शुभम आर्य ने हासिल किया द्वितिय महाताऊश्री सम्मान

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम. ताऊ पहेली - ४२ जीतने के साथ ही वो चमत्कार हुआ जिसका ताऊ पहेली के आयोजकों को काफ़ी लंबे समय से ईंतजार था.

द्वितीय महाताऊ सम्मान विजेता : श्री शुभम आर्य


ताऊ पहेली -२१, २२ और २३ को लगातार जीतकर हेट्रीक लगाकर प्रथम महाताऊश्री सम्मान उडनतश्तरी ने हासिल किया था और उसके बाद अब ताऊ पहेली ४०, ४१ और ४२ को लगातार जीतकर हेट्रीक लगा कर द्वितिय महाताऊश्री सम्मान प्राप्त किया है शुभम आर्य ने. हार्दिक बधाई!!!

कल की ताऊ पहेली - ४२ का सही उत्तर है गांधी मेमोरियल म्युजियम मदुराई.


आईये अब आज के विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.

"आज के विजेता गण"

 

प्रथम विजेता अंक १०१ बधाई

 

द्वितीय विजेता अंक १०० बधाई

 

तृतिय विजेता अंक ९९ बधाई

आईये अब अन्य विजेताओं से आपको मिलवाते हैं. सभी को हार्दिक बधाई.

 

   jitendra  अंक ९८ बधाई
  मीत  अंक ९७ बधाई
 पं.डी.के.शर्मा"वत्स"  अंक ९६ बधाई

प्रेमलता पांडे
  अंक ९५ बधाई
  Udan Tashtari  अंक ९४ बधाई
  संजय तिवारी ’संजू’  अंक ९३ बधाई
  अभिषेक ओझा  अंक ९२ बधाई
  दिलीप कवठेकर  अंक ५० बधाई

 

इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.

श्री काजलकुमार, श्री अनिल पूसदकर, डा.रुपचंद्र शाश्त्री मयंक, श्री सुशील कुमार छोंक्कर, डा. जीतेंद्र बगरिया,
श्री अविनाश वाचस्पति, श्री हे प्रभु ये तेरा पथ, श्री राज भाटिया, श्री मुरारी पारीक, श्री विवेक रस्तोगी, श्री अनूप शुक्ल, श्री पंकज मिश्रा, सुश्री निर्मला कपिला और श्री निर्मला कपिला.

आप सभी का तहेदिल से आभार!





रामप्यारी के सवाल के विजेताओं से यहा मिलिये.

"रामप्यारी के ३० नंबर के सवाल का जवाब"


हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम राम..की प्यारी… रामप्यारी.
हां तो अब जिन्होने सही जवाब दिये उन सबको दिये गये हैं ३० नम्बर…अगर भूल चूक हो तो खबर कर दिजियेगा..सही कर दिये जायेंगे.

मेरे द्वारा पूछे गये कल के सवाल का सही जवाब था ...सीता, मांडवी, उर्मिला और श्रुतकीर्ति

सबसे पहला सही जवाब आया दर्पण साह अंकल का, फ़िर वरुण जायसवाल अंकल, और उसके बाद सही जवाब दिया महक आंटी ने. फ़िर लुधियाना वाले पंडितजी यानि प.डी.के.शर्मा वत्स अंकल आये.

फ़िर मीत अंकल, फ़िर संजय बेंगानी अंकल, उसके बाद सही जवाब दिया प्रेमलता आंटी ने, और उसके बाद अंतर सोहिल अंकल आये. संजय तिवारी "संजू अंकल और उसके साथ ही सही जवाब के साथ प्रथम महाताऊ उडनतश्तरी अंकल आये.

उसके बाद आज के द्वितिय महाताऊ शुभम भैया भी सही जवाब के साथ आये.और उसके बाद आये अभिषेक ओझा अंकल
फ़िर मोहन वशिष्ठ अंकल और सबसे आखिर मे आये दिलिप कवठेकर अंकल.

आप सबके खाते में तीस तीस नम्बर मैने जमा करवा दिये हैं.

अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर से यही मिलेंगें. वैसे आजकल शाम ६ बजे मैं ताऊजी डाट काम पर रोज ही मिल जाती हूं. ..और हां आपका आज से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो.



