ताऊ पहेली - 114

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनिवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली के अंक 114 में आपका हार्दिक स्वागत है. नीचे दिखाये गये चित्र को ध्यान से देखिये और बताईये कि यह कौन सी जगह का चित्र हैं? हमेशा की तरह पहेली के जवाब की पोस्ट मंगलवार सुबह 4:44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.



ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी किया जा सकता है. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार शाम 6:00 PM तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद करने तक है.

जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है. समय सीमा से पूर्व ग़लत या सही दोनों ही तरह के जवाब प्रकाशित किए जा सकते हैं. जरूरी नही कि प्रकाशित किये गये जवाब गलत ही हैं. और रोचकता बनाये रखने के लिये गलत जवाब भी रोके जा सकते हैं. अत: अपना जवाब सोच समझकर देवें.

नोट : किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

Comments

  1. ये कहाँ से पूछ लिया सरल सा,

    ReplyDelete
  2. Ranthambore National Park is one of the biggest and most renowned national park in Northern India. The park is located in the Sawai Madhopur district of southeastern Rajasthan, which is about 130 km from Jaipur. Being considered as one of the famous and former hunting grounds of the Maharajas of Jaipur, today the Ranthambore National Park terrain is major wildlife tourist attraction spot that has pulled the attention of many wildlife photographers and lovers in this destination.

    regards

    ReplyDelete
  3. राम राम सा ...ताऊ जी! ये राजस्थान दिक्खे है .. :)) मतलब नक्शा नहीं .. मंदिर की बनावट...:)

    ReplyDelete
  4. यह तो राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथम्बोर के केले का भीतरी दृश्य है!
    हम विगत वर्श ही तो यहाँ घूमने के लिए गये थे!

    ReplyDelete
  5. कुछ ज़्यादा ही पुराना है...इसलिए नहीं बता पाउंगा :)

    ReplyDelete
  6. यह वही जगह है दोस्‍तो
    जो हमें मालूम नहीं है

    ReplyDelete
  7. ताऊ की हेल्ली सै

    जै राम जी की

    ReplyDelete
  8. tau ji

    pranaam,

    mujhe lagta hai ki ye jodhpur ka kila hai ...

    thanks

    aapka vijay

    ReplyDelete
  9. ताऊ जवाब बता दो ना कापी पेस्ट कर दूँगी वैसे भी ऐसे मकबरे हर जगह दिखते हैं और मैने ज्यादा देखे नही………खुद ही बता दो।

    ReplyDelete
  10. भोत दिमाग पे जोर डाल लिया भाई...बेरा न पाट्टा रा ...इब हार के छोड़ दिया ...
    नीरज

    ReplyDelete
  11. ताऊ जी, अगर आपने चित्र में कुछ फेर बदल किया हो तो एक छोर तो मुझे कहें- कहीं आगरा का लाल किला नजर आ रहा है, हो सकता है कि मैं गलत हूँ क्योंकि बहुत सालों से नाहे दोबारा देखी वह जगह !

    ReplyDelete
  12. पता नहीं मंदिर है

    ReplyDelete
  13. ताऊ हो ना हो यह तो ताज महल हे जी

    ReplyDelete
  14. ताऊ ये ग्वालियर का गुजरी महल लगता है।

    ReplyDelete
  15. इस तरह की पत्थरों की कारीगरी राजस्थान में ज्यादा दिखाई पडती है तो शायद जयपुर जोधपुर का कोई किला होगा।

    ReplyDelete
  16. ये जयगढ पैलेस जयपुर का अंदरूनी हिस्सा है, इसी रास्ते से होकर जयबाण तोप तक पहुंचा जाता है. यहां रखी तोप विश्व की सबसे बडी तोप बताई जाती है.

    ReplyDelete
  17. और गाईड ने यह भी बताया था कि इस जयबाण नामक तोप को कभी भी चलाया नही गया. यह एक टिन शेड से ढककर रखी गई है.

    ReplyDelete
  18. Hume to taushree mandir me aap kahin nahi najar aa rahe. To phir pehli ka kyu jabab de aapko.

    ReplyDelete
  19. लागे तो कोई पुराना किला ही है ,अब नाम में क्या रखा है

    ReplyDelete
  20. ताऊ ये पक्का अलवर का किला है।

    ReplyDelete
  21. यहां से सरिस्का अभयारण्य में जाया जाता है।

    ReplyDelete
  22. ताऊ पहले तो ऐसे प्रश्न पूछने से पहले हमे भारत भ्रमण करवाईये। कुछ सिखायेंगे तभी तो प्रश्न पूछ पायेंगे? ताऊ रेल मे सब को बिठा कर देश दुनिया दिखा दीजिये फिर जी भर कर पूछिये। राम राम।

    ReplyDelete
  23. इतनी कठिन पहेली का उत्तर कौन दे?

    ReplyDelete
  24. ओह हो.... अब तो समय निकल गया :(

    ReplyDelete