ताऊ डाट इन की एक पोस्ट "ताऊ टीवी का पति पीटो रियलीटी शो" मेट्रो टच के जून 2013 अंक में प्रकाशित हुई है जिसकी स्केन कापी नीचे दी है. स्केन कापी में छोटे अक्षरों की वजह से दिक्कत हो सकती है अत: पूरी मूल पोस्ट नीचे दी गई है.
ताऊ टीवी का "पति पीटो रियलीटी शो"
नमस्कार बहनों और भाईयों! मैं रमलू सियार ताऊ टीवी का चीफ़ रिपोर्टर सुबह 4:44 के ताजा तरीन बुलेटिन में आपका हार्दिक स्वागत करता हूं.
13. सभी प्रतियोगियों का हाऊस में प्रवेश से पूर्व डाक्टरी परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जायेगा. पुरूष प्रतियोगियों का परीक्षण डाँ. झटका द्वारा किया जायेगा और सभी महिला प्रतियोगियों का परीक्षण डाँ. रामप्यारी करेंगी. डाक्टरी परीक्षण में फ़ेल हुये प्रतियोगियों को किसी भी हालत में शो में भाग नही लेने दिया जायेगा.
जैसा की आप जानते हैं कि ताऊ टीवी हमेशा ही अपने अनोखे और नये नये कार्यक्रमों के लिये कुख्यात है. ठीक उसी श्रंखला में हम अबकि बार आपके लिये ले आये हैं एक दम अनूठा "पति पीटो रियलिटी शो" तो आईये अब मैं इस खास और गर्मागर्म शो की कुछ जानकारी आपको देता हूं.
इस पति पीटो रियलिटी शो का अनूठा आईडिया हम खास आपके मनोरंजन के लिये लाये हैं. जैसे हमारे पिछले रियलिटी शो "पत्नि को पीटकर मजा आ गया" में हमने पत्नि पीटूओं का कांपीटीशन करवाया था अबकि बार ठीक इसका उल्टा थीम है हमारे शो "पति पीटो रियलिटी शो" का.
ताऊ टीवी के इस पति पीटो रियलिटी शो के मदारी....मेरा मतलब शो के निर्णायक होंगे श्रीमान रामप्यारे उर्फ़ "प्यारे". जिनकी काबिलियत और इमानदारी पर किसी को कोई शक नही है और ना आपको होगा.
इस शो की विशेषता है कि इस शो के दो बास होंगे. जी हां दो बास हमने इस लिये रखे हैं जिससे विजेता के निर्णय में कोई गडबड नही हो. वैसे तो रामप्यारे ही सक्षम हैं इस काम के लिये. पर कोई विवाद खडा होता है तो अंतिम निर्णय इन दोनों बास का ही माना जायेगा.
आईये अब आपको मिलवाते हैं इन बास लोगों से...जी हां ये हैं ताऊ बास और काजल बास....आईये स्वागत किजिये इस अनूठे शो "पति पीटो रियलिटी शो" के कर्ता धर्ता इन दोनों बास लोगों का.
1. इस प्रतियोगिता में सिर्फ़ वही पुरुष हिस्सा ले सकता है जो शादीशुदा हो. तलाक शुदा और विधुर भी चलेगे यानि जो पुरूष एक बार पतित्व को प्राप्त होचुका हो पर कुंआरे लडके इस प्रतियोगिता में हिस्सा नही ले सकते. कृपया प्रमाण पत्र साथ लावें.
2. महिलाओं पर कोई प्रतिबंध नही है. उनका शादीशुदा होना जरूरी नही है.
3. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं को लठ्ठ चलाने का अभ्यासी होना जरूरी है. जो महिला दो मिनट में 20 लठ्ठ मार सकती हो, कृपया वही आवेदन करे. अगर दो मिनट में इससे ज्यादा लठ्ठ चला सकती हो तो यह अतिरिक्त योग्यता मानी जायेगी. बदलाव के लिये अगर महिला प्रतियोगी चाहे तो लठ्ठ की जगह चार किलो वजन का हथोडा भी पुरुष प्रतियोगी के सर पर मार सकती है.