हीरू और पीरू यानि हीरामन और पीटर की मनोरंजक टिपणियां यहां पढिये.

"आपकी सेवा में हीरू और पीरु"


अरे हीरु भिया..कईं हो, कईं करि रिया हो?

अरे पीरू भिया कईं नी करा हो…बस ई टिप्पणी देखी रिया था तम भी देखि लो.

लावो दिखाओ म्हारै भी..

  Blogger राज भाटिय़ा said...

अरे ताऊ इतनी आसान पहेली पुछ रहे हो? अरे इसे तो देख कर अंधा भी बता दे,इस मे कोन सी बडी बात है, कभी जो दिल्ली ना भी गया हो वो भी इसे पहचान जाये, भाई इस के आस्पास जामुन के पेड बहुत लगे है ओर इसी भवन के नाम से एक सदक भी तो है, अब भी नही समझे तो जाओ मै भी नही बताता, भाई मै कभी स्कुल मै पास नही हुया तो ताऊ की कलास मै पास हो कर अपना रिकार्ड क्यो खराब करूं.राम राम जबाब सही तो मुझे दिख रहा है.

October 3, 2009 1:11 PM

Delete

  Blogger काजल कुमार Kajal Kumar said...

देखो भई रामप्यारी, मुझे एक का नाम तो पता है 'सीता' और मेरे ख़्याल से यह अकेला नाम ही सवा लाख के बराबर है फिर तुम बाकी 3 नाम भी क्यों जानना चाहती हो? इनके पतियों के नाम पूछतीं तो भी मुझ नालायक के लिए कोई बात होती.

ख़ैर मर्ज़ी तुम्हारी मैं तो तुम्हें समझा ही सकता हूं...वैसे ज़िद ही करती हो तो ज़रा रूको अभी कुछ ही देर में कुछ भक्त लोग आते ही होंगे, बाक़ी नाम में बताने. और बाकी बचे, गूगल से ढूंढ तुम्हारे लिए लाते ही होंगे.
मुझे 30 नहीं तो दो-चार नंबर तो दे ही देना, ग्रेस मार्क्स...
जय राम जी की.

October 3, 2009 10:26 AM

  Blogger seema gupta said...

रामप्यारी ये कैसा है सवाल.....
आज क्या है तुम्हरे मन में
कौन सा मचा रही हो बवाल.....
हा हा हा हा हा
regards

October 3, 2009 9:34 AM

Delete

 

चलो पीरु भिया थारै जत्रा मे घुमा लाऊं हो…हियां बैठ न कईं करोगा…

हां चलो हीरू भिया…हूं भी कुछ महाराष्ट्रियण खाणों खाणे को इच्छूक हुई रियो हूं..चलो…




अच्छा अब नमस्ते.सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. ताऊ पहेली – 42 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.

Comments

  1. बधाई शुभम आर्य !! आपको ताउश्री सम्मान प्राप्त करने का

    ReplyDelete
  2. ताऊ परिणाम इतने लेट क्यों कर दिए इस बार....
    वैसे एक बात कहें महताऊ जीतने का माद्दा हम भी रखते हैं, लेकिन नेट पर ११ बजे के बाद ही आते हैं...
    शुभम जी को ढेर सारी बधाई... साथ ही सभी विजेताओं को बधाई...
    मीत

    ReplyDelete
  3. Shubham ji hardik badhaai mahaataau banane par!!

    ReplyDelete
  4. शुभम को महाताऊ बनने पर bahut bahut बधाई.हॉस्टल में दोस्तों ने पार्टी नहीं मांगी??
    हाँ ,यह बात सही है बहुत से प्रतियोगी महाताऊ बन सकते हैं उन के साथ समय या कम्पूटर नेटवर्क की स्पीड या बिजली आदि की समस्याएं हो सकती हैं..
    @मीत -मन छोटा न करें ..
    ताऊ पहेली में भाग लेने वाला हर प्रतियोगी अपने आप में Ek विजेता है.
    -पहले bhee आप सब ने बहुमूल्य ने सुझाव दिए ,आगे भी आप के सुझावों की प्रतीक्षा रहेगी.

