ताऊ ने सेठ के बर्तन ठगी करके जो लंबा हाथ मारा था ! उससे खूब जोरदार दीपावली मनाई ! और बहुत ज्ञान की बातें करता रहा ! पर फोकट का ज्ञान कब तक चलता ? दीपावली के इतने मंहगे खर्चे के बाद बचना क्या था ? और लुट का माल आदमी बहुत बेरहमी से खर्च करता है ! सो ताऊ ने भी सारे ठगी के पिस्से रस्ते लगा दिए ! और आगया रोड पर नया शिकार तलाश करने के लिए !
ताऊ द्वारा बार बार धंधे बदलने के बावजूद पहली बार सफलता मिली सेठ जी के बर्तनों वाली ठगी के मामले में ! आप नु समझ ल्यो की सेठ जी की सारी बर्तनों की दूकान को ही ठिकानै लगा दिया ताऊ नै ! और फ़िर बाकायदा पंचायत नै भी ताऊ को बरी करकै सेठ पै जुर्माणा मांड दिया सो ताऊ की तो हिम्मत और बढ़ गी ! और बची खुची कसर पुरी कर दी डा. अरविन्द मिश्रा जी नै ! एक तो करेला और वो भी नीम चढ़ा ! ताऊ तो न्यू ही बिगडा हुवा था और मिश्रा जी नै सलाह दे डाली की " धंधा -जमाये रहो इसी को अब !" तो ताऊ मित्र होने के नाते डा. अरविन्द मिश्रा जी की सलाह को मानने के लिए बाध्य हो गया ! आख़िर मित्र ही तो सही सलाह देते हैं !
तो ताऊ ने सोची की पिछली बार तो सेठ को तगडा चूना लगाया था ! और साहूकार भी अपन ही बन गए थे ! ये सेठ एक बार और फंस जाए तो मजा ही आजाये ! एक बार फ़िर इसी पर हाथ आजमाते हैं ! अगर दांव बैठ गया तो सारी जिन्दगी बैठ कर खाएँगे ! और ताऊ की हिम्मत मिश्राजी ने भी काफी बढ़ा दी थी ! ताऊ इब २४ घंटे नई २ स्कीम सोचने में लगा रहता था ! उसको पहली बार किसी धंधे में इतना तगडा मुनाफा हुआ था !
ताऊ नै सेठ के साथ जो किया उसको सेठ किसी को बता भी नही पाता था ! और वो हमेशा ताऊ से दो हाथ दूर ही रहता था ! और सेठ जी ने तो सेठानी को भी नही बताया था की इस ताऊ के बच्चे ने इस तरह की लुन्गाडा गर्दी करी थी सेठ के साथ ! क्योंकि उसमे भी सेठ जी की ही इज्जत ख़राब होवे थी ! कुछ दिनों बाद ऐसी भगवान् की मर्जी हुई की बीमारी की वजह से सेठ जी की १२/१३ साल की कन्या रामकोरी भगवान को प्यारी हो गई ! बड़ी दुखद ख़बर थी ! सारे ही गाम के माणस दुःख प्रगट करण खातर सेठ जी के यहाँ पहुंचे तब ताऊ को भी मौका मिल गया ! और आप जाणो की दुःख के मौके पै तो दुश्मन को भी मना नही किया जावै ! सो ताऊ भी वहाँ जाकै अफसोस परगट करण लाग ग्या !
इब सेठ तो ताऊ को आछी तरियां जानै था पर बेचारी सेठाणी को ताऊ के गुण पता नही थे ! और ताऊ तो वहाँ ऐसे अफसोस परगट करण लाग रया था जाणु उसकी ख़ुद की ही छोरी मर गी होवै ! खैर सेठ भी बहुत गम म्ह था और सेठाणी का तो रो रो कै बुरा हाल था ! एक ही लड़की थी उनकी वो ! खैर साहब इब सारे अपने २ घर चले गए ! सेठाणी नै ये जरुर समझ लिया की यो ताऊ घणा ही शरीफ माणस सै क्यूँकी सबतैं घणा अफसोस परगट ताऊ नै ही करया था ! यानी ताऊ सेठाणी जी की नजर म्ह भला आदमी बन गया था ! और यो ही ताऊ चाहवै था ! ताऊ को अपनी स्कीम सफल होती दिखाई देण लाग री थी !