2. महिला प्रतियोगी पुरुष के सर पर हथोडा मारते हुये
4. इस प्रतियोगिता में एक पुरुष को एक बार में एक महिला ही पीट सकती है. एक साथ दो महिलाएं नही पीट सकती.
5. पुरुष प्रतियोगी हाऊस के अंदर महिलाओं को नही पीट सकता. वह सिर्फ़ पिट सकता है. इस खेल में मायनस मार्किंग का रूल लागू रहेगा. जैसे किसी महिला प्रतियोगी ने कितने लठ्ठ मारे और पिटने वाले पुरुष प्रतियोगी ने उसके कितने वार बचा लिये? शो का अंतिम फ़ैसला इस आधार पर होगा.
6. महिला प्रतियोगी जब तक चाहे इस प्रतियोगिता में बनी रह सकती है. लेकिन जब तक वो कम से कम एक हजार लठ्ठ विभिन्न पुरूष प्रतियोगियों को नही मार लेती तब तक उसे हाऊस में ही रहना पडेगा, यानि 1000 लठ्ठ मारे बिना उसे हाऊस से बाहर किसी भी हालत में नही जाने दिया जायेगा.
7. पुरुष प्रतियोगी कृपया ध्यान देवें - पुरूष प्रतियोगियों को किसी भी हालत में हाऊस से बाहर निकलने का उपाय नही होगा. अत: सोच समझकर इंट्री लेवें. अगर एक बार हाऊस में घुस गये तो सिर्फ़ बास लोगों की परमिशन से ही बाहर निकल सकते हैं. और बास लोगों को भी सिर्फ़ उसी पुरुष प्रतियोगी को बाहर जाने की इजाजत देने का अधिकार होगा जो प्रतियोगी पिटते पिटते मरणासन्न होकर ताऊ धाम पहुंचने की स्थिति में आ चुका होगा. ऐसे पुरुष प्रतियोगियों का डाक्टर झटका द्वारा परिक्षण किया जाकर उन्हें प्रतियोगिता में अक्षम घोषित किया जाना जरूरी होगा.
8. "पति पीटो रियलीटी शो" में कदम कदम पर कैमरे लगे होंगे. रसोईघर, बाथरूम, हाल, इत्यादि के अलावा खाने पीने के बर्तनों, नहाने के साबुन, टुथब्रश, पढने की मैगजीन्स, आपके पहनने के कपडों तक में कैमरे लगे होंगे. अत: आप बेईमानी करने का सोचें भी नही. इस शर्त का पालन हर प्रतियोगी के लिये अनिवार्य होगा एवम सहमति पत्र पर दस्तखत करके देने होंगे.
9. महिला प्रतियोगियों को आठ किलो वजन वाला मेड-इन-जर्मन लठ्ठ चलाने का अभ्यासी होना जरूरी है. प्रवेश सिर्फ़ उन्हीं महिलाओं को दिया जायेगा जो एक बार में उक्त लठ्ठ से कम से कम 51 लठ्ठ एक बार में मारने की क्षमता रखती हों. इस नियम में कोई छूट नही दी जायेगी. इस बारे में अन्य विशेष नियमों की जानकारी रोजमर्रा स्तर पर आपको हाऊस में दी जाती रहेगी.
10. पुरुष और महिला प्रतियोगियों से निवेदन है कि निराशा से बचने के लिये कृपया तुरंत अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें.
11. इस प्रतियोगिता में भाग लेने की कोई फ़ीस नही है अत: ठगों से बचकर रहें.
12. बास लोगों को किसी को भी वाईल्ड कार्ड इंट्री देने का अधिकार होगा.
