बीमा एजेंट बड़ा मायूस हो गया , जब ताऊ से उसका बीमा का काम नही बना ! पर ताऊ के दिमाग म्ह तो खुराफात ही चल री थी ! इब ताऊ उस एजेंट तैं बोल्या -- अरे तू एक काम कर ! मेरा बीमा करना तो छोड़ और तू मेरी लुगाई का और भैंस का बीमा करदे ! इब एजेंट तो हो गया बिल्कुल खुश ! और जितना भी बड़ा बीमा हो सकता था ! उतना बड़ा बीमा ताई का और ताऊ की भैंस का करके चला गया ! इधर ताऊ ने प्लान बना रक्खा था ! उसी के अनुसार उसने इतने बड़े २ बीमे करवाए थे !
इब ताऊ के चैन तैं बैठण आला था ? दो तीन महीने हुए भी नही थे की ताऊ ने अपनी लुगाई और भैंस को अपनी ससुराल यानी ताई के मायके भेज दिया और ख़ुद पहुँच लिया पुलिस थाने में !
थाने में जाकै ताऊ बोला - थानेदार साब ! मेरी लुगाई और भैंस मर गी सै ! रपोर्ट लिख ल्यो ! इब थानेदार नै पूछी की ताऊ क्यूँकर मर गी ? के बेमारी हुई थी ? ताऊ बोल्या -- जी ये तो मन्नै मालुम नही , पर बस उनकी उम्र पुरी हो ली थी सो वो दोनु एक ही साथ मर ली ! थानेदार को बड़ा आश्चर्य हुवा और उसको कुछ शक पड़ गया ! इधर ताऊ भी दुनियादारी के धक्के खा खा के होशियार हो चुका था ! सो थानेदार के साथ गाम आली भाषा में तोड़ कर लिया ! यानी दान-दक्षिणा दे के रपोर्ट लिखवा कर आगया ! और बीमा कम्पनी म्ह क्लेम लगा दिया !
थोड़े दिन में ताऊ का क्लेम पास हो गया और ताऊ ने सारे रुपये क्लेम के हथिया लिए ! और थोड़े दिनों बाद ताई को और भैंस को वापस बुलवा लिया ! उसने पहचान छुपाने को भैंस के सींग तोड़ डाले और उसकी पूंछ काट डाली ! लेकिन गाम में ताऊ से जलने वाले भी कई थे ! उनसे ये सहन ही ना हो री थी की ताऊ जिंदा बैठी ताई के नाम से क्लेम लेके मजे करण लाग रया सै !
उन लोगो ने बीमा कम्पनी म्ह जाकै शिकायत दर्ज करवा दी ! और बीमे कम्पनी वालो ने पुलिस थाने में रपोर्ट कर दी ! और वो पुलिस लेके ताऊ के घर तफ्तीश करने आ धमके ! इब पुलिस वालो ने बड़े ध्यान से भैंस को देखा और बोले -- ताऊ ये भैंस तो वो नही सै जिसका बीमा करवाया था ! सो इसका क्लेम तो ठीक सै ! इब ताई नै बुला ! ताई को देख कर पुलिस आले बोले -- अरे ताऊ ये तो वो की वो ताई सै ! ये तूने बहुत बड़ा जुल्म करया सै ! बोगस क्लेम और धोखाधडी का केस बनेगा !
इब ताऊ बोल्या -- भाई मैं तो थारी ताई को भी इस भैंस जैसी ही बना देता , पर क्या करूँ ? ना तो थारी ताई के सींग सै और ना ही पूंछ सै !
हा हा!! ताई के बाल वगैरह डाई करवा लो और जरा मार्डन लुक लगवाओ...काम बण जावेगा, ताऊ...देखते नहीं..जब रियल्टी शो में आती हैं लड़कियां तो कैसी दिखती हैं और देखते देखते पहचानना मुश्किल हो जाता है जब मार्डन हो जावें तब!!!
ReplyDeleteवाह ताऊ !
ReplyDeleteताऊ सुन रहे ली ना समीर जी की बात अगली बार धोका मत खाना। आणंद आ गया, ठेट देसी अंदाज़ में।
ReplyDeleteसुबह सुबह मज़ा आगया !
ReplyDeleteताऊ,
ReplyDeleteऐसे कारनामे करते भी हो
फ़िर जर्मन लट्ठ से डरते भी हो
इब ताऊ बोल्या -- भाई मैं तो थारी ताई को भी इस भैंस जैसी ही बना देता , पर क्या करूँ ? ना तो थारी ताई के सींग सै और ना ही पूंछ सै !
