आन बान शान का प्रतीक चित्तौड्गढ फ़ोर्ट
प्रथम विजेता श्री रंजन ..बधाई अंक १०१ |
द्वितीय विजेता प. श्री डी.के. शर्मा “वत्स” बधाई अंक १०० |
तृतीय विजेता श्री विवेक रस्तोगी बधाई अंक ९९ |
आईये अब आज के बाकी विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
मीत अंक ९८ | नीरज गोस्वामी अंक ९७ |
shikha varshney अंक ९६ | संजय बेंगाणी अंक ९५ |
Dipak 'Mashal' अंक ९४ | jitendra अंक ९३ |
काजल कुमार Kajal Kumar अंक ९२ | |
RAJNISH PARIHAR अंक ९० | Ratan Singh Shekhawat अंक ८९ |
दिलीप कवठेकर अंक ८८ |
अभिषेक ओझा अंक ८७.. |
इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.
श्री मुरारी मुरारी, सुश्री निर्मला कपिला, श्री पी.सी.गोदियाल, सुश्री M. A. Sharma “सेहर”, सुश्री महक, श्री अविनाश वाचस्पति, श्री हे प्रभु ये तेरा पथ, श्री कुन्नू सिंह, श्री राज भाटिया, डा. रुपचंद्र शाश्त्री “मयंक”, श्री योगिंद्र मोदगिल, सुश्री हरकीरत हीर, श्री शरद कोकास, श्री स्मार्ट इण्डीयन और आरती.
आप सभी का बहुत आभार.
"रामप्यारी के ३० नंबर के सवाल का जवाब"
हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम राम..की प्यारी… रामप्यारी.
हां तो अब जिन्होने सही जवाब दिये उन सबको दिये गये हैं ३० नम्बर…अगर भूल चूक हो तो खबर कर दिजियेगा..सही कर दिये जायेंगे.
मेरे कल के सवाल का सही जवाब है सुबाला. जी हां भगवान राम की नानीजी का नाम सुबाला था. सिर्फ़ विवेक रस्तोगी अंकल, अंतर सोहिल अंकल और मीत अंकल ने सही जवाब दिये. आप सबके खाते में तीस तीस नम्बर मैने जमा करवा दिये हैं.
बडे अफ़्सोस और खेद की बात है कि कोई भी इस बात को नही जानता इसलिये आज बाकी सबकी डायरी मे रिमार्क लगाया जाता है और आज इन तीन के अलावा रामप्यारी की क्लास मे सब फ़ेल किये जाते हैं एंड नो प्रोमोशन मार्क्स....
अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर से यही मिलेंगें. वैसे आजकल शाम ६ बजे मैं ताऊजी डाट काम पर रोज ही मिल जाती हूं. ..और हां आपका आज से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो.
अरे पीरू भिया..रामराम….
रामराम हो हीरू भिया..कंई खबर हैगी?
खबर तो कंई नी..पण ई देखो तम..ई निर्मला अंटी कंई के री हे?
कंई केवे? जरा दिखा म्हारे…
Nirmla Kapila said... हम तो नलायकों मे नाम दर्ज करवा चुके हैं । राम प्यारी तुम्हारी तस्वीर बहुत सुन्दर है। अरे काला टिक्का लगा लो नज़र लग जायेगी। शुभकामनायें November 21, 2009 9:30 AM |
अविनाश वाचस्पति said... रामप्यारी के सवाल ने नानी याद करा ही दी गोवा में। November 21, 2009 10:41 AM |
M.A.Sharma "सेहर" said... Rajasthaan ka koi pracheen mandi lag raha hai..... November 22, 2009 10:06 AM |
ईब सुणले ताऊ खूंटे की.....
November 21, 2009 8:56 PM |
अरे यार पीरू भिया ई कवि जी आछी के डाली..मज्जो अईग्यो म्हानै तो…अब चलो हो..अगला सप्ताह फ़ेर मिलांगा तब तलक रामराम सगला जण होण को.
