ताऊ गोल्डन जुबिली पहेली : विजेता श्री विवेक रस्तोगी

प्रिय बहनों और भाईयों, आज ताऊ गोल्डन पहेली के रिजल्ट के इस अंक मे मैं आपका हार्दिक स्वागत करता हुं. यह आपके लिये और हमारे लिये बहुत ही खुशी का मौका है. और इस खुशी के मौके तक पहुंचने मे आप सभी का अथक सहयोग और आशिर्वाद हमें मिला है. ताऊ गोल्डन जुबिली पहेली में हमने जो सवाल पूछा था उसका सही उत्तर जहाजमहल मांडव (जिला - धार) म.प्र. है.
खेल में अगर स्वस्थ प्रधिस्पर्धा हो तो जीत हार के कोई मायने नही है. इस तरह से आज इस गोल्डन अंक में सभी विजेता हैं. यहां तक का निर्बाध सफ़र ना केवल हमारी मेहनत का फ़ल है बल्कि उससे कहीं ज्यादा ये आप सभी के सहयोग नतीजा है. जिसके लिये हम आपके तहेदिल से आभारी हैं. और मैं विशेष आभारी हुं सुश्री अल्पना वर्मा का जिनके सहयोग के बिना इसकी कल्पना भी मुश्किल थी. उन्होने इस पहेली की विषय वस्तु से लेकर निरंतरता बनाये रखने में अपना बहुमुल्य समय, सुझाव और सहयोग दिया है. आप सभी ने इस ताऊ गोल्डन पहेली की ट्राफ़ी को बहुत सराहा है. तो अब रिजल्ट घोषित करने से पहले मैं बता दूं कि ये ट्राफ़ी टीम वर्क का नतीजा है. इसका कलर कंबीनेशन और थीम अल्पना जी ने तय किया , जिसमे बहुत सारा समय कई सप्ताह से आज के विशेष दिन के लिये उन्होनें लगाया. फ़िर इसकी सेटिंग और स्क्रिप्टिंग पर मैने काम किया और यह कच्चा घडा सौंपा गया आशीष खंडेलवाल जी को. और उनके हाथों से निकलकर यह आपके सामने है. आशीष खंडेलवाल जी का तहेदिल से आभार.
तो आज इस गोल्डन पहेली के प्रथम विजेता हैं श्री विवेक रस्तोगी……..और आज के सभी विजेताओं को यह ट्राफ़ी जल्द भेजी जारही है. बधाई सभी को. आज के हमारे सम्माननिय विजेताओं से आपको मिलवाते हैं...

सभी को हार्दिक बधाईयां!

gold-50


  गोल्डन जुबिली विजेता विवेक रस्तोगी अंक…१०१

gold-50

 
गोल्डन जुबिली विजेता श्री दिनेशराय द्विवेदी अंक १००

gold-50



  गोल्डन जुबिली विजेता  श्री प्रकाश गोविंद अंक ९९

gold-50



  गोल्डन जुबिली विजेता सुश्री सीमा गुप्ता अंक ९८

gold-50


  गोल्डन जुबिली विजेता  श्री मीत अंक ९७

gold-50



  गोल्डन जुबिली विजेता श्री पी.एन.सुब्रमनियन अंक ९६

gold-50


  गोल्डन जुबिली विजेता श्री नीरज गोस्वामी अंक ९५

gold-50


  गोल्डन जुबिली विजेता श्री शोभित जैन अंक ९४

gold-50


  गोल्डन जुबिली विजेता श्री प. डी.के. शर्मा "वत्स", अंक ९३

gold-50


  गोल्डन जुबिली विजेता श्री उडनतश्तरी अंक ९२

gold-50


गोल्डन जुबिली विजेता संजय तिवारी ’संजू’ अंक ९१

gold-50


  गोल्डन जुबिली विजेता सुश्री प्रेमलता पांडे अंक ९०

gold-50


  गोल्डन जुबिली विजेता श्री अविनाश वाचस्पतिअंक ८९

 

आज के इस गोल्डन जुबिली अंक में जिन्होने  भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया उन प्रतिभागियों के हम हृदय से आभारी हैं और यादगार स्वरूप निम्न  स्मृति चिन्ह  आपको भिजवाया जा रहा है. जिनके प्रोफ़ाईल में फ़ोटो नही है और जो स्मृति चिन्ह पर अपना फ़ोटो लगवाना चाहते हैं वो यथा शीघ्र अपना फ़ोटो हमे भिजवा दें.

