प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली - 105 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है विक्टोरिया मेमोरियल, कोलकाता
पहेली के विषय से संबंधित थोडी सी जानकारी मिस. रामप्यारी आपको दे रही है.
विक्टोरिया मेमोरियल हाल, पश्चिम बंगाल की राजधानी और ब्रिटिश भारत की पूर्व राजधानी कोलकाता में स्थित है. यह इमारत "क्वीन विक्टोरिया" को समर्पित है. वर्तमान में संस्कृति मंत्रालय के अधीन यह एक स्वायत संगठन है जहां संग्रहालय है और पर्यटकों का प्रिय स्थल है.
विक्टोरिया मेमोरियल कोलकाता
इसके सामने बहुत ही वृहदाकार बगीचे हैं. इसमें अंदर क्वीन विक्टोरिया, प्रिंस अल्बर्ट और ब्रिटिश साम्राज्य की तस्वीरें इत्यादि प्रद्रषित की गई हैं. इस इमारत को मकराना मार्बल से बनाया गया है जिसमे ब्रिटिश और मुगलकालीन निर्माण शैली का नायाब नमूना देखने को मिलता है.
संग्रहालय के अंदर क्वीन विक्टोरिया की प्रतिमा
वृहद आकार हालों वाली यह इमारत सन 1921 में बनकर तैयार हुई. इस इमारत के निर्माण में अंग्रेजों का एक भी पैसा नही लगा बल्कि उन भारतीय देशी रियासतों और लोगों ने इसे बनवाने में योगदान दिया जो अंगरेजों के कृपा पात्र बनना चाह्ते थे.
जब भी कोलकाता जाये, यहां अवश्य जायें. इसके सामने के विशाल मैदानों में शाम को पूरा मेला सा लगा रहता है एवम बच्चे नवयुवक यहां क्रिकेट/फ़ुटबाल खेलते मिलेंगे. पहेली वाले चित्र में भी सुबह सबेरे बच्चे क्रिकेट का आनंद लेते दिखाई दे रहे थे.
आईये अब मिलते हैं आज के विजेताओं से :-
आज के प्रथम विजेता हैं श्री आशीष मिश्रा
प्रथम विजेता श्री आशीष मिश्रा अंक - 101
आईये अब बाकी विजेताओं से आपको मिलवाती हूं.
अब उनसे रूबरू करवाती हुं जिन्होनें इस अंक में भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया
श्री सैयद
श्री प्रवीण त्रिवेदी
श्री राणा प्रताप सिंह
श्री दिलीप कवठेकर
डा.रुपचंद्रजी शाश्त्री "मयंक,
भारतीय नागरिक - Indian Citizen
श्री दिगम्बर नासवा
श्री नीरज जाटजीप० अनिल जी शर्मा सहारनपुर
श्री अंतर सोहिल
श्री संजय भास्कर
प. डी. के. शर्मा "वत्स"
श्री नरेश सिंह राठौड
श्री राज भाटिया
श्री ज़ाकिर अली ‘रजनीश’
डाँ. अरूणा कपूर
श्री मनोज कुमार
श्री देवेंद्र पांडेय
श्री अविनाश वाचस्पति
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स
पहेली के विषय से संबंधित थोडी सी जानकारी मिस. रामप्यारी आपको दे रही है.
विक्टोरिया मेमोरियल हाल, पश्चिम बंगाल की राजधानी और ब्रिटिश भारत की पूर्व राजधानी कोलकाता में स्थित है. यह इमारत "क्वीन विक्टोरिया" को समर्पित है. वर्तमान में संस्कृति मंत्रालय के अधीन यह एक स्वायत संगठन है जहां संग्रहालय है और पर्यटकों का प्रिय स्थल है.
इसके सामने बहुत ही वृहदाकार बगीचे हैं. इसमें अंदर क्वीन विक्टोरिया, प्रिंस अल्बर्ट और ब्रिटिश साम्राज्य की तस्वीरें इत्यादि प्रद्रषित की गई हैं. इस इमारत को मकराना मार्बल से बनाया गया है जिसमे ब्रिटिश और मुगलकालीन निर्माण शैली का नायाब नमूना देखने को मिलता है.
