"ब्लेक बूट एवार्ड ट्राफ़ी" आफ़ ब्लागर जूतमपैजारियता - 2011

प्रिय बहनों और भाईयों, आज सुबह के न्य़ुज बुलेटिन में मैं ताऊ टीवी का चीफ़ रिपोर्टर रामप्यारे आपका स्वागत करता हूं. आज की सबसे तेज और सनसनीखेज खबर यह है कि ताऊ टीवी द्वारा ब्लागर जूतमपैजारियता लाइफ़ टाईम अचीवमैंट एवार्ड - 2011 होली पर दिया जाना तय हुआ है.



आप से उक्त एवार्ड के लिये नामिनेशन आमंत्रित किये जाते हैं. आप सबसे निवेदन है कि अपनी पसंद के ब्लागर को इसके लिये नामिनेट करें. एक ब्लागर चार नाम नामिनेट कर सकता है. अगर संतोष प्रद नामिनेशन प्राप्त नही हुये तो त्रि-सदस्यीय "ताऊ जूतमपैजारियता समिति" किसी ऐसे ब्लागर को उपरोक्त "ब्लेक बूट एवार्ड" ट्राफ़ी दे देगी जिसने बीते साल चाहे जूतमपैजारियता की हो या ना की हो.

एक बार अवार्ड दिये जाने के बाद यह ट्राफ़ी वापस नही होगी और इसे प्राप्त करने वाला इस अवार्ड को लेने से मना भी नही कर सकेगा. समिती का फ़ैसला हर मामले में अटल रहेगा ना कि किसी सरकारी रवैये जैसा ढुलमुल.

त्रि-सदस्यीय "ताऊ जूतमपैजारियता समिति"
स्वंयं भू आजीवन अध्यक्ष : सर्वश्री ताऊ रामपुरिया
आजीवन प्रधान सचिव : सर्वश्री अरविंद मिश्र
आजीवन प्रधान कोषाध्य्क्ष : सर्वश्री सतीश सक्सेना


विशेष सूचना :- आप सबसे निवेदन है कि अपने अपने प्रतिद्वंदियों को नामिनेट करके अपना खतरा पहले ही दूर कर लें. नामिनेशन के अभाव में समिती के सदस्य आपसी राय मशवरे से "ब्लेक बूट एवार्ड ट्राफ़ी -2011" अपने किसी खास ब्लागर को भी दे सकते हैं. समिती के फ़ैसलों पर जूतमपैजारियता का अधिकार किसी को भी नही होगा. जनता से आये नामिनेशन को भी समिती के सदस्य चाहें तो वीटो कर सकेंगे.

Comments

  1. ताऊ, आपने ब्लॉग जगत के इस अभिन्न अंग को मान्यता देने का साहस किया, इसका धन्यवाद! विजेता तो पुरस्कार समिति को खुद ही चुनना पडेगा. नॉमिनेशन से चुनना होता तब तो दूसरों को नॉमिनेट करने वाले महानुभावों को को मिलना चाहिये।

    ReplyDelete
  2. यह बढ़िया प्रयास है,चहुँ और से स्वागत होना चाहिए?

    ReplyDelete
  3. मुबारक हो!
    अब कहाँ हो गया जूतमपैजार!

    ReplyDelete
  4. समिति के सदस्‍यों को नोमिनेट कर सकते हैं तो पहले इन्‍हें ही कर लें।

    ReplyDelete
  5. यार ताऊ !
    क्यों ब्लॉग जगत में जूतमपैजार कराने के चक्कर में हो ...
    हुआ क्या है ??
    इस लेख को बापस लेने का क्या लोगे ??

    ReplyDelete
  6. लोग सचेत हो गए हैं ताऊ !
    सबसे ज्यादा जूते इस कमेटी को ही पड़ने का खतरा है ...
    ताऊ बात मान जा यार ...

    ReplyDelete
  7. जी ताउ महाराज की जै हो

    ReplyDelete
  8. होली का हुडदंग अभी से शुरू कर दिया ताऊ ..पिछली बार वैशाख नंदन इस बार जुतमपैजरिया बढ़िया

    ReplyDelete
  9. बस इसी की कमी रह गयी थी………हा हा हा

    ReplyDelete
  10. हो जाएगी जूतम जूत तरा ररा ररा
    होने दो जूतम जूत तरा ररा ररा

    जूतम जूत एवार्ड ट्राफ़ी प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं

    खूब जूतम जूत मचाएं

    राम राम

    ReplyDelete
  11. हा हा हा .बढ़िया है ..शुरू हो गया होली का हुडदंग...

    ReplyDelete
  12. Tauji jute ki jagah sandalsi kyo
    dikhai hai.Kya sandalpaijariyata ka
    bhi iraada hai.

    ReplyDelete
  13. कितने वर्षों के प्रकरण लिये जायेंगे।

    ReplyDelete
  14. ईसे इन्नोवेटिव आईडिया ताऊ की खोपड़ी में ही आवे हैं।
    कर दिया होली की तैयारियों का आगाज़।

    देखते हैं कौन बनता है अवार्डी:))

    राम राम।

    ReplyDelete
  15. बस एक अवार्ड ! बहुत नाइंसाफ़ी है ये तो ... यहां तो इसके हक़दार बहुत से हैं न

    ReplyDelete
  16. ये अवार्ड तो वैसे भी हमारी किस्मत में नहीं था |

    ReplyDelete
  17. ताऊ ... एवार्ड हाथ मे दिया जाएगा या ...!! उसके बाद नॉमिनेशन शुरू किया जाये :)

    ReplyDelete

Post a Comment