ताऊ पहेली – 28 विजेता श्री दिनेशराय द्विवेदी.

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम.

 

कल की ताऊ पहेली – २८  का सही जवाब है  .  नंदी हिल्स दुर्ग (कर्नाटक)  जिसके बारे में कल सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे विस्तार से बता रही हैं सु अल्पना वर्मा.

 

इस पहेली मे मजेदार बात यह हुई कि एक साईट पर इसी चित्र को टीपू सुल्तान दुर्ग पल्लाक्क्ड भी बताया हुआ है जो कि निहायत ही गलत जवाब है.

 

रामप्यारी ने अपने हिंट मे बार बार पहाड दिखाये जबकि पल्लक्काड दुर्ग शहर के बीचों बीच है. अंत मे  सु अल्पना वर्मा ने तो यहां तक  टिपणी में हिंट दे दी  कि यह केरल नही है. उन्होने बार बार रामप्यारी के हिंट देखने की सलाह भी दी.

 

फ़िर भी संजय तिवारी “संजू” साहब अपने सही जवाब को बदल कर गलत कर गये. और श्री प्रकाश गोविंद ने पहले सही जवाब दिया था..फ़िर गलत जवाब दिया और आखिर मे ठीक रात  १० बजे सही जवाब देकर १३ वें स्थान पर आगये. बधाई सभी को

 

अब बात करें ताऊ पहेली – २८ के परिणामों की. आज के प्रथम विजेता रहे हैं श्री दिनेशराय द्विवेदी,  दुसरी विजेता हैं सुश्री सीमा गुप्ता  और तीसरे स्थान पर हैं श्री प. डी.के.शर्मा “वत्स”.    सभी को हार्दिक बधाई.

 

जैसा कि आप जानते हैं विजेता को मिलता है ताऊ के साथ कलेवा करने का आमंत्रण. तो अबकि बार के विजेता श्री दिनेशराय द्विवेदी को जल्द ही निमंत्रण भेजा जा रहा है. उनको  हार्दिक बधाई.

 

 

Drd2 (1) 
आज के प्रथम विजेता श्री दिनेशराय द्विवेदी….. हार्दिक बधाई……… पूरे १०१ अंक
seema-gupta-2 
द्वितिय विजेता सुश्री सीमा गुप्ता ..हार्दिक बधाई ..अंक १००
pt.dks
तृतिय विजेता हैं प.डी.के.शर्मा “वत्स” हार्दिक बधाई अंक ९९

 

 

आईये अब क्रमश: आज के अन्य माननिय विजेताओं से  आपको मिलवाते हैं.

 

  P.N. Subramanian अंक ९८

  दिलीप कवठेकर  अंक ९७


   रंजन अंक ९६


  अभिषेक ओझा अंक ९५

   रविकांत पाण्डेय अंक ९४

  अजय कुमार झा अंक ९३

   ●๋• सैयद | Syed ●๋• अंक ९२

  Shefali Pande अंक ९१

  HEY PRABHU YEH TERA PATH  अंक ९०

  प्रकाश गोविन्द अंक ८९

इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.

 

सुशील कुमार छौक्करM.A.Sharma "सेहर"  ,  Anil Pusadkar  , 

 

आशीष खण्डेलवाल ,   लालों के लाल....इंदौरीलाल  ,  दीपक "तिवारी साहब"  , 

 

sonuBhairav ,  और राज भाटिय़ा ,  आप सभी का हार्दिक आभार.

 

 




 

 

हाय…आई एम रामप्यारी…गुड आफ़्टर नून….मेरे सवाल का सही जवाब तो आपको पता चल ही गया है कि १२ दिन मे ३४८ किलोमीटर.  मुझे खुशी तो इस बात कि है कि अबकि बार मेरे सवाल का जवाब २८ लोगों ने सही दिया है.  और देंगे भी क्युं नही?  जब रामप्यारी जैसी टीचर पढायेगी तो बच्चे सही जवाब तो देंगे ही ना.