वृहद आकार हालों वाली यह इमारत सन 1921 में बनकर तैयार हुई. इस इमारत के निर्माण में अंग्रेजों का एक भी पैसा नही लगा बल्कि उन भारतीय देशी रियासतों और लोगों ने इसे बनवाने में योगदान दिया जो अंगरेजों के कृपा पात्र बनना चाह्ते थे.
जब भी कोलकाता जाये, यहां अवश्य जायें. इसके सामने के विशाल मैदानों में शाम को पूरा मेला सा लगा रहता है एवम बच्चे नवयुवक यहां क्रिकेट/फ़ुटबाल खेलते मिलेंगे. पहेली वाले चित्र में भी सुबह सबेरे बच्चे क्रिकेट का आनंद लेते दिखाई दे रहे थे.
आईये अब मिलते हैं आज के विजेताओं से :-
श्री मोहसिन अंक 100 |
श्री जमीर अंक 99 |
श्री विवेक रस्तोगी अंक 98 |
श्री दिनेशराय द्विवेदी अंक 97 |
श्री काजलकुमार अंक 96 |
श्री नीरज गोस्वामी अंक 95 |
श्री shekhar suman अंक 94 |
श्री गजेंद्र सिंह अंक 93 |
श्री बंटी चोर अंक 92 |
श्री रंजन अंक 91 |
श्री ओशो रजनीश अंक 90 |
श्री विजय कर्ण अंक 89 |
श्री बिग बास अंक 88 |
श्री Basant Sagar अंक 87 |
श्री Usman अंक 86 |
सुश्री M अंक 85 |
|
श्री Surendra Singh Bhamboo अंक 83 |
श्री उपेन्द्र ’उपेन’ अंक 82 |
श्री सोमेश सक्सेना अंक 81 |
सुश्री anshumala अंक 80 |
श्री पी.एन.सुब्रमनियन अंक 80 |
श्री दर्शन लाल बावेजा अंक 79 |
सभी को हार्दिक बधाईयां |
श्री सैयद
श्री प्रवीण त्रिवेदी
श्री राणा प्रताप सिंह
श्री दिलीप कवठेकर
डा.रुपचंद्रजी शाश्त्री "मयंक,
भारतीय नागरिक - Indian Citizen
श्री दिगम्बर नासवा
श्री नीरज जाटजीप० अनिल जी शर्मा सहारनपुर
श्री अंतर सोहिल
श्री संजय भास्कर
प. डी. के. शर्मा "वत्स"
श्री नरेश सिंह राठौड
श्री राज भाटिया
श्री ज़ाकिर अली ‘रजनीश’
डाँ. अरूणा कपूर
श्री मनोज कुमार
श्री देवेंद्र पांडेय
श्री अविनाश वाचस्पति
सभी प्रतिभागियों का बहुत आभार प्रकट करते हुये रामप्यारी अब आपसे विदा चाहेगी. अगली पहेली के जवाब की पोस्ट में मंगलवार सुबह 4:44 AM पर आपसे फ़िर मुलाकात के वादे के साथ, तब तक के लिये जयराम जी की.
ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और रामप्यारी ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स
बधाई आशीष जी को ....
ReplyDeleteसभी विजेताओं को हार्दिक बधाइयाँ ....!!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को हार्दिक बधाई
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई | इस जानकारी वाली पोस्ट हेतु आपको धन्यवाद |
ReplyDeleteमुझे इसका जवाब मालूम था (कभी कभी ही ऐसा होता है ), बस पोस्ट समय पर नहीं देख पाई ...
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई !
विजेताओ को बधाई।
ReplyDeleteऐसे चोरों ने
ReplyDeleteचोर का नाम
कर खराब रखा है
पहला इनाम नहीं
ले सके
चोर का नाम
बदनाम कर दिया
गिरीश बिल्लौरे और अविनाश वाचस्पति की वीडियो बातचीत
सभी को बधाई ताऊ जी, भगवान का शुक्र आप को हेंक करने वालो ने सही सलामत छोड दिया.... मुझे तो फ़िक्र मै बहुत ज्यादा नींद आने लग गई थी.
ReplyDeleteओर भुख प्यास भी बहुत लगने लग गई थी.राम राम
सभी विजेताओं को बधाई | इस जानकारी वाली पोस्ट हेतु आपको धन्यवाद |
ReplyDeleteआशीश जी व अन्य जिजेताओं को बधाई।
ReplyDelete