समीर लाल, राज भाटिया, ताऊ और बादशाह अकबर

अब ताऊ का हाल चाल तो आपको मालूम ही है. चोरी, लूट, ठगी, डकैती और बेईमानी के धंधो मे इतना नाम कमा लिया कि कोई पास मे फ़टकने भी नही देता. अब खाली नाम से क्या होता है? पापी पेट को पालने के लिये रोकडा आजकल घणे जरुरी हैं. फ़िर ताऊ का कुणबा भी घणा ज्यादा बडा है ताई, रामप्यारी, सैम, बीनू फ़िरंगी, चंपाकली, अनारकली, हीरामन (हीरु) और पीटर (पीरु)...और इन सबके दोस्त रिश्तेदार अलग से.

ताऊ की बेरोजगारी की इस स्थिति से सबसे ज्यादा परेशान समीर लाल जी और राज भाटिया जी रहने लगे. ताऊ कुछ करता नही और उसके कुणबे का सारा खर्चा मजबूरन इनको ऊठाना पडता था....एक दिन अचानक राज भाटियाजी का फ़ोन समीर जी के पास आया और दोनों बात करने लगे.

राज भाटिया जी - हैल्लो ..हैल्लो समीरजी...मैं राज भाटिया बोलता हू,,

समीर जी - हां जी..हां..भाटिया जी...बोलो जी..कैसी है अब आपकी तबियत?

राज भाटिया जी
- अजी मेरी तबियत तो अब ठीक है..आफ़िस भी जाने लग गया...आप सुनावो...

समीरजी - अजी भाटिया जी, यहां भी सब रामजी की मौज है..बेटे बहु आजकल कनाडा आये हुये हैं सो बडा आनंद है जी... आप बताईये आज कैसे याद किया ?

राज भाटिया जी - अजी मैने इस लिये फ़ोन किया कि वो ताऊ आजकल कुछ ज्यादा ही परेशान करने लगा है..पहले तो थोडे बहुत रुपये देने से उसका काम चल जाता था आजकल दुनियां भर के खर्चे बढा लिये और मुझे परेशान करता है....उसके लिये एक काम ढूंढा था...

समीरजी
- अरे भाटीया जी आपके मुंह में घी शक्कर...उसने तो मुझे भी परेशान कर रखा है...अब कितनी मदद करें उसकी....पर काम मिल गया है तो दिलवा दो..आपका और मेरा, दोनों का पीछा छूटेगा.

भाटिया जी - अजी पीछा तो तब छूटेगा जब वो नौकरी पा जायेगा..और उसके लिये आपको एक सर्टीफ़िकेट भी देना पडेगा उसको.

समीरजी - अरे आप जो बोलो वो दूंगा...मैं तो सी.ए. आदमी हूं..बोलो वर्थ सर्टीफ़िकेट भी दे दूंगा और अगर दो चाहिये तो अपने शिव मिश्रा जी से दिलवा दूंगा.

भाटिया जी
- अरे नही जी...ये मामला आप समझ रहे हैं वो नही है. असल मे आजकल बादशाह अकबर यहां मेरे पडौस के मकान मे ही रहने आ गये हैं..और उनको एक ऐसा बुद्धिमान आदमी चाहिये जो उसके सवालों का जवाब देकर उसके दिमाग की खुजली मिटाता रहे...

समीरजी
- भाटियाजी..एक मिनट..एक मिनट...आपकी तबियत तो ठीक है?

भाटियाजी - क्युं मेरी तबियत तो ठीक है..अभी तो बताया था.

समीरजी - मुझे आपकी तबियत ठीक नही लग रही है...बादशाह अकबर को एक बुद्धिमान आदमी चाहिये और उसके लिये आप ताऊ को भेजना चाहते हैं? अब आप ये बताओ कि ताऊ और बुद्धि का आपस मे कोई रिश्ता दिखा आज तक आपको?

भाटीयाजी - अरे समीरजी...आपकी बात तो सही है..पर मुझे ये मालूम है कि इन कामों मे लफ़्फ़ाजी की जरुरत होती है और ताऊ बचपन से मेरा दोस्त रहा है..इन कामों मे घणी मास्टरी है उसकी....पर इस नौकरी के लिये एक सर्टीफ़िकेट चाहिये ...यह दिखाने के लिये कि ताऊ की बुद्धि बहुत आर पार है...और आप समझ लो कि एक बार ताऊ ये नौकरी पा गया तो बादशाह सलामत का सारा माल ताऊ का होगा..फ़िर तो हम अपनी पिछली उधारी भी ताऊ से वसूल ही लेंगे.

