जब से तुमको देखा था सनम,मयखाने में जाना छोड़ दिया !




जब से तुमको देखा था सनम,मयखाने में जाना छोड़ दिया !
वो सुरूर चढ़ा इन आँखों में , साकी से मिलना छोड़  दिया !  

मेरा हाल हुआ बेहाल सनम,  मंजिल  न नज़र आती  मुझको 
साहिल से अलग  मंझधार  पहुंच , पतवार चलाना छोड दिया

मैं खुश हूं कि जलती  दुनिया में ,  इस  मरघट  के  सन्नाटे में !
मजहब ने बनाया था पागल,मजहब का ही  दामन  छोड दिया

तेरी याद की ठंडक है  ऐसी,   तपती  गरमी में  हो ,  मेघ झड़ी !  
तू आये, न आये, तेरी मर्जी  ,   उम्मीद ही रखना    छोड दिया ! 

दीवाना हुआ  तेरी यादों का ,  तेरा  जादू सर   चढ़  कर   बोला !
दिले-ए-ताऊ,का हाल देख उसने इस गली ही आना छोड़ दिया !

Comments

  1. तेरी याद की ठंडक है ऐसी, तपती गरमी में हो , मेघ झड़ी !
    तू आये, न आये, तेरी मर्जी , उम्मीद ही रखना छोड दिया !

    वाह-वाह ताऊ जी आज तो अपने कमाल ही कर दिया। मगर नाउम्मीदी इतनी अच्छी नहीं , ताऊ , उम्मीद पर तो दुनिया कायम है :)

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर ग़ज़ल की अभिव्यक्ति .....!!

    ReplyDelete
  3. उम्मीद पर तो दुनिया कायम है,बहुत ही सुन्दर और सार्थक प्रस्तुती आभार।

    ReplyDelete
  4. आपकी यह रचना कल मंगलवार (02-07-2013) को ब्लॉग प्रसारण पर लिंक की गई है कृपया पधारें.

    ReplyDelete
  5. sahi hi kiya . .
    .बहुत सुन्दर भावनात्मक .रोचक प्रस्तुति आभार मुसलमान हिन्दू से कभी अलग नहीं #
    आप भी जानें संपत्ति का अधिकार -४.नारी ब्लोगर्स के लिए एक नयी शुरुआत आप भी जुड़ें WOMAN ABOUT MAN

    ReplyDelete
  6. छोड़ छोड़, रणछोड़दास हम।

    ReplyDelete

  7. वाह ताऊ सा एक दम से नया प्रतीक विधान .....आँखों की खुमारी बनी माया की लत लती बने ताऊ खुदा खैर करे .

    ReplyDelete
  8. मैं खुश हूं कि जलती दुनिया में , इस मरघट के सन्नाटे में !
    मजहब ने बनाया था पागल,मजहब का ही दामन छोड दिया

    खूब कही ......

    ReplyDelete
  9. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल मंगलवार८ /१ /१३ को चर्चा मंच पर राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आपका वहां स्वागत है।

    ReplyDelete
  10. ताऊ ,आप तो अब मजे हुए शायर बन गए -बहुत खुबसूरत शेर हैं
    latest post झुमझुम कर तू बरस जा बादल।।(बाल कविता )

    ReplyDelete
  11. मैं खुश हूं कि जलती दुनिया में , इस मरघट के सन्नाटे में !
    मजहब ने बनाया था पागल,मजहब का ही दामन छोड दिया

    गजब ! सभी भाव उठेल दिये आपने इस खूबसूरत रचना मे ।

    ReplyDelete
  12. ताऊजी आपके ब्लॉग पर पहली बार आई ।
    खूबसूरत गजल से मुलाकात हई ।

    मैं खुश हूं कि जलती दुनिया में , इस मरघट के सन्नाटे में !
    मजहब ने बनाया था पागल,मजहब का ही दामन छोड दिया

    वाह मजहब आजकल भी बहुतों को पागल बना रहा है ।

    ReplyDelete
  13. कहीं ये 'तलब ए दीदार' तो नहीं होना चाहि‍ए !

    ReplyDelete
    Replies
    1. काजल जी सही बात स्वीकारूं तो मुझे ए, ऐ, और ये में क्या प्रयोग करूं? यह समझ नही आता. सबसे पहले मैने इसमें "ये" लिखा था फ़िर वाणी शर्मा जी का मेल मिला कि शायद "ए" होना चाहिये, इसके बाद मैने इसे सुधारा तो "ऐ" हो गया.

      मोटी बुद्धि से ऐसा ही होता है.:)

      अब पुन: सुधार दिया है. गलती सुझाने के लिये धन्यवाद.

