ताऊ पहेली - 49 : विजेता श्री रंजन

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली 49 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है चित्तौड्गढ फ़ोर्ट

आन बान शान का प्रतीक चित्तौड्गढ फ़ोर्ट




ये हैं हमारे आज के प्रथम तीन विजेता


My Photo

 
प्रथम विजेता श्री रंजन ..बधाई अंक १०१

My Photo

द्वितीय विजेता प. श्री डी.के. शर्मा “वत्स” बधाई अंक १००

My Photo

तृतीय विजेता श्री विवेक रस्तोगी बधाई अंक ९९



आईये अब आज के बाकी विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.


 Blogger मीत   अंक ९८

 Blogger नीरज गोस्वामी अंक ९७

 Blogger shikha varshney अंक ९६

 Blogger संजय बेंगाणी अंक ९५

 Blogger Dipak 'Mashal'  अंक ९४

 Blogger jitendra अंक ९३

 Blogger

काजल कुमार Kajal Kumar अंक ९२

 

Blogger दिनेशराय द्विवेदी Dineshrai Dwive अंक ९१

 Blogger RAJNISH PARIHAR अंक ९०

 Blogger

 Ratan Singh Shekhawat अंक ८९

 Blogger दिलीप कवठेकर अंक ८८

 Blogger अभिषेक ओझा अंक ८७..

 

इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.

 

श्री मुरारी मुरारी,  सुश्री निर्मला कपिला,  श्री पी.सी.गोदियाल,  सुश्री M. A. Sharma  “सेहर”,  सुश्री महक,  श्री अविनाश वाचस्पति,  श्री हे प्रभु ये तेरा पथ,  श्री कुन्नू सिंह,  श्री राज भाटिया,  डा. रुपचंद्र शाश्त्री “मयंक”,   श्री योगिंद्र मोदगिल,   सुश्री हरकीरत हीर,  श्री शरद कोकास,  श्री स्मार्ट इण्डीयन और आरती.

आप सभी का बहुत आभार.



रामप्यारी के सवाल के विजेताओं से यहा मिलिये.

"रामप्यारी के ३० नंबर के सवाल का जवाब"


हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम राम..की प्यारी… रामप्यारी.
हां तो अब जिन्होने सही जवाब दिये उन सबको दिये गये हैं ३० नम्बर…अगर भूल चूक हो तो खबर कर दिजियेगा..सही कर दिये जायेंगे.

मेरे कल के सवाल का सही जवाब है सुबाला. जी हां भगवान राम की नानीजी का नाम सुबाला था. सिर्फ़ विवेक रस्तोगी अंकल, अंतर सोहिल अंकल और मीत अंकल ने सही जवाब दिये. आप सबके खाते में तीस तीस नम्बर मैने जमा करवा दिये हैं.

बडे अफ़्सोस और खेद की बात है कि कोई भी इस बात को नही जानता इसलिये आज बाकी सबकी डायरी मे रिमार्क लगाया जाता है और आज इन तीन के अलावा रामप्यारी की क्लास मे सब फ़ेल किये जाते हैं एंड नो प्रोमोशन मार्क्स....

अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर से यही मिलेंगें. वैसे आजकल शाम ६ बजे मैं ताऊजी डाट काम पर रोज ही मिल जाती हूं. ..और हां आपका आज से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो.


हीरू और पीरू यानि हीरामन और पीटर की मनोरंजक टिपणियां यहां पढिये.


अरे पीरू भिया..रामराम….
रामराम हो हीरू भिया..कंई खबर हैगी?
खबर तो कंई नी..पण ई देखो तम..ई निर्मला अंटी कंई के री हे?
कंई केवे? जरा दिखा म्हारे…

 Blogger Nirmla Kapila said...

हम तो नलायकों मे नाम दर्ज करवा चुके हैं । राम प्यारी तुम्हारी तस्वीर बहुत सुन्दर है। अरे काला टिक्का लगा लो नज़र लग जायेगी। शुभकामनायें

November 21, 2009 9:30 AM

  अविनाश वाचस्पति said...

रामप्‍यारी के सवाल ने नानी याद करा ही दी गोवा में।

November 21, 2009 10:41 AM

 Blogger M.A.Sharma "सेहर" said...

Rajasthaan ka koi pracheen mandi lag raha hai.....
नानी अब भी याद याद नही आयी..:))
Raam raam sabhee mitron ko !!!

November 22, 2009 10:06 AM


 Blogger योगेन्द्र मौदगिल said...

ईब सुणले ताऊ खूंटे की.....
अक्
एक बै की बात
अपणे जरमनी वाले भाटिया जी रोहतक तै हरियाणा रोडवेज की बस म्हं बेठ कै दिल्ली जा रहे थे. बस नै ताऊ चला रहया था. मजे की बात दोनो जगाधरी मैं सैट....
ताऊ तो बस नै सांप की ढाल आड्डी-तिरछी चलाए जा था. अर भाटिया नै अपना सिर बाहर काढ़ राख्या था. इतने म्हं सामणैं तै नीरज गोस्वामी सीधे खोपोली तै वाया राजस्थान वाया हरियाणा आण लागरे थे.