समीरजी - एक मिनट सोचने दिजिये...हां एक काम करता हूं..मैं एक प्रमाणपत्र लिख देता हूं कि ताऊ मेरा चेला है और अब गुरु को गुड का गुड छोडकर खुद शक्कर हो गया है....और भी लिख देता हूं जमा कर..

भाटिया जी
- अरे वाह..क्या आईडिया है आपका? बस आप तो ये काम कर डालो और समझो कि ये काम होगया.

समीरलाल जी ने वो प्रमाणपत्र लिख दिया और इन दोनो ने मिलकर ताऊ को बादशाह अकबर के यहां नौकरी दिलाने की पक्की जुगाड भिडा दी. थोडे समय बाद साक्षात्कार के लिये लेटर आगया और नियत दिन भाटिया जी ने ताऊ को साथ लिया और बादशाह सलामत के दरबार मे पहुंच गये...

ताऊ जैसे ही बादशाह सलामत के सामने पहुंचा तो वहां के ठाठ बाट देखकर सिट्टी पिट्टी भूल गया.

शेष अगले भाग में.....

इब खुंटे पै पढो :-

ताऊ को नींद मे चलने की बीमारी थी.. एक दिन दोपहर मे ताऊ सोते सोते सपना देखने लाग ग्या कि वो स्कूल का इंसपेक्टर है सो वो नींद मे ही चलते हुये इंस्पेक्टर बन कर सीधा स्कूल मे घुस गया और एक क्लास म्ह पहुंच गया.

सब छात्र उधम मचा रहे थे, सो ताऊ ने घणी जोर से डांट मारके पूछ्या ..अर यो मानीटर कुण सै?

एक छोरा आया और बोल्या - जी मैं हूं मानीटर तो....

ताऊ घणी जोर से डाट लगाता हुआ बोल्या - रे कूंगर..तू कैसा मानीटर सै? ये सारे बालक आडै रोला करण लाग रे?

वो मानीटर बना लडका घबरा गया और बोल्या जी - जी नसपेटर साहब, मैं तो बाहर नीम के नीचे आली चाय की दुकान पर कप धोने का काम करता हूं...मानीटर छूट्टी गया तो बोला आज क्लास तू संभाल लिये। मैं तो इस लिये आगया था क्लास में.

यह सुनकर तो ताऊ घणे छोह (गुस्सा) म्ह आगया और चिल्लाकर मास्टर को बुलवाया और बोला - यो के हो रहा सै मास्टर? क्लास म्ह मानीटर भी नकली? और सारे बच्चे उधम कर रहे हैं?

वो मास्टर भी घबराया और बोल्या जी -- मैं तो मास्टर कोनी...मेरी तो स्कूल के बाहर नाई की दूकान सै....मास्टर जी को आज खेत मे पानी देना था सो मुझको कह गये कि आज क्लास तू संभाल लिये...शाम को सौ रपिये दे दूंगा.

अब तो ताऊ घणा ही छोह म्ह आगया और चिल्लाकर हैडमास्टर को बुलवाया और नु बोल्या - अरे हैड मास्टर यो के रासा रोप राख्या सै? मानीटर नकली, मास्टर नकली...ना तू तो यो बता, के यो के चाल्हा पाड राख्या सै तन्नै आडै?

इब ताऊ की डांट फ़टकार से वो भी डर गया और बोल्या - जी मैं आडै पास म्ह ही ढोर डांगरा का (पशुओं) डाक्टर सूं...हैड मास्टर तो अपनी ससुराल गया सै उसकी साली के ब्याह म्ह....और मन्नै न्यूं कह गया था कि चार पांच दिन स्कूल नै संभाल लिये.

इब यो जवाब सुनकै ताऊ बोल्या - हद हो गई भाई यो तो. आडै तो मानिटर नकली, मास्टर नकली और हेडमास्टर भी नकली , इन सारा नै सस्पेंड कर देता अभी की अभी, यदि मैं असली इंस्पेक्टर होता तो.

