मजा आता है. तुम जल्दी से ठीक हो जाओ.