      रामराम.

      Delete
    2. ताऊ ...
      होश में !!

      ग़ज़ल लिखने बैठो तो नोटों से दिमाग हटा लिया करो :)

      भविष्य में भी काजल कुमार से सावधान !!

      Delete
  14. मैं खुश हूं कि जलती दुनिया में , इस मरघट के सन्नाटे में !
    मजहब ने बनाया था पागल,मजहब का ही दामन छोड दिया

    धर्म की दुनिया में प्रेम यही एक मजहब है और जो भी प्रेमी
    अपने प्रियतम तक पहुंचे है इसी के सहारे पहुंचे है ..बाकी सारे मजहब
    सिर्फ पागल बनाने के ही काबिल है ....अच्छा हुआ जो छोड़ दिया !

    ReplyDelete
  15. तेरी याद की ठंडक है ऐसी, तपती गरमी में हो , मेघ झड़ी !
    तू आये, न आये, तेरी मर्जी , उम्मीद ही रखना छोड दिया !

    उम्मीद रखे या मत रखे ,लेकिन उसे आना ही पड़ेगा एक दिन !
    बहुत बढ़िया गजल ...

    ReplyDelete
  16. तेरी याद की ठंडक है ऐसी, तपती गरमी में हो , मेघ झड़ी !
    तू आये, न आये, तेरी मर्जी , उम्मीद ही रखना छोड दिया !

    दीवाना हुआ तेरी यादों का , तेरा जादू सर चढ़ कर बोला !
    दिले-ए-ताऊ,का हाल देख उसने इस गली ही आना छोड़ दिया !

    क्या बात है ताउजी सीधी लगी जा के दिलपे कटरिया ओ सांवरिया ..

    ReplyDelete
  17. दीवाना हुआ तेरी यादों का , तेरा जादू सर चढ़ कर बोला !
    दिले-ए-ताऊ,का हाल देख उसने इस गली ही आना छोड़ दिया !

    बाकी सभी गिले शिकवे अपनी जगह ये आना जाना छोड़ना तो ज्यादती और दिल तोड़ने की बात है
    आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी आपने दामन छुड़ाना भी सिख लिया **** बेहतरीन अल्फाज़

    ReplyDelete
  18. नये प्रयोगों से ही तो साहित्य आगे बढ़ता है -अच्छी रही !

    ReplyDelete
  19. जब से लगी तलब-ए -दीदार , मयखाने में जाना छोड दिया
    जो सुरूर चढ़ा, साकी से हमने, आँख मिलाना छोड़ दिया !

    ये लो ताऊ , अब काफिया और रदीफ़ , दोनों सही हो गए। हालाँकि मात्रिक क्रम अब भी सही नहीं है। शे'र में विरोधाभास भी है। लेकिन हिम्मत नहीं हारना , बढ़िया प्रयास है। :)

    ReplyDelete
  20. हा हा हा....डाक्टर साहब काफ़िया और रदीफ़ तो जो ताऊ मिला दे उसी को सही होना पडेगा.:)

    और हमने साकी से मिलने की तौबा की है, आंख ना मिलाने की शर्त नही थी.:)

    बहुत आभार आपका.

    रामराम.

    ReplyDelete
    Replies
    1. मान ज्या ताऊ मान ज्या -- तलब -ए -दीदार कर दे , वर्ना सारे शायर लट्ठ लेकर पीछे पड़ जायेंगे।

      Delete
    2. ग़ज़ब करते हो ताऊ। बिना मयखाने जाये ही सरूर में आ गए।

      Delete
    3. डाक्टर साहब, आप ताऊ को शयारों से पिटवाने का खतरा बता रहे हैं तो दुरूस्त किये देते हैं क्योंकि हमको ताई के लठ्ठ के अलावा किसी और पिटना गवारा नही.:)

      रामराम.

      Delete
  21. ऐसे तो ना वो बेदर्दी थे, न डर था बेरहम ज़माने का,
    ताई के लट्ठ से डरकर उसने,साथ निभाना छोड़ दिया।:)

    ReplyDelete
  22. कैसा कालेज, कैसी क्लासें
    ताऊ और शिक्षा,गज़ब डाक्टर
    मुन्नाभाई बना, ब्लॉग का
    इसकी लीला , गज़ब डाक्टर

    अच्छे अच्छे समझ न पाए
    बुद्धि इसकी गज़ब डाक्टर
    किसको कलम दवात दिलाते
    करते कैसी बात, डाक्टर

    ताई ताऊ घर और माया
    इसको कोई समझ न पाया
    अच्छे भलों की रेल बनायी
    फर्जीवाडा , दिखे डाक्टर !

