ताऊ पहेली - 108

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनिवार सबेरे की घणी राम राम.

साल 2011 की दूसरी और ताऊ पहेली के अंक 108 में आपका हार्दिक स्वागत है. नीचे दिखाये गये चित्र में दो स्थान मिक्स हो गये हैं. अब फ़टाफ़ट बताईये नीचे के चित्र में वो दोनों स्थान कौन कौन से हैं? हमेशा की तरह पहेली के जवाब की पोस्ट मंगलवार सुबह 4:44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.





ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी किया जा सकता है. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार शाम 6:00 PM तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद करने तक है.


जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है. समय सीमा से पूर्व ग़लत या सही दोनों ही तरह के जवाब प्रकाशित किए जा सकते हैं. जरूरी नही कि प्रकाशित किये गये जवाब गलत ही हैं. और रोचकता बनाये रखने के लिये गलत जवाब भी रोके जा सकते हैं. अत: अपना जवाब सोच समझकर देवें.

नोट : किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

Comments

  1. अरे ये तो कुछ दो अलग अलग इमारत हैं जिसमे उपार वाला ताज महल लगता है
    regards

    ReplyDelete
  2. इस चित्र में नीचे का हिस्सा केदार नाथ मंदिर है
    regards

    ReplyDelete
  3. इनमे से एक केदारनाथ मंदिर है

    ReplyDelete
  4. इनमे से एक केदारनाथ मंदिर है जो उत्तराखंड मे है

    ReplyDelete
  5. एक तस्वीर मस्जिद की है जो ताजमहल मे स्टीथ है और दूसरी केदारनाथ मंदिर की है जो उत्तराखंड मे है

    ReplyDelete
  6. ताज महल, आगरा, उत्तर वाली मस्जिद
    केदारनाथ मंदिर,उत्तराखंड

    ReplyDelete
  7. 1. ताज महल, आगरा, उत्तर प्रदेश के पास वाली मस्जिद और
    2. केदारनाथ मंदिर,उत्तराखंड

    ReplyDelete
  8. 1. ताज महल, आगरा, उत्तर प्रदेश के पास वाली मस्जिद और
    2. केदारनाथ मंदिर,उत्तराखंड

    ReplyDelete
  9. ताज महल, आगरा, उत्तर प्रदेश की मस्जिद और
    केदारनाथ मंदिर,उत्तराखंड

    ReplyDelete
  10. बद्रीनाथ मंदिर और ताजमहल।

    ReplyDelete
  11. 1- मस्जिद भवन, ताज महल, आगरा, उत्तर प्रदेश



    2- केदारनाथ मंदिर, उत्तर काशी, उत्तरांचल

    ReplyDelete
  12. 1- मस्जिद भवन, ताज महल, आगरा, उत्तर प्रदेश

    2- केदारनाथ मंदिर, उत्तर काशी, उत्तरांचल

    ReplyDelete
  13. upar agara ke tajmahal ki masjid aur niche kedarnath dham uttarkashi.

    ReplyDelete
  14. ताऊ पहेली बुझवाना है या फिर या फिर सिर्फ बुझते रहना है | एक फोटो तो पहचानना मुश्किल था दुई दुई फोटो कैसे पहचानेगे |

    मंदिर तो बद्रीनाथ लग रहा है जमा मस्जिद हा क्या |

    ReplyDelete
  15. नहीं नहीं ये रेलिंग बद्रीनाथ में नहीं है नेपाल का पशुपति नाथ मंदिर है क्या गुमबत तो देखा हुआ लग रहा है बुलंद दरवाजा का है क्या |

    ReplyDelete
  16. राम राम ताऊ जी....
    मस्जिद भवन, ताज महल, आगरा

    केदारनाथ मंदिर उत्तरांचल
    उत्तर लोक कर दिया जाये.....

    ReplyDelete
  17. ये तो ब्लेक एंड व्हाईट है...

    ReplyDelete
  18. ताऊ यो कै घालमेल कर दियो |
    फोटू में ऊपर तो आगरा को ताजमहल लागै सै | लागै ही नहीं है |
    और नीचे केदार नाथ मंदिर सै |

    ReplyDelete
  19. केदारनाथ मंदिर
    मस्जिद भवन, ताज महल, आगरा

    ReplyDelete
  20. मस्जिद भवन ताज महल आगरा में मिक्स केदारनाथ मंदिर उत्तरांचल.

    ReplyDelete
  21. एक फोटो से ही दिमाग में दही जम जाता था। दो से तो मक्खन ही निकल आएगा। :-)

    ReplyDelete
  22. अभी तो समझ में नहीं आया??

    ReplyDelete
  23. एक भी टिपण्णी नहीं दिखाई दे रही... ये क्या माज़रा है ??????
    ताऊ जी, सब खैरियत...????

    ReplyDelete
  24. सामने वाला चित्र तो केदारनाथ मंदिर का है पीछे वाला पता नहीं .

    ReplyDelete
  25. केदारनाथ मंदिर एवम ताजमहल .

    ReplyDelete
  26. ताजमहल और केदारनाथ मंदिर.

    ReplyDelete
  27. एक मस्जिद है और एक चर्च है,

    मस्जिद तो जामा मस्जिद दिल्ली की लग रही है। चर्च का पता नहीं

    ReplyDelete
  28. आज की पहेली का सही जबाब है।
    1- मस्जिद भवन, ताज महल, आगरा, उत्तर प्रदेश
    2- केदारनाथ मंदिर, उत्तर काशी, उत्तरांचल

    ReplyDelete
  29. उत्तराँचल का कोई मंदिर सा लग रहा है.

    ReplyDelete
  30. क्या बात है कोई कमेन्ट नज़र नहीं आ रहा ताऊ श्री .... सब कुशल तो है ...
    राम राम ..

    ReplyDelete