ताऊ पहेली - 44 विजेता श्री शुभम आर्य

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली 44 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है अक्षर धाम दिल्ली.


आईये अब आज के विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.

"आज के विजेता गण"

प्रथम विजेता श्री शुभम आर्य बधाई अंक १०१

द्वितीय विजेता श्री प्रकाश गोविंद बधाई अंक १००

तृतीय विजेता श्री पंकज मिश्रा बधाई अंक ९९



आईये अब आज के बाकी विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.

 Blogger Varun Kumar Jaiswal  बधाई अंक ९८

 Blogger Udan Tashtari बधाई अंक ९७

 Blogger सैयद | Syed  बधाई  अंक ९६

 Blogger संजय तिवारी ’संजू’  बधाई अंक ९५

 Blogger M VERMA  बधाई  अंक ९४

 Blogger Smart Indian - स्मार्ट इंडियन  बधाई अंक ९३

 Blogger प्रेमलता पांडे बधाई अंक ९२

 Blogger पं.डी.के.शर्मा"वत्स" अंक ९१

 Blogger अजय कुमार झा अंक ९०


MUMBAI TIGER मुम्बई टाईगर  बधाई अंक ८९

 Blogger अविनाश वाचस्पति  बधाई अंक ८८

 Blogger डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक  बधाई अंक ८७

 Blogger सुशील कुमार छौक्कर  बधाई अंक ८६


दिगम्बर नासवा     बधाई अंक ८५

 Blogger दिलीप कवठेकर बधाई अंक ८४

 Blogger नितिन | Nitin Vyas बधाई अंक ८३

 Blogger jitendra  बधाई  अंक ८२

 Blogger Ratan Singh Shekhawat  बधाई  अंक ८१

  Blogger विक्रांत बेशर्मा   बधाई   अंक ८०

 Blogger काजल कुमार Kajal Kumar  बधाई अंक ५०


इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.



श्री मिश्रा आर. सी., श्री मनोज कुमार, श्री सुमन, सुश्री महक, श्री पिंटू कुमार, चुल्बुली-लविजा, श्री ललित शर्मा, सुश्री संगीता पुरी, श्री अल्बेला खत्री डाट काम, श्री राज भाटिया, श्री मुरारी पारीक, सुश्री शेफ़ाली पांडे, श्री गिरीश बिल्लोरे "मुकुल", सुश्री वाणीगीत, सुश्री बबली और श्री शरद कोकास.

आप सभी का पुन: हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं.

चलते चलते :- श्री मीत ने मुख्य पहेली का सही जवाब दिया है...आपको ४९ अंक दिये गये हैं. बधाई!



रामप्यारी के सवाल के विजेताओं से यहा मिलिये.

"रामप्यारी के ३० नंबर के सवाल का जवाब"


हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम राम..की प्यारी… रामप्यारी.
हां तो अब जिन्होने सही जवाब दिये उन सबको दिये गये हैं ३० नम्बर…अगर भूल चूक हो तो खबर कर दिजियेगा..सही कर दिये जायेंगे.

कल के मेरे सवाल का सही जवाब है कि हेमा की पुत्री थी मंदोदरी, तो दोनों मे मां-बेटी का रिश्ता हुआ. पिछली बार रिपोर्ट कार्ड पर रिमार्क लगाने से यह फ़ायदा हुआ कि कुल ४० बच्चे (प्रतिभागी) परिक्षा मे बैठे जिसमे रामप्यारी का सवाल सिर्फ़ ११ लोग ही हल कर पाये. यानि अभी तक संतोषजनक परिणाम नही हैं..इस बार बिना रिमार्क लगाये रिजल्ट प्रकाशित किये जाते हैं.

आज सबसे पहले सटीक जवाब आया वरुण अंकल का. फ़िर प्रकाश गोविंद अंकल ने भी बिल्कुल सटीक जवाब दिया. उडनतश्तरी अंकल आये बिल्कुल सही जवाब के साथ. एम.वर्मा अंकल भी लाये बिल्कुल सही जवाब....

संजय तिवारी अंकल, सैय्यद अंकल, मुम्बई टाईगर अंकल और दिगंबर नासवा अंकल ने भी बिल्कुल सही जवाब दिया.

फ़िर पंडितजी यानि वत्स अंकल, सीमा आंटी और आज के मुख्य पहेली विजेता शुभम अंकल ने बिल्कुल सही जवाब देकर ३० नम्बर हथिया लिये. मैं आजकल जरा गोल्दन जुबिली की तैयारीयों के लिये सबका रिजल्ट तैय्यार कर रही हूं तो समय कम मिलता है. इस लिये अब यहीं पर रामराम.

और चलते चलते - मीत अंकल ने भी सही जवाब दिया है.

आप सबके खाते में तीस तीस नम्बर मैने जमा करवा दिये हैं.

अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर से यही मिलेंगें. वैसे आजकल शाम ६ बजे मैं ताऊजी डाट काम पर रोज ही मिल जाती हूं. ..और हां आपका आज से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो.