आप महानुभावों के हम आभारी हैं.

ratanji-g50



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी श्री रतनसिंह शेखावत

round-gold4-8



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी श्री अजयकुमार जी झा

round-gold4-8



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी श्री M VERMA

round-gold4-8



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी श्री प्रवीण त्रिवेदी

round-gold4-8



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी श्री रंजन

round-gold4-8



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी श्री ललित शर्मा,

round-gold4-8



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी सुश्री निर्मला कपिला

round-gold4-8



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी श्री काजलकुमार

round-gold4-8



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी श्री हे प्रभु ये तेरा पथ

round-gold4-8



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी श्री अंतर सोहिल

round-gold4-8



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी सुश्री वंदना

round-gold4-8



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी श्री सुशील कुमार छौक्कंर

round-gold4-8



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी सुश्री हरकीरत ’हीर’

round-gold4-8



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी श्री श्री श्री बाबा शठाधीश जी महाराज

round-gold4-8



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी श्री डा.रुपचंद्र शाश्त्री "मयंक,

round-gold4-8



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी श्री दिगम्बर नासवा

round-gold4-8



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी श्री मुरारी पारीक

round-gold4-8



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी श्री राज भाटिया

round-gold4-8



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी सुश्री बबली

round-gold4-8



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी श्री अशोक पांडे

round-gold4-8



गोल्डन जुबिली प्रतिभागी श्री महेंद्र मिश्र

 

आप सभी का हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक आभार. और अब रामप्यारी के सवाल के जवाब के लिये आपको लिये चलते हैं रामप्यारी के पास.

हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम राम..की प्यारी… रामप्यारी. हां तो अब जिन्होने सही जवाब दिये उन सबको दिये गये हैं ३० नम्बर…अगर भूल चूक हो तो खबर कर दिजियेगा..सही कर दिये जायेंगे. मेरे कल के सवाल का सही जवाब है अंगिरा ,अत्रि .क्रतु , मारीचि, पुलस्र्य , पुलह और वसिष्ठ नामक सप्तऋषि "चित्र शिखंडी" कहलाते है विवेक रस्तोगी अंकल, सीमा आंटी, उडनतश्तरी अंकल, प्रकाश गोविंद अंकल, हरकीरत ’हीर’ आंटी, मीत अंकल, संजय तिवारी "संजू" अंकल और प्रेमलता आंटी ने बिल्कुल सही सही जवाब दिये. आप सबके खाते में तीस तीस नम्बर मैने जमा करवा दिये हैं. अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर से यही मिलेंगें. वैसे आजकल शाम ६ बजे मैं ताऊजी डाट काम पर रोज ही मिल जाती हूं. ..और हां आपका आज से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो. और हीरु भैया और पीरू भैया आजकल कार्पोरेशन के चुनावों मे व्यस्त हैं सो वो आज नही आये हैं..उनकी तरफ़ से मैं आपसे क्षमा मांगती हूं. चुनाव खत्म होते ही वो आपकी सेवा मे वापस उपस्थित होंगे.
अच्छा अब नमस्ते.सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. ताऊ पहेली – 50 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.

Comments

  1. गोल्डन जुबली की एक बार पुनः बधाई...

    विवेक रस्तोगी जी को ढ़ेर सारी बधाईयों के साथ सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाईयाँ.

