ताऊ पहेली - 115

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनिवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली के अंक 115 में आपका हार्दिक स्वागत है. नीचे दिखाये गये चित्र को ध्यान से देखिये और बताईये कि यह कौन सी जगह का चित्र हैं? हमेशा की तरह पहेली के जवाब की पोस्ट मंगलवार सुबह 4:44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.



ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी किया जा सकता है. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार शाम 6:00 PM तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद करने तक है.

जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है. समय सीमा से पूर्व ग़लत या सही दोनों ही तरह के जवाब प्रकाशित किए जा सकते हैं. जरूरी नही कि प्रकाशित किये गये जवाब गलत ही हैं. और रोचकता बनाये रखने के लिये गलत जवाब भी रोके जा सकते हैं. अत: अपना जवाब सोच समझकर देवें.

नोट : किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

Comments

  1. ताऊ के महल का पिछला हिस्सा, गुप्त सुरंग का रास्ता सीधा नदी किनारे निकलता है !
    पुलिस का छापा पड़ने पर, ताऊ मोटरबोट के जरिये, अपने खजाने के साथ, इधर से ही भागेगा !

    ReplyDelete
  2. अरे ये तो अपने भोपाल ताल जैसा लग रहा है पर जानता हूँ होगा नहीं।

    ReplyDelete
  3. ताऊ जी i राम राम ..केवल राम की तरफ से

    आज बहुत दिनों बाद आपके ब्लॉग पर आना हुआ , ऐसा था कि जहाँ पर मैं नेट चलाता था , वहां पर आपका ब्लॉग पेज खुलता नहीं था ,तो मैं चाह कर भी पोस्ट नहीं देख पाता था ..कृपया माफ़ करें ...आपका आभार

    ReplyDelete
  4. tauji , namaskar....

    bhedhaghat , narmada nadi ka kinaara...

    ReplyDelete
  5. कैमरा आसमान की तरफ करके खींची गई फोटो उल्टी लगा दी है ताकि झील लगे :)

    ReplyDelete
  6. ताऊ पहले ये बताइए की पहेली बुझावाने का इरादा है की नहीं इ तो सभी को अपने आस पास के नदी ताल की फोटो लगेगी |

    काजल जी

    सही कह रहे है तो इ नाव जैसा शायद वही है जिसको उ फोन वाले जू जू उड़ते हुए देखते है |

    ReplyDelete
  7. ऋषिकेश में गंगा, लक्ष्मण झूला के निकट और बोटस्

    ReplyDelete
  8. ताऊ और मिस टेढ़ी का गुप्त अड्ड़ा..

    ReplyDelete
  9. कुछ तो होगा ही मगर हमे नही पता जब पता चले तो बता देना ताऊ।

    ReplyDelete
  10. अरे ये तो वो मेंढकी वाला तालाब है जिसमे वो हमेशा टर्राती रहती है |

    ReplyDelete
  11. ताऊ यह वो जगह हे, जहां से छलांग लगा कर या गिर कर, आज तक कोई माई का लाल जिन्दा नही बचा, अगर शक हो तो छलांग लगा कर देख लो...अरे रुको छलांग लगाने से पहले जबाब देते जाना... राम राम

    ReplyDelete
  12. वाकई ये तो कोई फिल्मी सीन ही लग रहा है ।

    ReplyDelete
  13. अगर माता वैष्णो देवी कहूँ तो गलत हो जाएगा। मगर इसके रास्ते मं पड़ने वाली जगह अर्धकुँवारी से फोटो खींचे तो एसा ही नजारा दिखाई देगा!
    ताऊ मेरा जवाब तो अर्धकुमारी ही है!
    अर्धकुमारी, (जम्मू-कश्मीर)

    ReplyDelete
  14. ना जी ना मै उत्तर नहीं दूँगा इस पहेली का .कहाँ मंदिर मंदिर ठोकर खाते और खुवाते फिर रहे हो ताउश्री ?तरह तरह के इल्जाम बेवजह ले रहे हो अपने सिर. जरा मेरी नई पोस्ट 'मो को कहाँ ढूँढता रे बंदे ' पर आ जाओ ,और अपनी जलागात्व वाली टिपण्णी ही दे जाओ.बहुत भला होगा तेरा ताऊ.फिर ना कहना बताया ही नहीं.

    ReplyDelete
  15. कुछ ऐसा नज़ारा ऋषिकेश में दिखाई देता है .लगता तो यही है बाकी आपकी मर्जी :)

    ReplyDelete
  16. यह पहेली उतनी अच्छी नहीं है.

    ReplyDelete
  17. गंगा नदी...पैलेस ओन गेन्जेज बनारस से खींची तस्वीर

    ReplyDelete
  18. मुश्किल है बहुत मुश्किल ..ताऊ जी का जवाब देना... ताऊ जी राम राम...\ताऊ जी पुस्तक मिली .. आपका आभार ..

    ReplyDelete
  19. अब तक तो जवाब आ गया होगा !

    ReplyDelete
  20. ताऊ को मेरा राम राम ..........
    बहुत दिनों बाद मै नेट पर बैठी हू ........
    आप की पहेली देखि लेकिन कुछ समज नहीं आ रहा हें ..........
    वैसे ये udaipur पास की जगह लगती हें.........

    ReplyDelete
  21. boating and rowing is most attraction in this lake, situated in maharashtra

    ReplyDelete
  22. ये मुझे तो अलवर का सिलीशेड झील का महल दिखता है

    ReplyDelete
  23. आजकल यह RTDC के होटल में तब्दील हो चुका है और मेरे मूल निवास स्थान से सिर्फ़ २० किलोमीटर दूर है।

    ReplyDelete
  24. और एक मजे की बात बताऊं कि यहीं पर फ़िल्म "मेरा साया" की शूटींग हुई थी. और सुनीलदत्त साधना पर एक गाना यहीं फ़िल्माया गया था. गाना कौन सा था यह अभी पंडताईन से पूछ कर बताता हुं.

    ReplyDelete