    -सभी विजेताओं को बधाई और बाकि प्रतिभागीओं को बहुत बहुत शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  5. शुभम जी को महाताऊ की उपाधि की उपलब्धि पर हार्दिक बधाई , अन्य सभी विजेताओ को भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाये.
    regards

    ReplyDelete
  6. "शुभम आर्य" जी!
    द्वितीय महाताऊश्री सम्मान के लिए बधाई!

    ताऊ जी!
    हमने भी आज सुबह एक पहेली लगाई है-
    लिंक है-
    http://bhartimayank.blogspot.com/2009/10/5.html

    ReplyDelete
  7. द्वितीय महा ताऊश्री सम्मान से अलंकृत होने पर
    शुभम आर्य को बधाई!

    ReplyDelete
  8. शुभम जी को महाताऊ का ओहदा मिलने की बहुत बहुत बधाई !!

    ReplyDelete
  9. ताऊ जी पहले तो यही से आप सभी को प्रणाम !!!

    शुभम जी महताऊ बनकर कैसा लग रहा है??ज़रूर बताना ...:)))

    सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को बहुत बधाई !!!!

    अगली बार मैं भी मैदान में ......इस बार की अनुपस्थिती के लिए माफ़ीनामा !!

    ReplyDelete
  10. शुभम जी को महाताऊ की उपाधि की उपलब्धि पर हार्दिक बधाई.

    ReplyDelete
  11. शुभम आर्य जी को महा ताऊ उपाधि मिलने की बधाई |

    ReplyDelete
  12. शुभम आर्य को बहुत बधाई,महा ताऊ , ताऊ एक बात तो बताओ अगर अगली बार कोई सुंदर सी ब्लागरिन जीज़ गई तो ... उसे महा ताई का खिताब ही मिलेगा ना, या फ़िर ब्लांगर सुंदरी का??

    ReplyDelete
  13. आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद ..........

    पहली बात तो महाताऊ बनकर बहुत अच्छा लग रहा है शायद कुछ लेट हो गया बनने में ..........और इस बीच कुछ अंतराल के लिए ब्लॉग्गिंग की दुनिया से बाहर भी रहा ....और पहेलियों में भी भाग नहीं ले पाया ...... :(

    @ ताऊ जी
    ये पहली प्रतियोगिता इतनी सफलता से इतना लम्बा वक़्त पूरा कर लेंगी ...सोचा न था ... अभी कल ही की बात है जैसे पहली पहेली पूछी गई ......आपकी पहेली दिन प्रति दिन सफलता के नए मानक तय कर रही है और ब्लॉग जगत को समृद्ध बना रही है ...अब इसके जल्दी ही गोल्डन जुबली पहेली का इंतजार है .........

    @ अल्पना वर्मा जी
    आपके प्रोत्साहन का विशेष धन्यवाद
    ......आपने हमेशा से मेरा हौसला बढाया है और आशा करता हूँ हमेशा बढाती रहेंगी .....

    हॉस्टल में पार्टी की तो अलग बात है पर हाँ अब सभी उम्र और ताई के बारे में पूछ कर चिढा जरूर रहे हैं .....
    कह रहे है कुछ जल्दी ही ताऊ बन गए और ताई कहाँ है ? कभी उनसे भी मिलवाओ ..... :)

    भगवान् बचाए .इनसे ...

    अब अगले महाताऊ का इंतजार है मेरी तरफ से उसे अग्रिम बधाइयाँ ....

    :) :) :) :)

    ReplyDelete
  14. सभी विजेताओं को बधाईयां.

    ReplyDelete
  15. शुभम को महाताऊश्री सम्मान के लिए बधाई

    ReplyDelete
  16. बधाई शुभम आर्य !! आपको ताउश्री सम्मान प्राप्त करने का
    चलो भाई दो दो महा ताऊ हो गऍ अब एक छूटी पर भी जाऍगा तो दुसरा महाताऊ है ना !!!!

    ReplyDelete
  17. शुभम आर्य सहित सभी विजेताओं को बधाई ...!!

    ReplyDelete
  18. सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को बहुत बधाई !

    ReplyDelete
  19. शुभम को महाताऊ बनने की बहुत-बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  20. शुभम आर्य को ताउजी बननेकी बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  21. शुभम आर्य जी को ढेरों बधाई ............

    ReplyDelete

Post a Comment