ताऊ पहेली - 111

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनिवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली के अंक 111 में आपका हार्दिक स्वागत है. नीचे दिखाये गये चित्र को ध्यान से देखिये और फ़टाफ़ट बताईये कि यह कौन सी जगह का चित्र हैं? हमेशा की तरह पहेली के जवाब की पोस्ट मंगलवार सुबह 4:44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.



ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी किया जा सकता है. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार शाम 6:00 PM तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद करने तक है.


जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है. समय सीमा से पूर्व ग़लत या सही दोनों ही तरह के जवाब प्रकाशित किए जा सकते हैं. जरूरी नही कि प्रकाशित किये गये जवाब गलत ही हैं. और रोचकता बनाये रखने के लिये गलत जवाब भी रोके जा सकते हैं. अत: अपना जवाब सोच समझकर देवें.

नोट : किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

ताऊ पहेली 110 (महेश्वर, म.प्र.) विजेता : समीर लाल "समीर"

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली अंक - 110 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही जवाब है महेश्वर घाट (म.प्र.)

पहेली के विषय से संबंधित थोडी सी जानकारी मिस. रामप्यारी आपको दे रही है.


हाय एवरी वन...गुड मार्निंग...मी राम की प्यारी...रामप्यारी.

अब सबसे पहले तो मैं पहेली के विषय में आपको दो शब्द बताऊंगी...दो से ज्यादा भी हो सकते हैं मैं गणित में जरा कमजोर हूं...गिनती आप ही लगा लिजियेगा. और उसके बाद मैं आपको विजेताओं के नाम बताऊंगी.




महेश्वर

नर्मदा नदी के किनारे बसा, मध्य प्रदेश राज्य के खरगोन जिले का, तकरीबन २५/३० हजार की आबादी वाला एक छोटा सा शहर है महेश्वर. कभी यही महेश्वर रावण को पराजित करने वाले हैहयवंशी राजा सहस्रार्जुन की राजधानी रहा है. बाद में सहस्रार्जुन का वध भगवान परशुराम ने अपने पिता ऋषि जमदग्नि को प्रताडना देने के कारण किया था.

महेश्वर को महिष्मती नाम से भी जाना जाता था. महेश्वर का उल्लेख रामायण और महाभारत में भी आया है. कहते हैं आदिगुरु शंकराचार्य तथा पंडित मण्डन मिश्र का प्रसिद्ध शास्त्रार्थ इसी शहर में हुआ था. इतनी विशेषताओं के बाद भी यह नगर अपने देवी अहिल्याबाई से संबद्ध होने के कारण ज्यादा गौरवान्वित और प्रसिद्ध है.


महेश्वर किले का अंदरूणी दृष्य


कहा जाता है कि अकबर ने सन् 1601 में यहाँ किले का निर्माण करवाया था. रानी अहिल्या बाई ने, अपने पति खांडेराव होल्कर के 1754 में कुम्हेर की लडाई में वीरगति प्राप्त करने और उसके 12 साल पश्चात ससुर मल्हारराव होल्कर के मरणोपरांत होल्कर राज्य की बागडोर संभाली. तथापि उस काल में चारों तरफ़ अशांति का साम्राज्य था फ़िर भी रानी अहिल्या बाई ने होल्कर राज्य का संचालन बहुत ही शांतिपूर्ण और कुशलता पूर्वक किया. रानी अहिल्या बाई ने अनेकों तीर्थों के मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाया और वहां यात्रियों के ठहरने के लिये धर्मशालाओं का निर्माण करवाया.

यूं तो होल्कर राज्य की राजधानी इंदौर था परंतु रानी अहिल्या बाई होल्कर ने अपने शासन काल में महेश्वर से ही राज काज संचालित किया और वहां पर अनेक भव्य मन्दिरों और घाटों का निर्माण करवाया. यहां के घाट बहुत ही सुंदर व भव्य हैं. यहां नर्मदा किनारे घाट पर अत्यंत कलात्मक मंदिर बने हैं


महेश्वर घाट पर एक सुंदर शाम


महेश्वर का किला, देवी अहिल्या बाई की किले में लगी जीवंत मुर्ति एवं राजगद्दी, राजराजेश्वर मन्दिर, नर्मदा नदी के सुरम्य घाट तथा सहस्त्रधारा इत्यादि पर्यटकों को विशेष रूप से अपनी और आकर्षित करते हैं. यहां पर हाथ से बनें लूमों पर सुनहरी किनारी वाली साडियां बनाई जाती हैं जो कि माहेश्वरी साड़ियों के नाम से अत्यंत प्रसिद्ध है. इनकी कुशल बुनावट और डिजाईन ऐसी है कि आप बिना खरीदे वापस लौट ही नही सकते.