इस पति पीटो रियलिटी शो का अनूठा आईडिया हम खास आपके मनोरंजन के लिये लाये हैं. जैसे हमारे पिछले रियलिटी शो "पत्नि को पीटकर मजा आ गया" में हमने पत्नि पीटूओं का कांपीटीशन करवाया था अबकि बार ठीक इसका उल्टा थीम है हमारे शो "पति पीटो रियलिटी शो" का.
ताऊ टीवी के इस पति पीटो रियलिटी शो के मदारी....मेरा मतलब शो के निर्णायक होंगे श्रीमान रामप्यारे उर्फ़ "प्यारे". जिनकी काबिलियत और इमानदारी पर किसी को कोई शक नही है और ना आपको होगा.
इस शो की विशेषता है कि इस शो के दो बास होंगे. जी हां दो बास हमने इस लिये रखे हैं जिससे विजेता के निर्णय में कोई गडबड नही हो. वैसे तो रामप्यारे ही सक्षम हैं इस काम के लिये. पर कोई विवाद खडा होता है तो अंतिम निर्णय इन दोनों बास का ही माना जायेगा.
आईये अब आपको मिलवाते हैं इन बास लोगों से...जी हां ये हैं ताऊ बास और काजल बास....आईये स्वागत किजिये इस अनूठे शो "पति पीटो रियलिटी शो" के कर्ता धर्ता इन दोनों बास लोगों का.
1. ताऊ बास और काजल बास के मध्य हैं नीर क्षीर निर्णायक "रामप्यारे"
पति पीटो रियलीटी शो के नियम
1. इस प्रतियोगिता में सिर्फ़ वही पुरुष हिस्सा ले सकता है जो शादीशुदा हो. तलाक शुदा और विधुर भी चलेगे यानि जो पुरूष एक बार पतित्व को प्राप्त होचुका हो पर कुंआरे लडके इस प्रतियोगिता में हिस्सा नही ले सकते. कृपया प्रमाण पत्र साथ लावें.
2. महिलाओं पर कोई प्रतिबंध नही है. उनका शादीशुदा होना जरूरी नही है.
3. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं को लठ्ठ चलाने का अभ्यासी होना जरूरी है. जो महिला दो मिनट में 20 लठ्ठ मार सकती हो, कृपया वही आवेदन करे. अगर दो मिनट में इससे ज्यादा लठ्ठ चला सकती हो तो यह अतिरिक्त योग्यता मानी जायेगी. बदलाव के लिये अगर महिला प्रतियोगी चाहे तो लठ्ठ की जगह चार किलो वजन का हथोडा भी पुरुष प्रतियोगी के सर पर मार सकती है.
4. इस प्रतियोगिता में एक पुरुष को एक बार में एक महिला ही पीट सकती है. एक साथ दो महिलाएं नही पीट सकती.
5. पुरुष प्रतियोगी हाऊस के अंदर महिलाओं को नही पीट सकता. वह सिर्फ़ पिट सकता है. इस खेल में मायनस मार्किंग का रूल लागू रहेगा. जैसे किसी महिला प्रतियोगी ने कितने लठ्ठ मारे और पिटने वाले पुरुष प्रतियोगी ने उसके कितने वार बचा लिये? शो का अंतिम फ़ैसला इस आधार पर होगा.
6. महिला प्रतियोगी जब तक चाहे इस प्रतियोगिता में बनी रह सकती है. लेकिन जब तक वो कम से कम एक हजार लठ्ठ विभिन्न पुरूष प्रतियोगियों को नही मार लेती तब तक उसे हाऊस में ही रहना पडेगा, यानि 1000 लठ्ठ मारे बिना उसे हाऊस से बाहर किसी भी हालत में नही जाने दिया जायेगा.