हीरू और पीरू यानि हीरामन और पीटर की मनोरंजक टिपणियां यहां पढिये.

"आपकी सेवा में हीरू और पीरु"


अरे हीरू भिया..अईं देखो ई अविनाश अंकल कंईं के  रिया हे? …कंईं केवे हो?

अरे ई हेमा को मंदोदरी की मौसी, दादी और नानी बतई रिया हे?

अरे कईं जुल्म करे हो?  मां बेटी के ई कंईं बतावे….ला म्हारे देखणे दे….

 

 Blogger अविनाश वाचस्पति said...

रामप्‍यारी
हेमा मालिनी तो समझ में आई
जरूर मंदोदरी उसकी बहन रही होगी
हो सकता है धरम पाजी की साली हो
या .... या ........ या .......
हो तो मौसी भी सकती है
बुआ भी हो सकती है
चाची, मामी भी हो सकती है
नानी, दादी भी हो सकती है
कोई क्‍लू मिले तो सही नतीजे पर पहुंचें।

October 17, 2009 11:15 AM

Delete

 Blogger दिलीप कवठेकर said...

ये दो उल्लू इसलिये है, कि दिवाली में लक्ष्मी जी को ओवरटाईम करना पडेगा तो विष्णुजी से गरुड मांगने की बजाय अपने ही दो उल्लू रहें तो अच्छा. महिलाओं के आत्मनिर्भरता की जय!!!
क्या ठीक कहा ना ताऊ?

October 17, 2009 12:39 PM

 Blogger दर्पण साह "दर्शन" said...

हेमा का पति कौन? धरमेंदर, धरमेंदर ने अपने किस मित्र के साथ शोले में काम किया था (अरे ताऊ वाली शोले नहीं रे संभा !! )
अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन का पुत्र कौन? अभिषेक बच्चन, अभिषेक बच्चन आजकल किस मूवी में काम कर रहा है? रावन, रावन का नाश किसने किया ? राम , अब राम के साथ मंदादोरी का क्या सम्बंदः था ये भी में ही बताऊँ? इतना तो बता दिया ...
चल अपनी किताब खोल और वहां पढ़ ले.
खेल कूद से फुर्सत मिले तुझे तब ना...
क्या कहा आज दिवाली है?
चल तू भी क्या याद रखेगी कल दे देना उत्तर ....
राम के स्वागत में दीप जलाए जाने हैं? और तू मंदोदरी के पीछे पड़ी है !!
क्या कहा दीप से तो पूरी अयोध्या सजी है?
तू बम पटाखे फोडेगी?
ह्म्म्म्म.....

October 17, 2009 7:54 PM

 Blogger राज भाटिय़ा said...

अरी राम प्यारी केसी हौ री तु, अब तो बडे घुमा घुमा कर सवाल करने लग गई है तु.. हे मां मंदोदरी कोन है, भाई अब मुझे क्या पता यह कोन है, हो ना हो दोनो किसी ना किसी रुप मे एक दुसरे की दुशमन जरुर होगी:) राम राम

October 17, 2009 1:11 PM

 Blogger अजय कुमार झा said...

बिल्लन मेरे ख्याल से ये बातें हो सकती है हेमा और मंदोदरी के बीच एक जैसी
दोनों ही मालिन थी ।
दोनों को ही पति सेकेंड हैंड मिला हो।
दोनो के ही दो पुत्तर थे..मगर पुत्तर तो धरम पाजी के थे..हेमा की तो दो पुतरियां हैं।
रुक थोडा और सोचता हूं..
और क्या हो सकता है यार......?
अरे हां दोनों के पतियों ने यानि रावण और धरम पाजी ने पराई स्त्री यानि सीता आउर हेमा पर नज़र डाली थी,,जबकि वे खुद शादी शुदा थे..
देख्न इससे ज्यादा मैं नहीं सोच सकता..बिल्लन घर के काम भी करने हैं..तेरी इस पहेली में उलझा रहा न तो मेरी अपनी खुद की हेमा मालिन को मंदोदरी बनते ज्यादा देर नहीं लगेगी।
चलता हूं..ताऊ का जवाब दे ही दिया है..बस देखना है कि नं कित्ते मिलते हैं।

October 17, 2009 3:04 PM

 Blogger पं.डी.के.शर्मा"वत्स" said...

रामप्यारी आज फिर तूने आऊट आफ सिलेबस सवाल पूछ के सब को उलझा डाला....
चल तू भी क्या याद करेगी, तेरे सवाल का जवाब दे दी देते हैं:)
हेमा एक अप्सरा थी जो कि श्री रावण जी की "सासुमाँ" यानि की मंदोदरी की माता थी ।
क्यूं ठीक है न :)
चल अब पटाखे वटाखे फोड ओर ताऊ के साथ मिल के दीपावली का आनन्द ले !!!

October 17, 2009 5:44 PM

 Blogger नितिन | Nitin Vyas said...

हेमा और मंदोदरी में वही रिश्ता था जो एकता कपूर की दुकान (सास - बहु) चला रहा है।

October 17, 2009 2:08 PM

Delete



अरे हीरू भिया...चलो अब आज भाई दूज पे रामप्यारी बेन के हियां जीमणे जाणो हे और तिलक भी तो करवाणो हे...

