प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली अंक - 108 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली के चित्र को दो तस्वीरों से मिलाकर बनाया गया था जिसमे उपर का हिस्सा ताजमहल आगरा का था और नीचे का हिस्सा केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड का था.
पहेली के विषय से संबंधित थोडी सी जानकारी मिस. रामप्यारी आपको दे रही है.
ताजमहल आगरा
ताजमहल उत्तर प्रदेश के आगरा शहर मे स्थित है, जिसे दुनिया के ७ आश्चर्यो मे से एक शुमार, किया जाता है. संग-ए-मर्मर से बने ताजमहल की अपनी ही एक खूबसूरती है जो देखने वालों को बरबस अपनी और खींचती है. पर्यटक यहां बार बार आना चाहता है. शहंशाह शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद मे इस खूबसूरत मकबरे का निर्माण करवाया था. ताज महल सन् 1983 में युनेस्को विश्व धरोहर स्थल बना.
ताजमहल, आगरा
ताजमहल के निर्माण में लगभग २०,००० मज़दूरों की मेहनत (जिनमें भारत के अलावा फ़ारस और तुर्की के भी मजदूर और कारीगर शामिल थे) और १७ साल का समय लगा. यह मकबरा सन 1648 के लगभग पूर्ण रूप से तैयार हुआ. कहा जाता है कि शाहजहां की बेगम मुमताज के लिये तैयार करवाये गये इस मकबरे के निर्माण के बाद शहंशाह ने इसे बनाने वालों के हाथ कटवा दिये थे ताकि भविष्य में इसकी जोड की कोई अन्य इमारत ना तैयार की जा सके.
ताजमहल पूर्णिमा की चांदनी रात में
ताजमहल में एक अजीब आकर्षण है जो देखने वालों को एक जादूई पाश में बांध लेता है. चांदनी रात में इसे देखना एक अजीब एहसास देता है जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है. पहेली में दिखाये गये चित्र में ऊपर का हिस्सा इसी चित्र से लिया गया था.
जब भी आगरा जायें तब ताजमहल के अलावा आगरा फ़ोर्ट और फ़तेहपुर सीकरी देखना मत भूलियेगा. आगरा रेल, रोड और हवाई जहाज से सभी जगह से जुडा हुआ है.
और पहेली के चित्र में दूसरा हिस्सा केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड का था. जिसके बारे में आप यहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड
आईये अब मिलते हैं आज के विजेताओं से :-
आज की प्रथम विजेता हैं सुश्री सीमा गुप्ता
सुश्री सीमा गुप्ता अंक 101
आईये अब बाकी विजेताओं से आपको मिलवाती हूं.
श्री गजेंद्र सिंह अंक १००
श्री विजय कर्ण अंक ९९
श्री बिग बास अंक ९८
श्री बंटी द मास्टर स्ट्रोक अं ९७
श्री ओशो रजनीश अंक ९६
श्री उपेंद्र उपेन अंक ९५
सुश्री anshumala अंक ९४
श्री नीरज गोस्वामी अंक ९३
श्री shekhar suman अंक ९२
श्री Ratan Singh Shekhawat अंक ९१
श्री दर्शन ला बवेजा अंक ९०
श्री सुशील बाकलीवाल अंक ८९
Dr. Ajmal Khan अंक ८८
सुश्री anju अंक ८७
श्री अभिषेक ओझा अंक ८६
श्री Surendra Singh Bhamboo अंक ८५
अब उनसे रूबरू करवाती हुं जिन्होनें इस अंक में भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया
श्री दिनेशराय द्विवेदी
श्री रंजन (Ranjan)
श्री गगन शर्मा, कुछ अलग सा
डा. मनोज मिश्र
श्री संजय भास्कर
श्री Vivek Rastogi
श्री P.N.subramanian
श्री दिगम्बर नासवा
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स
पहेली के विषय से संबंधित थोडी सी जानकारी मिस. रामप्यारी आपको दे रही है.
ताजमहल उत्तर प्रदेश के आगरा शहर मे स्थित है, जिसे दुनिया के ७ आश्चर्यो मे से एक शुमार, किया जाता है. संग-ए-मर्मर से बने ताजमहल की अपनी ही एक खूबसूरती है जो देखने वालों को बरबस अपनी और खींचती है. पर्यटक यहां बार बार आना चाहता है. शहंशाह शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद मे इस खूबसूरत मकबरे का निर्माण करवाया था. ताज महल सन् 1983 में युनेस्को विश्व धरोहर स्थल बना.
