प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली अंक - 109 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही जवाब है हिंडोला महल मांडव (म.प्र.)
पहेली के विषय से संबंधित थोडी सी जानकारी मिस. रामप्यारी आपको दे रही है.
हिंडोला महल, मांडव
हम पहले भी मांडव से संबंधित पहेलियां पूछ चुके हैं और आप मांडव से भली भांति परिचित भी हैं. आज मैं आपको सिर्फ़ पहेली के चित्र के बारे में जानकारी दूंगी. पहेली में जो चित्र दिखाया गया था वो फ़ोटो रामप्यारे ने चंपा बावडी से आगे बने शाही हमाम में खडे होकर खींचा था. यह हिंडोला महल का शाही हमाम से दिखाई देने वाला दृष्य है जो संभवतया आपने पहली बार ही देखा होगा.
Hindola Mahal view from Champa Bawdi
हिंडोला महल, जहाज महल और तवेली महल कैंप्स बहुत लंबी चौडी जगह में फ़ैले हुये है जिसके बारे में मैं विस्तार पूर्वक एक अलग पोस्ट ही लिखूंगी.
Hindola Mahal Mandav
मांडव घूमने के लिये बरसात का मौसम सबसे खुशनुमा होता है. नजदीकी रेल्वे स्टेशन एवम एयरपोर्ट इंदौर है. ठहरने के लिये मांडव में बहुत ही खूबसूरत रिसार्ट्स और पर्यटन निगम के होटल्स उपलब्ध हैं.
आईये अब मिलते हैं आज के विजेताओं से :-
आज के प्रथम विजेता हैं श्री दिलीप कवठेकर
श्री दिलीप कवठेकर अंक 101
आईये अब बाकी विजेताओं से आपको मिलवाती हूं.
सुश्री सीमा गुप्ता अंक 100
श्री रतन सिंह शेखावत अंक 99
सुश्री राजुल शेखावत अंक 98
सुश्री kase kahu?By kavita अंक 97
श्री दीपक तिवारी "साहब" अंक 96
श्री विवेक रस्तोगी अंक 95
अब उनसे रूबरू करवाती हुं जिन्होनें इस अंक में भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया
श्री सैयद
श्री अंतर सोहिल
सुश्री वन्दना
सुश्री anshumala
श्री भारतीय नागरिक/Indian Citizen
श्री काजल कुमार
श्री दर्शन लाल बवेजा
श्री दिनेशराय द्विवेदी
श्री केवलराम
डा. रूपचंद्र शाश्त्री "मयंक"
श्री गगन शर्मा "कुछ अलग सा"
डा. मनोज मिश्र
श्री रंजन
श्री सुरेंद्र सिंह भंबू
श्री गजेंद्र सिंह
श्री ओशो रजनीश
श्री विजय कर्ण
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स
पहेली के विषय से संबंधित थोडी सी जानकारी मिस. रामप्यारी आपको दे रही है.
हम पहले भी मांडव से संबंधित पहेलियां पूछ चुके हैं और आप मांडव से भली भांति परिचित भी हैं. आज मैं आपको सिर्फ़ पहेली के चित्र के बारे में जानकारी दूंगी. पहेली में जो चित्र दिखाया गया था वो फ़ोटो रामप्यारे ने चंपा बावडी से आगे बने शाही हमाम में खडे होकर खींचा था. यह हिंडोला महल का शाही हमाम से दिखाई देने वाला दृष्य है जो संभवतया आपने पहली बार ही देखा होगा.
हिंडोला महल, जहाज महल और तवेली महल कैंप्स बहुत लंबी चौडी जगह में फ़ैले हुये है जिसके बारे में मैं विस्तार पूर्वक एक अलग पोस्ट ही लिखूंगी.
मांडव घूमने के लिये बरसात का मौसम सबसे खुशनुमा होता है. नजदीकी रेल्वे स्टेशन एवम एयरपोर्ट इंदौर है. ठहरने के लिये मांडव में बहुत ही खूबसूरत रिसार्ट्स और पर्यटन निगम के होटल्स उपलब्ध हैं.
आईये अब मिलते हैं आज के विजेताओं से :-
आईये अब बाकी विजेताओं से आपको मिलवाती हूं.
सुश्री सीमा गुप्ता अंक 100
श्री रतन सिंह शेखावत अंक 99
सुश्री राजुल शेखावत अंक 98
सुश्री kase kahu?By kavita अंक 97
श्री दीपक तिवारी "साहब" अंक 96
श्री विवेक रस्तोगी अंक 95
अब उनसे रूबरू करवाती हुं जिन्होनें इस अंक में भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया
श्री सैयद
श्री अंतर सोहिल
सुश्री वन्दना
सुश्री anshumala
श्री भारतीय नागरिक/Indian Citizen
श्री काजल कुमार
श्री दर्शन लाल बवेजा
श्री दिनेशराय द्विवेदी
श्री केवलराम
डा. रूपचंद्र शाश्त्री "मयंक"
श्री गगन शर्मा "कुछ अलग सा"
डा. मनोज मिश्र
श्री रंजन
श्री सुरेंद्र सिंह भंबू
श्री गजेंद्र सिंह
श्री ओशो रजनीश
श्री विजय कर्ण
सभी प्रतिभागियों का बहुत आभार प्रकट करते हुये रामप्यारी अब आपसे विदा चाहेगी. अगली पहेली के जवाब की पोस्ट में मंगलवार सुबह 4:44 AM पर आपसे फ़िर मुलाकात के वादे के साथ, तब तक के लिये जयराम जी की.
ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और रामप्यारी ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्कार.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई....
ReplyDeleteबहुत-बहुत बधाई विजेता और सभी प्रतिभागियों को!
ReplyDeleteसभी पहेली विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ
ReplyDeleteआदरणीय दिलीप जी सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई
ReplyDeleteregards
श्री दिलीप जी को बधाई
ReplyDeleteहम तो इन्दौर में ही ठहरेंगे जी, आपके घर में
प्रणाम
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को ढेरो बधाई
ReplyDeleteसभी विजेताओं को हार्दिक बधाई...
ReplyDeleteबहुत-बहुत बधाई विजेता और सभी प्रतिभागियों को!
ReplyDeleteहार्दिक बधाई.
ReplyDeleteताऊ, गलत बात है कि आजकल अनुपस्थित चल रहे हैं आप...
ReplyDeleteविजेताओं को हार्दिक बधाई...
ReplyDeleteविजेता ऑफ़ सभी उपविजेताओं को बहुत बहुत बधाई .... आभार
ReplyDeleteकभी समयचक देखने का कष्ट करें ...
धन्यवाद आप सभी का...
ReplyDeleteबहुत दिनों बाद आया और लॊटरी निकल गयी!!!!