एक दिन ताऊ को ख़बर लगी की सेठ बाहर गया है सो ताऊ मौका देखकै सेठ जी के घर पहुन्चग्या और वहाँ जाकै झूँठ मूंठ का रोण लाग ग्या ! सेठाणी जी के पूछने पर ताऊ ने बताया की पिछले हफ्ते ही वो स्वर्ग गया था अपनी मरी हुई माँ से मिलने ! सो वहाँ आपकी लड़की रामकोरी भी मिली थी ! रामकोरी का नाम सुनते ही सेठाणी जी की आँखे नम हो गई ! और उसने ताऊ से उसके हाल पूछे ! इब ताऊ तो इस मौके की तलाश में ही था ! ताऊ ने बोलना शुरू किया -
सेठाणी जी और तो सब ठीक सै पर आपकी लड़की घणी उदास थी ! सेठाणी जी को बड़ा दुःख हुआ और कारण पूछा ! तब ताऊ बोला - बात ये है की मैंने उससे उदासी का कारण पूछा था ! मुझे मालुम था आप भी मुझसे ये ही पूछोगी ! तब आपकी बेटी रामकोरी ने बताया की ताऊ यहाँ और तो सब ठीक सै ! पर यहाँ जब भी कोई ब्याह शादी होवै तो मेरे पास कोई भी गहणा जेवर नही सै पहनने के लिए ! दूसरी लड़कियां तो जेवरों में लदी रहती हैं ! और यही मेरी उदासी का कारण सै ! जब आप अगली बार आवो तो मेरी माँ से मेरे लिए गहने वाला डिब्बा लेते आना ! उसमे से मैं अपनी पसंद के छाँट कर बाक़ी के वापस भिजवा दूंगी !
सो आज मैं मेरी माँ से मिलने स्वर्ग जा रहा हूँ आपको कुछ सामान भेजना हो, या समाचार कहना हो रामकोरी को, तो बतादो ! इसी लिए मैं इधर से होता हुआ अब सीधा स्वर्ग जा रहा हूँ ! इब इतना सुनते ही सेठाणी जी तो रुआंसी हो गई रामकोरी को याद करके और उठकर अन्दर गई ! तिजोरी में से जेवर का डिब्बा निकाला और लाकर ताऊ के हाथ म्ह दे दिया और बोली - ये डिब्बा रामकोरी को दे देना और उसको कहना की ये कम पड़ते हों तो आपके द्वारा समाचार भेज देगी मैं नए डिजाईन के और गहने बनवा कर भेज दूंगी ! इब ताऊ तो जल्दी से जेवर का डिब्बा लेकै रवाना हो लिया !
ताऊ कै जानै कै थोड़ी देर बाद ही सेठ जी घर आ गए ! उनके आते ही सेठाणी जी ने रोते २ रामकोरी का हाल सुणाया और हाल सुणते ही सेठ जी के तो होश ऊडगे ! अरे सत्यानाशी ताऊ ! तू मेरे ही पीछे क्यूँ पड्या सै ? मन्नै ही तेरा के बिगाड़ राख्या सै ? और सेठ जी तुंरत अपनी घोडी लेकर उस पर बैठ कर ताऊ का पीछा करण लाग गे ! थोड़ी दूर आगे जाने पर ताऊ भागता दिखाई दे गया और सेठ जी नै घोडी और तेज दौडा दी ! ताऊ नै मुड कर देख्या की इब सेठ पकड़ लेगा तो वो वहीं पर एक पेड़ पर चढ़ कर बैठ गया ! इतनी देर म्ह सेठ आगया ! सेठ जी आते ही नाराज होके बोले - ताऊ तूने सेठाणी को तो बेवकूफ बना दिया पर मैं तुझे छोड़ने वाला नही हूँ ! ला जेवर मुझे दे दे ! इब ताऊ बोला - देखो सेठ फालतू बात तो करणा नही ! मैंने ना तो चोरी की है और ना ही डकैती डाली है ! सेठाणी नै राजी मर्जी से गहने दिए हैं ! तेरे को नही भेजने अपनी लड़की के पास तो ऊपर आके लेले ! मैं तो थक गया हूँ यहीं पेड़ पर आराम करूंगा ! अब सेठ क्या करता ! घोडी को पेड़ से बाँध कै कैसे जैसे पेड़ पर चढण लाग ग्या ! और जैसे ही ऊपर पहुंचा ताऊ पेड़ पर से कूद गया ! और सेठ की घोडी पै बैठ के भाग लिया !
इब सेठ नै सोची की यो ताऊ तो घणा ही लफंगा उत सै ! अब गहने तो ये ले गया सो ले ही गया और अब तो घोडी भी ले उड़ा ! अगर किसी को बताएँगे तो अपनी भी बदनामी होगी और सेठाणी की भी बदनामी होगी की कैसी बेवकूफ औरत सै ? और इससे तो अच्छा है की कुछ पुण्य ही कमा लिया जाए ! सो वो जोर से बोला - अरे ताऊ , रामकोरी को कहणा की गहने तो उसकी माँ ने भेजे है और ये घोडी उसके घूमने के लिए मैंने भेजी है !