ताऊ पहेली - 44

diwali

दिवाली की घणी रामराम.



प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों आप सबको दिपावली की घणी राम राम.


alp01 माननीय भाईयो और बहनों,
आप सबको दीपावली पर्व की हार्दिक बधाईयां और शुभकामनाएं!

इससे पहले की हम ताऊ पहेली – 44 शुरु करें, मैं आपसे एक बात कहना चाहुंगी. आप सभी के सहयोग से ताऊ पहेली सफ़लता पूर्वक निरंतर गोल्डन जुबिली की तरफ़ बढ रही है. 28 नवंबर 2009 का ताऊ पहेली का अंक गोल्डन जुबिली अंक होगा. इस खुशी के मौके पर हमने विशेष रुप से तैयारियां की हैं जिनके बारे मे आपको आगे विस्तृत जानकारी दे दी जायेगी.

इन पूरे ५० अंको का रिकार्ड हमारे द्वारा रखा गया है . अभी तक सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले
प्रतिभागी को मेगा गोल्डन पुरुस्कार से नवाजा जायेगा. अत: आपसे निवेदन है कि अब से नियमित भाग लें और आपके लिये रैंक सुधारने का यह सुनहरी मौका है. कृपया नियमित भाग लें.

गोल्डन जुबिली पहेली के बारे मे आगे समय समय पर घोषणा की जाती रहेगी.


अब ताऊ पहेली अंक 44 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. क्ल्यु हमेशा की तरह रामप्यारी के ब्लाग से मिलेंगे. रामप्यारी के ब्लाग पर पहला क्ल्यु 11:30 बजे और दुसरा 2:30 बजे मिलेगा. रामप्यारी का जवाब अलग टिपणी में देवें. तो आईये अब आज की पहेली की तरफ़ चलते हैं.

यह कौन सी जगह है?


ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे

अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.

rampyari-tdc-1_thumb[2] हाय एवरी बडी..वैरी गुड मार्निंग फ़्रोम रामप्यारी.

विनम्र निवेदन : - कृपया मेरे सवाल का जवाब अलग टीपणी मे देवें. बडी मेहरवानी होगी. एक ही टिपणी मे दोनो जवाब मे से एक सही होने पर प्रकाशित नही की जा सकती और इससे आप कन्फ़्युजिया सकते हैं कि आपकी टिपणी रुकी हुई है. तो सही होगी?

आज का सवाल :-

हेमा और मंदोदरी में आपस में क्या रिश्ता था?


अब आप मेरे ब्लाग पर पहली हिंट की पोस्ट पढ सकते हैं 11:30 बजे और दुसरी 2:30 बजे.

अब रामप्यारी की रामराम.


इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा



नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग

नोट : – ताऊजी डाट काम पर हर शाम 6:00 बजे नई पहेली प्रकाशित होती हैं. यहा से जाये।

Comments

  1. Final ans.

    Akshardham Temple, New Delhi

    ReplyDelete
  2. अक्षरधाम मंदिर , दिल्ली

    ReplyDelete
  3. Akshardham Temple - New Delhi

    The megha Akshardham temple complex is finally opened to the public on 8 November 2005. The temple which depicts the Hindu mythology and Indian culture promises to attract lakhs of tourists’ every year with its religious tourism. Build over an area of 100 acres on the banks of the Yamuna River, it took more than 2 years for construction and costed around Rs.2 billion, funded by millions of Bochasanvasi Aksharpurushottam Swaminarayan Sanstha (BAPS) followers worldwide. The temple has 234 ornate pillars, 20,000 statues and many arches. Besides the Swaminarayan temple the complex consists of the main monument, exhibition halls, an IMAX theatre and a musical fountain, surrounded by a garden. It also got a restaurant modeled on the Ajanta and Ellora caves and an Ayurvedic bazaar.
    Build over an area of 100 acres on the banks of the Yamuna River, it took more than 2 years for construction and costed around Rs.2 billion, funded by millions of Bochasanvasi Aksharpurushottam Swaminarayan Sanstha (BAPS) followers worldwide.
    The monument was constructed by BAPS Foundation. It took over 300 million man hours of services rendered by 11,000 volunteers, sadhus and artisans. The Akshardham monument, Built inch to inch according to the ancient Sthaapatya shastras of India, is built without steel, and is entirely composed of sandstone and marble.