 

हां तो सबसे पहले आये विवेक रस्तोगी अंकल…फ़िर अपने वकील साहाब अंकल …बधाई अंकल..अबकि बार तो ताऊ की सबसे कठिन पहेली भी आपने जीत ली…

 

फ़िर वोयादें…अंतर सोहिल अंकल…फ़िर अपने कार्टून वाले काजल अंकल भी एकदम सही जवाब के साथ आये.  जीतेंद्र अंकल..संजय तिवारी “संजू” अंकल…फ़िर रंजन अंकल..और उसके बाद सीमा आंटी….और फ़िर आये पंडितजी…अरे वही अपने डी.के.शर्मा अंकल…बिल्कुल सही जवाब.

 

इसके बाद नितिन व्यास अंकल..फ़िर मुसाफ़िर जाट अंकल..हाय अंकल..आजकल कहां घूम रहे हो? दिखाई ही नही देते? क्या बात अहि?

 

फ़िर आये मीत अंकल…फ़िर अपने शाश्त्री अंकल..अरे वो ही कविता लिखने वाले खटीमा वाले डा. रुपचंद्र शाश्त्री अंकल..फ़िर प्रकाश गोविंद अंकल….फ़िर वो अपने कवि महाराज…अरे वही योगिंद्र मोदगिल अंकल…बिल्कुल सही जवाब.

 

फ़िर दिगंबर नासवा अंकल…दिलिप कवठेकर अंकल…और अभिषेक ओझा अंकल…रविकांत पांडे अंकल..फ़िर अजयकुमार झा अंकल…सैय्यद अंकल…हाय अंकल…लवि का अगला डांस कब दिखा रहे हैं?

बहुत अच्छा डांस करती है वो.

 

फ़िर शेफ़ाली पांडे आंटी…फ़िर गगन शर्मा अंकल…और उसके बाद आये नितिश राज अंकल…योगेश समदर्शी अंकल…फ़िर हे प्रभु ये तेरा पथ वाले महावीर अंकल…और सबसे आखिरी मे आये डाक्तर अंकल….कौन डाक्टर अंकल?  अरे नही समझे क्या? चलो बता देती हूं….डा. मनोज मिश्र अंकल.

 

आप सबके खाते मे रामप्यारी ने तीस तीस नम्बर जमा करवा दिये हैं.

 

अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर मिलेंगें. तब तक के लिये नमस्ते ..और हां आपका कल से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो.

 

 

 

 

अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.

सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद.

 

ताऊ पहेली – 28  का  आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.

 

संपादक मंडल :-

मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया
वरिष्ठ संपादक : समीर लाल "समीर"
विशेष संपादक : अल्पना वर्मा
संपादक (तकनीकी) : आशीष खण्डेलवाल
संपादक (प्रबंधन) : Seema Gupta
संस्कृति संपादक : विनीता यशश्वी
सहायक संपादक : मिस. रामप्यारी, बीनू फ़िरंगी एवम हीरामन

Comments

  1. बधाई सभी को.. दिनेश जी से मुलाकात का इंतजार रहेगा...

    वैसे राम्प्यारी तु नं जमा कर भी रही है या युँ ही बना रही है.. एक झलक दिखा दे रानी..:)

    ReplyDelete
  2. ताऊ राम-राम।
    मान गये भई।
    नामों का उल्लेख करके
    सबको खुश कर ही दिया ना।
    आज के प्रथम विजेता कोटा वाले वकील साहब श्री दिनेशराय द्विवेदी,
    द्वितीय विजेता सुश्री सीमा गुप्ता,
    तृतीय विजेता हैं प.डी.के.शर्मा “वत्स”
    एवं 99 के फेर में पड़े सभी विजेताओं को
    हार्दिक बधाई।
    ताऊ की पूरी टीम को धन्यवाद।

    ReplyDelete
  3. ईमानदारी से हमें तो माइनस मार्क मिलना चाहिए.