7. पुरुष प्रतियोगी कृपया ध्यान देवें - पुरूष प्रतियोगियों को किसी भी हालत में हाऊस से बाहर निकलने का उपाय नही होगा. अत: सोच समझकर इंट्री लेवें. अगर एक बार हाऊस में घुस गये तो सिर्फ़ बास लोगों की परमिशन से ही बाहर निकल सकते हैं. और बास लोगों को भी सिर्फ़ उसी पुरुष प्रतियोगी को बाहर जाने की इजाजत देने का अधिकार होगा जो प्रतियोगी पिटते पिटते मरणासन्न होकर ताऊ धाम पहुंचने की स्थिति में आ चुका होगा. ऐसे पुरुष प्रतियोगियों का डाक्टर झटका द्वारा परिक्षण किया जाकर उन्हें प्रतियोगिता में अक्षम घोषित किया जाना जरूरी होगा.
8. "पति पीटो रियलीटी शो" में कदम कदम पर कैमरे लगे होंगे. रसोईघर, बाथरूम, हाल, इत्यादि के अलावा खाने पीने के बर्तनों, नहाने के साबुन, टुथब्रश, पढने की मैगजीन्स, आपके पहनने के कपडों तक में कैमरे लगे होंगे. अत: आप बेईमानी करने का सोचें भी नही. इस शर्त का पालन हर प्रतियोगी के लिये अनिवार्य होगा एवम सहमति पत्र पर दस्तखत करके देने होंगे.
9. महिला प्रतियोगियों को आठ किलो वजन वाला मेड-इन-जर्मन लठ्ठ चलाने का अभ्यासी होना जरूरी है. प्रवेश सिर्फ़ उन्हीं महिलाओं को दिया जायेगा जो एक बार में उक्त लठ्ठ से कम से कम 51 लठ्ठ एक बार में मारने की क्षमता रखती हों. इस नियम में कोई छूट नही दी जायेगी. इस बारे में अन्य विशेष नियमों की जानकारी रोजमर्रा स्तर पर आपको हाऊस में दी जाती रहेगी.
10. पुरुष और महिला प्रतियोगियों से निवेदन है कि निराशा से बचने के लिये कृपया तुरंत अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें.
11. इस प्रतियोगिता में भाग लेने की कोई फ़ीस नही है अत: ठगों से बचकर रहें.
12. बास लोगों को किसी को भी वाईल्ड कार्ड इंट्री देने का अधिकार होगा.
13. सभी प्रतियोगियों का हाऊस में प्रवेश से पूर्व डाक्टरी परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जायेगा. पुरूष प्रतियोगियों का परीक्षण डाँ. झटका द्वारा किया जायेगा और सभी महिला प्रतियोगियों का परीक्षण डाँ. रामप्यारी करेंगी. डाक्टरी परीक्षण में फ़ेल हुये प्रतियोगियों को किसी भी हालत में शो में भाग नही लेने दिया जायेगा.
14. दर्शकों के लिये हर एपिसोड में एक सवाल होगा. उस सवाल के सही जवाब देने वालों को ड्रा के जरिये प्रति दिन एक दर्शक को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का दुर्लभ अवसर दिया जायेगा. डाक्टरी परीक्षण एवम अन्य शर्तें पूरी करना आवश्यक होगा.
और अब खुश खबरी....इस पति पीटो प्रतियोगिता के लिये काहुल कहाजन और मिस. समीरा टेढी ने वाईल्ड कार्ड इंट्री मांगी थी. बास लोगों ने काहुल कहाजन और मिस. समीरा टेढी को वाईल्ड कार्ड इंट्री दे दी है. काहुल कहाजन बहुत जल्दी हाऊस में पहुचने वाले हैं. और मिस. समीरा टेढी हाऊस में पहुंच चुकी हैं.
