प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम.
कल की ताऊ पहेली – २८ का सही जवाब है . नंदी हिल्स दुर्ग (कर्नाटक) जिसके बारे में कल सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे विस्तार से बता रही हैं सु अल्पना वर्मा.
इस पहेली मे मजेदार बात यह हुई कि एक साईट पर इसी चित्र को टीपू सुल्तान दुर्ग पल्लाक्क्ड भी बताया हुआ है जो कि निहायत ही गलत जवाब है.
रामप्यारी ने अपने हिंट मे बार बार पहाड दिखाये जबकि पल्लक्काड दुर्ग शहर के बीचों बीच है. अंत मे सु अल्पना वर्मा ने तो यहां तक टिपणी में हिंट दे दी कि यह केरल नही है. उन्होने बार बार रामप्यारी के हिंट देखने की सलाह भी दी.
फ़िर भी संजय तिवारी “संजू” साहब अपने सही जवाब को बदल कर गलत कर गये. और श्री प्रकाश गोविंद ने पहले सही जवाब दिया था..फ़िर गलत जवाब दिया और आखिर मे ठीक रात १० बजे सही जवाब देकर १३ वें स्थान पर आगये. बधाई सभी को
अब बात करें ताऊ पहेली – २८ के परिणामों की. आज के प्रथम विजेता रहे हैं श्री दिनेशराय द्विवेदी, दुसरी विजेता हैं सुश्री सीमा गुप्ता और तीसरे स्थान पर हैं श्री प. डी.के.शर्मा “वत्स”. सभी को हार्दिक बधाई.
जैसा कि आप जानते हैं विजेता को मिलता है ताऊ के साथ कलेवा करने का आमंत्रण. तो अबकि बार के विजेता श्री दिनेशराय द्विवेदी को जल्द ही निमंत्रण भेजा जा रहा है. उनको हार्दिक बधाई.
आज के प्रथम विजेता श्री दिनेशराय द्विवेदी….. हार्दिक बधाई……… पूरे १०१ अंक |
द्वितिय विजेता सुश्री सीमा गुप्ता ..हार्दिक बधाई ..अंक १०० |
तृतिय विजेता हैं प.डी.के.शर्मा “वत्स” हार्दिक बधाई अंक ९९ |
आईये अब क्रमश: आज के अन्य माननिय विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
P.N. Subramanian अंक ९८ |
दिलीप कवठेकर अंक ९७ |
रंजन अंक ९६ |
अभिषेक ओझा अंक ९५ |
रविकांत पाण्डेय अंक ९४ |
अजय कुमार झा अंक ९३ |
●๋• सैयद | Syed ●๋• अंक ९२ |
Shefali Pande अंक ९१ |
HEY PRABHU YEH TERA PATH अंक ९० |
प्रकाश गोविन्द अंक ८९ |
इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.
सुशील कुमार छौक्कर , M.A.Sharma "सेहर" , Anil Pusadkar ,
आशीष खण्डेलवाल , लालों के लाल....इंदौरीलाल , दीपक "तिवारी साहब" ,
sonu , Bhairav , और राज भाटिय़ा , आप सभी का हार्दिक आभार.
हाय…आई एम रामप्यारी…गुड आफ़्टर नून….मेरे सवाल का सही जवाब तो आपको पता चल ही गया है कि १२ दिन मे ३४८ किलोमीटर. मुझे खुशी तो इस बात कि है कि अबकि बार मेरे सवाल का जवाब २८ लोगों ने सही दिया है. और देंगे भी क्युं नही? जब रामप्यारी जैसी टीचर पढायेगी तो बच्चे सही जवाब तो देंगे ही ना.
हां तो सबसे पहले आये विवेक रस्तोगी अंकल…फ़िर अपने वकील साहाब अंकल …बधाई अंकल..अबकि बार तो ताऊ की सबसे कठिन पहेली भी आपने जीत ली…
फ़िर वोयादें…अंतर सोहिल अंकल…फ़िर अपने कार्टून वाले काजल अंकल भी एकदम सही जवाब के साथ आये. जीतेंद्र अंकल..संजय तिवारी “संजू” अंकल…फ़िर रंजन अंकल..और उसके बाद सीमा आंटी….और फ़िर आये पंडितजी…अरे वही अपने डी.के.शर्मा अंकल…बिल्कुल सही जवाब.
इसके बाद नितिन व्यास अंकल..फ़िर मुसाफ़िर जाट अंकल..हाय अंकल..आजकल कहां घूम रहे हो? दिखाई ही नही देते? क्या बात अहि?