Comments

  1. ठाठ बाट देखकर सिट्टी पिट्टी भूल गया या सामने अनारकली पड़ गई थी :)

    ReplyDelete
  2. जीईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईईस्स्स्स्स्स्स्स्स्स्स्स्स्स्स्स्स्स्स्स्स्स्स्स्सा आग्याआआ

    ताऊ और बादशाह अकबर
    इब मजा आवैगा

    राम-राम ताऊऊऊऊऊऊऊऊ

    ReplyDelete
  3. जब ताऊ पहुँचेगा अकबर के दरबार में तब घणा मजा आएगा।
    और खूँटा तो गजब का निकला।

    ReplyDelete
  4. खूट अतयंत ही प्रभावी है। हिंदी ब्लागिंग के भविष्य को लेकर व्यर्थ वजन घटाने वालों‌ की चिंता निरर्थक है -- देखिये विधा कहाँ से कहाँ आ गयी। ताऊ के रूप मे हिंदी लेखन ने वह अर्जित कर लिया जो स्थापित मुद्रित पत्रिकायें नही कर पायीं!

    साभार
    स्वप्निल भारतीय

    ReplyDelete
  5. और खूंटे पर ब्लॉगर भी नकली हा हा !

    ReplyDelete
  6. kya baat hai taau jee aaj to khute par jam rahe hai

    ReplyDelete
  7. हा हा हा.....ताऊ आज घणे दिनाँ बाद ईब आया अपने असली रंग मैंह..
    लगता है कि शायद ताऊ जरूर बीरबल का पुनर्जन्म है....

    ReplyDelete
  8. ’खूँटे पर’ तो जबर्दस्त है । असली मनोरंजन । आभार ।

    ReplyDelete
  9. असली तो अब कुछ भी नहीं बचा. खूंटे पे मजा आ गया.

    ReplyDelete
  10. हर शाख पे नकली बैठा है अंजामे स्कूल क्या होगा?

    ReplyDelete

  11. और बता ताऊ,
    तू साली के ब्याह म्हा ग्या सै,
    के मौज़ आयी ?

    ReplyDelete
  12. क्लाईमेक्स पर कहानी रुक गई..अगली कड़ी का इन्तजार...

    खूंटा तो असली लग रहा है बाकी सब नकली. :)

    ReplyDelete
  13. ha ha khune pe bahut mazedar raha,ab tau ji ki akbar badshah ke yaha naukri mein kya hota hai? dekhte hai..

    ReplyDelete
  14. अरे हैड मास्टर यो के रासा रोप राख्या सै? मानीटर नकली, मास्टर नकली...ना तू तो यो बता, के यो के चाल्हा पाड राख्या सै तन्नै आडै?

    बहुत ही लाजवाब खूंटा ताऊजी, आनंद आगया.

    ReplyDelete
  15. अरे हैड मास्टर यो के रासा रोप राख्या सै? मानीटर नकली, मास्टर नकली...ना तू तो यो बता, के यो के चाल्हा पाड राख्या सै तन्नै आडै?

    बहुत ही लाजवाब खूंटा ताऊजी, आनंद आगया.

    ReplyDelete
  16. वाह ताऊ लगता है अकबर बादशाह के खॊटे दिन आगये? इंतजार करते हैं आपकी नौक्स्री वहां लगी या नही? जब समीरजी ने सिफ़ारिश की है तो जरुर ही लग गई होगी. बेचारा बादशाह!

    खूंटे पर सटीक व्यंग.. अब तक के श्रेष्ठ खूंटो मे से एक।

    ReplyDelete
  17. खूंटा पढकर मजा आगया. ताऊजी पुराने खूंटो पर लेबल लगवाईये, बहुत परेशानी होती है ढूंढने मे. लेवल हो तो आसानी से मिल जाते हैं.

    ReplyDelete
  18. ताऊ जी,
    संयोग ही है कि खूंटे पर नकलियों का बोल-बाला रहा और आज ही मैंने एक पोस्ट भेजी जहां हेड़ मास्टर साहब ने स्कूल का भार एक गाय चराने वाले लड़के को सौंप दिया। देखें "ऐसा सिर्फ हमारे देश में ही हो सकता है"

    ReplyDelete
  19. हा..हा... नकली सब नकली ताऊ तो असली है की ये भी .....