ईब भाइयों अर लुगाइयों जगाधरी मैं सैट ताऊ नै कसूत्ते ढंग तै बस काट्टी तो भाटिया जी का कान कट कै नीचै गिरग्या.
भाटिया जी चीखे.. ताऊ नै बस रोक्की अर् बूझण लाग्या रै के होग्या....?
भाटिया जी बोल्ले, रै ताऊ.. मेरा कान इस टक्कर मैं टूट कै नीचै पड़ग्या..
ताऊ बोल्या, रै भाटिया जी, तेरा तो कान गिरग्या लोगों का पता नी के के गिरग्या... ईब रोना बंद कर मैं तेरा कान ढूंढ कै ल्याऊं सूं...
ताऊ नै रिवर्स लगाया. गाड़ी पाच्छै करी. अर एक कान ल्या कै बोल्या, यू ले भाटिया जी तेरा कान..
भाटिया जी बोल्ले, यू मेरा कान कोनी...
ताऊ बोल्या, रै भाटिया जी, यू कान तेरा है...
भाटिया जी बोल्ले, यू मेरा कान कोनी..
ताऊ फेर बोल्या, रै भाटिया जी, यू कान तेरा है..
भाटिया जी बोल्ले, यू मेरा कान कोनी..
ताऊ गुस्से मैं बोल्या, रै भाटिया जी, तू कैसे कह्वै के यू कान तेरा कोनी,,,???
भाटिया जी बोल्या, रै ताऊ, इस कान पै बीड़ी कोनी टंगरी.... इस वास्तै कहूं सूं.... यू मेरा कान कोनी......

November 21, 2009 8:56 PM

 

अरे यार पीरू भिया ई कवि जी आछी के डाली..मज्जो अईग्यो म्हानै तो…अब चलो हो..अगला सप्ताह फ़ेर मिलांगा तब तलक रामराम सगला जण होण को.


अच्छा अब नमस्ते.सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. ताऊ पहेली – 49 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली जो कि गोल्डन जुबिली पहेली होगी उस मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.

Comments

  1. रंजन जी को बधाई...
    और साथ में सभी को बधाई...
    और जो नहीं जीते उन्हें भी शुभकामनायें ..
    मीत

    ReplyDelete
  2. आज तो यहां हम है.. धन्यवाद..

    ११.३० बजे जबाब देने के बाद भी विजेता.. कठीन पहेली रही है लगता है.. राम राम

    ReplyDelete
  3. सभी विजेताओं को घणी-घणी बधाई |

    ReplyDelete
  4. सबको जिसमें हम भी शामिल है, बधाई. उड-अन तश्तरी नहीं दिखी. कहा है भैया ग्लास में पिओ और वे जग में... ऐसे में गायब ही होंगे ना :)

    ReplyDelete
  5. सभी विजेताओं को बधाई और मोदगिल जी को उनके कमेंत के लिये बधाई.पूरा खूंटा ही टिप्पणी मे घड दिया.:)

    ReplyDelete
  6. सभी विजेताओं को बधाई. रामप्यारी की क्लास का रिजल्ट बहुत ही अफ़्सोस जनक है.:)

    ReplyDelete
  7. ताऊ जी सभी विजेतओ को बहुत बहुत बधाई, अगर आप ३० -३० रुपये दे हर जबाब के तो कितना अच्छा हो आप के लिये ज्यादा नही सही जबाब के १००, रुपये, फ़िर धीरे धीरे ३० तक मेरे जेसे लोगो के लिये हिम्मत बढाई जये तो कितना अच्छा हो धन्यवाद इस सुंदर जान्कारी के लिये

    ReplyDelete
  8. निरंतरता से ५० सप्ताह पुर्ण करने पर बहुत खुशी हुई.

    ताउजी और अल्पनाजी को अगले सप्ताह गोल्डन जुबिली के लिये हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  9. ranjanji sahit sabhi vijetaaon ko badhaai!!!

    ReplyDelete
  10. sabhi vijtaon ko bahut bahut badhai

    ReplyDelete
  11. वाह ही बहुत बहुत बधाइयां सभी विजेता लोगों को

    ReplyDelete
  12. सभी विजेतओ को बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  13. सभी विजेताओं को बधाई ....

    ReplyDelete
  14. सभी विजेताओं को बधाई! योगेन्द्र भाई का वक्तव्य पसंद आया. भाटिया जी के सुझाव पर भी गौर किया जाए.

    ReplyDelete
  15. विजेताओं सहित समस्त प्रतियोगियों को बहुत बहुत बधाई
    और रामप्यारी, हीरामन इत्यादि चंडाल चौकंडी का धन्यवाद :)

    ReplyDelete
  16. आश्चर्य के साथ रंजन, मेरा छोटा भाई, उसे बधाई देता हूँ...हाय!! वो भी जीत सकता है..विश्वास पुख्ता हुआ!!


    कल को संजय बैंगाणी, फिर मेरा छोटा भाई, भी जीत जायें तो आश्चर्य नहीं होगा..यह रंजन ने नींव रख दी...हा हा!!


    बाकी सब को भी बधाई.

    ReplyDelete
  17. रामप्यारी की कक्षा में सब फेल ??बेचारे बच्चे ...
    ये आजकल के अध्यापक ......चल ....There is always a next time hmmm.:)

    सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई !!

    ReplyDelete
  18. सभी विजेतओ को aur समस्त प्रतियोगियों को bhi बहुत बहुत बधाई.
    Raampyari ko mission hetu shubhkamanyen.

    Raampyari shayad pahali mahila sainik hai jo front par ja rahi hai!

    ReplyDelete
  19. सभी विजेताओं को बधाई

    ReplyDelete
  20. ओह! बिजली की मेहरबानी से देर हो जाने पर भी पहेली में नंबर मिले। कोई तो पीठ थपथपाओ!

    ReplyDelete

Post a Comment