    ReplyDelete
  4. सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ......हम तो खुश हुए बैठे थे कि शायद इस बार हम पहेली जीत लेंगे मगर ये इन्टरनेट का मायाजाल भी अजीब है.....सूचनाएं तो हैं मगर विश्वसनीयता की गारंटी कौन ले....??

    ताऊ जी हमसे कोई भूल हो गयी क्या जो आपने बेनामी भतीजे/भतीजियों में हमारा IP Address दे रखा है......?? वैसे हमने तो कोई बेनामी टिप्पणी नहीं की थी, अपने ब्लॉग के पते के साथ ही हम टिप्पणी करते हैं और ब्लॉग पर भी अपनी पहचान बतायी हुई है.....फिर ऐसा क्यों ?? कृपया मेरी शंका का समाधान करें.....

    साभार
    हमसफ़र यादों का.......

    ReplyDelete
  5. @woyaadein

    यह IP Address जो भी टिपणी करता है उसको उसका ही दिखता है. यानि यह साफ़्टवेयर सभी टिपणी कर्ताओं को उनका आई. पी. एडरेस दिखाता है. यानि एक दुसरे को नही बताता.

    आप जानते हैं कि कई लोग आजकल बेनामी टिपणि करते हैं तो उनको पहले पता लग जाये कि वो कुछ गलत करने के पहले सोच लें . आप जैसे रजिस्टर्ड पते वालों के लिये वो वार्निंग नही है. सिर्फ़ कुछ बिगडैल भतिजे भतिजियां हैं जो गंदगी फ़ैला रहे हैं यह उनको पकडने का एक साधन है. आप के लिये कुछ नही है. आराम से रहें..टिपियाते रहे. बहुत धन्यवाद.

    ReplyDelete
  6. ताऊ पहेली के विजेताओ और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई...

    ReplyDelete
  7. धन्यवाद ताऊ जी मेरी शंका का समाधान करने के लिए.......अब जाकर सांस में सांस आई....वैसे यह यन्त्र है बड़े कमाल का....गंदगी फैलाने वालों खबरदार.....

    साभार
    हमसफ़र यादों का.......

    ReplyDelete
  8. दिनेश जी ओर बाकी सभी विजेतओ को बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  9. मान गए taau jawaab नहीं............. बहुत kanfusion paidaa कर देते हो.............
    पर बहुत बहुत badhaai jeetne waalon को

    ReplyDelete
  10. और हाँ रामप्यारी को विशेष धन्यवाद देना तो मैं भूल ही गया......इस बार मेरा नाम सिर्फ़ वो यादें लिखा है, अंकल शब्द नदारद है........हम खुश हुए.....इसी बात पर रामप्यारी को वेरी स्वीट एंड समाईली थैंक्स (स्टाइल रामप्यारी)

    साभार
    हमसफ़र यादों का.......

    ReplyDelete
  11. रामप्यारी, मैंने तेरा जबाब तो सही दिया अब तो मुझे केट एयरवेज का एक टिकट भेज दे।

    ReplyDelete
  12. देख ताऊ अपने को तो गूगल ऊगल का कुछ पता नही है.. इस राऊंड मे हमारे तीर निशाने पर लग ही नही रहे हैं. तो जिनके लग रहे हैं उनको बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  13. देख ताऊ अपने को तो गूगल ऊगल का कुछ पता नही है.. इस राऊंड मे हमारे तीर निशाने पर लग ही नही रहे हैं. तो जिनके लग रहे हैं उनको बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  14. राम्प्यारी तू भी आजकल कुछ मदद नही करती...जरा एक बार जितवा दे बस अपना भी ईंटर्व्यु हो जाये...तेरे को जब तू ईंटर्व्यु लेने ताऊ के साथ आयेगी ना तब एक पूरा ट्रक चाकलेट का भरवा दूंगा. बस एक मेल शुक्रवार को कर दे मेरे को.