फ़िर आये मीत अंकल…फ़िर अपने शाश्त्री अंकल..अरे वो ही कविता लिखने वाले खटीमा वाले डा. रुपचंद्र शाश्त्री अंकल..फ़िर प्रकाश गोविंद अंकल….फ़िर वो अपने कवि महाराज…अरे वही योगिंद्र मोदगिल अंकल…बिल्कुल सही जवाब.
फ़िर दिगंबर नासवा अंकल…दिलिप कवठेकर अंकल…और अभिषेक ओझा अंकल…रविकांत पांडे अंकल..फ़िर अजयकुमार झा अंकल…सैय्यद अंकल…हाय अंकल…लवि का अगला डांस कब दिखा रहे हैं?
बहुत अच्छा डांस करती है वो.
फ़िर शेफ़ाली पांडे आंटी…फ़िर गगन शर्मा अंकल…और उसके बाद आये नितिश राज अंकल…योगेश समदर्शी अंकल…फ़िर हे प्रभु ये तेरा पथ वाले महावीर अंकल…और सबसे आखिरी मे आये डाक्तर अंकल….कौन डाक्टर अंकल? अरे नही समझे क्या? चलो बता देती हूं….डा. मनोज मिश्र अंकल.
आप सबके खाते मे रामप्यारी ने तीस तीस नम्बर जमा करवा दिये हैं.
अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर मिलेंगें. तब तक के लिये नमस्ते ..और हां आपका कल से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो.
अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.
सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद.
ताऊ पहेली – 28 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.
संपादक मंडल :-
मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया
वरिष्ठ संपादक : समीर लाल "समीर"
विशेष संपादक : अल्पना वर्मा
संपादक (तकनीकी) : आशीष खण्डेलवाल
संपादक (प्रबंधन) : Seema Gupta
संस्कृति संपादक : विनीता यशश्वी
सहायक संपादक : मिस. रामप्यारी, बीनू फ़िरंगी एवम हीरामन
vijetaaon ko haardik badhaaiyan !
ReplyDeleteबधाई सभी को.. दिनेश जी से मुलाकात का इंतजार रहेगा...
ReplyDeleteवैसे राम्प्यारी तु नं जमा कर भी रही है या युँ ही बना रही है.. एक झलक दिखा दे रानी..:)
ताऊ राम-राम।
ReplyDeleteमान गये भई।
नामों का उल्लेख करके
सबको खुश कर ही दिया ना।
आज के प्रथम विजेता कोटा वाले वकील साहब श्री दिनेशराय द्विवेदी,
द्वितीय विजेता सुश्री सीमा गुप्ता,
तृतीय विजेता हैं प.डी.के.शर्मा “वत्स”
एवं 99 के फेर में पड़े सभी विजेताओं को
हार्दिक बधाई।
ताऊ की पूरी टीम को धन्यवाद।
ईमानदारी से हमें तो माइनस मार्क मिलना चाहिए.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ......हम तो खुश हुए बैठे थे कि शायद इस बार हम पहेली जीत लेंगे मगर ये इन्टरनेट का मायाजाल भी अजीब है.....सूचनाएं तो हैं मगर विश्वसनीयता की गारंटी कौन ले....??
ReplyDeleteताऊ जी हमसे कोई भूल हो गयी क्या जो आपने बेनामी भतीजे/भतीजियों में हमारा IP Address दे रखा है......?? वैसे हमने तो कोई बेनामी टिप्पणी नहीं की थी, अपने ब्लॉग के पते के साथ ही हम टिप्पणी करते हैं और ब्लॉग पर भी अपनी पहचान बतायी हुई है.....फिर ऐसा क्यों ?? कृपया मेरी शंका का समाधान करें.....
साभार
हमसफ़र यादों का.......
@woyaadein
ReplyDeleteयह IP Address जो भी टिपणी करता है उसको उसका ही दिखता है. यानि यह साफ़्टवेयर सभी टिपणी कर्ताओं को उनका आई. पी. एडरेस दिखाता है. यानि एक दुसरे को नही बताता.
आप जानते हैं कि कई लोग आजकल बेनामी टिपणि करते हैं तो उनको पहले पता लग जाये कि वो कुछ गलत करने के पहले सोच लें . आप जैसे रजिस्टर्ड पते वालों के लिये वो वार्निंग नही है. सिर्फ़ कुछ बिगडैल भतिजे भतिजियां हैं जो गंदगी फ़ैला रहे हैं यह उनको पकडने का एक साधन है. आप के लिये कुछ नही है. आराम से रहें..टिपियाते रहे. बहुत धन्यवाद.
