ताऊ पहेली - 48

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
ताऊ पहेली अंक 48 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. क्ल्यु हमेशा की तरह रामप्यारी के ब्लाग से मिलेंगे. रामप्यारी के ब्लाग पर पहला क्ल्यु 11:30 बजे और दुसरा 2:30 बजे मिलेगा. रामप्यारी का जवाब अलग टिपणी में देवें. तो आईये अब आज की पहेली की तरफ़ चलते हैं.


नीचे चित्र की जगह को पहचानिये!

इस जगह को पहचानिये!


अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.

rampyari-tdc-1_thumb[2] हाय एवरी बडी..वैरी गुड मार्निंग फ़्रोम रामप्यारी.

विनम्र निवेदन : - कृपया मेरे सवाल का जवाब अलग टीपणी मे देवें. बडी मेहरवानी होगी. एक ही टिपणी मे दोनो जवाब मे से एक सही होने पर प्रकाशित नही की जा सकती और इससे आप कन्फ़्युजिया सकते हैं कि आपकी टिपणी रुकी हुई है. तो सही होगी?

आज का सवाल :-

भगवान कृष्ण के मामाश्री कंस के ससुर का क्या नाम था?


अब आप मेरे ब्लाग पर पहली हिंट की पोस्ट पढ सकते हैं 11:30 बजे और दुसरी 2:30 बजे.

अब रामप्यारी की रामराम.


इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा


नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं.किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों और ताऊ साप्ताहिक पत्रिका के संपादक मंडल का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.

मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग

 

नोट : – ताऊजी डाट काम  पर हर शाम 6:00 बजे नई पहेली प्रकाशित होती हैं. यहा से जाये।

Comments

  1. भगवान कृष्‍ण के मामाश्री कंस के ससुरश्री का नाम जानने के लिए रामप्‍यारी को संपर्क करना होगा

    1. कंस की पत्‍नी से।
    2. कंस के बच्‍चों से।
    3. खुद कंस से।
    4. भगवान कृष्‍ण से।
    5. कंस की सासश्रीमती से।
    और तब के जनसंपर्क विभाग से। जन्‍म मरण पंजीकरण विभाग से। विवाह अवसर पर प्रकाशित उनके विवाह कार्ड से। राशनकार्ड पर दर्ज प्रविष्टि से। वोटरकार्ड से।
    हम तो न तीन में हैं
    और सूची अगर तेरह तक जाए
    तो न तेरह में हैं
    हैं हम भी गिनती में
    परन्‍तु नौ दो ग्‍यारह में।

    ReplyDelete
  2. रामप्यारी को जाने की ज़रूरत नहीं है.बात हो गयी है, पता चल गया है.मीडीया भी पहुंच गयी है.

    कंस की सास ने टिप्पणी देने से इंकार कर दिया है.

    मथुराधिपति उग्रसेन महाराज .

    ReplyDelete
  3. The Ridge Road shimla. Seen in the picture are the Church.

    regards

    ReplyDelete
  4. यह तो किसी टाउनहाल की इमारत लग रही है।
    सही जवाब क्लू के बाद बतायेंगे।

    ReplyDelete
  5. जरासंध king of Magadha. Son of Brihadratha and fatherin law of kans.

    regards

    ReplyDelete
  6. भगवान कृष्ण के मामाश्री कंस के ससुर का नाम जरासंध था ।

    उग्रसेन के नौ पुत्र और पांच पुत्रियां हुई पुत्रों में कंस सबसे बड़ा था। उसका विवाह जरासंध की पुत्रियों अस्ति और प्राप्ति के साथ हुआ था।

    ReplyDelete
  7. आज ठान के आया था कि शनिवार को सुबह पहेली को थपकना है.

    जैसा कि पहले लिख चुका हूं, ये जगह शिमला का प्रसिद्ध क्राईस्ट चर्च है, जो शिमला के रिज पर माल रोड के शुरुआत में ही है. कई फ़िल्मों में भी इसे दिखाया जाता रहा है, जैसे कि BLACK.

    ReplyDelete
  8. मीडिया गलत पते पर पहुंच गयी थी. उग्रसेन जी तो पिताश्री निकले.

    ReplyDelete
  9. ये शिमला मे माल रोड पर एक बिलडिन्ग है नाम नहीं पता। शयद राम प्यारी से पूछ कर आती हूँ ताऊ आप कैसे हैं अब? शुभकामनायें

    ReplyDelete
  10. शिमला का क्राईष्ट चर्च

    neeraj

    ReplyDelete
  11. सर्दी में शिमला घूमा रहे हो ताऊ..

    ReplyDelete
  12. शिमला के द रिज पर क्राइस्ट चर्च है...

    ReplyDelete
  13. रामप्यारी क्यों सुबह-सुबह मज़ाक करती है, लोग तो अपनी मामी के बाप का नाम नहीं जानते ....तुम तो इतनी पुरानी और दूर की कौड़ी की बात कर रही हो...