    ReplyDelete
  15. ताऊ जी राम राम,
    क्लास के तीनो मोनितरों को हमारी बधाई...देखा मैं न कहता था की एक क्लास के अव्वल बच्चों में हमारा भी नाम आयेगा..दिनेश जी से मुलाक़ात दिलचस्प रहेगी....और कल की पत्रिका का इन्तजार रहेगा...अरे हाँ ताऊ ये आई पी वाला फार्मूला उपयोगी है..जिस दिन कोई पडका जाए ..बस बरात निकालेगे..उसकी इन्तजार रहेगा..

    ReplyDelete
  16. सभी जीतने वालों को बधाई और हमारे जैसे हार्ने वालों को डबल बधाई.

    ReplyDelete
  17. सभी जीतने वालों को बधाई और हमारे जैसे हार्ने वालों को डबल बधाई.

    ReplyDelete
  18. अबकी बार गूगल बाबा की मेहरवानी से विजेताओं की संख्या कम रह गई।:) जरा सोच समझ कर जवाब दिया करेंगे आगे से।

    ReplyDelete
  19. अबकी बार गूगल बाबा की मेहरवानी से विजेताओं की संख्या कम रह गई।:) जरा सोच समझ कर जवाब दिया करेंगे आगे से।

    ReplyDelete
  20. रामप्यारी हमने तेरे सवाल का जवाब दिया था वो कहां पचा गई?:)

    ReplyDelete
  21. इस बार की सब से 'confusia पहेली' के प्रथम विजेता श्री दिनेश जी को और baki सभी विजताओं को और प्रतिभागिओं को बहुत बहुत बधाई ...
    जहाँ एक ओर गलत सूचना देती भारतऑनलाइन डॉट कॉम site ने हुबहू तस्वीर दिखा कर सब को पल्लाक्कड़ टीपू सुलतान के किले तक ,केरला पहुंचा दिया वहीँ रामप्यारी ने भी अपने प्रश्न में राजस्थान जगह सम्बंधित सवाल पूछ कर सब को confuse कर दिया...आप सब को जो असुविधा हुई इस के लिए खेद है..
    अगली पहेली बहुत आसान होगी इस का वादा है.
    आभार ,

    ReplyDelete
  22. श्री दिनेशराय द्विवेदी जी व् दूसरे सभी विजेताओं को भी बहुत बहुत बधाईयाँ.

    ReplyDelete
  23. @दीपक तिवारी जी रामप्यारी ने अपने तीसरे क्लू में सीधा नदी महाराज की मूर्ति की तस्वीर ही दिखा दी थी...वह एक तरह से सीधा जवाब ही था...
    @मकरंद जी,
    अगली बार के लिए ढेर सारी शुभकामनायें...
    इस दफा--बार बार रामप्यारी के क्लू देखने की सलाह दी जा रही थी--और एक टिप्पणी में मैं ने कहा था की सभी गलत सही जवाब बाहर हैं-
    एक टिप देती हूँ---अगर आप ध्यान से देखें तो मुख्य रूप से ज्यादा जवाब पल्लाक्कड़ किले और नंदी हिल्स के थे--और तो और इन के लिंक भी थे--दोनों लिंक कॉपी कर के ब्राउजर में देख लेते तो आराम से सही जवाब तक पहुँच जाते..
    --अगली बार से जो जवाब दिख रहे हैं पहले उन्हें गूगल इमेज में लिख कर देख लें--तस्वीर मिला लें..आज कल नेट से ही तस्वीरें दी जा रही हैं...मिल जाएँगी..:)
    -------------------------------------
    @-और जिन्हें अब भी जवाब के बारे में कोई शक हो तो वे यू ट्यूब की साईट पर नंदी हिल्स बंगलोर/कर्णाटक टाइप करें तो बहुत ही क्लिप मिल जाएँगी,जिन्हें देख कर आप की हर शंका दूर हो जायेगी...यह कौन सी जगह है.
    **-यह पहेली एक सबक सिखा गयी की नेट पर दी गयी हर जानकारी १००% विश्वसनीय नहीं होती--यहाँ मिली जानकारी को २-३ जगह से चेक कर लेना चाहिये.
    -जैसे एक बार राज जी को भी फिल्म अभिनेत्री मुनमुन सेन की तस्वीर 'मधुबाला 'केनाम से मिली!