    ReplyDelete
  20. ताऊ क्या गजब कर डाला? सब गांवों के स्कूलों की पोल ही खोळ डाली?:)

    और अकबर का तो अब भगवान ही मालिक है.:)

    ReplyDelete
  21. समीरजी - अरे भाटीया जी आपके मुंह में घी शक्कर...उसने तो मुझे भी परेशान कर रखा है...अब कितनी मदद करें उसकी....पर काम मिल गया है तो दिलवा दो..आपका और मेरा, दोनों का पीछा छूटेगा.

    अच्छा अब ये षडयंत्र शुरु? ताऊजी होंशियार.:)

    ReplyDelete
  22. समीरजी - अरे भाटीया जी आपके मुंह में घी शक्कर...उसने तो मुझे भी परेशान कर रखा है...अब कितनी मदद करें उसकी....पर काम मिल गया है तो दिलवा दो..आपका और मेरा, दोनों का पीछा छूटेगा.

    अच्छा अब ये षडयंत्र शुरु? ताऊजी होंशियार.:)

    ReplyDelete
  23. क्या बात है ताऊ.
    सबको हरयाणवी सिखा दी.
    और एक बात भूल गे, छात्र कुनसे असली थे.
    आज तै चाला पाड़ दिया.

    ReplyDelete
  24. अरे ताऊ सारी पोल पट्टी मत खोल , ओर चुपचाप नोकरि कर लो, ओर खुंटे पर तो मजा आ गया, साली के व्याह मै गये थे, दुसरी सालियो ने तो खुब सेवा की होगी, घणे लड्डु खा लिये लगता है, ओर हां ताउ आज तो आप ने करवा चोथ का व्र्त भी रखा होगा..
    आप को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाये,

    ReplyDelete
  25. नकली कर्मचारी! पर
    हास्य असली है शुद्ध!!!
    साहित्य!
    सादर।

    ReplyDelete
  26. आज आया खूंटे पर मजा ! वाह ! ताऊ वाह !

    ReplyDelete
  27. अगर नींद में ही इतना कबुलवाया जा सकता है तो सुबह का इंतज़ार करना ही चाहिये

    ReplyDelete
  28. क्या बात है ताऊ........राम-राम ..... खूँटा तो कमाल कर गया आज .......

    ReplyDelete
  29. जी नसपेटर साहब :)

    कम से कम बादशाह सलामत के साथ पहले दिन वाली बात तो आनी ही चाहिए थी आज.

    ReplyDelete
  30. बहुत मजेदार रहा खुटा............. आगे पढे कैसे ताऊ ने बादशाह अकबर को चडी बनियान मे जन्गल की और विदा किया..............,एवम नये बादशाह के रुप मे अपने आप स्थापित ताऊ बन बैठा अकबर................... हा हा हा............

    ReplyDelete
  31. मैं तो सी.ए. आदमी हूं..बोलो वर्थ सर्टीफ़िकेट भी दे दूंगा
    सी.ए. की इस योग्यता के बारे में तो पता ही नहीं था ...सी.ए. वर्थ सर्टीफ़िकेट भी देते हैं ....!!

    खुंटेपे तो ताऊ हमेशा ही जोरदार रहा है ...ताई डंडा लिए रखवाली जो करती है ..!!

    ReplyDelete
  32. सी ए का क्या/// वो तो इन्फर्मेशन बेस सर्टिफिकेट देता है..To the best of knowledge and belief and as per the information and explaination given to me....


    अब कोई चाहे तो बर्थ क्या..डेथ सर्टिफिकेट दे दें...कहाँ मान्य होगा यह नहीं जानते...बस, डिमांड और फीस से मतलब है. :)

    ReplyDelete
  33. ताऊ और बुद्धि का आपस मे कोई रिश्ता दिखा आज तक आपको?
    हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
    खूँटा gnhaa choka rhya

    regards

    ReplyDelete
  34. वाह वाह ताऊ लाजवाब हैं आप तो । आपने तो सब को ही अपने खूँटे से बान्ध लिया है बधाई

    ReplyDelete
  35. वाह वाह ताऊ लाजवाब हैं आप तो । आपने तो सब को ही अपने खूँटे से बान्ध लिया है बधाई