    ReplyDelete
  4. हेमा , मंदोदरी की माँ का नाम है


    :) :( :P :D :$ ;)

    ReplyDelete
  5. रामप्यारी हेमा और मंदोदरी में
    मां - बेटी का रिश्ता था
    मंदोदरी की माता का नाम हेमा था

    ReplyDelete
  6. रावण की कई पत्नियाँ थीं जिनमें से मंदोदरी का स्थान सर्वोच्च था। सुंबा राज्य के राजा, वास्तुकार और इंजीनियर मयदानव ने रावण के पराक्रम से प्रभावित होकर अपनी परम रूपवान पाल्य पुत्री मंदोदरी का विवाह रावण से कर दिया था। मंदोदरी की माता का नाम हेमा था जो एक अप्सरा थी। मंदोदरी से रावण को परम पराक्रमी पुत्र प्राप्त हुआ जिसका नाम मेघनाद था।

    ReplyDelete
  7. अक्षर ग्राम, दिल्ली

    ReplyDelete
  8. प्रिय ताऊ जी
    जैसा की दायें तरफ ऊपर देख रहा हूँ ,

    माँ लक्ष्मी के आगमन हेतु एक ही उल्लू काफी है आपने दो का प्रबंध क्यूँ किया है ?

    ReplyDelete
  9. अक्षरधाम मंदिर, दिल्ली

    ReplyDelete
  10. रामप्यारी पहले ये बताओ ये कौन सी वाली हेमा है :-)

    ReplyDelete
  11. कृपया माननिय --> माननीय करे लें।

    ReplyDelete
  12. आप सभी को हम सब की तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें.

    आपकी लवी

    ReplyDelete
  13. रामप्यारी जी


    हेमा मंदोदरी की माँ थी.

    ReplyDelete
  14. स्वामी नारायण मंदिर, अक्षर ग्राम , देहली

    ReplyDelete
  15. दोनों दक्षिण से/के हैं/थे।

    ReplyDelete
  16. यह तो दिल्ली का अक्षरधाम मन्दिर है.

    ReplyDelete
  17. हेमा और मंदोदरी माँ और बेटी थी

    ReplyDelete
  18. रावण की पत्नी मन्दोदरी की माँ हेमा थी

    ReplyDelete
  19. मन्नै तो दिल्ली को अक्षरधाम मंदिर सरीखो दिख्खै सै!
    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆
    साल की सबसे अंधेरी रात में
    दीप इक जलता हुआ बस हाथ में
    लेकर चलें करने धरा ज्योतिर्मयी

    कड़वाहटों को छोड़ कर पीछे कहीं
    अपना-पराया भूल कर झगडे सभी
    झटकें सभी तकरार ज्यों आयी-गयी

    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆

    ReplyDelete
  20. अक्षरधाम मंदिर दिल्ली।


    दीपावली पर सभी के लिए शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  21. दीपावली, गोवर्धन-पूजा और भइया-दूज पर आपको ढेरों शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  22. अक्षरधाम मन्दिर........

    पत्रिका के समस्त संपादक मंडल को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऎँ!!!!!!!!

    ReplyDelete
  23. mandodari aur hema shaad behene thi.diwali ki bahut bahdahi

    ReplyDelete
  24. दीपावली के शुभ अवसर पर आपको और आपके सहपरिवार और आपके सभी शुभचिंतको को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये.

    ReplyDelete
  25. दीपावली के शुभ अवसर पर आपको और आपके सहपरिवार और आपके सभी शुभचिंतको को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये.