    शुभकामनाये...

    ReplyDelete
  24. द्विवेदी जी को और सभी विजेताओं को बधाई । पिछले कई बार से पहेली में भाग नहीं ले पा रहा हूँ । प्रयास करुँगा कि अगली पहेली न छूटे । आभार ।

    ReplyDelete
  25. दिनेश जी सीमा जी और वत्स जी को ढेर सारी बधाईयाँ !

    ReplyDelete
  26. सभी विजेताओं/अविजेताओं/प्रतिभागियों सहित समस्त संपादक मंडल को बहुत बहुत बधाई.....और रामप्यारी को एक नसीहत कि ज्यादा चाकलेट खाने से दाँत खराब हो जाएंगे!!

    ReplyDelete
  27. दिनेश जी सहित सभी विजेताओं को बधाई |

    ताऊ आज तो बेनामी भतीजे भतीजियों के लिए एक लट्ठ लगा दिया !

    ReplyDelete
  28. ये क्या रामप्यारी ...ये तूने क्या किया ....माना की गणित में मेरी फीस हमेशा से माफ़ रही है और मैंने सरे सवालों के उत्तर टीप कर दिए हैं ..लेकिन तूने मुझे आंटी क्यूँ कहा ?कहीं मुझे हार्ट अटेक हो गया तो कौन जिम्मेदारी लेगा ?

    ReplyDelete
  29. सभी विजेताओं और आयोजकों को बधाई!!

    ReplyDelete
  30. दिल की दिलदार बधाई
    तीनों विजेताओं को
    और वकील साहब यानी
    श्री दिनेशराय द्विवेदी जी को
    दिल के साथ साथ
    मन से बधाई।

    ReplyDelete
  31. शुभकामनाएं
    रिज़ल्ट भी आकर्षक है

    ReplyDelete
  32. दिनेशराय द्विवेदी जी सहित सभी विजेताओं को बधाई .

    ReplyDelete
  33. @Shefali Pande

    अरे रे सारी शेफ़ाली दीदी..गलती होगई..मेरी जबान पर आंटी ही चढा रहता है...वैसे अब मेरी उम्र भी तीन महिने की हो चुकी है...आगे से ध्यान रखूंगी.

    सारी अगेन...

    ReplyDelete
  34. रामप्यारी .तूने मेरा हार्ट अटेक होने से बचा लिया ....इसी बात पर एक चोकलेट ...

    ReplyDelete
  35. रामप्यारी .तूने मेरा हार्ट अटेक होने से बचा लिया ....इसी बात पर एक चोकलेट ...

    ReplyDelete
  36. सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ......


    ताऊ पहेली के विजेताओ और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई...

    ReplyDelete
  37. शेफाली जी
    रामप्‍यारी को पहले ही
    दे दिया करो एक चोकलेट
    तो काहे करेगी वो गलती
    फिर न कहेगी कभी आंटी।

    रामप्‍यारी ने कहा है
    सारी अगेन
    तो क्‍यों नहीं दी आपने
    चोकलेट अगेन।

    ReplyDelete
  38. हमने तो अब डिसाईड कर लिया है ताऊजी,विजेता तो बन नही सकते सो अब बस बधाई देने का काम ही बाकी रह जाता है।सो बिना नागा सब को बधाई ही दिया करेंगे।

    ReplyDelete
  39. बधाई सभी को.. दिनेश जी से मुलाकात का इंतजार रहेगा...

