ताऊ पहेली - 107

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों आप सबको शनिवार की घणी राम राम और साथ ही आज नये साल 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं.



साल 2011 की प्रथम और ताऊ पहेली के अंक 107 में आपका हार्दिक स्वागत है. अब फ़टाफ़ट बताईये नीचे का चित्र कहां का है? हमेशा की तरह पहेली के जवाब की पोस्ट मंगलवार सुबह 4 :44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.





ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी किया जा सकता है. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार शाम 6:00 PM तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद करने तक है.


जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है. समय सीमा से पूर्व ग़लत या सही दोनों ही तरह के जवाब प्रकाशित किए जा सकते हैं और नही भी किये जा सकते हैं. जरूरी नही कि प्रकाशित किये गये जवाब गलत ही हैं. और रोचकता बनाये रखने के लिये गलत जवाब भी रोके जा सकते हैं. अत: अपना जवाब सोच समझकर देवें.

नोट : किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

Comments

  1. रंगजी मंदिर, पुष्कर , राजस्थान, भारत

    ReplyDelete
  2. रंगजी मंदिर, पुष्कर , राजस्थान, भारत

    या

    रामवैकुण्ठ मंदिर, पुष्कर, राजस्थान, भारत




    जवाब बनती की वैबसाइट से लिया गया है

    ReplyDelete
  3. इसके अलावा भगवान ब्रह्मा मंदिर , वहाँ पुष्कर अन्य महत्वपूर्ण मंदिरों में से कुछ हैं. मैं केवल सकता है यात्रा Rangji मंदिर है, जबकि उनमें से बाकी समय की कमी के कारण थे याद आती है एक दी. मैं नीचे वाले महत्वपूर्ण रहा हूँ का वर्णन करने के कुछ.

    ReplyDelete
  4. Rangji / Ramavaikunth मंदिर

    विष्णु भगवान को समर्पित है और 1920 में निर्मित, यह पुष्कर में बड़ा मंदिरों में से एक है और मुख्य स्थित के लिए बहुत करीब घाटों झील के पुष्कर.भव्य प्रवेश द्वार के अंदर देता वैभव की झलक आप. खूबसूरती से तैयार की जाती है और जटिल शैली भारतीय मूर्ति में दक्षिण, यह है पुष्कर के मुख्य मंदिरों में से एक. यह है एक बढ़ती उच्च गोपुरम दक्षिण भारत के ठेठ. कहा जाता है कि दक्षिण भारत से विशेष व्यक्तियों मंदिर का निर्माण इस थे बुलाया.

    ReplyDelete
  5. रंगजी मंदिर, पुष्कर , राजस्थान, भारत

    या

    रामवैकुण्ठ मंदिर, पुष्कर, राजस्थान, भारत

    ReplyDelete
  6. रंगजी मंदिर, पुष्कर , राजस्थान, भारत

    ReplyDelete
  7. सावित्री मंदिर

    पहाड़ी की चोटी पर स्थित है एक, यह है सावित्री देवी ब्रह्मा, भगवान को समर्पित पत्नी हैं. वहाँ एक है पहुँचने कदम की श्रृंखला के लिए एक चढ़ाई. यह लगभग एक घंटा लगता है एक के लिए वहाँ से प्राप्त करने के पुष्कर विचार और ऊपर हैं अद्भुत कहा जा सकता है.

    ReplyDelete
  8. Varah मंदिर

    मंदिर 12 थी मूल रूप में बनाया वीं शताब्दी और एक मकान आकार मूर्ति की जिंदगी भगवान Varah , भगवान विष्णु का अवतार. मूल मंदिर औरंगजेब से नष्ट हो गया और के द्वारा बनाया राजा सवाई जयसिंह द्वितीय 1727 में जयपुर.

    महादेव मंदिर

    19 में निर्मित वीं सदी है, यह भगवान शिव को समर्पित है और संगमरमर सफेद निर्माण में. मूर्ति का सामना करना पड़ा है पाँच और मंदिर सजाया है मूर्ति विशेष रूप से जाना जाता है के लिए गहनों के साथ जो.

    ReplyDelete
  9. रंगजी मंदिर, पुष्कर , राजस्थान, भारत

    या

    रामवैकुण्ठ मंदिर, पुष्कर, राजस्थान, भारत

    ReplyDelete
  10. ताऊ जी,
    आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ..

    और रामप्यारी जी, मग्गाबाबा और रामप्यारे को भी नव वर्ष की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  11. रंगजी मंदिर, पुष्कर , राजस्थान, भारत

    ReplyDelete
  12. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  13. आज की पहेली का सही जबाब है।
    रंगजी(रामबैकुण्ठ) मंदिर, पुष्कर , राजस्थान, भारत

    ReplyDelete
  14. Rangji/Ramavaikunth Temple,Pushkar,rajasthan.india.