ताजमहल के निर्माण में लगभग २०,००० मज़दूरों की मेहनत (जिनमें भारत के अलावा फ़ारस और तुर्की के भी मजदूर और कारीगर शामिल थे) और १७ साल का समय लगा. यह मकबरा सन 1648 के लगभग पूर्ण रूप से तैयार हुआ. कहा जाता है कि शाहजहां की बेगम मुमताज के लिये तैयार करवाये गये इस मकबरे के निर्माण के बाद शहंशाह ने इसे बनाने वालों के हाथ कटवा दिये थे ताकि भविष्य में इसकी जोड की कोई अन्य इमारत ना तैयार की जा सके.
ताजमहल में एक अजीब आकर्षण है जो देखने वालों को एक जादूई पाश में बांध लेता है. चांदनी रात में इसे देखना एक अजीब एहसास देता है जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है. पहेली में दिखाये गये चित्र में ऊपर का हिस्सा इसी चित्र से लिया गया था.
जब भी आगरा जायें तब ताजमहल के अलावा आगरा फ़ोर्ट और फ़तेहपुर सीकरी देखना मत भूलियेगा. आगरा रेल, रोड और हवाई जहाज से सभी जगह से जुडा हुआ है.
और पहेली के चित्र में दूसरा हिस्सा केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड का था. जिसके बारे में आप यहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आईये अब मिलते हैं आज के विजेताओं से :-
आईये अब बाकी विजेताओं से आपको मिलवाती हूं.
श्री गजेंद्र सिंह अंक १००
श्री विजय कर्ण अंक ९९
श्री बिग बास अंक ९८
श्री बंटी द मास्टर स्ट्रोक अं ९७
श्री ओशो रजनीश अंक ९६
श्री उपेंद्र उपेन अंक ९५
सुश्री anshumala अंक ९४
श्री नीरज गोस्वामी अंक ९३
श्री shekhar suman अंक ९२
श्री Ratan Singh Shekhawat अंक ९१
श्री दर्शन ला बवेजा अंक ९०
श्री सुशील बाकलीवाल अंक ८९
Dr. Ajmal Khan अंक ८८
सुश्री anju अंक ८७
श्री अभिषेक ओझा अंक ८६
श्री Surendra Singh Bhamboo अंक ८५
अब उनसे रूबरू करवाती हुं जिन्होनें इस अंक में भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया
श्री दिनेशराय द्विवेदी
श्री रंजन (Ranjan)
श्री गगन शर्मा, कुछ अलग सा
डा. मनोज मिश्र
श्री संजय भास्कर
श्री Vivek Rastogi
श्री P.N.subramanian
श्री दिगम्बर नासवा
सभी प्रतिभागियों का बहुत आभार प्रकट करते हुये रामप्यारी अब आपसे विदा चाहेगी. अगली पहेली के जवाब की पोस्ट में मंगलवार सुबह 4:44 AM पर आपसे फ़िर मुलाकात के वादे के साथ, तब तक के लिये जयराम जी की.
ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और रामप्यारी ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्कार.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स
इस ठंड में तो ताज भी सिकुड़ गया होगा।
ReplyDeleteबधाई.
ReplyDeleteबधाई!!
ReplyDeleteअब हम मिलावट कैसे पहचानते..
वाह आज तो टू इन वन हो गया. विजेताओं को बधाई.
ReplyDeleteविजेताओं को शुभकामनायें
ReplyDeletesbhi vijetaoan ko hardik bdhaai
ReplyDeleteregards
घणी राम राम ताउजी!..ताजमहल को तो हम पहचान गए थे लेकिन दूसरा आधा हिस्सा पह्चान नही पाए!...विजेताओं को घणी बधाई!
ReplyDeleteबहुत-बहुत बधाई!
ReplyDeleteबधाई!!
ReplyDeleteबधाई।
ReplyDeleteसीमा जी को बधाई.
ReplyDeleteबहुत-बहुत बधाई!
ReplyDeleteसीमा जी को हार्दिक बधाई!
ReplyDeleteरिगार्ड्स
ReplyDelete