हाऊस में पहुंचने पर मिस. टेढी का ताऊ बास, काजल बास और रामप्यारे ने हार फ़ूल पहना कर स्वागत किया और इस पति पीटो रियलिटी शो की चेंपियन बनने कि अग्रिम बधाई भी दी. इसके बाद मिस समीरा टेढी ने हाऊस के जिम में जाकर 15 किलो वजन वाले मेड-इन-जर्मन-लठ्ठ को लगातर तीन घंटे चलाने का अभ्यास किया. इसके बाद आधा घंटे का विश्राम लेकर 10 किलो वजन वाले हथौडे को लगातार तीन घंटे चलाकर अभ्यास किया. इस अभ्यास की रिकार्डिंग की कुछ क्लिप्स आप आज रात 9 बजे ताऊ टीवी पर देख सकेंगे.
4. मिस. समीरा टेढी तैयार हैं काहुल कहाजन का स्वागत करने के लिये.
इसके बाद मिस. समीरा टेढी को प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मिडिया के संवाद दाताओं से मिलवाया गया. और मिस. टेढी भी आज पूरे मूड में थी. उन्होने किसी को भी निराश नही किया. सभी संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिये. लेकिन एक पत्रकार द्वारा ऐसा सवाल पूछ लिया गया कि मिस समीरा टेढी का दिमाग सिरे से ही उखड गया.
आईये अब मिस. टेढी के हाऊस में पहुंचने की कुछ झल्कियां ...
हाऊस में पहुंचने पर मिस. टेढी का ताऊ बास, काजल बास और रामप्यारे ने हार फ़ूल पहना कर स्वागत किया और इस पति पीटो रियलिटी शो की चेंपियन बनने कि अग्रिम बधाई भी दी. इसके बाद मिस समीरा टेढी ने हाऊस के जिम में जाकर 15 किलो वजन वाले मेड-इन-जर्मन-लठ्ठ को लगातर तीन घंटे चलाने का अभ्यास किया. इसके बाद आधा घंटे का विश्राम लेकर 10 किलो वजन वाले हथौडे को लगातार तीन घंटे चलाकर अभ्यास किया. इस अभ्यास की रिकार्डिंग की कुछ क्लिप्स आप आज रात 9 बजे ताऊ टीवी पर देख सकेंगे.
इसके बाद मिस. समीरा टेढी को प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मिडिया के संवाद दाताओं से मिलवाया गया. और मिस. टेढी भी आज पूरे मूड में थी. उन्होने किसी को भी निराश नही किया. सभी संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिये. लेकिन एक पत्रकार द्वारा ऐसा सवाल पूछ लिया गया कि मिस समीरा टेढी का दिमाग सिरे से ही उखड गया.
अब सवाल ये उठता है कि ....
1. वो सवाल क्या था? जिससे मिस टेढी का दिमाग उखड गया?
2. वो सवाल पूछने वाला पत्रकार कौन था? या पत्रकार के रूप में वो कोई खुन्नस खाया हुआ ब्लागर था?
3. क्या मिस टेढी ने उस सवाल का जवाब दिया?
4. क्या उस पत्रकार ने वो सवाल जानबूझकर पूछा था? या किसी के इशारे पर ये साजिश रची गई थी?
5. क्या उस पत्रकार को मिस टेढी के हाथों लठ्ठ खाने पडे? या बच गया?
ऐसे अनेकों सवाल खडे हो गये हैं. तो बहनों और भाईयो.....इन सब सवालों का जवाब हम आपको देंगे अगले एपिसोड में... इंतजार करते रहिये.....
पत्रकार वार्ता के बाद मिस समीरा टेढी ने सीधे हाऊस में जाकर आराम फ़रमाया. शाम को चाय पीने के बाद मिस टेढी मूड फ़्रेश करने के लिये "पति पीटो रियलिटी शो" के शानदार बगीचे में सैर करने को निकल पडी.
