"कौन बडा भिखारी "





धन के अभाव मे
एक लाचार गरीब औरत
अपने बीमार दुधमुहें बच्चे का
इलाज नही करवा पा रही थी
हताश निराश होकर
ईश्वर के, मंदिर मे जा पहुंची
हे ईश्वर,
मेरे बच्चे के इलाज के लिये
सिर्फ़ पांच सौ रुपये चाहिये.

अब ईश्वर की दुविधा
कहां से दे उसको रुपये?
पर औरत वहीं खडी होकर
प्रार्थना करती रही.....

इधर एक सेठ परेशान
इस मंदिर का निर्माता
पुजारियों का आश्रयदाता
पुण्यात्मा, धर्मात्मा
हडबडाया सा, आज पहली बार
अपने पुण्य के बदले
भगवान से कुछ मांगने आया
मगर बाधा बनी
उस औरत की उपस्थिति
वो औरत अंत तक
अपनी जिद्द पर अडी रही
इधर सेठजी का समय बेशकीमती
बहुत ईंतजार के बाद, झल्लाकर
उन्होने अपनी जेब से
पांच सौ का नोट निकाला
उस औरत को देते हुये बोले
अब तू जा और इलाज करवा
मुझे भी प्रार्थना करने का मौका दे

अब सेठ जी, बोले
हे ईश्वर
मैने कितने ही पुन्य के काम किये
मैने ये सुंदर सा मंदिर बनवाया
रोज तेरी सेवा पूजा के लिये
पुजारी रख छोडे,
सारा मंदिर का खर्चा ऊठाया

पर आज मैं संकट मे हूं
सिर्फ़ ५० करोड का झगडा है
शेयर बाजार मे हो गया लफ़डा है
लगा मुझे घाटा तगडा है
लेनदारों की लाईन है घर पर

कृपा करो हे प्रभु मुझ पर
ईश्वर की दुविधा बढी
सोचने लगा
इस औरत और सेठ में
कौन बडा भिखारी
?

(इस रचना के दुरूस्तीकरण के लिये सुश्री सीमा गुप्ता का हार्दिक आभार!)




परिचयनामा में २ जुलाई गुरुवार को मिलिये : श्री अंतर सोहिल से. शाम 3:33 PM पर

Comments

  1. बड़ा जो भी हो. पहले की समस्या हल हो गई, दुसरे के लिए भी पीछे पीछे कोई आता होगा. परेशान न हो भगवान, क्योंकि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं....

    ReplyDelete
  2. भगवान् बेचारे उस बड़े गरीब सेठ जी की मदद करें...

    ReplyDelete
  3. जितनी बड़ी मांग प्रभु से उतना ही बड़ा भिखारी...
    नीरज

    ReplyDelete
  4. अब सबसे बडा भिखारी कौन ?

    ReplyDelete
  5. सेठ बहुत दयालु था.. पैसे देकर भगाया.. एसे भी हटा सकता था..

    ReplyDelete
  6. ताऊ राम-राम!
    भगवान सबका मालिक है।

    ReplyDelete
  7. वाह! क्या कहानी है। भगवान सोच रहे होंगे। इस सेठ की समस्या दूर करूंगा तो इस से बड़ा भिखारी आ खड़ा होगा? कहीं तो अन्त करना पड़ेगा।

    ReplyDelete
  8. भगवान जरूर पछता रहे होंगे
    कि 500 देकर ही छुटकारा पा जाता
    लालची सेठ के चंगुल में न आता
    पर भगवान भगवान रहे होंगे
    500 कहां से लाते
    सीधे तो उस औरत को दे नहीं पाते
    इसलिए भगवान ने ही सेठ को बुलाया होगा
    सेठ ने जो डील की होगी भगवान से
    उसमें यही फिक्‍स किया होगा सेठ ने।

    ReplyDelete
  9. नीरज जी ने सही कहा है जो सब कुछ होते हुये भी माँग रहा है उस से बडा भिखारी कौन हो सकता है इस कहनी के लिये सीमा जे और ताऊ जी को बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  10. kavita achchee likhi hai.

    -us zaruratmand stri ko to sahayta mil hi gayi!

    -dusra seth ने भी अनजाने पुन्य का kaam कर diya...so ishwar uski भी sahyta karenge.