    अनेक शुभकामनाएँ इसके सुनहरे भविष्य के लिए.

    ReplyDelete
  2. सभी विजेताओं को बधाई और ताउ व उनकी टीम को साधुवाद।

    ReplyDelete
  3. ताऊ गोल्डन पहेली के सभी विजेताओं व ताऊ पहेली संपादक मंडल को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ |
    आगे भी ताऊ पहेली इसी तरह आयोजित होते हुए सफलता के नित नए आयाम छूती रहे यही कामना है |

    ReplyDelete
  4. ताऊ पहेली के सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  5. पूरी टीम और आज के विजेताओं को बहुत बहुत बधायी !

    ReplyDelete
  6. "ताऊ गोल्डन जुबिली पहेली : विजेता श्री विवेक रस्तोगी" को बहुत-बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  7. सुवर्ण जयंती की घणी घणी बधाई!

    ReplyDelete
  8. गोल्‍डन जुबली विजेता
    श्री विवेक रस्‍तोगी को
    बधाई देने मैं स्‍वयं
    मुंबई में उपस्थित
    होने ही वाला हूं
    http://nukkadh.blogspot.com/2009/11/5.html
    इसे देखिएगा।

    ReplyDelete
  9. बधाई हो ताऊ जी और विवेक भाई को भी बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  10. विवेक रस्तोगी जी को ढेर सी बधाई...
    और वाह री रामप्यारी आखिर तूने जुगाड़ भिड़ा कर ये ट्रोफी सभी को दिलवा दी....
    पगली ये तो सोचा होता की सबको दिलवाएगी तो तू ही फंसेगी...
    अब देख अगर केवल मुझे दिलवाती तो में ही तेरे लिए बागड़-बिल्ला ढूंढता पर अब तो सब ढूढेंगे...
    अब तू ही सोच इतने सारे बागड़-बिल्लों के साथ तो तू अपना ही सर नोच डालेगी...
    हा.. हा.. हा..
    सोच ले...
    मीत

    ReplyDelete
  11. पहेली विजेता सहित सभी प्रतिभागियों एवं सम्पादक मंडल को भी बहुत बहुत बधाई________

    ReplyDelete
  12. विवेक रस्तोगी और सभी जीतने वालों को बधाई ....... ये अच्छी बात है इस बार हमको भी कुछ मिल गया ...

    ReplyDelete
  13. विवेक रस्तोगी और सभी जीतने वालों को बधाई ......!!

    ReplyDelete
  14. ताऊ गोल्डन जुबिली पहेली : विजेता श्री विवेक रस्तोगी जी को और सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई
    regards

    ReplyDelete
  15. ताऊ जी आपकी टिपण्णी के लिए बहुत बहुत शुक्रिया! विवेक रस्तोगी जी को हार्दिक बधाइयाँ! सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  16. सभी विजेताओ को बहुत बहुत बधाई, ओर जो नही बूझ सके उन्हे भी डवल बधाई, अब जल्दी से डायमंड भी हो जाये, राम प्यारी को बहुत बहुत प्यार

    ReplyDelete
  17. ताऊ तो अपने आप में ही गोल्डन हैं, फिर पोस्ट तो गोल्डन होनी ही है.......

    ReplyDelete
  18. ताऊ गोल्डन पहेली के सभी विजेताओं व ताऊ को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ ...!!

    ReplyDelete
  19. हारने वालो का भी प्रमाणपत्र.. ताऊ बहुत दरियादिल हो गये हो..

    बधाई..

    राम राम

    ReplyDelete
  20. जब भी हम नदारद रहतें हैं, ताऊ कोई सरल पहेली दे देता है.

    मांडु तो हर साल एक दो बार जाना तय है.

    विजेताओं को बधाईयां!!

    ReplyDelete
  21. ताऊ गोल्डन पहेली के सभी विजेताओ को और प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई.
    शुभकामनाएँ

    ReplyDelete

Post a Comment