    ReplyDelete
  26. सुख, समृद्धि और शान्ति का आगमन हो
    जीवन प्रकाश से आलोकित हो !

    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★

    ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
    ताऊ किसी दूसरे पर तोहमत नही लगाता-
    रामपुरियाजी
    हमारे सहवर्ती हिन्दी ब्लोग पर
    मुम्बई-टाईगर
    ताऊ की भुमिका का बेखुबी से निर्वाह कर रहे श्री पी.सी.रामपुरिया जी (मुदगल)
    जो किसी परिचय के मोहताज नही हैं,
    ने हमको एक छोटी सी बातचीत का समय दिया।
    दिपावली के शुभ अवसर पर आपको भी ताऊ से रुबरू करवाते हैं।
    पढना ना भूले। आज सुबह 4 बजे.
    ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥


    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
    हे! प्रभु यह तेरापन्थ
    मुम्बई-टाईगर
    द फोटू गैलेरी
    महाप्रेम
    माई ब्लोग
    SELECTION & COLLECTION

    ReplyDelete
  27. ताऊ ये तो मन्ने अक्षरधाम मंदिर दिल्ली लाग रया से ...

    ReplyDelete
  28. रामप्‍यारी

    हेमा मालिनी तो समझ में आई
    जरूर मंदोदरी उसकी बहन रही होगी
    हो सकता है धरम पाजी की साली हो
    या .... या ........ या .......

    हो तो मौसी भी सकती है
    बुआ भी हो सकती है
    चाची, मामी भी हो सकती है
    नानी, दादी भी हो सकती है

    कोई क्‍लू मिले तो सही नतीजे पर पहुंचें।

    ReplyDelete
  29. ताऊ जी राम-राम,दिवाळी की घणी-घणी राम-राम
    ताई नै पाँव धोक बँचना जी ओर एक नजर हरियाणवी भतीजे पे भी गेर लिया करो।
    निशि दिन खिलता रहे आपका परिवार
    चंहु दिशि फ़ैले आंगन मे सदा उजियार
    खील पताशे मिठाई और धुम धड़ाके से
    हिल-मिल मनाएं दीवाली का त्यौहार

    ReplyDelete
  30. दिलवालों की दिल्‍ली

    दिल में है दीपावली

    ReplyDelete
  31. हेमा, मंदोदरी की माता थी.

    ReplyDelete
  32. Mandodarī (मंदोदरी): Mandodari was the daughter of the King of Danavas, Mayasura and celestial dancer, Hema. She was the first wife of the Lord of Lanka Ravana.

    ReplyDelete
  33. अब तो आप दिल्‍ली लॉक कर दो ताऊ जी

    शायद कुछ नंबर अधिक पा जाएं हम भी।

    ReplyDelete
  34. आपकी पहेली बूझना मेरे वश में नहीं !!
    पल पल सुनहरे फूल खिले , कभी न हो कांटों का सामना !
    जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे , दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !!

    ReplyDelete
  35. ये तो जी पक्का दिल्ली का अक्षरधाम है।

    ReplyDelete
  36. अक्षरधाम मंदिर दिल्ली का .........

    ReplyDelete
  37. ये कौन सी हेमा की बात कर रही हो जी। और ये मंदो दरी...... नाम तो सुना सा लगता है। खैर आपके सवाल का जवाब नही पता जी।

    ReplyDelete
  38. आपको और आपके परिवार को दीपोत्सव की

    हार्दिक बधाइयां

    ReplyDelete
  39. प्रस्तुत स्थान दिल्ली के नोइडा में स्थित अक्षरधाम मंदिर है.

    दिवाली की राम राम.

    ReplyDelete
  40. ये दो उल्लू इसलिये है, कि दिवाली में लक्ष्मी जी को ओवरटाईम करना पडेगा तो विष्णुजी से गरुड मांगने की बजाय अपने ही दो उल्लू रहें तो अच्छा. महिलाओं के आत्मनिर्भरता की जय!!!