ताऊ पहेली के विजेताओ और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई...
ReplyDeleteधन्यवाद ताऊ जी मेरी शंका का समाधान करने के लिए.......अब जाकर सांस में सांस आई....वैसे यह यन्त्र है बड़े कमाल का....गंदगी फैलाने वालों खबरदार.....
ReplyDeleteसाभार
हमसफ़र यादों का.......
दिनेश जी ओर बाकी सभी विजेतओ को बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteमान गए taau jawaab नहीं............. बहुत kanfusion paidaa कर देते हो.............
ReplyDeleteपर बहुत बहुत badhaai jeetne waalon को
और हाँ रामप्यारी को विशेष धन्यवाद देना तो मैं भूल ही गया......इस बार मेरा नाम सिर्फ़ वो यादें लिखा है, अंकल शब्द नदारद है........हम खुश हुए.....इसी बात पर रामप्यारी को वेरी स्वीट एंड समाईली थैंक्स (स्टाइल रामप्यारी)
ReplyDeleteसाभार
हमसफ़र यादों का.......
रामप्यारी, मैंने तेरा जबाब तो सही दिया अब तो मुझे केट एयरवेज का एक टिकट भेज दे।
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई.
ReplyDeleteदेख ताऊ अपने को तो गूगल ऊगल का कुछ पता नही है.. इस राऊंड मे हमारे तीर निशाने पर लग ही नही रहे हैं. तो जिनके लग रहे हैं उनको बहुत बधाई.
ReplyDeleteदेख ताऊ अपने को तो गूगल ऊगल का कुछ पता नही है.. इस राऊंड मे हमारे तीर निशाने पर लग ही नही रहे हैं. तो जिनके लग रहे हैं उनको बहुत बधाई.
ReplyDeleteराम्प्यारी तू भी आजकल कुछ मदद नही करती...जरा एक बार जितवा दे बस अपना भी ईंटर्व्यु हो जाये...तेरे को जब तू ईंटर्व्यु लेने ताऊ के साथ आयेगी ना तब एक पूरा ट्रक चाकलेट का भरवा दूंगा. बस एक मेल शुक्रवार को कर दे मेरे को.
ReplyDeleteताऊ जी राम राम,
ReplyDeleteक्लास के तीनो मोनितरों को हमारी बधाई...देखा मैं न कहता था की एक क्लास के अव्वल बच्चों में हमारा भी नाम आयेगा..दिनेश जी से मुलाक़ात दिलचस्प रहेगी....और कल की पत्रिका का इन्तजार रहेगा...अरे हाँ ताऊ ये आई पी वाला फार्मूला उपयोगी है..जिस दिन कोई पडका जाए ..बस बरात निकालेगे..उसकी इन्तजार रहेगा..
सभी जीतने वालों को बधाई और हमारे जैसे हार्ने वालों को डबल बधाई.
ReplyDeleteसभी जीतने वालों को बधाई और हमारे जैसे हार्ने वालों को डबल बधाई.
ReplyDeleteहार्दिक बधाईयां.
ReplyDeleteहार्दिक बधाईयां.
ReplyDeleteसभी को धन्यवाद बधाई...
ReplyDeleteसभी को धन्यवाद बधाई...
ReplyDeleteसभी को धन्यवाद बधाई...
ReplyDeleteअबकी बार गूगल बाबा की मेहरवानी से विजेताओं की संख्या कम रह गई।:) जरा सोच समझ कर जवाब दिया करेंगे आगे से।
ReplyDeleteअबकी बार गूगल बाबा की मेहरवानी से विजेताओं की संख्या कम रह गई।:) जरा सोच समझ कर जवाब दिया करेंगे आगे से।
ReplyDeleteरामप्यारी हमने तेरे सवाल का जवाब दिया था वो कहां पचा गई?:)
ReplyDeleteइस बार की सब से 'confusia पहेली' के प्रथम विजेता श्री दिनेश जी को और baki सभी विजताओं को और प्रतिभागिओं को बहुत बहुत बधाई ...
ReplyDeleteजहाँ एक ओर गलत सूचना देती भारतऑनलाइन डॉट कॉम site ने हुबहू तस्वीर दिखा कर सब को पल्लाक्कड़ टीपू सुलतान के किले तक ,केरला पहुंचा दिया वहीँ रामप्यारी ने भी अपने प्रश्न में राजस्थान जगह सम्बंधित सवाल पूछ कर सब को confuse कर दिया...आप सब को जो असुविधा हुई इस के लिए खेद है..