    ReplyDelete
  40. सभी को बहुत -बहुत बधाई .

    ReplyDelete
  41. विजेताओं को घणी बधाई। अब भारत दर्शन की योजना बनाता हूँ।

    ReplyDelete
  42. दिनेश जी को बधाई।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  43. अपनी टिपण्णी देखकर तो मैं कल डर ही गया था कि गलत उत्तर तो नहीं दे दिया !

    ReplyDelete
  44. सभी विजेताओं को बधाई! द्विवेदी जी से वार्ता की प्रतीक्षा है, देखें क्या नया जानने को मिलेगा.

    ReplyDelete
  45. आदरणीय दिनेश जी सहित सभी विजेतओ को बहुत बहुत बधाई

    regards

    ReplyDelete
  46. क्या यार ताऊ आखिर इस बार जवाब गलत करवा ही दिया में सोच रहा था की नंदी हिल लिख दूँ...
    और मैंने दोनों चित्रों को गूगल पे बहुत ध्यान से देखा भी लेकिन दोनों चित्रों में फर्क था, और जो आपने ब्लॉग पे लगाई थी वह टीपू का किला नाम से सेव थी... तो मैंने सोचा की यही सही होगी...
    इस पर बहुत माथा पच्ची की मैंने मेरा तो वही जवाब सही है कृपया इस पर विचार करें ताऊ...
    मैंको आपको दोनों लिंक भेज रहा हूँ..
    पहला यानि नंदी हिल
    http://bangalore.citizenmatters.in/articles/view/537-nandi-hills
    और दूसरा जिसकी आपने फोटो लगाई है.
    http://www.bharatonline.com/kerala/travel/palakkad/tipu-sultan-fort.html
    ताऊ साईट पे इतनी बड़ी गलती कैसी हो गयी कृपया विचार करें...
    आपका भतीजा
    मीत

    ReplyDelete
  47. @ मीत,

    भारतआनलाईन की साईट पर लगे होने से वो पल्ल्काड का किला थोडी हो जायेगा. उसने गलत फ़ोटो लगा रखी है तो हम क्या करें?:)

    हमको नंदी हिल्स को तो नंदी हिल्स ही कहना पडेगा. भले ही उसके नीचे कुछ भी लिखा हो?:)

    लगता है गूगल कुंजी है पाठ्य पुस्तकों जैसी..जिनके उत्तर गलत भी हो सकते हैं.:)

    ReplyDelete
  48. कोई बात नहीं ताऊ गलती तो मेरी ही है, मैंने सोचा की ताऊ ने ये वाली तस्वीर लगाई है तो यही जवाब सही होगा...
    वैसे सभी को दिल से बधाई...
    मीत

    ReplyDelete
  49. हाँ ताऊ गूगल ने ये मेरे साथ दूसरी बार किया है एक बार राज भाटिया जी की पहेली में एक ही तस्वीर दो जगह अलग अलग नाम से सेव थी...
    तब भी हमारे साथ ऐसा ही हुआ...
    मीत

    ReplyDelete
  50. यह खेल है सब तकदीरों का मीत भाई
    समय से पहले और भाग्‍य से अधिक
    ................
    न मिला है, न मिलेगा, न मिल सकता है

    ReplyDelete
  51. @ मीत

    जी आप सही कह रहे हैं पर जरा सोचिये कि अगर हमने इस तस्वीर को पलक्कड का समझ कर पहेली पूछ लेते और इसे पलक्कड फ़ोर्ट ही बता देते तो एक और गलत जानकारी नेट पर चली जाती. और हम इस बात का विशेष ख्याल रखते हैं.

    आपको बहुत धन्यवाद कि आपने इस विषय मे इतना इंट्रेस्ट लिया और बात को समझा.

    आभार सहित

    -आयोजक गण

    ReplyDelete

Post a Comment