ताऊ पहेली - 104 (अढाई दिन का झौंपडा, अजमेर) : विजेता - उडनतश्तरी

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली - 104 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है अढाई दिन का झौंपडा, अजमेर(राजस्थान)

पहेली के विषय से संबंधित थोडी सी जानकारी मिस. रामप्यारी आपको दे रही है.


हाय एवरी वन...गुड मार्निंग...मी राम की प्यारी...रामप्यारी.

अब सबसे पहले तो मैं पहेली के विषय में आपको दो शब्द बताऊंगी...दो से ज्यादा भी हो सकते हैं मैं गणित में जरा कमजोर हूं...गिनती आप ही लगा लिजियेगा. और उसके बाद मैं आपको विजेताओं के नाम बताऊंगी.




अढाई दिन का झौंपडा, अजमेर (राजस्थान)

पंद्रह सदियों पुराने शहर अजमेर को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की प्रसिद्ध "दरगाह" की वजह से ज्यादातर लोग जानते हैं और लाखों यात्री यहां प्रति वर्ष दर्शनार्थ आते हैं. इसी दरगाह से जरा सा दूर ही एक स्मारक है जिस पर किसी का ध्यान नही जाता पर इतिहास प्रेमियों के लिये बहुत ही महत्व पूर्ण स्मारक है "अढाई दिन का झौंपडा"

पहेली 104 में हमने आपको जो चित्र दिखाया था वो यही अढाई दिन का झौपडा की थी जो कि तारागढ पहाडी की तलहटी में बना हुआ है. यहां पत्थर पर वास्तुशिल्प की अदभुत कारीगरी की हुई है. जब भी अजमेर जायें यहां अवश्य जायें.


अढाई दिन का झौंपडा, अजमेर


इस स्मारक का निर्माण 1200 A.D. के आसपास कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा करवाया गया माना जाता है. जैसा कि इसके नाम से ही जाहिर होता है संभवत इस का निर्माण अढाई दिन में किया गया होगा, इसी लिये इसका नाम अढाई दिन का झौपंडा पड गया होगा.

इस स्मारक को देखरेख और रखरखाव की अत्यंत आवश्यकता है. अजमेर रेल और सडक यातायात से सभी जगह से जुडा है. नजदीकी हवाईअड्डा जयपुर है.

आईये अब मिलते हैं आज के विजेताओं से :-

आज के प्रथम विजेता हैं श्री समीरलाल "समीर"


प्रथम विजेता श्री समीरलाल "समीर" अंक 101


आईये अब बाकी विजेताओं से आपको मिलवाती हूं.


seema-gupta-2[3]

सुश्री सीमा गुप्ता अंक 100

ajju5

Dr.Ajmal Khan अंक 99

प. श्री. डी. के. शर्मा “वत्स” अंक 98

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक अंक 97

श्री रतन सिंह शेखावत अंक 96

ashish-1

 श्री आशीष खण्डेलवाल अंक 95

naresh=rathod

श्री नरेश सिंह राठोड अंक 94

हार्दिक बधाईयां



अब उनसे रूबरू करवाती हुं जिन्होनें इस अंक में भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया


श्री आशीष मिश्रा
श्री shekhar suman
श्री पी.एन.सुब्रमनियन
श्री दीपक "तिवारी साहब"
श्री अविनाश वाचस्पति
श्री नीरज गोस्वामी
श्री नीरज जाट जी
भारतीय नागरिक - Indian Citizen
श्री देवेंद्र पांडेय
श्री गजेंद्र सिंह
सुश्री anshumala
श्री ओशो रजनीश
श्री राम त्यागी
श्री राज भाटिया
श्री संजय भास्कर
श्री Surendra Singh Bhamboo
श्री सोमेश सक्सेना
श्री जितेन्द्र ‘जौहर’
सुश्री निर्मला कपिला
श्री cmpershed
श्री विवेक रस्तोगी
श्री पी.सी.गोदियाल
सुश्री हरकीरत ’हीर’
सुश्री anju
श्री शिवम मिश्रा
श्री बवाल
सुश्री M.A.Sharma "सेहर"

सभी प्रतिभागियों का बहुत आभार प्रकट करते हुये रामप्यारी अब आपसे विदा चाहेगी. अगली पहेली के जवाब की पोस्ट में मंगलवार सुबह 4:44 AM पर आपसे फ़िर मुलाकात के वादे के साथ, तब तक के लिये जयराम जी की.


ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और रामप्यारी ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

Comments

  1. सभी विजेताओं को आभार |

    ReplyDelete
  2. इस जानकारी हेतु रामप्यारी को धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. सभी विजेताओं को घणी घणी बधाई

    ReplyDelete
  4. आदरणीय समीर जी सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई
    regards

    ReplyDelete
  5. उड़न तस्तरी जी सहित समस्त विजेताओं को हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  6. समीर लाल जी के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  7. विजेताओं को घणी घणी बधाई

    जय राम जी की

    ReplyDelete
  8. हूं, तो ये अढाई दिन का झौंपडा था।

    ReplyDelete
  9. बधाई।
    बधाई।
    बधाई।
    बधाई।
    बधाई।
    बधाई।
    बधाई।

    ReplyDelete
  10. सभी विजेताओ को बधाई।

    ReplyDelete
  11. समीर जी को बहुत बहुत बधाई.
    @समीर जी -आप की सलाह के बावजूद भी मुझे इस पहेली का जवाब नहीं मिल पाया .

    ReplyDelete
  12. विजेताओं को बहुत बधाई। आधी बधाई मुझे भी क्योकि शहर का नाम तो मैने भी सही बताया था।

    ReplyDelete
  13. सभी विजेताओं को बधाई जी, ओए आप का अभार अरे कभी गलती से हमारा नाम भी हारने वालो मे लिख दो, विजेतओ मे नही तो,

    ReplyDelete
  14. सभी विजेताओं को बधाई!

    ReplyDelete
  15. सभी विजेताओं को बधाईयाँ।

    ReplyDelete
  16. सभी विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं .... बढ़िया पहेली प्रस्तुति के लिए आपको भी हार्दिक बधाई ....

    ReplyDelete

Post a Comment