    ReplyDelete
  15. आदरणीय ताऊ जी राम राम
    केवल राम की तरफ से
    आपको नतमस्तक होते हुए नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें संप्रेषित करता हूँ ..आशा है आप इन्हें कबूल करेंगे ...धन्यवाद

    ReplyDelete
  16. नया साल मुबारक हो. आई विश यू एंड योर नियर एंड डियर वंस होप, हैल्थ एंड हैप्पीनेस इन 2011.

    ReplyDelete
  17. आपको भी बहुत शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  18. ताऊ यह गेट तो हमारी बीबी के अनुसार उदय पुर मे हे जी, ओर हमारा कहना हे यह ताऊ की ससुराल का गेट हे, यकीन ना हो तो वो सामने देखो ताऊ की सासू मां बेठी हे चार लठ्ट लिये, आज तो प्रथम ना सही अन्तिम अविजेता तो बना दो.
    ओर हां आज प्रथम विजेता को एक किलो लहसुन , दुसरे स्थान पर आने वाले विजेता को ढाई किलो प्याज, ओर तीसरे स्थान पर आने वाले विजेता को चार प्याज ओर एक लहसुन इनाम मे मिलेगा, बाकी विजेताओ को प्याज के रस की दो दो बुंदे पिलाई जायेगी, ताकि अगली बार वो पहले स्थान पर आये(कृप्या दो बुंदो के लिये बर्तन अपने घर से लाये) बाकी मेरे जेसे अविजेताओ को भी प्याज के छीलके ईनाम मे दिये जायेगे होस्ल्ला बढाने के लिये. राम राम
    अरे रुको जी यह सारे इनाम ताऊ देगा, क्योकि हर शनि वार को पंगे भी तो ताऊ लेता हे पहेली बुझ कर, इस लिये मेरा इस मे कोई हाथ नही

    ReplyDelete
  19. गुरूद्वारा पटना साहिब, पटना (बिहार)

    ReplyDelete
  20. नववर्ष की आपको शुभकामना.
    पहेली समझ में न आयी.

    ReplyDelete
  21. नव वर्ष आपके लिए मंगलमय हो

    ReplyDelete
  22. आपको और आपके परिवार को मेरी और मेरे परिवार की और से एक सुन्दर, सुखमय और समृद्ध नए साल की हार्दिक शुभकामना ! भगवान् से प्रार्थना है कि नया साल आप सबके लिए अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और शान्ति से परिपूर्ण हो !!

    ReplyDelete
  23. इस हवादार दरवाज़े की कोई हवा नहीं :)

    ReplyDelete
  24. Rangji/ Ramavaikunth Temple

    Dedicated to Lord Vishnu and built in the 1920’s, it is one of the biggest temples in Pushkar and is situated very close to the main ghats of Pushkar Lake. The grand entrance gives you the glimpse of the splendor inside. Beautifully crafted and intricately sculpted in South Indian style, it is one of the main temples of Pushkar. It has a high rising Gopuram typical of southern India. It is said that special persons from southern India were summoned to build this temple.
    यह मेरी अद्यतन टिप्पणी है!
    शायद मेरा जवाब सही ही होगा!

    ReplyDelete
  25. पुष्कर (राजस्थान)

    ReplyDelete
  26. ताऊ, पाश्चात्य नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाऎँ!!!

    ReplyDelete
  27. ताऊ जी ,आपको और ताऊ पहेली के प्रतिभागियों को नव वर्ष की शुभकामनायें :)

    ReplyDelete
  28. साल की पहली पहेली इतनी आसान कि अब तक एक भी गलत जवाब नहीं आया।

    ReplyDelete
  29. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  30. लोधी गार्डन दिल्‍ली

    है तो दिल्‍ली ही

    गार्डन लोधी भी

    और हुमायूं

    का मकबरा भी

    मानवसेवा की रूखी-सूखी मेवा सबको पसंद है

    ReplyDelete
  31. पहेली तो कठिन है ताऊ..
    एक भी कमेंट पोस्ट नहीं है, क्या सभी ने सही जवाब दे दिया ? हांय। पूरी दुनियां में मैं ही नही समझ पा रहा हूँ कि यह क्या है!
    ..एक बात तो पक्की है कि यह मंदिर है। ताऊ के पास जो नीचे बंदर बैठा है..वह नहीं पहचाना जा रहा। सभी मंदिर एक से लगते हैं। मुझे तो जहाँ मैं गया हूँ वहीं का मंदिर लग रहा है।
    गोरखनाथ मंदिर ।

    ReplyDelete
  32. 'ताऊ डॉट इन' की सारी टीम को नये साल 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete