ताऊ कालेज आफ़ लेटेस्ट फ़ंडा कोर्सेस...प्रवेश शुरू!

प्रिय पालक गण, जैसा की आप जानते हैं ताऊ कालेज हमेशा ही अपने छात्रों को रोजगारोन्मुख शिक्षा कोर्सेस उपलब्ध करवाता आया है. हमारे यहां से पास आऊट छात्रों ने जीवन में इतनी अधिक उन्नति की है कि वो आज शिखर पर हैं. हमारे पुरातन छात्र इतना माल बटोर चुके है कि उनके स्विस अकाऊंट भी फ़ुल हो चुके हैं. ताऊ कालेज का TMBC यानि  "ताऊ माल बटोरो कोर्स"  अत्यंत ही सफ़ल रहा है.

हमारी कालेज के छात्रों को इस तरह शिक्षा दी जाती है कि उनमें से अधिकतर छात्र अपने जीवन के उतरार्ध में  हायर एजूकेशन के लिये  प्रसिद्ध  तिहाड कालेज में एडमिशन लेते रहे हैं. तिहाड कालेज जाना अपने आप में बहुत ही गौरव मय क्षण होता है. सीना गर्व से तन जाता है.  आप भी यदि हमारे कालेज के इन कोर्सेस में  बच्चों को ट्रेंड करवाते हैं तो आपको यह ग्यारंटी दी जाती है कि भविष्य में वो तिहाड कालेज में  अवश्य एडमिशन लेंगे. ऊपर से मुनाफ़ा यह कि आपको भी उनसे मिलने के लिये तिहाड कालेज जाना पडेगा तो आपकी भी तिहाड कालेज घूमने की व्यवस्था मुफ़्त हो जायेगी. यानि आम के आम और गुठलियों के दाम.  

हमारे छात्रों की इस उन्नति के लिये हमारे कालेज के आजीवन अध्यक्ष बाबाश्री ताऊ महाराज तो हमारे लिये प्रेरणा श्रोत रहे ही हैं परंतु छात्रों को ट्रेंड करने में हमारे कालेज के डायरेक्टर प्रोफ़ेसर रामप्यारे ने अपना महती योगदान दिया है. 


आज का फ़ाईनेंशियल मार्केट काफ़ी रिस्की हो गया है, सोने का भाव गिरता जा रहा है, शेयर मार्केट से जनता इस तरह दूर हो गयी है जैसे आजकल कौव्वे शहरों से गायब हो गये हैं. पालक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर अति चिंतित हो रहे हैं. परंतु हमारे दयालू बाबाश्री ताऊ महाराज से पालकों की यह परेशानी नही देखी जाती.

हम बाबाश्री के मार्गदर्शन में 100 प्रतिशत मुनाफ़े और ग्यारंटेड रोजगार के निम्न तीन कोर्सेस शुरू करने जा रहे हैं. यह कोर्सेस प्रोफ़ेसर रामप्यारे की   देखरेख में चलेंगे. इन कोर्सेज में एडमिशन के लिये कालेज समय में आप कालेज के डायरेक्टर प्रो. रामप्यारे से संपर्क कर सकते हैं. इन कोर्सेस की सीमित सीटे ही बची हैं क्योंकि बडे नेताओ, अफ़सरों, अध्यक्षों  की मांग पर उनके बच्चों को एडमिशन प्राथमिकता से दिया गया है.  

Course No. 1 --  How to bat (2 year), 
                   (Fees Rs. 15 lakh only, full course) 

Course No. 2  -- How to ball (2 year),
                  (Fees Rs. 15 lakh only, full course)

Course No. 3 --  How to fix (5 year),
                  (Fees Rs. 25 lakh only, full course)

होनहार और टेलेंटेड बच्चों के लिये  यदि वो चाहें तो आधी फ़ीस माफ़ की जा सकती है.  जो बालक  आधी फ़ीस माफ़ करवाना चाहते हों उन्हें  अपनी कमाई से जीवन भर 25 प्रतिशत रकम बाबाश्री ताऊ महाराज निजार्थिक ट्रस्ट में देना होगी. इस स्कीम में प्रवेश लेने के इच्छुक प्रार्थी इंटर्व्यू देने हेतु डायरेक्ट बाबाश्री ताऊ महाराज से संपर्क करें.
   
