ताऊ पहेली - 45

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली अंक 45 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. क्ल्यु हमेशा की तरह रामप्यारी के ब्लाग से मिलेंगे. रामप्यारी के ब्लाग पर पहला क्ल्यु 11:30 बजे और दुसरा 2:30 बजे मिलेगा. रामप्यारी का जवाब अलग टिपणी में देवें. तो आईये अब आज की पहेली की तरफ़ चलते हैं.

इस जगह को पहचानिये!


ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे

अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.

rampyari-tdc-1_thumb[2] हाय एवरी बडी..वैरी गुड मार्निंग फ़्रोम रामप्यारी.

विनम्र निवेदन : - कृपया मेरे सवाल का जवाब अलग टीपणी मे देवें. बडी मेहरवानी होगी. एक ही टिपणी मे दोनो जवाब मे से एक सही होने पर प्रकाशित नही की जा सकती और इससे आप कन्फ़्युजिया सकते हैं कि आपकी टिपणी रुकी हुई है. तो सही होगी?

आज का सवाल :-

द्रौपदी चीरहरण के समय वो कौन सा कौरव था जिसने चीरहरण का विरोध किया था?


अब आप मेरे ब्लाग पर पहली हिंट की पोस्ट पढ सकते हैं 11:30 बजे और दुसरी 2:30 बजे.

अब रामप्यारी की रामराम.


इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा



नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग

 

नोट : – ताऊजी डाट काम  पर हर शाम 6:00 बजे नई पहेली प्रकाशित होती हैं. यहा से जाये।

Comments

  1. ये तो किसी पार्क का दृश्य है.... बाकी बताते हैं कौन सा पार्क है :)

    ReplyDelete
  2. अगर ताऊ की जवानी के दिनों का फोटो है तो वृन्दावन गार्डेन हो सकता है.

    ReplyDelete
  3. vrindavan garden mysore, karnataka india

    ReplyDelete
  4. भीष्म पितामह ने विरोध किया था !

    ReplyDelete
  5. धृतराष्ट्र putra विकीर्ण ने विरोध किया था !!

    ReplyDelete
  6. मुगल गार्डन राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली!

    ReplyDelete
  7. ताऊ जी कोनी पल्ले पड़ी अब हिंट देखकर शाम को दिमाग लगायेंगे वो भी जब जब जमुना के पुल पर शाम को घर लौटते वक्त छट के जाम में ना फंसे तब | जाम में फंस गए तो कंप्यूटर खोलने की हालत में ही नहीं रहेंगे |

    ReplyDelete
  8. Bhism ne virodh kiya thaa sweety Raampyari....Draupadi ke cheer haran ka .....

    ReplyDelete
  9. सजा सजाया ..दीपावली में गुरुद्वारा जैसा जो भी है बहुत सुन्दर है .....
    ११.३० पर बताती हूँ ना ....:)

    तब तक सभी मित्रों को राम राम !!

    ReplyDelete
  10. रामप्यारी का जवाब
    विकर्ण जो दुर्योधन के ९९ भाईयों में से एक था।
    regards

    ReplyDelete
  11. रामप्यारी रात का द्रश्य है हिंट के बिना मुश्किल है रानी
    regards

    ReplyDelete
  12. शायद, राज घाट, दिल्ली..

    ReplyDelete
  13. युयुत्सू ने विरोध किया था |

    ReplyDelete
  14. मुंबई

    जो कल यातायात के जाम में फंसा रहा

    और आज भी वहां जाम मिलते रहेंगे।

    ReplyDelete
  15. आज का काम हो गया अब शो के बाद १ बजे देखेंगे क्या होता है !! अब कोई टेंशन नहीं है जव्वाब दे दिया!!! ही...ही...ही..

    ReplyDelete
  16. अहमदाबाद का म्युझिकल फाउंटेन

    ReplyDelete
  17. दिल्ली अक्षरधाम मंदिर

    ReplyDelete
  18. Gurgaon at night....known as the 'new Singapore'...

    ReplyDelete
  19. hmmmmmmmm Rampyari

    Karn ne virodh kiya tha .....

    ReplyDelete
  20. ताजमहल, आगरा

    प्रणाम ताऊजी

    ReplyDelete
  21. रामप्यारी तुम्हारे सवाल का जवाब है
    धृतराष्ट्र पुत्र विकीर्ण ही अकेला ऐसा कौरव था, जिसने द्रोपदी चीरहरण का विरोध किया था ।
    भीष्म और विदुर ने भी कोई विरोध नही किया और ना ही ये कौरव कहलाते हैं।

    प्रणाम

    ReplyDelete
  22. यह अक्षरधाम मन्दिर लग रहा है. संशय है अतः हम जवाब बदल भी सकते है.