    क्या ठीक कहा ना ताऊ?

    ReplyDelete
  41. नमस्कार,
    आप सभी को दीवाली की ढेर सारी शुभकामनायें.

    @ taau ji,उल्लू इतने खूबसूरत हो सकते हैं ये आज ही मालूम हुआ..आप ने जो साइड में शुभकामनाओं के साथ उल्लू महाराज की तस्वीर दी है वे बहुत ही क्यूट हैं.
    आभार,

    ReplyDelete
  42. मंदोदरी हेमा और मय की पुत्री है ....... इस नाते से हेमा और मंदोदरी में माँ पुत्री का रिश्ता है .........

    ReplyDelete
  43. अरी राम प्यारी केसी हौ री तु, अब तो बडे घुमा घुमा कर सवाल करने लग गई है तु.. हे मां मंदोदरी कोन है, भाई अब मुझे क्या पता यह कोन है, हो ना हो दोनो किसी ना किसी रुप मे एक दुसरे की दुशमन जरुर होगी:) राम राम

    ReplyDelete
  44. यह जगह तो बहुत प्रसिद्ध है , यहां झगडो के कारण भी यह बहुत मशहुर है.... वेसे मुझे नही पता..
    राम राम जी की

    ReplyDelete
  45. आप सभी को दीवाली की ढेर सारी शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  46. ये तो अक्षरधाम मंदिर नई दिल्ली है

    ReplyDelete
  47. हेमा और मंदोदरी में वही रिश्ता था जो एकता कपूर की दुकान (सास - बहु) चला रहा है।

    ReplyDelete
  48. दीपावली की घणी घणी शुभः कामना !!! आज और कल व्यस्त हूँ कृपया राम स्वीकारें !!

    ReplyDelete
  49. swami narayan mandir (akshar dham ) delhi

    ReplyDelete
  50. बिल्लन मेरे ख्याल से ये बातें हो सकती है हेमा और मंदोदरी के बीच एक जैसी

    दोनों ही मालिन थी ।

    दोनों को ही पति सेकेंड हैंड मिला हो।

    दोनो के ही दो पुत्तर थे..मगर पुत्तर तो धरम पाजी के थे..हेमा की तो दो पुतरियां हैं।

    रुक थोडा और सोचता हूं..

    और क्या हो सकता है यार......?

    अरे हां दोनों के पतियों ने यानि रावण और धरम पाजी ने पराई स्त्री यानि सीता आउर हेमा पर नज़र डाली थी,,जबकि वे खुद शादी शुदा थे..
    देख्न इससे ज्यादा मैं नहीं सोच सकता..बिल्लन घर के काम भी करने हैं..तेरी इस पहेली में उलझा रहा न तो मेरी अपनी खुद की हेमा मालिन को मंदोदरी बनते ज्यादा देर नहीं लगेगी।
    चलता हूं..ताऊ का जवाब दे ही दिया है..बस देखना है कि नं कित्ते मिलते हैं।

    ReplyDelete
  51. दीपावली की शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  52. ताऊ जी आज तो दीवाली के चक्कर में आपकी पहेली देखना ही छुट गयी | अब तक तो कई सही जबाब आ गये होंगे फिर भी जबाब दे ही देते है |
    यह तो दिल्ली का अक्षर धाम मंदिर है |

    ReplyDelete
  53. दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  54. रामप्यारी आज फिर तूने आऊट आफ सिलेबस सवाल पूछ के सब को उलझा डाला....
    चल तू भी क्या याद करेगी, तेरे सवाल का जवाब दे दी देते हैं:)
    हेमा एक अप्सरा थी जो कि श्री रावण जी की "सासुमाँ" यानि की मंदोदरी की माता थी ।
    क्यूं ठीक है न :)
    चल अब पटाखे वटाखे फोड ओर ताऊ के साथ मिल के दीपावली का आनन्द ले !!!