    ReplyDelete
    Replies
    1. ताऊ ज़रा देखियो , सतीश जी ने ताई का लट्ठ चुरा लिया के ? :)

      Delete
    2. लगता है चाबी चुराने के चक्कर में उनके हाथ लठ्ठ लग गया.:)

      रामराम.

      Delete
  23. अच्छी ग़ज़ल , कुछ शेर लाज़वाब ..

    ReplyDelete
  24. सुंदर सृजन,बहुत उम्दा गजल ,,,वाह वाह,,क्या बात है ताऊ ,,,

    RECENT POST: जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  25. क्या कहने, बहुत सुंदर

    उत्तराखंड त्रासदी : TVस्टेशन ब्लाग पर जरूर पढ़िए " जल समाधि दो ऐसे मुख्यमंत्री को"
    http://tvstationlive.blogspot.in/2013/07/blog-post_1.html?showComment=1372748900818#c4686152787921745134

    ReplyDelete
  26. @ दीवाना हुआ तेरी यादों का , तेरा जादू सर चढ़ कर बोला !
    दिले-ए-ताऊ,का हाल देख उसने इस गली ही आना छोड़ दिया

    - क्या खूब कही है, उस्ताद-ए-शायरी पुरस्कार आपको दिया, साथ मे "शेर" "गढ़" की पूरी जागीरदारी भी।

    ReplyDelete
  27. दीवाना हुआ तेरी यादों का , तेरा जादू सर चढ़ कर बोला !
    दिले-ए-ताऊ,का हाल देख उसने इस गली ही आना छोड़ दिया....वाह.;बहुत खूब

    ReplyDelete
  28. अति सुन्दर .

    ॐ शान्ति .कल पीस मार्च के लिए न्युयोर्क के लिए प्रस्थान है ४ - ७ जुलाई पीस विलेज में कटेगी .ॐ शान्ति .शुक्रिया आपकी टिपण्णी के लिए .


    मैं खुश हूं कि जलती दुनिया में , इस मरघट के सन्नाटे में !
    मजहब ने बनाया था पागल,मजहब का ही दामन छोड दिया


    दीवाना हुआ तेरी यादों का , तेरा जादू सर चढ़ कर बोला !
    दिले-ए-ताऊ,का हाल देख उसने इस गली ही आना छोड़ दिया !

    ReplyDelete
  29. मैं खुश हूं कि जलती दुनिया में , इस मरघट के सन्नाटे में !
    मजहब ने बनाया था पागल,मजहब का ही दामन छोड दिया ..

    जब इन्सान मलंग वाली स्थिति में पहुँच जाता है तो सब कुछ अपने आप ही छूट जाता है ... फकीराना अंदाज़ है इस शेर का ...

    ReplyDelete
  30. मैं खुश हूं कि जलती दुनिया में , इस मरघट के सन्नाटे में !
    मजहब ने बनाया था पागल,मजहब का ही दामन छोड दिया

    ...वाह! बहुत ख़ूबसूरत प्रस्तुति....

    ReplyDelete
  31. बहुत बढ़िया ताऊ जी...!
    ~मैं खुश हूं कि जलती दुनिया में , इस मरघट के सन्नाटे में !
    मजहब ने बनाया था पागल, मजहब का ही दामन छोड दिया ~ अगर सभी इंसानियत का दामन थाम लें....तो दुनिया ही बदल जाए!
    (क्षमाप्रार्थी हूँ.... महीने भर से ज़्यादा हो गया...हम छुट्टियों में बाहर जाने की वजह से नेट से दूर थे! अब धीरे-धीरे गाड़ी ट्रैक पर लाने की कोशिश कर रहे हैं..)
    :-)
    ~सादर

    ReplyDelete
  32. ख़ूबसूरत प्रस्तुति ताऊ जी...
    http://rajkumarchuhan.blogspot.in/

    ReplyDelete
  33. मजहब ने बनाया था पागल,मजहब का ही दामन छोड दिया

    खूब कही ...... ताऊ जी.

    ReplyDelete
  34. सच है ताऊ दुखती रग को छू लिया -कभी कभी आप कितना अपने सा लगते हो ताऊ!

    ReplyDelete
  35. मैं खुश हूं कि जलती दुनिया में , इस मरघट के सन्नाटे में !
    मजहब ने बनाया था पागल,मजहब का ही दामन छोड दिया
    ..
    बहुत खूब !

    ReplyDelete
  36. वह ताऊ ,अब तो ट्रेक बदल लिया है,कुछ दिन बाद फिर नए रंग में दिखेंगे,उम्मीद करता हूँ.

    ReplyDelete

Post a Comment