    ReplyDelete
  23. वृन्दावन गार्ड्न, मैसूर

    ReplyDelete
  24. draupdi ke cheerharan ka virodh VIKARN jo duryodhan ka bhai tha aur kaurav tha, us ne kiya tha.

    ReplyDelete
  25. वृंदावन गार्डन.....मैसूर

    ReplyDelete
  26. ये वृन्दावन गार्डन है मैसूर का...मेरी तुच्छ राय में...
    नीरज

    ReplyDelete
  27. KOI GURUDWAARA HAI ....... AAGRA KE PAAS HAI, NAAM YAAD NAHI AA RAHA ........

    ReplyDelete
  28. RAAM PYAARI KE SAWAAL KA JAWAAB HAI युयुत्सू .........

    ReplyDelete
  29. dekhne mein to akshadham mandir lag raha hai ......phir bhi 2.30 par dekhne ke baad hi sahi jawaab pata chalega.

    ReplyDelete
  30. kaurav who opposed the draupadi vastraharan was


    VIKARNA

    ReplyDelete
  31. विरोध युयुत्सु उर्फ विकर्ण ने किया हो सकता है. क्योंकि वह पाण्डवों की ओर से लड़ा भी था.

    ReplyDelete
  32. दूर कहीं डेम दिख रहा है. बहुत भटकाया. वृन्दावन गार्डन, मैसूर हो सकता है.

    ReplyDelete
  33. मुगल गार्डन राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली!

    ReplyDelete
  34. द्रौपदी चीरहरण के समय वो कौन सा कौरव था जिसने चीरहरण का विरोध किया था?


    १०१ नम्बर का कोरव

    ReplyDelete
  35. प्रार्थना पत्र
    ताऊजी! मुम्बई टाईगर को पहेलीयो वाले दिन हे प्रभू यह तेरापथ के नाम से रिजल्ट मे जोडॆ.
    आभार

    ReplyDelete
  36. Panjaab main shayad koi imarat ...:)

    ab ye raat ke jagmagati roshniee
    Sundar hai..

    Yahee sahii aur kya kahen ab ...:))

    Raampyari bhee is roshni main aur kyaa roshni daalti...

    ReplyDelete
  37. @Sanjay ji यह अक्षरधाम मन्दिर लग रहा है. संशय है अतः हम जवाब बदल भी सकते है.

    Kya pichil post ke uttar ab bhi de sakte hain?

    ReplyDelete
  38. हे रामप्यारी, द्रौपदी चीरहरण के समय जिय कौरव ने चीरहरण का विरोध किया था उसका नाम ज़रूर 'जनता' रहा होगा...आज भारत को ही देख लो...नेता लोग कौरव-कौरव खेल रहे है और जनता है कि अंधे धृतराष्ट्री कौरव सी पांडू बनी बैठी है।

    ReplyDelete
  39. taau ji, ramram
    is jawaab ka to pata nahin kyonki meree dekhi hui nahin hai.

    ReplyDelete
  40. नमस्कार ,
    -यह कोई भी मंदिर नहीं है.
    -अक्षरधाम मंदिर की पहेली पहले हो चुकी है इसलिए वह नहीं है.
    इस की तस्वीरें कैलेंडरों में भी पहेल आया करती थीं.
    -जिस जगह यह है वह राज्य ' चन्दन' के लिए भी मशहूर है.

    abhaar.

    ReplyDelete
  41. वृन्दावन गार्डन ,मैसूर

    ReplyDelete
  42. वृंदावन गार्डन, मैसूर

    ReplyDelete
  43. बड़ी देर कर दी मैने आने में, पहली ही नजर में पहचान गया. :(

    ReplyDelete
  44. रामप्यारी, विदुर ने बस विरोध किया था द्रोपदी चीरहरण का.

    ReplyDelete
  45. Vidura was the only one who objected to the whole thing

    ReplyDelete
  46. आज संजय बैंगाणी जी जबाब बदल सकते हैं, इस घोषणा ने दहला के रख दिया. :)

    ReplyDelete
  47. रामप्यारी:

    युयुत्सू

    ReplyDelete
  48. ye chandigarh ka rock garden lag raha hai.

