प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनिवार सबेरे की घणी राम राम.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स
ताऊ पहेली के अंक 109 में आपका हार्दिक स्वागत है. नीचे दिखाये गये चित्र को ध्यान से देखिये और इस प्रसिद्ध इमारत का नाम एवम स्थान बताईये. हमेशा की तरह पहेली के जवाब की पोस्ट मंगलवार सुबह 4:44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.
ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी किया जा सकता है. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार शाम 6:00 PM तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद करने तक है.
जरुरी सूचना:- टिप्पणी मॉडरेशन लागू है. समय सीमा से पूर्व ग़लत या सही दोनों ही तरह के जवाब प्रकाशित किए जा सकते हैं. जरूरी नही कि प्रकाशित किये गये जवाब गलत ही हैं. और रोचकता बनाये रखने के लिये गलत जवाब भी रोके जा सकते हैं. अत: अपना जवाब सोच समझकर देवें.
नोट : किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स
ताउ, ये तो मुझे मांडू का हिन्दोला महल लग रहा है, ये दृष्य नाहर झरोका की तरफ़ से लिया गया प्रतीत होता है.
ReplyDeleteताऊ, ये मांडव (धार) के हिंडोला महल का ही दृष्य है.
ReplyDeleteअभी पिछले ही महिने हमने यहां चम्पा बावडी पर दाल बाफ़ले की पाटी रखी थी.
बहुत मुश्किल है..। कोई हिंट मिलेगा क्या ? :)
ReplyDeleteबिना क्लू के अपने बसकी तै कोनी
ReplyDeleteजै राम जी की
पुराना किला दिल्ली
ReplyDeleteलोदी गार्डेन दिल्ली |
ReplyDeleteताऊ कलमादी का किला..
ReplyDeleteमुग़लिया इमारत है अल्लाह जाने कहां है :)
ReplyDeletethe Hindola Mahal or Swinging Palace (1425). This place was named so because of its battered or sloping sidewalls and its austere simplicity.
ReplyDeleteOn both sides are windows filled with delicate stone tracery. T-shaped in plan, it was built as a hall of audience during the rule of Ghiyath-ud-Din.
regards
विज्ञान पहेली-4 आ गयी और विज्ञान पहेली-3 का जवाब देखे
ReplyDeleteperhaps it looks inner view of hindola mahal camps, mandav.
ReplyDeletesure its hindola mahal, mandav
regards
ताऊ जी,
ReplyDeleteये तो बहुत मुश्किल है। ऐसे तो न जाने कितने खंडहर देश में बिखरे पड़े हैं।
पल्ले कोनी पड्यी ताऊ :(
ReplyDeleteहिंडोला महल मांडव म.प्र.
ReplyDeleteचम्पा बाई महल से दिखता हिंडोला महल ,मांडव (म.प्र.)
ReplyDeletehindola mahal,maandav (M.P)
ReplyDeleteआदरणीय ताऊ जी
ReplyDeleteराम राम केवल राम की तरफ से स्वीकार करें ....बस आपका आभारी हूँ नए -नए स्थानों के बारे में जानना अच्छा लगता है ..और यह हसरत यहाँ पूरी हो जाती है ...शुक्रिया आपका
लखनऊ की रेजीडेंसी है यह तो!
ReplyDeleteखण्ड़हर बता रहे हैं, इमारत बुलंद थी।
ReplyDeletemandu ka hindola mahal ...
ReplyDeleteताऊ, ये फ़ोटो तो पका मांडू के तवेली महल की है . जरा चेक करके बताता हूं थोडी देर में.
ReplyDeleteनही ये तवेली महल नही है. तवेली महल में सामने साईड से सीढियां हैं जो यहां नही हैं.
ReplyDeleteताऊ, चकमा दे दिया हमको भी. ये तो हिंडोला महल का पिछवाडा है. सारा गूगल छान मारा, कहीं नही मिला. अभी पंडिताईन ने बताया कि पिछले साल यहीं तो दाल बाफ़ले की पार्टी की थी.
ReplyDeleteयह आखिरी और फ़ायनल जवाब है हिंडोला महल मांडव, जिला धार, म.प्र.
ReplyDeleteकोशिश कर रहें हैं.
ReplyDeleteमांडव का लग रहा है।
ReplyDeleteचितौड किले का हिस्सा लग रहा है..
ReplyDeletepilkhana building, ramnivas bag jaipur
ReplyDeletePeel khana building, Ramniwas bagh, जयपुर
ReplyDeletePeel khana building, Ramniwas bagh, जयपुर
ReplyDeletePeel khana building, Ramniwas bagh, जयपुर
ReplyDeletePeel khana building,
ReplyDeleteRamniwas bagh,
Jaipur