हां पीरु भिया...चलो रामप्यारी बेन के हियां.....!


अच्छा अब नमस्ते.सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. ताऊ पहेली – 44 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.

Comments

  1. वाह ताऊ आपने मुझे पहेली में देरी से आने पर भी शामिल किया उसके लिए धन्यवाद...
    और सभी विजेताओं को ढेर सारी बधाइयाँ...
    मीत

    ReplyDelete
  2. ’शुभम आर्य” तो ’पहेली विजेता” का पर्यायवाची शब्द हो लिये है, बहुत बधाई..

    सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई.

    ReplyDelete
  3. रामप्यारीजी हमने तो आपके प्रश्न का उत्तर दिया ही नहीं :-)
    इसबार इतने आसान प्रश्न थे पर दीपावली ने गड़बड़ कर दी, देर से पहुँचे भागने की जल्दी में आपका प्रश्न तो पढ़ना भी भूल गए।
    शुभम आर्य और सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई!

    ReplyDelete
  4. विजेताओं को बधाई और दीपावली पर शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  5. सभी विजेताओं को घणी बधाइया , मुझे भी :)

    ReplyDelete
  6. जरा देर से आया था। नही तो विजेता मैं ही होता।
    "ताऊ पहेली - 44 विजेता श्री शुभम आर्य"
    को बधाई!

    भइया-दूज पर आपको ढेरों शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  7. जीतने वालों को बधाइयां, शेष निराश न हों 24 अक्टूबर को फिर शनीवार है...नहा-धोकर सुबह 8 बजे तैयार रहें :-)

    ReplyDelete
  8. वाह भाई इस बार तो हमारा भी नाम आ गया ......... रामप्यारी का जवाब भी दे दिया इस बार ........ सभी जीतने वालों को बधाई ..........

    ReplyDelete
  9. @ प्रेमलता आंटी

    वो मेरी अंगुलियां की बोर्ड पर फ़िसल कर गलती से आपका नाम लिखा गया अब उसको दुरुस्त कर दिया गया है. गलती बताने का शुक्रिया आंटी.

    धन्यवाद.

    ReplyDelete
  10. सभी विजेताओं और प्रतियोगियों को
    हार्दिक बधाई !
    प्रकाश गोविन्द को ख़ास तौर पे मुबारकबाद !

    शुभम जी को तो मैंने एक साल पहले ही अवतारी पुरुष घोषित कर दिया था !
    भाई एक-आध मन्त्र हमको भी बता दीजिये !
    मुझे तो ऐसा लगता है की अगर ताऊ जी ने कभी मेरे घर की तस्वीर भी छाप दी कि "इसे पहचानो" तो शुभम जी मुझसे पहले पहचान लेंगे :)

    बेहद हैरतअंगेज बात है कि शुभम जी हर जगह को एक मिनट के अन्दर पहचान कर जवाब भी दे देते हैं ....... कमाल है !

    ReplyDelete
  11. सभी विजेताओं को घणी बधाइया

    ReplyDelete
  12. शुभम आर्य को ओर अन्य सभी विजेताओं को बधाई जी

    ReplyDelete
  13. आपकी शुभकामना के लिए बहुत -बहुत धन्यवाद ,आशा है आपकी दिवाली भी मंगलमय रही होगी .मैं जल्द ही नियमित हो रहा हूँ .

    ReplyDelete
  14. शुभम आर्य जी सहित सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई....

    ReplyDelete
  15. सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई.

    ReplyDelete
  16. शुभम आर्य सहित सभी विजेताओं को बधाई !!

    ReplyDelete
  17. सभी विजेताओं को बधाइ. रामप्यारी जी आपने बडी ऐतिहासिक बात बताई, धन्यवाद आपको.

    ReplyDelete
  18. इस पहेली मे हिस्सा नही ले पाये थे. अब छुट्टियओं से लौट आये हैं तो अब मैदान संभाल लेंगे. बधाई सभी विजेताओं को।

    ReplyDelete
  19. प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई,,,

    ReplyDelete
  20. Darpan Sah ko comment prakashit hone ki haardik badhai...

    ...aur sabhi vijetaon ko jeetne ki ko choti choti badhaiyan.Aur cadburies meri taraf se.Kharid lena sab...
    :)

    Aur haan Rampyari ka uski taraf se hema aur mandadodari ki ma ke ek hone ki jankari hone ki khushi ki badhayion ka dhanyavaad !!
    :)
    comment samajh nahi aaiya na?
    mere bhi....
    :(

    ReplyDelete
  21. शुभम जी और प्रकाश गोविंद जी को बहुत बहुत बधाई।
    ( Treasurer-S. T. )

    ReplyDelete
  22. Taau ji
    Deepawalii ke tyohaar main kho gayi thee...

    mere sahar ka akshardhaam ..main hee vanchit rahee....:)

    Chaliye fir kabhee.
    Sabhee ko bahut badhaii !!

    ReplyDelete

Post a Comment