मण्डलेश्वर यहां से 10 किलोमीटर है जहां एक प्रमुख जल विद्युत परियोजना नर्मदा नदी पर बनाई जा रही है. यहां पर पर्यटको के लिये नर्मदा नदी के किनारे सर्वसुविधायुक्त ठहरने की व्यवस्था है. यहां एयर कंडीशंड तंबू एवम हट्स उपलब्ध है. सप्ताहांत में यहां काफ़ी भीड हो जाती है अत: सुविधा के लिये सप्ताहांत में बुकिंग करवा कर जाना ही ठीक रहेगा.


महेश्वरी साडी लूम पर


यहां मण्डलेश्वर के निकट ही वांचू पॉइन्ट नामक स्थान है जहां से इन्दौर शहर को नर्मदा नदी के जल की आपूर्ति की जाती है. नर्मदा का जल विद्युत पंपों द्वारा वांचू पॉइन्ट तक ऊपर खींचा जाता है जहां से यह अपने आप गुरुत्व के कारण करीब 70 किलोमीटर की दूरी तय करता हुआ इन्दौर तक पहुंचता है.

महेश्वर इन्दौर से 85 कि.मी., धार से 75 कि.मी. एवं खण्डवा से 90 कि.मी. की दूरी पर है जो कि सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है. महेश्वर के लिये नजदीकी एयरपोर्ट एवम रेल्वे स्टेशन इंदौर है. दक्षिण पश्चिम भारत से आने वालों के लिये नजदीकी रेल्वे स्टेशन खंडवा रहेगा.

आईये अब मिलते हैं आज के विजेताओं से :-

आज के प्रथम विजेता हैं श्री समीर लाल "समीर"


श्री समीर लाल "समीर" अंक 101

आईये अब बाकी विजेताओं से आपको मिलवाती हूं.

श्री विजयकुमार सप्पात्ति
श्री सुशील बाकलीवाल
सुश्री सीमा गुप्ता
श्री बंटी द मास्टर स्ट्रोक
श्री विजय कर्ण
श्री उस्मान
श्री ओशो रजनीश
श्री सवाईसिंह राजपुरोहित
डा. अजमल खान
श्री दिलीप कवठेकर

अब उनसे रूबरू करवाती हुं जिन्होनें इस अंक में भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया

श्री रतन सिंह शेखावत
डाँ. नूतन डिमरी गैरोला-नीति
श्री अभिषेक ओझा
श्री ललित शर्मा
श्री दिनेशराय द्विवेदी
श्री विवेक रस्तोगी
श्री भारतीय नागरिक
श्री नीरज गोस्वामी
श्री काजल कुमार
श्री नीरज जाट जी
श्री दर्शन लाल बवेजा
डाँ. अरूणा कपूर
श्री गजेंद्र सिंह
श्री राज भाटिया
श्री गगन शर्मा कुछ अलग सा
डाँ. मनोज मिश्र
सुश्री वाणीगीत
सभी प्रतिभागियों का बहुत आभार प्रकट करते हुये रामप्यारी अब आपसे विदा चाहेगी. अगली पहेली के जवाब की पोस्ट में मंगलवार सुबह 4:44 AM पर आपसे फ़िर मुलाकात के वादे के साथ, तब तक के लिये जयराम जी की.


ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और रामप्यारी ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्कार.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

ताऊ पहेली -110

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनिवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली के अंक 110 में आपका हार्दिक स्वागत है. नीचे दिखाये गये चित्र को ध्यान से देखिये और फ़टाफ़ट बताईये कि यह कौन सी जगह का चित्र हैं? हमेशा की तरह पहेली के जवाब की पोस्ट मंगलवार सुबह 4:44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.



ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी किया जा सकता है. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार शाम 6:00 PM तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद करने तक है.


जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है. समय सीमा से पूर्व ग़लत या सही दोनों ही तरह के जवाब प्रकाशित किए जा सकते हैं. जरूरी नही कि प्रकाशित किये गये जवाब गलत ही हैं. और रोचकता बनाये रखने के लिये गलत जवाब भी रोके जा सकते हैं. अत: अपना जवाब सोच समझकर देवें.

नोट : किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

ताऊ पहेली - 109 विजेता : श्री दिलीप कवठेकर

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली अंक - 109 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही जवाब है हिंडोला महल मांडव (म.प्र.)

पहेली के विषय से संबंधित थोडी सी जानकारी मिस. रामप्यारी आपको दे रही है.


हाय एवरी वन...गुड मार्निंग...मी राम की प्यारी...रामप्यारी.

अब सबसे पहले तो मैं पहेली के विषय में आपको दो शब्द बताऊंगी...दो से ज्यादा भी हो सकते हैं मैं गणित में जरा कमजोर हूं...गिनती आप ही लगा लिजियेगा. और उसके बाद मैं आपको विजेताओं के नाम बताऊंगी.




हिंडोला महल, मांडव


हम पहले भी मांडव से संबंधित पहेलियां पूछ चुके हैं और आप मांडव से भली भांति परिचित भी हैं. आज मैं आपको सिर्फ़ पहेली के चित्र के बारे में जानकारी दूंगी. पहेली में जो चित्र दिखाया गया था वो फ़ोटो रामप्यारे ने चंपा बावडी से आगे बने शाही हमाम में खडे होकर खींचा था. यह हिंडोला महल का शाही हमाम से दिखाई देने वाला दृष्य है जो संभवतया आपने पहली बार ही देखा होगा.


Hindola Mahal view from Champa Bawdi


हिंडोला महल, जहाज महल और तवेली महल कैंप्स बहुत लंबी चौडी जगह में फ़ैले हुये है जिसके बारे में मैं विस्तार पूर्वक एक अलग पोस्ट ही लिखूंगी.


Hindola Mahal Mandav


मांडव घूमने के लिये बरसात का मौसम सबसे खुशनुमा होता है. नजदीकी रेल्वे स्टेशन एवम एयरपोर्ट इंदौर है. ठहरने के लिये मांडव में बहुत ही खूबसूरत रिसार्ट्स और पर्यटन निगम के होटल्स उपलब्ध हैं.

आईये अब मिलते हैं आज के विजेताओं से :-

आज के प्रथम विजेता हैं श्री दिलीप कवठेकर


श्री दिलीप कवठेकर अंक 101


आईये अब बाकी विजेताओं से आपको मिलवाती हूं.

सुश्री सीमा गुप्ता अंक 100
श्री रतन सिंह शेखावत अंक 99
सुश्री राजुल शेखावत अंक 98
सुश्री kase kahu?By kavita अंक 97
श्री दीपक तिवारी "साहब" अंक 96
श्री विवेक रस्तोगी अंक 95


अब उनसे रूबरू करवाती हुं जिन्होनें इस अंक में भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया

श्री सैयद
श्री अंतर सोहिल
सुश्री वन्दना
सुश्री anshumala
श्री भारतीय नागरिक/Indian Citizen
श्री काजल कुमार
श्री दर्शन लाल बवेजा
श्री दिनेशराय द्विवेदी
श्री केवलराम
डा. रूपचंद्र शाश्त्री "मयंक"
श्री गगन शर्मा "कुछ अलग सा"
डा. मनोज मिश्र
श्री रंजन
श्री सुरेंद्र सिंह भंबू
श्री गजेंद्र सिंह
श्री ओशो रजनीश
श्री विजय कर्ण
सभी प्रतिभागियों का बहुत आभार प्रकट करते हुये रामप्यारी अब आपसे विदा चाहेगी. अगली पहेली के जवाब की पोस्ट में मंगलवार सुबह 4:44 AM पर आपसे फ़िर मुलाकात के वादे के साथ, तब तक के लिये जयराम जी की.


ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और रामप्यारी ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्कार.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

ताऊ पहेली -109

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनिवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली के अंक 109 में आपका हार्दिक स्वागत है. नीचे दिखाये गये चित्र को ध्यान से देखिये और इस प्रसिद्ध इमारत का नाम एवम स्थान बताईये. हमेशा की तरह पहेली के जवाब की पोस्ट मंगलवार सुबह 4:44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.



ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी किया जा सकता है. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार शाम 6:00 PM तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद करने तक है.


जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है. समय सीमा से पूर्व ग़लत या सही दोनों ही तरह के जवाब प्रकाशित किए जा सकते हैं. जरूरी नही कि प्रकाशित किये गये जवाब गलत ही हैं. और रोचकता बनाये रखने के लिये गलत जवाब भी रोके जा सकते हैं. अत: अपना जवाब सोच समझकर देवें.

नोट : किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

ताऊ पहेली - 108 विजेता : सुश्री सीमा गुप्ता

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली अंक - 108 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली के चित्र को दो तस्वीरों से मिलाकर बनाया गया था जिसमे उपर का हिस्सा ताजमहल आगरा का था और नीचे का हिस्सा केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड का था.

पहेली के विषय से संबंधित थोडी सी जानकारी मिस. रामप्यारी आपको दे रही है.


हाय एवरी वन...गुड मार्निंग...मी राम की प्यारी...रामप्यारी.

अब सबसे पहले तो मैं पहेली के विषय में आपको दो शब्द बताऊंगी...दो से ज्यादा भी हो सकते हैं मैं गणित में जरा कमजोर हूं...गिनती आप ही लगा लिजियेगा. और उसके बाद मैं आपको विजेताओं के नाम बताऊंगी.




ताजमहल आगरा


ताजमहल उत्तर प्रदेश के आगरा शहर मे स्थित है, जिसे दुनिया के ७ आश्चर्यो मे से एक शुमार, किया जाता है. संग-ए-मर्मर से बने ताजमहल की अपनी ही एक खूबसूरती है जो देखने वालों को बरबस अपनी और खींचती है. पर्यटक यहां बार बार आना चाहता है. शहंशाह शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद मे इस खूबसूरत मकबरे का निर्माण करवाया था. ताज महल सन् 1983 में युनेस्को विश्व धरोहर स्थल बना.


ताजमहल, आगरा


ताजमहल के निर्माण में लगभग २०,००० मज़दूरों की मेहनत (जिनमें भारत के अलावा फ़ारस और तुर्की के भी मजदूर और कारीगर शामिल थे) और १७ साल का समय लगा. यह मकबरा सन 1648 के लगभग पूर्ण रूप से तैयार हुआ. कहा जाता है कि शाहजहां की बेगम मुमताज के लिये तैयार करवाये गये इस मकबरे के निर्माण के बाद शहंशाह ने इसे बनाने वालों के हाथ कटवा दिये थे ताकि भविष्य में इसकी जोड की कोई अन्य इमारत ना तैयार की जा सके.


ताजमहल पूर्णिमा की चांदनी रात में


ताजमहल में एक अजीब आकर्षण है जो देखने वालों को एक जादूई पाश में बांध लेता है. चांदनी रात में इसे देखना एक अजीब एहसास देता है जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है. पहेली में दिखाये गये चित्र में ऊपर का हिस्सा इसी चित्र से लिया गया था.

जब भी आगरा जायें तब ताजमहल के अलावा आगरा फ़ोर्ट और फ़तेहपुर सीकरी देखना मत भूलियेगा. आगरा रेल, रोड और हवाई जहाज से सभी जगह से जुडा हुआ है.

और पहेली के चित्र में दूसरा हिस्सा केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड का था. जिसके बारे में आप यहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड



आईये अब मिलते हैं आज के विजेताओं से :-

आज की प्रथम विजेता हैं सुश्री सीमा गुप्ता


सुश्री सीमा गुप्ता अंक 101


आईये अब बाकी विजेताओं से आपको मिलवाती हूं.