    ReplyDelete
  11. दाता एक राम, भिखारी सारी दुनिया!!!!!!

    ReplyDelete
  12. इसीलिए बिन माँगे मोती मिले, की महत्ता बखानी जाती है.

    ReplyDelete
  13. भगवान की यह हिम्मत ! मंदिर तो सेठ ने ही बनबाया था, भगवान मजबूर है बेचारे.

    ReplyDelete
  14. बेचारे भगवान!!! इसी लिए तो थक गये होंगे.

    ReplyDelete
  15. जितनी बड़ी मांग वो उतना ही बड़ा भिखारी...

    ReplyDelete
  16. एकाध मंदिर और बनवाना होगा तो भगवान दया करेंगे ही सेठ पर्।

    ReplyDelete
  17. भिखमंगा तो सेठ ही बडा है.

    ReplyDelete
  18. भिखमंगा तो सेठ ही बडा है.

    ReplyDelete
  19. bahut sundar aur satik bat. par bhagwan ne garib aurat ki to sun hi li.

    ReplyDelete
  20. bahut sundar aur satik bat. par bhagwan ne garib aurat ki to sun hi li.

    ReplyDelete
  21. बेहद सटीख बात. गरीब को अपनी जरुरत जितना चाहिये और अमीर को अपनी हवस और बेकाबू बढती मांगों के लिये चाहिये.

    ReplyDelete
  22. बहुत उम्दा ताऊ. बात साफ़ है. जरुरत और लोभ मे बडा फ़र्क है.

    ReplyDelete
  23. बहुत उम्दा ताऊ. बात साफ़ है. जरुरत और लोभ मे बडा फ़र्क है.

    ReplyDelete
  24. कुल मिलकर भगवान् की ऐसी तैसी हो रही है. कितनों की सुने?

    ReplyDelete
  25. सब रिलेटिव है जी !

    ReplyDelete
  26. सीमा जी क्या बात की आपने ..
    बडे ही पते की जी !
    - लावण्या

    ReplyDelete
  27. इंसान की अंतहीन इच्छाएँ !

    बहुत खूबसूरती से अभिव्यक्त किये भाव ...
    सच्चाई का पुट लिए हुवे

    राम राम ताऊ जी !

    ReplyDelete
  28. अब ईश्वर ही सोचने लग जाएगा तो क्या होगा? वैसा तो हर मामले में सेठ ही बड़ा होता है तो फिर इस मामले में भी बड़प्पन का हार उसी के गले में पढ़ना चाहिए.

    ReplyDelete
  29. भगवन के घर मे देर है अंधेर नहीं बहुत अच्छी प्रस्तुती ताऊ जी...

    regards

    ReplyDelete
  30. ताऊ जी,

    राम राम !

    भगवान इस दुविधा में हमेशा और हर पल ही पड़ा रहता है कोई जिन्दगी माँगता है और कोई मौत। औलाद ना दे तो ईश्वर दोषी और दे उसके बाद इससे तो ना देता जैसे आरोप।

    कभी तो ईश्वर के ईश्वर होने पर दया आती है और यहाँ देखिये रोज-रोज नये अवतार अवतरित हो रहे हैं जैसे ईश्वर ने स्पेशियल ड्राईव्ह फॉर रिक्र्यूटमेंट चलाया और अपने वालों के पहिचान कर भर्ती करा हो।

    सीमा जी को बधाई।

    सादर,

    मुकेश कुमार तिवारी

    ReplyDelete
  31. सेठ ज्यादा गरीब लगता है............... गरीब औरत तो बेचारी थोड़े से काम चला लेगी ............. सुन्दर लिखा है

    ReplyDelete
  32. सबके अपने मानक हैं, उनसे ही संचालित होता है उसका अंतस और फिर निश्चित होती है क्रिया ।

    अन्त कहाँ है इसका ?

    ReplyDelete
  33. सेठ गरीब है,या दुखियारी औरत। यह भगवान का सिरदर्द है। अपन तो इतना जानते हैं कविता बहुत सुंदर है।

    ReplyDelete
  34. बहुत ही रोचक कविता अपने आप में एक सवाल समेटे हुए !!!!
    ज़रुरत कि बुनियाद पर ही इसका निर्णय होगा.
    देवी नागरानी

    ReplyDelete

Post a Comment