अगली पहेली बहुत आसान होगी इस का वादा है.
आभार ,
श्री दिनेशराय द्विवेदी जी व् दूसरे सभी विजेताओं को भी बहुत बहुत बधाईयाँ.
ReplyDelete@दीपक तिवारी जी रामप्यारी ने अपने तीसरे क्लू में सीधा नदी महाराज की मूर्ति की तस्वीर ही दिखा दी थी...वह एक तरह से सीधा जवाब ही था...
ReplyDelete@मकरंद जी,
अगली बार के लिए ढेर सारी शुभकामनायें...
इस दफा--बार बार रामप्यारी के क्लू देखने की सलाह दी जा रही थी--और एक टिप्पणी में मैं ने कहा था की सभी गलत सही जवाब बाहर हैं-
एक टिप देती हूँ---अगर आप ध्यान से देखें तो मुख्य रूप से ज्यादा जवाब पल्लाक्कड़ किले और नंदी हिल्स के थे--और तो और इन के लिंक भी थे--दोनों लिंक कॉपी कर के ब्राउजर में देख लेते तो आराम से सही जवाब तक पहुँच जाते..
--अगली बार से जो जवाब दिख रहे हैं पहले उन्हें गूगल इमेज में लिख कर देख लें--तस्वीर मिला लें..आज कल नेट से ही तस्वीरें दी जा रही हैं...मिल जाएँगी..:)
-------------------------------------
@-और जिन्हें अब भी जवाब के बारे में कोई शक हो तो वे यू ट्यूब की साईट पर नंदी हिल्स बंगलोर/कर्णाटक टाइप करें तो बहुत ही क्लिप मिल जाएँगी,जिन्हें देख कर आप की हर शंका दूर हो जायेगी...यह कौन सी जगह है.
**-यह पहेली एक सबक सिखा गयी की नेट पर दी गयी हर जानकारी १००% विश्वसनीय नहीं होती--यहाँ मिली जानकारी को २-३ जगह से चेक कर लेना चाहिये.
-जैसे एक बार राज जी को भी फिल्म अभिनेत्री मुनमुन सेन की तस्वीर 'मधुबाला 'केनाम से मिली!
शुभकामनाये...
द्विवेदी जी को और सभी विजेताओं को बधाई । पिछले कई बार से पहेली में भाग नहीं ले पा रहा हूँ । प्रयास करुँगा कि अगली पहेली न छूटे । आभार ।
ReplyDeleteदिनेश जी सीमा जी और वत्स जी को ढेर सारी बधाईयाँ !
ReplyDeleteसभी विजेताओं/अविजेताओं/प्रतिभागियों सहित समस्त संपादक मंडल को बहुत बहुत बधाई.....और रामप्यारी को एक नसीहत कि ज्यादा चाकलेट खाने से दाँत खराब हो जाएंगे!!
ReplyDeleteदिनेश जी सहित सभी विजेताओं को बधाई |
ReplyDeleteताऊ आज तो बेनामी भतीजे भतीजियों के लिए एक लट्ठ लगा दिया !
ये क्या रामप्यारी ...ये तूने क्या किया ....माना की गणित में मेरी फीस हमेशा से माफ़ रही है और मैंने सरे सवालों के उत्तर टीप कर दिए हैं ..लेकिन तूने मुझे आंटी क्यूँ कहा ?कहीं मुझे हार्ट अटेक हो गया तो कौन जिम्मेदारी लेगा ?
ReplyDeleteसभी विजेताओं और आयोजकों को बधाई!!
ReplyDeleteदिल की दिलदार बधाई
ReplyDeleteतीनों विजेताओं को
और वकील साहब यानी
श्री दिनेशराय द्विवेदी जी को
दिल के साथ साथ
मन से बधाई।
शुभकामनाएं
ReplyDeleteरिज़ल्ट भी आकर्षक है
दिनेशराय द्विवेदी जी सहित सभी विजेताओं को बधाई .
ReplyDelete@Shefali Pande
ReplyDeleteअरे रे सारी शेफ़ाली दीदी..गलती होगई..मेरी जबान पर आंटी ही चढा रहता है...वैसे अब मेरी उम्र भी तीन महिने की हो चुकी है...आगे से ध्यान रखूंगी.
सारी अगेन...
रामप्यारी .तूने मेरा हार्ट अटेक होने से बचा लिया ....इसी बात पर एक चोकलेट ...