    ReplyDelete
  49. रामप्यारी का उत्तर - विकर्ण

    ReplyDelete
  50. रामप्यारी कौरवों में सिर्फ एक ऎसा व्यक्ति था जिसने कि भरी सभा में हो रहे द्रौपदी के अपमान के विरोध में वहाँ उपस्थित भीष्म तथा द्रोणाचार्य सहित समस्त सभासदों को धिक्कारा...ओर प्रत्यक्ष रूप से पाँडवों का पक्ष लेते हुए दुर्योधन तथा दु:शासन को युद्ध तक के लिए ललकार दिया था.......वो शख्स था धृ्तराष्ट्र पुत्र एवं दुर्योधन का सगा भाई "विकर्ण"

    महाभारत के "सभापर्व" में इसका विस्तार से वर्णन किया गया है......

    ReplyDelete
  51. और रामप्यारी का जवाब: विकर्ण

    ReplyDelete
  52. ह्म्म्म्म्म्म्म्म्म्म

    लो जी हम भी युयुत्सू के साथ हो लिए ........

    क्या करे उधर ही बहुमत है

    ReplyDelete
  53. hmm alpanaa ji is jagah ki agarbati bahut mashoor hain

    ReplyDelete
  54. वृन्दावन गार्डन, मैसूर

    ReplyDelete
  55. रामप्यारी का जवाब : युयुत्सु, एकमात्र कौरव जिसने दुर्योधन के कार्यों का विरोध किया था और कुरुक्षेत्र युद्ध में कौरवों में से एक मात्र जीवित व्यक्ति..

    ReplyDelete
  56. लो जी नकल ही कर देते है-
    " हम भी युयुत्सू के साथ हैं।"

    ReplyDelete
  57. कौन सा तो बीच है बंगलौर का ...?

    ReplyDelete
  58. अरे एक ठो डाकू भी था जी यहीं का...का कहते हैं.....कायरप्प्न....अरे नहीं नहीं..ससुर वीरप्प्न था जी..

    ReplyDelete
  59. बिल्लन तू तो महाभारत छोडना मति..अरे विकर्ण ्था वो ...और कौन...

    ReplyDelete
  60. हमेशा लेट हो जाता हूं.

    ये वृंदावन गार्डन है, जो मैसूर में स्थित है. ये बाग एक बांध की दूसरी तरफ़ बनाया गया है.

    ReplyDelete
  61. vikarna ne chirharan ka virodh kiya tha .jagah samajh nahi aa raha kal bataungi .

    ReplyDelete
  62. vikarna ne chirharan ka virodh kiya tha .jagah samajh nahi aa raha kal bataungi .

    ReplyDelete
  63. @ anurag ji

    अगर ताऊ की जवानी के दिनों का फोटो है तो वृन्दावन गार्डेन हो सकता है.


    निम्नलिखित में से कौन वाला

    वृन्दावन गार्डन मैसूर ??

    वृन्दावन गार्डन भोपाल ??

    वृन्दावन गार्डन बंगलोर ??

    जीतने के लिए स्पष्टीकरण आवश्यक है

    @ ताऊ जी
    मेरी जीत घोषित की जाए
    देखिये पहला सम्पूर्ण उत्तर मेरा है ......

    @ पाठकगण
    अजीब कनफूजन है जी ??

    ReplyDelete
  64. सूचना - इस पहेली का जवाब देने की समय सीमा समाप्त होचुकी है. आज दिन मे १२:०० बजे बाद आये सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.

    -आयोजक गण

    ReplyDelete
  65. ब्लागजगत में चल रही पाइरेटिड पहेलियों को देखते हुए, इस ब्लाग पर एक सूचना और लगी होनी चाहिये -"नक़ली पहेलियों से सावधान, हमारे ब्लाग की कोई और ब्रांच नहीं है"

    ReplyDelete
  66. taau इस बार भी mein पहेली में हिस्सा नहीं ले पाया...
    पर जवाब नहीं दूंगा... यहाँ काफी लोग पहले ही जवाब दे चुके हैं और फिर समय सीमा के बाहर हूँ में...
    खैर सभी जीतने वालों को बधाई और हारने वालों को भी बधाई...
    मीत

    ReplyDelete
  67. HA..HA.. KAJALJI ISASE SAMBANDHIT EK CARTOON CHIPKAA DIJIYE !!

    ReplyDelete
  68. रामप्यारी, विदुर ने बस विरोध किया था द्रोपदी चीरहरण का.

    SANJAY KUMAR
    HARYANA
    http://sanjaybhaskar.blogspot.com

    ReplyDelete

Post a Comment