    ReplyDelete
  14. ताऊ रामपुरिया राम-राम
    यो तै मन्नै शिमला का चर्च लागै सैनिको

    ReplyDelete
  15. शिमला, हिमाचल प्रदेश
    गांधी चौक के पास स्थित क्राइस्ट चर्च
    ब्लैक और कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है यहां पर

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete
  16. प्यारी प्यारी रामप्यारी
    कंस के ससुर का नाम जरासंध था
    जरासंध ने मथुरा पर सत्रह बार आक्रमण किया था
    जरासंध का वध भीम ने मल्लयुद्ध में किया था
    प्रणाम

    ReplyDelete
  17. नकल की गुंजाईश हो तो फ़िर से ट्राई करके बताऊंगा ताऊ जी।

    राम-राम।

    ReplyDelete
  18. क्रिस्ट चर्च शिमला
    मीत

    ReplyDelete
  19. कंस का ससुर मगध का प्रतापी राजा जरासंध था... जिसने मथुरा पर कई बार आक्रमण किया था...
    मीत

    ReplyDelete
  20. नही पहचान पाए इस चित्र को। वैसे शायद शिमला का लगता है।

    ReplyDelete
  21. Christ Church And St Michael'S Cathedral shimla

    ReplyDelete
  22. आज इतनी आसान पहेली...ओर हम अब आ रहे हैं जवाब देने । अब तक तो आधा चिट्ठाजगत सही जवाब दे चुका होगा.....

    चलें शिमला घूम के आवें....

    ReplyDelete
  23. रामप्यारी अपने कृ्ष्ण जी की 2 मामियाँ थी....एक का नाम था "प्राप्ति" ओर दूसरी "अस्ति"...ओर उनके पिता जी का नाम तो तुझे पता ही होगा ।

    ReplyDelete
  24. rampyari ke sawal ka jawab
    Jarasandha (Sanskrit: जरासंध), is a king of Magadha.

    ReplyDelete
  25. Raam pyaari ke sawaal ka jawaab hai... जरासंध .....

    ReplyDelete
  26. @ काजल कुमार

    नाम तो मामी का भी नहीं जानत
    पूछो तो कहते हैं
    मामी नाम है मेरी मामी का।

    ReplyDelete
  27. Christ Church shimla,the second oldest church in Northern India

    ReplyDelete
  28. अरे रामप्यारी कोई साख पात करना है के !!! कंस के ससुर के साथ कोई रिश्ता करना है !! क्या !!! पहले बता देता हूँ खानदान और खान पान दोनों ही अछे नहीं है !!!

    ReplyDelete
  29. अरी राम दुलारी... अरे अरे प्यारी केसी केसी बाते करती है री तु सुबह सुबह किस मुये का नाम पढबा दिया, चल अब मेरा जबाब लेने से पहले मेरे सवाल का जबाब दे दे तो तेरे को तेरे सवाल का जबाब मिल जाये गा, कंस मुये के ससुर का नाम वो ही था जो कंस की बीबी के बाप का नाम था, अब बता कंस की बीबी के बाप का क्या नाम था.... वेसे लगता है तोआज कल मग्गा बाबा के आसरम मै जाने लग गई है जो कभी गीता तो कभी रामायण से सवाल पुछती है,

    ReplyDelete
  30. ताऊ यह जो चित्र है ना यह जगह वो है जहां मै कभी नही गया, तो जबाब कहां से दुंगा?

    ReplyDelete
  31. ये तो शिमला का चर्च है.

    ReplyDelete
  32. और रामप्यारी का जवाब: जरासंध.

    ReplyDelete
  33. कंस जरासंघ का दामाद था.

    ReplyDelete
  34. जगह कोई चर्च सा दिख रहा है. दार्जलिंग या शिलोंग में हो सकता है. ठीक से पता नहीं चल रहा.

    ReplyDelete
  35. Church at Mall Road Shimla
    शिमला (हिमाचल)में माल-रोड पर स्थित गिरिजाघर!
    मेरा उत्तर गलत नही हो सकता है।

    ReplyDelete
  36. लगता है आज सब ने सही जवाब दिये हैं
    जो मोडरेशन से रोक रखे गये हैं
    अभी तक कुल 13 कमेंट ही बाहर आये हैं

    प्रणाम

    ReplyDelete
  37. Rampyari:


    the father-in-law of Kans, Jarasandh (king of Magadh)

    ReplyDelete
  38. कंस के ससुर का नाम जरासंध, मगध का राजा था.

    ReplyDelete
  39. ये जगह रिज रोड़, शिमला पर बना चर्च है.

    ReplyDelete
  40. इतनी ठंड में तो हम नहीं जायेंगे यह जगह ढूंढने, भले पहेली हार जायें.

    ReplyDelete
  41. समीर जी!
    हम तो ठण्ड के अभ्यस्त हैं। सही जवाब दे भी दिया है। मगर ताऊ ने कमेण्ट रोक रखा है!
    सही स्थान का ना इसमें भी लिख दूँगा तो
    यह भी रोक लिया जायेगा।

    ReplyDelete
  42. ek bahut dino baad fursat mili,aur ye kya rampyari itta kathin sawal:(,ab kans ke sasur ka naam nahi pata,wo kahi ke raja thay yahi malum hai:).

    ReplyDelete
  43. कंस के ससुर का नाम था जरासंध.........ये लो रामप्यारी जल्दी से जवाब लो और मुझे मेरे ३० नंबर दो, दो और दो.......

    साभार
    प्रशान्त कुमार (काव्यांश)
    हमसफ़र यादों का.......Humsafar Yaadon Ka

    ReplyDelete
  44. सही जवाब के लिए मयंक जी को बधाई।

    ReplyDelete
  45. आखिर पता चल ही गया कि वह जरासंध था, जिसने अपनी बेटी कंस को ब्याह दी.

    ReplyDelete
  46. प्रिय ताऊजी,

    आज की पहेली देखी, काफी देर तक सर खुजाया, फिर अचानक लगा कि पहेली का जवाब भले न समझ में आये, लेकिन अपने बाल खोना कोई अकलमंदी नहीं है. अत: सर खुजाते हाथों को कीबोर्ड पर चला रहा हूँ.

    सस्नेह -- शास्त्री

    हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
    http://www.Sarathi.info

    ReplyDelete

Post a Comment