ReplyDelete'ha ha ha ha ha ha ha ha tau jee kya taee jee ko aapke iss khtrnak irade ka ptta hai, jra hume taee jee kaa phone no daina......"
Regards
Arvind Sharma Indore
ReplyDeleteAre tau par tai ki plastic surgery karva sakta the ?
हा हा !! ताऊ तैने इक किस्सा याद दिला दिया एक बार पिक्चर की टिकट लेने गये हम ने अपने सामने लंबे बाल देखे तो कहा ये लडको की लाईन मे लडकी कौन तो पिछे से आवाज आयी नही वो मेरा बेटा है हमने कहा आप उसके पिताजी है उसने कहा नही मै उसकी मां हु !!
ReplyDeleteअस ऐसा ही गेट-अप चेंज किजीये ताई का!!
बहुत ही बढ़िया ताऊ जी। लेकिन असलियत तो आप छुपागए कि ताई ने हाथ तक नहीं लगाने दिया आपको। अपने ओल्ड लुक को मॉर्डन लुक में कनवर्ट नहीं करने दिया। वर्ना आप तो उन्हें भी भैंस की तरह ही कर देते।
ReplyDeleteहा हा ! भाई तो वो भैंस वाली पुँछ और सिंग लगवा देते ताई के, सर्जरी तो हर चीज की होवे है :-)
ReplyDeleteताऊ बेचारे फँस गए !
पूँछ नहीं थी तो चोटी तो होगी ताई की, वही कटवा देनी थी, छोटे बालोंको कलर करा के ताई ऐसी दिखती की ताऊ तक धोखा खा जाता.
ReplyDeleteमैं तो इतना ही कहूंगा कि ताऊ इस किंग।
ReplyDeleteसही कहा न?
मेक ओवर ,ताऊ सुना है कभी आपने वोही कर डालो :-)
ReplyDeleteचिंता कोई नी !एकता कपूर तो फटाफट आदमियों को बदल दे ...औरतो को भी.....यहाँ तो ऐसा लगे है कागजी मिस्टेक हुई है
ReplyDeleteताऊ सही बात है इन्सान को अगर ये भी सुविधा मिल जाती तो वो घर वाली की भी पहचान छुपा सकता था ! अच्छा व्यंग किया आपने ! धन्यवाद आपको , आप अपने ऊपर ही व्यंग करके सब बात कह लेते हो !
ReplyDeleteबहुत बढिया ताऊ ! झंडे गाड़ दिए आज तो ! सही व्यंग किया है इन झूठे क्लेम लेने वालो पर !
ReplyDeleteबहुत बढिया ताऊ ! एक आधा बीमा हमारी पन्डताईन का भी करवा दो ! :) एजेंट को भेज देना मेरे पास !
ReplyDeleteआईडिया तो अच्छा लगा ! पर आप पूरा काम नही कर पाते ! अगर आप पहले ही ब्लागारियो से सलाह करके जाते तो पूरा क्लेम हड़प सकते थे ! देखिये एक से बढ़कर एक आईडिये दिए हैं इन्होने ! प्लास्टिक सर्जरी, डाई करे बाल और क्या २ ! अब आगे से कोई धंधा करो तो पहले यहाँ सलाह मशवरा करके शुरू करना ! :)
ReplyDeleteरे ताऊ इब के होवेगां , ताई ने मिनी स्कर्ट पहना देता, उपर टी शर्ट, आंखॊ पे काला चशमा लगवा देता, बीमे वाला भी के उस का वाप भी ना पहचान पाता.
ReplyDeleteचलो अगली बार सही. बहुत सुन्दर
धन्यवाद
हा हा हा बहुत खूब ताऊ जी तो निरे बेवकूफ लाग रे सै, रे नू ही क्लेम के रूपयों को जाण दिया |
ReplyDeleteताऊ, सच बताऊँ, मुझसे ताई की इतनी बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हो रही। मैं दो दिन के लिए गायब क्या हुआ अपने काम से, आपने पीछ से ताई की कैसी तस्वीर बनवा दी। आपने लटठ का बीमा तो करवाया नहीं होगा, क्योंकि अब वह ताई के हाथ में है और लटठ आपके पीठ से मजबूत तो है नहीं।
ReplyDeleteभौजाई से नहीं पिटे,बहुत दिनों से आप
ReplyDeleteतुलना करते भैंस से,हम दे देंगे श्राप
हम दे देंगे श्राप,समझ के रहियो भइया
भौजी हैं अनमोल,भाड़ में गया रुपइया