    ReplyDelete
  55. ARI O RAMPYARI TU ITNA BHI NAHI JAANTI:
    हेमा का पति कौन?धरमेंदर, धरमेंदर ने अपने किस मित्र के साथ शोले में काम किया था (अरे ताऊ वाली शोले नहीं रे संभा !! )
    अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन का पुत्र कौन? अभिषेक बच्चन, अभिषेक बच्चन आजकल किस मूवी में काम कर रहा है? रावन, रावन का नाश किसने किया ? राम , अब राम के साथ मंदादोरी का क्या सम्बंदः था ये भी में ही बताऊँ? इतना तो बता दिया ...
    चल अपनी किताब खोल और वहां पढ़ ले.
    खेल कूद से फुर्सत मिले तुझे तब ना...
    क्या कहा आज दिवाली है?
    चल तू भी क्या याद रखेगी कल दे देना उत्तर ....
    राम के स्वागत में दीप जलाए जाने हैं? और तू मंदोदरी के पीछे पड़ी है !!

    ReplyDelete
  56. हेमा का पति कौन?धरमेंदर, धरमेंदर ने अपने किस मित्र के साथ शोले में काम किया था (अरे ताऊ वाली शोले नहीं रे संभा !! )
    अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन का पुत्र कौन? अभिषेक बच्चन, अभिषेक बच्चन आजकल किस मूवी में काम कर रहा है? रावन, रावन का नाश किसने किया ? राम , अब राम के साथ मंदादोरी का क्या सम्बंदः था ये भी में ही बताऊँ? इतना तो बता दिया ...
    चल अपनी किताब खोल और वहां पढ़ ले.
    खेल कूद से फुर्सत मिले तुझे तब ना...
    क्या कहा आज दिवाली है?
    चल तू भी क्या याद रखेगी कल दे देना उत्तर ....
    राम के स्वागत में दीप जलाए जाने हैं? और तू मंदोदरी के पीछे पड़ी है !!
    क्या कहा दीप से तो पूरी अयोध्या सजी है?
    तू बम पटाखे फोडेगी?
    ह्म्म्म्म.....

    ReplyDelete
  57. यह दिया है ज्ञान का, जलता रहेगा।
    युग सदा विज्ञान का, चलता रहेगा।।
    रोशनी से इस धरा को जगमगाएँ!
    दीप-उत्सव पर बहुत शुभ-कामनाएँ!!

    ReplyDelete
  58. rampyari hema mandodri ki mata ji thi. Regard

    ReplyDelete
  59. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये

    हेमा , मंदोदरी की माँ थी ..... |

    ReplyDelete
  60. दीप की स्वर्णिम आभा
    आपके भाग्य की और कर्म
    की द्विआभा.....
    युग की सफ़लता की
    त्रिवेणी
    आपके जीवन से आरम्भ हो
    मंगल कामना के साथ

    ReplyDelete
  61. मंदोदरी और हेमाजी का तो पता नहीं ..रावन और मंदोदरी का रिश्ता था ..ये पता है ...
    शुभ दीपावली ..!!

    ReplyDelete
  62. ताऊ जी,
    दीपावली की शुभकामनाएं !!!!!

    ये जगह दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर लग रहा है !!!

    विक्रांत

    ReplyDelete
  63. आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  64. >सूचना : - इस पहेली के जवाब देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. अब जो भी सही जवाब आयेंगे उनको अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.

    धन्यवाद

    -आयोजक गण

    ReplyDelete
  65. अब सब तो बताय दिये है हम का बताही ।

    ReplyDelete
  66. der se aane ki mafi chahta hoon taau...
    aap chahen to mujhe paheli mein shamil karen na chahen to na karen..
    mandodari apsara hema ki putri thi...
    meet

    ReplyDelete
  67. yeh mandir delhi ka akshar dham hi hai....
    meet

    ReplyDelete

Post a Comment