पालक गण कृपया ध्यान देवे :-  
1. हमारे कालेज में क्रिकेट खेलना नही सिखाया जाता. 
2. क्रिकेट के शौकीन कहीं और एडमिशन लेवें. 
3. यह शुद्ध रूप से प्रोफ़ेशनल कोर्सेस हैं.
4. फ़ुल कोर्स की फ़ीस एक साथ देनी होगी.
5. आर्थिक रूप से सक्षम पालक गण ही संपर्क करें. 
6. मिलते जुलते नाम के दूसरी कालेजों के कोर्सेस से भ्रमित ना हों, क्योंकि बाबाश्री ताऊ महाराज की असली      और पुरातन दुकान यही है.

Comments

  1. हा हा डायरेक्टर प्रोफ़ेसर रामप्यारे अब प्रोफेशनल गुरु ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. रामप्यारे तो पैदायशी प्रोफ़ेशनल गुरू हैं.:)

      रामराम.

      Delete
  2. बस यही सीखना बाक़ी सबको।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, इसे सीखकर मानव जीवन लेना सफ़ल हो जायेगा.:)

      रामराम.

      Delete
  3. ्जय हो ताऊ महाराज की

    ReplyDelete
  4. कोर्स की फ़ीस तो आपने बताया ही नही...!

    ReplyDelete
    Replies
    1. सभी कोर्स की फ़ीस उनके आगे लिख दी गई हैं.

      रामराम.

      Delete
  5. शेयर मार्किट में शेर आजकल गीदड़ हो गए हैं ...
    सोना कितना सोना है , यह भी चरितार्थ हो गया है !
    ऐसे में बच्चे कहाँ जाएँ..??
    अच्छा काम किया ताऊ , यह एकदम नए कोर्स शुरू करके !
    हाउ टू फिक्स में इंटरेस्टेड हैं !!
    अब फीस बताओं ताऊ ..
    क्या इंतजाम किया जाये !

    ReplyDelete
    Replies
    1. सभी कोर्सेस की फ़ीस उल्लेखित कर दी गई हैं. यदि पूरी एक साथ नही दे सकते हैं तो आधी माफ़ करवा लिजिये और 25 प्रतिशत मुनाफ़े का जीवन भर ताऊ निजार्थिक ट्र्स्ट मे देते रहने का आप्शन चुन लीजिये.:)

      रामराम.

      Delete
  6. हा हा हा ! कुछ एलुमनाई के नाम भी गिना देते तो हम पेरेंट्स का आत्म विश्वास बढ़ जाता ताऊ। :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. ताऊ कालेज को एलुमनाई के नाम गिनाने की जरूरत नही पडती, वैसे ही सारे कोर्सेस में सीटे तकरीबन फ़ुल हो चुकी हैं.

      और छात्रों के नाम सार्वजनिक ना करने की ताऊ कालेज की पुरानी परिपाटी रही है.

      ताऊ युनिवर्सीटी ने आपका या सतीश जी का नाम भी आज तक कभी एलुमनाई मे नही गिनाया कि आप दोनों ने ब्लागिंग के कौन कौन से कोर्सेस ताऊ युनिवर्सीटी से टोप रैंकिग से क्लियर किये हैं?:)

      रामराम.

      Delete
  7. और हाँ , तीनों कोर्स करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को छूट देनी तो बनती है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. पहली बात तीनों कोर्सेस में एक साथ एडमिशन नही दिया जाता.

      छूट सिर्फ़ किसी भी कोर्स में 50 प्रतिशत की हो सकती है बशर्ते बाद में जीवन भर बाबाश्री ताऊ निजार्थिक ट्रस्ट में 25 प्रतिशत कमाई का जीवन भर देते रहने का बांड भरा जाये.:)

      रामराम

      Delete
  8. ताऊ कालेज को शुभकामनायें!

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुभकामनाओं के लिये आभार सलूजा साहब.

      रामराम.

      Delete
  9. फीस बहुत ज्यादा है कुछ कम करे तो,,

    RECENT POST : बेटियाँ,

    ReplyDelete
    Replies
    1. 50 प्रतिशत छूट वाला आप्शन चुन लिजीये.:)

      रामराम.

      Delete
  10. पालक गण आते होंगे..बचो ताऊ।

    ReplyDelete
  11. पालक गण आते होंगे..बचो ताऊ!

    ReplyDelete
    Replies
    1. पालक गण आकर बच्चों के साथ साथ खुद का भी एडमिशन करवा गये.:)

      रामराम.

      Delete
  12. अब तो ये कोर्स करने ही पड़ेंगे !

    ReplyDelete
    Replies
    1. बच्चे बूढे जवान सभी के लिये ये कोर्स खुले हैं, उम्र का कोई बंधन नही है.:)

      रामराम.

