प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनिवार सबेरे की घणी राम राम.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स
ताऊ पहेली के अंक 115 में आपका हार्दिक स्वागत है. नीचे दिखाये गये चित्र को ध्यान से देखिये और बताईये कि यह कौन सी जगह का चित्र हैं? हमेशा की तरह पहेली के जवाब की पोस्ट मंगलवार सुबह 4:44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.
ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी किया जा सकता है. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार शाम 6:00 PM तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद करने तक है.
जरुरी सूचना:- टिप्पणी मॉडरेशन लागू है. समय सीमा से पूर्व ग़लत या सही दोनों ही तरह के जवाब प्रकाशित किए जा सकते हैं. जरूरी नही कि प्रकाशित किये गये जवाब गलत ही हैं. और रोचकता बनाये रखने के लिये गलत जवाब भी रोके जा सकते हैं. अत: अपना जवाब सोच समझकर देवें.
नोट : किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स
ताऊ के महल का पिछला हिस्सा, गुप्त सुरंग का रास्ता सीधा नदी किनारे निकलता है !
ReplyDeleteपुलिस का छापा पड़ने पर, ताऊ मोटरबोट के जरिये, अपने खजाने के साथ, इधर से ही भागेगा !
अरे ये तो अपने भोपाल ताल जैसा लग रहा है पर जानता हूँ होगा नहीं।
ReplyDeleteताऊ जी i राम राम ..केवल राम की तरफ से
ReplyDeleteआज बहुत दिनों बाद आपके ब्लॉग पर आना हुआ , ऐसा था कि जहाँ पर मैं नेट चलाता था , वहां पर आपका ब्लॉग पेज खुलता नहीं था ,तो मैं चाह कर भी पोस्ट नहीं देख पाता था ..कृपया माफ़ करें ...आपका आभार
tauji , namaskar....
ReplyDeletebhedhaghat , narmada nadi ka kinaara...
कैमरा आसमान की तरफ करके खींची गई फोटो उल्टी लगा दी है ताकि झील लगे :)
ReplyDeleteताऊ पहले ये बताइए की पहेली बुझावाने का इरादा है की नहीं इ तो सभी को अपने आस पास के नदी ताल की फोटो लगेगी |
ReplyDeleteकाजल जी
सही कह रहे है तो इ नाव जैसा शायद वही है जिसको उ फोन वाले जू जू उड़ते हुए देखते है |
ऋषिकेश में गंगा, लक्ष्मण झूला के निकट और बोटस्
ReplyDeleteताऊ और मिस टेढ़ी का गुप्त अड्ड़ा..
ReplyDeleteकुछ तो होगा ही मगर हमे नही पता जब पता चले तो बता देना ताऊ।
ReplyDeleteअरे ये तो वो मेंढकी वाला तालाब है जिसमे वो हमेशा टर्राती रहती है |
ReplyDeleteरघुनाथ मंदिर, जम्मू :)
ReplyDeleteताऊ यह वो जगह हे, जहां से छलांग लगा कर या गिर कर, आज तक कोई माई का लाल जिन्दा नही बचा, अगर शक हो तो छलांग लगा कर देख लो...अरे रुको छलांग लगाने से पहले जबाब देते जाना... राम राम
ReplyDeleteवाकई ये तो कोई फिल्मी सीन ही लग रहा है ।
ReplyDeleteअगर माता वैष्णो देवी कहूँ तो गलत हो जाएगा। मगर इसके रास्ते मं पड़ने वाली जगह अर्धकुँवारी से फोटो खींचे तो एसा ही नजारा दिखाई देगा!
ReplyDeleteताऊ मेरा जवाब तो अर्धकुमारी ही है!
अर्धकुमारी, (जम्मू-कश्मीर)
ना जी ना मै उत्तर नहीं दूँगा इस पहेली का .कहाँ मंदिर मंदिर ठोकर खाते और खुवाते फिर रहे हो ताउश्री ?तरह तरह के इल्जाम बेवजह ले रहे हो अपने सिर. जरा मेरी नई पोस्ट 'मो को कहाँ ढूँढता रे बंदे ' पर आ जाओ ,और अपनी जलागात्व वाली टिपण्णी ही दे जाओ.बहुत भला होगा तेरा ताऊ.फिर ना कहना बताया ही नहीं.
ReplyDeleteकुछ ऐसा नज़ारा ऋषिकेश में दिखाई देता है .लगता तो यही है बाकी आपकी मर्जी :)
ReplyDeleteयह पहेली उतनी अच्छी नहीं है.
ReplyDeletepalace on ganges, varanasi
ReplyDeleteगंगा नदी...पैलेस ओन गेन्जेज बनारस से खींची तस्वीर
ReplyDelete'gagan' se liyaa gayaa 'kuchh alag saa' chitr hai.
ReplyDeletesilished leke palace alwar (raj)
ReplyDeleteमुश्किल है बहुत मुश्किल ..ताऊ जी का जवाब देना... ताऊ जी राम राम...\ताऊ जी पुस्तक मिली .. आपका आभार ..
ReplyDeleteअब तक तो जवाब आ गया होगा !
ReplyDeleteताऊ को मेरा राम राम ..........
ReplyDeleteबहुत दिनों बाद मै नेट पर बैठी हू ........
आप की पहेली देखि लेकिन कुछ समज नहीं आ रहा हें ..........
वैसे ये udaipur पास की जगह लगती हें.........
its mahabaleshwar lake
ReplyDeleteboating and rowing is most attraction in this lake, situated in maharashtra
ReplyDeleteये मुझे तो अलवर का सिलीशेड झील का महल दिखता है
ReplyDeleteआजकल यह RTDC के होटल में तब्दील हो चुका है और मेरे मूल निवास स्थान से सिर्फ़ २० किलोमीटर दूर है।
ReplyDeleteऔर एक मजे की बात बताऊं कि यहीं पर फ़िल्म "मेरा साया" की शूटींग हुई थी. और सुनीलदत्त साधना पर एक गाना यहीं फ़िल्माया गया था. गाना कौन सा था यह अभी पंडताईन से पूछ कर बताता हुं.
ReplyDeleteno, its not mahabaleshwar...sorry
ReplyDelete