अच्छा अब नमस्ते.सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. ताऊ पहेली – 49 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली जो कि गोल्डन जुबिली पहेली होगी उस मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.
रंजन जी को बधाई...
ReplyDeleteऔर साथ में सभी को बधाई...
और जो नहीं जीते उन्हें भी शुभकामनायें ..
मीत
आज तो यहां हम है.. धन्यवाद..
ReplyDelete११.३० बजे जबाब देने के बाद भी विजेता.. कठीन पहेली रही है लगता है.. राम राम
सभी विजेताओं को घणी-घणी बधाई |
ReplyDeleteसबको जिसमें हम भी शामिल है, बधाई. उड-अन तश्तरी नहीं दिखी. कहा है भैया ग्लास में पिओ और वे जग में... ऐसे में गायब ही होंगे ना :)
ReplyDeletebahut badhiya, sabhIko badhai aur shubhakaamana
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई और मोदगिल जी को उनके कमेंत के लिये बधाई.पूरा खूंटा ही टिप्पणी मे घड दिया.:)
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई. रामप्यारी की क्लास का रिजल्ट बहुत ही अफ़्सोस जनक है.:)
ReplyDeleteताऊ जी सभी विजेतओ को बहुत बहुत बधाई, अगर आप ३० -३० रुपये दे हर जबाब के तो कितना अच्छा हो आप के लिये ज्यादा नही सही जबाब के १००, रुपये, फ़िर धीरे धीरे ३० तक मेरे जेसे लोगो के लिये हिम्मत बढाई जये तो कितना अच्छा हो धन्यवाद इस सुंदर जान्कारी के लिये
ReplyDeleteनिरंतरता से ५० सप्ताह पुर्ण करने पर बहुत खुशी हुई.
ReplyDeleteताउजी और अल्पनाजी को अगले सप्ताह गोल्डन जुबिली के लिये हार्दिक शुभकामनाएं.
ranjanji sahit sabhi vijetaaon ko badhaai!!!
ReplyDeletesabhi vijtaon ko bahut bahut badhai
ReplyDeleteरंजन को घणी बधाई!
ReplyDeleteवाह ही बहुत बहुत बधाइयां सभी विजेता लोगों को
ReplyDeleteसभी विजेतओ को बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई ....
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई! योगेन्द्र भाई का वक्तव्य पसंद आया. भाटिया जी के सुझाव पर भी गौर किया जाए.
ReplyDeleteविजेताओं सहित समस्त प्रतियोगियों को बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteऔर रामप्यारी, हीरामन इत्यादि चंडाल चौकंडी का धन्यवाद :)
आश्चर्य के साथ रंजन, मेरा छोटा भाई, उसे बधाई देता हूँ...हाय!! वो भी जीत सकता है..विश्वास पुख्ता हुआ!!
ReplyDeleteकल को संजय बैंगाणी, फिर मेरा छोटा भाई, भी जीत जायें तो आश्चर्य नहीं होगा..यह रंजन ने नींव रख दी...हा हा!!
बाकी सब को भी बधाई.
रामप्यारी की कक्षा में सब फेल ??बेचारे बच्चे ...
ReplyDeleteये आजकल के अध्यापक ......चल ....There is always a next time hmmm.:)
सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई !!
सभी विजेतओ को aur समस्त प्रतियोगियों को bhi बहुत बहुत बधाई.
ReplyDeleteRaampyari ko mission hetu shubhkamanyen.
Raampyari shayad pahali mahila sainik hai jo front par ja rahi hai!
सभी विजेताओं को बधाई
ReplyDeleteओह! बिजली की मेहरबानी से देर हो जाने पर भी पहेली में नंबर मिले। कोई तो पीठ थपथपाओ!
ReplyDeleteताऊ जी सभी विजेतओ को बहुत बहुत बधाई,
ReplyDeletehref="http://blogchurchaa.blogspot.com/">मुन्नाभाई बोलरिया है की ताऊ को समझाने का आज के बाद सारा माल-पानी का माण्डवली करने
का.....