    ReplyDelete
  36. ताऊ, खूंटा पड़ कर वो किस्सा याद आ गया, शायद तैणे सुन भी रख्या हो...इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल ने अंग्रेर्जी. के पीरियड का निरीक्षण किया और बच्चों का ज्ञान देखने के लिए ब्लैक बोर्ड पर लिख दिया...NATURE और मॉनीटर से ही कहा उसे पढ़कर दिखाओ...मॉनीटर ने जोड़-तोड़ कर मुश्किल से पड़ा... नटूरे...सुन कर इंस्पेक्टर आग-बबूला हो गया, हेडमास्टर को बुला कर क्लास लेनी शुरू कर दी...क्लास का मॉनीटर ही ये बता रहा है तो और बच्चों का क्या हाल होगा...फौरन इस मॉनीटर के खिलाफ एक्शन लो...हेडमास्टर बोले... जाने दो न सर, क्यों नटूरे के लिए बेचारे का फटूरे (FUTURE)खराब करते हैं...

    वैसे ताऊ के ज्ञान पर मै जल्दी ही एक पोस्ट लिखूंगा..

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  37. लाजवाब पोस्ट।
    इसके आगे तो बस यही लिखना बकाया है-
    करवाचौथ की आप सबको बहुत-बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  38. ताऊजी, बहुत ही जबरदस्त लिखा आज तो. अकबर के दरबार मे ताऊ क्या गुल खिलायेंगे? इसका इंतजार रहेगा.

    ReplyDelete
  39. ताऊजी, बहुत ही जबरदस्त लिखा आज तो. अकबर के दरबार मे ताऊ क्या गुल खिलायेंगे? इसका इंतजार रहेगा.

    ReplyDelete
  40. इब ताऊ की डांट फ़टकार से वो भी डर गया और बोल्या - जी मैं आडै पास म्ह ही ढोर डांगरा का (पशुओं) डाक्टर सूं...हैड मास्टर तो अपनी ससुराल गया सै उसकी साली के ब्याह म्ह....और मन्नै न्यूं कह गया था कि चार पांच दिन स्कूल नै संभाल लिये.

    घणा मोटा चाल्हा सा पाड राख्या सै ताऊ तन्नै तो?

    ReplyDelete
  41. hahaha....सब तो नकली थे ...और बालक...??
    ताऊ का बड़ा करारा व्यंग भी है इस हाहा में ....
    अब देखतें हैं आज का बीरबल....??

    जवाबदेही होगी.....भाटिया जी एवं समीर जी की....:)))

    ReplyDelete
  42. "यदि मैं असली इंस्पेक्टर होता तो."
    यह भी खूब रही, वाह!

    ReplyDelete
  43. वाह ताऊ वाह... तबियत ख़राब है पर लोगो का मनोरंजन करने से बाज़ नहीं आ रहे..
    अब आपका बुखार कैसा है...
    जल्दी से ठीक हो जाइये...
    मीत

    ReplyDelete
  44. humesha ki tarah achhe andaaz mai likhi gayi achhi post...par mujhe sabse zyada pasand ye lines ayi...

    हद हो गई भाई यो तो. आडै तो मानिटर नकली, मास्टर नकली और हेडमास्टर भी नकली , इन सारा नै सस्पेंड कर देता अभी की अभी, यदि मैं असली इंस्पेक्टर होता तो.

    ReplyDelete
  45. 'मैं एक प्रमाणपत्र लिख देता हूं कि ताऊ मेरा चेला है और अब गुरु को गुड का गुड छोडकर खुद शक्कर हो गया है....और भी लिख देता हूं जमा कर..'
    waah!Sifarish yahan bhee !

    खूँटे पर' -bahut mazedaar raha

    aur prasang ke agle bhaag ki prateeksha hai..

    ReplyDelete
  46. वाह बड़ा ही शानदार और ज़बरदस्त पोस्ट है! बढ़िया लगा !

    ReplyDelete
  47. खूंटा सै के खूंट सै भाई ?
    मज़ा ही आ गया...........हा हा हा

    ReplyDelete
  48. बात तौ ताऊ घणी सही बोल्या।

    ReplyDelete
  49. हा हा ताऊ भी ना एकदम सिट्टी upon पिट्टी है। जो थोड़ा बहुत पेट बचा है उसको भी यो हँसा हँसा कर फ़ाड़े देता है। हा हा।

    ReplyDelete

Post a Comment