ताऊ पहेली 106 (हवा महल, जयपुर, राजस्थान) विजेता : श्री गजेंद्र सिंह

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली - 106 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है हवा महल, जयपुर, राजस्थान

पहेली के विषय से संबंधित थोडी सी जानकारी मिस. रामप्यारी आपको दे रही है.


हाय एवरी वन...गुड मार्निंग...मी राम की प्यारी...रामप्यारी.

अब सबसे पहले तो मैं पहेली के विषय में आपको दो शब्द बताऊंगी...दो से ज्यादा भी हो सकते हैं मैं गणित में जरा कमजोर हूं...गिनती आप ही लगा लिजियेगा. और उसके बाद मैं आपको विजेताओं के नाम बताऊंगी.




राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर की पहचान माने जाने वाले हवा महल का निर्माण सवाई प्रताप सिंह द्वारा १७९९ ई० में करवाया गया था. जयपुर शहर की चारदीवारी के मध्य निर्मित इस लाजवाब भवन में १५२ खिड़कीयां एवं जालीदार छज्जे बने हैं.


हवामहल, जयपुर (राजस्थान)


राजपूत और मुग़ल कला का नायाब नमूना है यह महल. इसमें बनाए गए अनेकों हवादार झरोखों के कारण ही इसका नाम हवा महल पड़ा. राज परिवार की कुमारियों एवम रानियों द्वारा, अनेकों त्योहारों पर निकलने वाले जुलुस समारोंहों और व्यस्ततम शहर की झलक बिना किसी परेशानी के उठाई जा सके, इसी निमित मधुमक्‍खी के छत्ते जैसी संरचना के आकार वाले इस भवन का निर्माण करवाया गया था.


हवामहल का अंदर से लिया गया चित्र


पुराने शहर की मुख्य सडक पर बने इस पांच मंजिला भवन में लाल और गुलाबी सैंड स्टोन पर सुंदर पच्चीकारी की गई है. मुख्य रूप से राज परिवार की महिलायें यहां से शहर के दैनिक जीवन और जलसों का नजारा देखा करती थी.

जयपुर रेल रोड और हवाई मार्ग द्वारा सभी जगह से जुडा हुआ है.

आईये अब मिलते हैं आज के विजेताओं से :-

आज के प्रथम विजेता हैं श्री गजेंद्र सिंह


प्रथम विजेता श्री गजेंद्र सिंह अंक 101


आईये अब बाकी विजेताओं से आपको मिलवाती हूं.


vijay karn

 श्री विजय कर्ण अंक 100

OSHO

श्री ओशो रजनीश अंक 99

ajju5

Dr.Ajmal Khan अंक 98

sabir h khan

श्री sabir*h*khan अंक 98

btms श्री बंटी द मास्टर स्ट्रोक अंक 97
upendra

श्री उपेन्द्र अंक 96

dwivediji

श्री दिनेशराय द्विवेदी अंक 95

darshan_jpg

श्री  दर्शन लाल बावेजा अंक 94

smartindian

श्री स्मार्ट इंडियन अंक 93

njaat

श्री नीरज जाट जी 92

rps

श्री राणा प्रताप सिंह अंक 91

श्री रंजन अंक 90

My Photo

श्री पी.एन.सुब्रमनियन अंक 89

er

 Er. सत्यम शिवम अंक 88

dr.aruna

 डा. अरूणा कपूर अंक 87

somesh

श्री सोमेश सक्सेना अंक 86

avinash1 श्री अविनाश वाचस्पति अंक 85

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक अंक 84

naresh=rathod

श्री नरेश सिंह राठोड अंक 83

dks

प. डी.के. शर्मा "वत्स",अंक 82

श्री मोहसिन अंक 81

श्री अंतरसोहिल अंक 80

sb1

 श्री सुशील बाकलीवाल अंक 79

seema-gupta-2[3]

सुश्री सीमा गुप्ता अंक 78

lalit 50

श्री ललित शर्मा अंक 77

श्री नीरज गोस्वामी अंक 76

श्री रतन सिंह शेखावत अंक 75

cbbb

 श्री चला बिहारी ब्लागर बनने अंक 74



अब उनसे रूबरू करवाती हुं जिन्होनें इस अंक में भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया


सु. POOJA
सुश्री वंदना
श्री राज भाटिया

सभी प्रतिभागियों का बहुत आभार प्रकट करते हुये रामप्यारी अब आपसे विदा चाहेगी. अगली पहेली के जवाब की पोस्ट में मंगलवार सुबह 4:44 AM पर आपसे फ़िर मुलाकात के वादे के साथ, तब तक के लिये जयराम जी की.


ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और रामप्यारी ने किया. अगली पहेली का प्रकाशन शनिवार 1:00 AM से 11 PM के मध्य कभी भी किया जा सकता है तब तक के लिये नमस्कार.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

Comments

  1. ताऊ ज्ञान वर्धक पहेली के सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  2. इस शहर के निवासी होकर भी कभी इसमें जा कर नहीं देखा ...घर का जोगी जोगना बाहर का सिद्ध ..
    बाहर से तो अक्सर नजारा कर लेते हैं ...

    सभी विजेताओं को बधाई !

    ReplyDelete
  3. सभी विजे्ताओं को बधाई

    राम राम

    ReplyDelete
  4. ताऊ पहेली 106 (हवा महल, जयपुर, राजस्थान) विजेता : श्री गजेंद्र सिंह" जी को हार्दिक शुभकामनायें ....और इनके साथ - साथ उन सब महानुभावों को भी हार्दिक बधाई जिन्होंने इस पहेली में भाग लेकर ताऊ जी का आशीर्वाद प्राप्त किया ....राम -राम ताऊ जी केवल राम की तरफ से कबूल करें ...शुक्रिया

    ReplyDelete
  5. हम तो खुश हो रहे थे कि इस बार पक्के विजेता बनेंगे लेकिन काफी पीछे रह गये।
    असल में अभी कुछ ही दिन पहले मैं हवा महल गया था, अगर ना गया होता तो इसे बता भी नहीं पाता।

    ReplyDelete
  6. विजेताओं को बधाई!

    ReplyDelete
  7. हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  8. अरे ताऊ सभी विजेताओ को हो हरेताओ को बहुत बहुत बधाई, कभी हमे भी जीता दो पहले ना० से,

    ReplyDelete
  9. AADRNIY GJENDER JI SHIT SBHI VIJETAOAN KO HARDIK BDHAI

    REGARDS

    ReplyDelete
  10. विजेताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
    विजेताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
    विजेताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
    विजेताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
    विजेताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
    विजेताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
    विजेताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
    विजेताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  11. हवामहल के बारे मं अच्छी जानकारी .
    सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई .

    ReplyDelete
  12. घणी घणी वधाईयां जी .. सभी विजेताओं कों...

    ReplyDelete
  13. विजेताओं को हार्दिक बधाई ....नववर्ष पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ....

    ReplyDelete

Post a Comment