      Delete


  13. ताऊ के चर्चे अब होने लगे हैं , गली गली। :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. ताऊ सब ब्लोगरों को बिगाड़ रहा है ...
      अब किसी का मन ब्लोगिंग में न लग कर नोट कमाने के गुर सीखने में लग रहा है !
      कर लिया लेखन ...???

      Delete
    2. डाक्टर साहब, गली गली क्या...यह कोर्स करवाने के बाद कोर्ट कोर्ट चर्चे होने लगेंगे.:)

      रामराम.

      Delete
    3. सतीश जी, हमारा मुख्य काम लोगों को बिगाडने का ही है, आपने शायद हमारा पूरा प्रोफ़ाईल नही पढा, उसमे स्पष्ट रूप से निम्न वाक्य लिखा हुआ है:-

      अपना प्रथम शौक है शरीफो और नेक लोगो को बिगाडना ! क्योंकी हम खुद पैदाइशी बिगडे हुये हैं और हमारे मास्साब और वालदेन भी हमको सुधारते सुधारते खुद सुधर चुके हैं ! और अब हमारे सुधरने की कोई उम्मीद नही बची है ! इस लिये अपनी जात बिरादरी मे बढोतरी के लिये इसको अपना मुख्य शौक बना लिया है ! और अगर आप इस गलत फहमी मे हो कि शरीफ बनने मे कुछ फायदा है तो आपको बडी गलत सलत सलाह दी गई है ! अपनी गलती सुधारे और अगर कुछ अडचन आ रही हो तो हमारी सलाह ले सकते हैं !

      लगता है अब आपको कोई शिकायत नही होगी कि पहले बताया नही था, ताऊ सब चोरी डकैती बेईमानी भी बताकर, इमानदारी और शराफ़त से करता है.:)

      Delete
  14. सही बात है, देश में इस प्रकार के वि‍शुद्ध रोजगारोन्‍नुमुख कोर्सों की बहुत अधि‍क आवश्‍यकता है वर्ना लोग छोटे मोटे माल के ही चक्‍कर में ति‍हाड़ जा पहुंचते हैं ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत ही कायदे की बात कही है आपने, जब लड्डू ही खाने हैं तो झूंठ मूंठ के क्यों खायें जाये? असली खाओ तो जीवन का आनंद भी आये.

      रामराम.

      Delete
  15. हमें भी कुछ कोर्सेस करने होंगे.. विस्तृत जानकारी के लिए कहां दान करना होगा..??

    ReplyDelete
    Replies
    1. ताऊ कालेज दान अन्ही लेता, विस्तृत जानकारी के प्रोफ़ेसर रामप्यारे से संपर्क कर सकते हैं.:)

      रामराम.

      Delete
  16. वो मारा छक्का | बहुत ही सुन्दर, सटीक और सशक्त लेखनी | पढ़कर अच्छा लगा | सादर आभार |

    आप भी कभी यहाँ पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
    Tamasha-E-Zindagi
    Tamashaezindagi FB Page

    ReplyDelete
  17. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि की चर्चा आज सोमवार (27-05-2013) के
    सोमवारीय गुज़ारिश :चर्चामंच 1257 में मयंक का कोना
    पर भी है!
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  18. ताऊ हास्टल सुविधा के बारे में खुलासा कीजिये
    स्टूडेंट सपत्नीक रहना चाहे है...

    ReplyDelete
    Replies
    1. हास्टल सुविधा उपलब्ध है.

      सपत्नीक रहने के लिये "ताऊ कुटुंब परिसर" मे रहना होगा, जहां का किराया किंचित बढा हुआ होगा, प्रोफ़ेसर रामप्यारे से संपर्क कर लें, आपकी सब व्यवस्था हो जायेगी.

      रामराम.

      Delete
  19. माल का बंटाधार लक्षी कोर्स..... माल खुजली समाज में इस शिक्षा का अपूर्व योगदान रहेगा.

    ReplyDelete
    Replies
    1. ताउ तो युगों युगों से समाज को अपूर्व योगदान देने के लिये ही जन्म लेते रहते हैं.:)

      रामराम.

      Delete
  20. ताऊ , एड्मिशन का फार्म कहाँ मिलेगा ? और एड्मिशन के लिए कोई योग्यता की जरूरत तो नहीं है ना ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. कृपया प्रोफ़ेसर रामप्यारे से संपर्क करें.

      रामराम.

      Delete
  21. ताऊ कोर्स केवल बच्चों के लिए ही है या हम जैसे लोगों के लिए भी कुछ सोचा है !!

    ReplyDelete
    Replies
    1. ताऊ युनिवर्सिटी में उम्र का कोई बंधन नही है, और महिला पुरूष में भी कोई भेद नही किया जाता, सबको एक समान शिक्षा दी जाती है.

      रामराम.

      Delete
  22. और "हाउ तो बेट" कोर्स कितने का है.

    ReplyDelete
    Replies
    1. सब फ़ीस कोर्स के सामने उल्लेखित हैं.

      रामराम.

      Delete
  23. वाह ताऊ श्री ... फटाफट कोलेज बना लिया ... अभी तो मीडिया ने बताया है कैसे पैसा कमाया जाता है क्रिकेट में ... कुछ शेयर दे दो इस कालेज के भाई ... बहुत चलने वाला है ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. अभी शेयर प्लेसमैंट शुरू नही किया है.:)

      रामराम.

      Delete
  24. कॉलेज का नाम तो खूब चमक रहा है .... नए नए क्षेत्र खुल रहे हैं जहां बच्चे अपनी पसंद के कोर्स चुन कर उन्नति करेंगे ....

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुभकामनाओं के लिये आभार.

      रामराम.

      Delete
  25. जन कल्याण में आपके विद्यालय और यूनिवर्सिटी को पूरी दुनिया तलवार से पूजे हमारी शुभकामना

    ReplyDelete
    Replies
    1. हे भगवान, अब तलवार से पुजना बाकी रह गया?:)

      रामराम.

      Delete
  26. ताऊ जी, इस कालेज में मै भी एडमिशन लेना चाहूंगी, पर लगता है आने में देर हो गई
    सीट सारे फुल हो गए लगता है, कृपया आप प्रोफेसर रामप्यारे जी से कहकर कोई सीट दिलवा दीजिये न या फिर मेनेजमेंट कोटा में है तो भी चलेगा :)

    इसके पहले निशाना मठों और मठाधिशों पर साधा अब यह .....बढ़िया सटीक व्यंग्य है !

    ReplyDelete
    Replies
    1. ओह...बस कल ही आखिरी सीट सतीश सक्सेना जी को अलाट कर दी.:)

      रामराम.

      Delete
  27. :) बधाई सहित शुभकामनाएं

    सादर

    ReplyDelete
  28. निसंदेह जिंदगी में आगे बढ़ेंगे
    रोचक कोर्स , रोचक लेख
    राम-राम ताऊ

    ReplyDelete
  29. अच्छा व्यंग्य लेख है।

    ReplyDelete
  30. अच्छा व्यंग्य लेख है।

    ReplyDelete
  31. बहुत सुन्‍दर व्‍यंग्‍य है कभी यहॉ भी पधार कर आर्शीवाद प्रदान करने का कष्‍ट करें
    हिन्‍दी तकनीकी क्षेत्र की अचंम्भित करने वाली जानकारियॉ प्राप्‍त करने के लिये एक बार अवश्‍य पधारें
    टिप्‍पणी के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ साथ पर अनुसरण कर अनुग्रहित करें MY BIG GUIDE

    शीर्ष पोस्‍ट
    गूगल आर्ट से कीजिये व्‍हाइट हाउस की सैर
    अपनी इन्‍टरनेट स्‍पीड को कीजिये 100 गुना गूगल फाइबर से
    मोबाइल नम्‍बर की पूरी जानकारी केवल 1 सेकेण्‍ड में
    ऑनलाइन हिन्‍दी टाइप सीखें
    इन्‍टरनेट से कमाई कैसे करें
    इन्‍टरनेट की स्‍पीड 10 गुना तक बढाइये
    गूगल के कुछ लाजबाब सीक्रेट
    गूगल ग्‍लास बनायेगा आपको सुपर स्‍मार्ट

    ReplyDelete
  32. बड़े ही जबरदस्त कोर्सेस शुरू किये हैं..समय की नब्ज़ पकड़ा ली आपने......अब तो जल्द ही सीटों की कमी हो जायेगी..कोलेज का एक्सटेनशन करवाना पड़ेगा ..ज़मीन देख कर बुक कर लिजीयेगा..

    ReplyDelete
  33. प्रोफ़ेसर रामप्यारे को बहुत ही बढ़िया काम मिल गया है..बेचारा इतने दिन से खाली था!

    ReplyDelete
  34. IS blog par mera pahla comment hai bahut hi badhiya jankari di aapne, maine aapke readers ke liye Free blog banakar paise kaise kamaye ke bare me bahut deeply jankari di hai,aapke readers ke liye bahut help ful post rhegi yah

    ReplyDelete
  35. आपका ब्लॉग मुझे बहुत अच्छा लगा,आपकी रचना बहुत अच्छी हैं।

    ReplyDelete

Post a Comment