ReplyDeleteरामप्यारी .तूने मेरा हार्ट अटेक होने से बचा लिया ....इसी बात पर एक चोकलेट ...
ReplyDeleteसभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ......
ReplyDeleteताऊ पहेली के विजेताओ और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई...
शेफाली जी
ReplyDeleteरामप्यारी को पहले ही
दे दिया करो एक चोकलेट
तो काहे करेगी वो गलती
फिर न कहेगी कभी आंटी।
रामप्यारी ने कहा है
सारी अगेन
तो क्यों नहीं दी आपने
चोकलेट अगेन।
हमने तो अब डिसाईड कर लिया है ताऊजी,विजेता तो बन नही सकते सो अब बस बधाई देने का काम ही बाकी रह जाता है।सो बिना नागा सब को बधाई ही दिया करेंगे।
ReplyDeleteबधाई सभी को.. दिनेश जी से मुलाकात का इंतजार रहेगा...
ReplyDeleteसभी को बहुत -बहुत बधाई .
ReplyDeleteविजेताओं को घणी बधाई। अब भारत दर्शन की योजना बनाता हूँ।
ReplyDeleteदिनेश जी को बधाई।
ReplyDeleteघुघूती बासूती
अपनी टिपण्णी देखकर तो मैं कल डर ही गया था कि गलत उत्तर तो नहीं दे दिया !
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई! द्विवेदी जी से वार्ता की प्रतीक्षा है, देखें क्या नया जानने को मिलेगा.
ReplyDeleteआदरणीय दिनेश जी सहित सभी विजेतओ को बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteregards
क्या यार ताऊ आखिर इस बार जवाब गलत करवा ही दिया में सोच रहा था की नंदी हिल लिख दूँ...
ReplyDeleteऔर मैंने दोनों चित्रों को गूगल पे बहुत ध्यान से देखा भी लेकिन दोनों चित्रों में फर्क था, और जो आपने ब्लॉग पे लगाई थी वह टीपू का किला नाम से सेव थी... तो मैंने सोचा की यही सही होगी...
इस पर बहुत माथा पच्ची की मैंने मेरा तो वही जवाब सही है कृपया इस पर विचार करें ताऊ...
मैंको आपको दोनों लिंक भेज रहा हूँ..
पहला यानि नंदी हिल
http://bangalore.citizenmatters.in/articles/view/537-nandi-hills
और दूसरा जिसकी आपने फोटो लगाई है.
http://www.bharatonline.com/kerala/travel/palakkad/tipu-sultan-fort.html
ताऊ साईट पे इतनी बड़ी गलती कैसी हो गयी कृपया विचार करें...
आपका भतीजा
मीत
@ मीत,
ReplyDeleteभारतआनलाईन की साईट पर लगे होने से वो पल्ल्काड का किला थोडी हो जायेगा. उसने गलत फ़ोटो लगा रखी है तो हम क्या करें?:)
हमको नंदी हिल्स को तो नंदी हिल्स ही कहना पडेगा. भले ही उसके नीचे कुछ भी लिखा हो?:)
लगता है गूगल कुंजी है पाठ्य पुस्तकों जैसी..जिनके उत्तर गलत भी हो सकते हैं.:)
कोई बात नहीं ताऊ गलती तो मेरी ही है, मैंने सोचा की ताऊ ने ये वाली तस्वीर लगाई है तो यही जवाब सही होगा...
ReplyDeleteवैसे सभी को दिल से बधाई...
मीत
हाँ ताऊ गूगल ने ये मेरे साथ दूसरी बार किया है एक बार राज भाटिया जी की पहेली में एक ही तस्वीर दो जगह अलग अलग नाम से सेव थी...
ReplyDeleteतब भी हमारे साथ ऐसा ही हुआ...
मीत
यह खेल है सब तकदीरों का मीत भाई
ReplyDeleteसमय से पहले और भाग्य से अधिक
................
न मिला है, न मिलेगा, न मिल सकता है
@ मीत
ReplyDeleteजी आप सही कह रहे हैं पर जरा सोचिये कि अगर हमने इस तस्वीर को पलक्कड का समझ कर पहेली पूछ लेते और इसे पलक्कड फ़ोर्ट ही बता देते तो एक और गलत जानकारी नेट पर चली जाती. और हम इस बात का विशेष ख्याल रखते हैं.
आपको बहुत धन्यवाद कि आपने इस विषय मे इतना इंट्रेस्ट लिया और बात को समझा.
आभार सहित
-आयोजक गण