5. पत्रकार वार्ता के बाद पति पीटो रियलिटी शो के बगीचे में सैर करती हुई मिस टेढी
चूंकी हाऊस में आज पहले दिन मिस समीरा टेढी अकेली ही पहुंची हैं सो आठ बजे रात के भोजन के बाद वो सोने चली गई. रात को क्या कुछ हुआ? ये पति पीटो रियलिटी शो के कैमरों में रिकार्ड हो चुका है जो हम आपको अगले एपिसोड में दिखायेंगे कि रात 12 बजे से सुबह 3 बजे के बीच मिस समीरा टेढी ने क्या क्या गुल खिलाये? कौन आया था रात 2 बजे उनसे मिलने? यह सब देख कर आप चौंक जायेंगे..... इंतजार करते रहिये.......हम यूं जायेंगे....और कब आयेंगे?....इसका अंदाजा लगाते रहिये......
आज का सवाल
ऊपर चित्र नं 2 में महिला एक पुरुष के सर पर हथोडा मार रही है.
बताईये कि वो पुरूष कौन है?
सही नाम बताने वाले को पति पीटो रियलिटी शो में वाईल्ड कार्ड इंट्री दी जायेगी.
हेलमेट पहनकर आ सकते हैं कि नहीं।
ReplyDeleteहेलमेट की इजाजत नही है, क्योंकि हेलमेट पहनने से सर नही फ़ूटेगा और बिना सर फ़ुट्टोव्वल इस प्रतियोगिता का फ़ैसला कैसे होगा?:)
Deleteरामराम.
क्या लिखा है ताऊ
ReplyDeleteमुझे तो वो बराक ओबामा लगा ताऊ
माउस का राईट क्लिक disable या कॉपी पेस्ट disable साईट या ब्लॉग से कोई सा भी वॉलपेपर कैसे डाउनलोड करें
जी नही, ये ओबामा नही हैं बल्कि एक ब्लागर है.:)
Deleteरामराम.
बाप रे .... हे भगवान् . मैंने तो नहीं लेना भाग इस प्रतियोगिता में ...
ReplyDeleteऐसे ही पिटकर लुटकर सर का बाल ख़त्म हो गए है . हाँ कभी अगर पत्नी पीटो प्रतियोगिता हो तो मैं जरुर आऊंगा :) :)
पत्नि पीटो प्रतियोगिता काजल जी के ब्लाग पर संपन्न हो चुकी है जिसका लिंक ऊपर पोस्ट में ही दिया गया है. पत आजकल इस पर सरकार नेण प्रतिबंध लगा रखा है, सिर्फ़ पतियों को पिटने की इजाजत है.:)
Deleteरामराम.
लगता है आजकल ताऊ डॉट इन ब्लॉग अख़बार वालों के लिए चटपटी-मजेदार सामग्री का हॉट स्पॉट हो गया है :)
ReplyDeleteहाट स्पाट....हा हा हा...:)
Deleteरामराम.
ताऊ शादी होने बाद कोई पुरुष कैसे रह सकता है ... तो आज के सवाल का जवाब कैसे कोई देगा ...
ReplyDeleteपुरूष ना सही ब्लागर ही सही, नाम तो बता देते..आप तो जानते हैं.:)
Deleteरामराम.
फ़ुल्ल एक्सपिरियेन्स का पुरा फ़ायदा उठा रहे हो ताऊ ;)
ReplyDeleteहा हा हा....आभार.
Deleteरामराम.
ताऊ टी वी की कुख्याति दूर -दूर तक फ़ैल रही है.अखबार में छपने की बधाई.
ReplyDeleteबाक़ी यह शो जल्द ही विवादों के घेरे में आने वाला है ऐसे आसार दिखाई दे रहे हैं.
आभार अल्पना जी.
Deleteरियलिटी शो विवादों में आने के लिये ही आयोजित किये जाते हैं.:)
रामराम.
मज़ेदार ......राम राम
ReplyDeleteआभार अनु जी.
Deleteरामराम.
आज तो सर घूम गया ताऊ।
ReplyDeleteयहाँ ताई तो पहले ही लट्ठ लिए खड़ी है। :)
अभी तो सर ही घूमा है आगे आगे देखते जाईये.:)
Deleteरामराम.
बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
ReplyDeleteआपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि की चर्चा आज बुधवार (12-06-2013) को बुधवारीय चर्चा --- अनवरत चलती यह यात्रा बारिश के रंगों में "मयंक का कोना" पर भी है!
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
आभार शाश्त्री जी.
Deleteरामराम.
@ ताऊ डाट इन की एक पोस्ट "ताऊ टीवी का पति पीटो रियलीटी शो" मेट्रो टच के जून 2013 अंक में प्रकाशित हुई है !
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई ताऊ,
आभार सुमन जी.
Deleteरामराम.
"ताऊ टीवी का पति पीटो रियलीटी शो" बड़ा मजेदार शो लग रहा है :)
ReplyDeleteआगे की कड़ियों का इंतजार है !
हा हा हा...आभार.
Deleteरामराम.
कुछ ब्लागराओं की बांछे तो खिल गई होंगी :-)
ReplyDelete:)
Deleteरामराम.
ताऊ , बेचारे पुरुषों पर कुछ तो दया करनी ही चाहिए ,और नहीं तो कम से कम हेलमेट पहनने की इजाजत तप देनी ही चाहिए !!
ReplyDeleteराम राम ,आभार ताऊ !!
हेलमेट की इजाजत दे दी तो शो का मजा ही खत्म हो जायेगा.:)
Deleteरामराम.
वाह !
ReplyDeleteआभार अमृता जी.
Deleteरामराम.
हा हा ......राम-राम ताऊ
ReplyDelete.....कानून भी साथ नहीं देता ताऊ उनका तो ,कुछ तो तरस खाओ
कम से कम हेलमेट ही पहनने दीजिये
बदिया पोस्ट ........बधाई
सर ही फ़ुडवाना है तो हेलमेट पहनाने से क्या फ़ायदा? जबरन ज्यादा मेहनत करनी पडेगी.:)
Deleteरामराम
प्रतियोगिता के नियम बहुत कठिन हैं :):) टी आर पी तो ज़बरदस्त मिली होगी ।
ReplyDeleteकठिन प्रतियोगिताओं में ही आनंद आता है, टी आर पी तो बस आसमान से पाताल तक चली गई है.:)
Deleteरामराम.
इनाम क्या रखा है ताऊ।
ReplyDeleteमहामहिम ताऊश्री की उपाधि.:)
Deleteरामराम.
ताऊ जी रंडुओं और फ्री लान्सिंग पतियों के एंट्री की नियमावली ?
ReplyDeleteरमाकांत जी आपने इस पोस्ट के "पति पीटो रियलीटी शो के नियम" नही पढे, सबसे पहले ही नियम न. 1 में आपकी बात का जवाब पहले से ही मौजूद है:-
Delete1. इस प्रतियोगिता में सिर्फ़ वही पुरुष हिस्सा ले सकता है जो शादीशुदा हो. तलाक शुदा और विधुर भी चलेगे यानि जो पुरूष एक बार पतित्व को प्राप्त होचुका हो पर कुंआरे लडके इस प्रतियोगिता में हिस्सा नही ले सकते. कृपया प्रमाण पत्र साथ लावें.
रामराम.
हार हो या जीत ...हमें तो हौंसला-आफजाई ही करनी है ....
ReplyDeleteशुभकामनायें आप के शो को ..
आभार सलुजा साहब.
Deleteरामराम.
शो में चीयर गर्ल भी होंगी या नहीं ?
ReplyDeletelatest post: प्रेम- पहेली
LATEST POST जन्म ,मृत्यु और मोक्ष !
शो के अनुरूप सभी मुकम्मल इंतजामात किये गये हैं, आप तो बस प्रतियोगिता में भाग ले लिजिये.:)
Deleteरामराम.
काश मेट्रो टच के पाठकों को संदर्भों का भी पता होता तो उनका आनंद दूना हो जाता :-)
ReplyDeleteसही है, पुरानी बातों के संदर्भ भी समय के साथ लोग भूल जाते हैं.:)
Deleteरामराम.