श्री गजेंद्र सिंह अंक १००
श्री विजय कर्ण अंक ९९
श्री बिग बास अंक ९८
श्री बंटी द मास्टर स्ट्रोक अं ९७
श्री ओशो रजनीश अंक ९६
श्री उपेंद्र उपेन अंक ९५
सुश्री anshumala अंक ९४
श्री नीरज गोस्वामी अंक ९३
श्री shekhar suman अंक ९२
श्री Ratan Singh Shekhawat अंक ९१
श्री दर्शन ला बवेजा अंक ९०
श्री सुशील बाकलीवाल अंक ८९
Dr. Ajmal Khan अंक ८८
सुश्री anju अंक ८७
श्री अभिषेक ओझा अंक ८६
श्री Surendra Singh Bhamboo अंक ८५

अब उनसे रूबरू करवाती हुं जिन्होनें इस अंक में भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया

श्री दिनेशराय द्विवेदी
श्री रंजन (Ranjan)
श्री गगन शर्मा, कुछ अलग सा
डा. मनोज मिश्र
श्री संजय भास्कर
श्री Vivek Rastogi
श्री P.N.subramanian
श्री दिगम्बर नासवा

सभी प्रतिभागियों का बहुत आभार प्रकट करते हुये रामप्यारी अब आपसे विदा चाहेगी. अगली पहेली के जवाब की पोस्ट में मंगलवार सुबह 4:44 AM पर आपसे फ़िर मुलाकात के वादे के साथ, तब तक के लिये जयराम जी की.


ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और रामप्यारी ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्कार.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

ताऊ पहेली - 108

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनिवार सबेरे की घणी राम राम.

साल 2011 की दूसरी और ताऊ पहेली के अंक 108 में आपका हार्दिक स्वागत है. नीचे दिखाये गये चित्र में दो स्थान मिक्स हो गये हैं. अब फ़टाफ़ट बताईये नीचे के चित्र में वो दोनों स्थान कौन कौन से हैं? हमेशा की तरह पहेली के जवाब की पोस्ट मंगलवार सुबह 4:44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.





ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी किया जा सकता है. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार शाम 6:00 PM तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद करने तक है.


जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है. समय सीमा से पूर्व ग़लत या सही दोनों ही तरह के जवाब प्रकाशित किए जा सकते हैं. जरूरी नही कि प्रकाशित किये गये जवाब गलत ही हैं. और रोचकता बनाये रखने के लिये गलत जवाब भी रोके जा सकते हैं. अत: अपना जवाब सोच समझकर देवें.

नोट : किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

ताऊ पहेली - 107 (श्री रंग जी मंदिर, पुष्कर, राजस्थान) विजेता : श्री गजेंद्र सिंह

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं साल 2011 की प्रथम और ताऊ पहेली अंक - 107 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है श्री रंग जी मंदिर, पुष्कर, राजस्थान

अब मिस. रामप्यारी आपको आज के विजेताओं और प्रतिभागियों से मिलवा रही हैं.


हाय एवरी वन...गुड मार्निंग...मी राम की प्यारी...रामप्यारी. अब मैं पहेली के विषय में आपको क्या बताऊं? आप को अगर जानने की उत्सुकता है यो यहां चटका लगा कर स्वयं ही जान लिजिये. अब मैं सीधे आपको आज के विजेताओं से मिलवाती हुं. उसके बाद सभी प्रतिभागियों से मिलवा कर मैं अगले सप्ताह तक आपसे विदा चाहूंगी.




आज के प्रथम विजेता हैं श्री गजेंद्र सिंह

प्रथम विजेता श्री गजेंद्र सिंह अंक - 101


आईये अब बाकी विजेताओं से आपको मिलवाती हूं.

श्री विजय कर्ण अंक 100
श्री बिग बास अंक 99
बंटी द मास्टर स्ट्रोक अंक 98
श्री ओशो रजनीश अंक 97
श्री उपेन्द्र उपेन अंक 96
श्री Surendra Singh Bhamboo अंक 95
Dr.Ajmal Khan अंक 94
श्री मोहसिन अंक 93
श्री दर्शन लाल बावेजा अंक 92
डा.रुपचंद्रजी शाश्त्री "मयंक अंक 91
श्री सुशील बाकलीवाल अंक 90

अब उनसे रूबरू करवाती हुं जिन्होनें इस अंक में भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया.

श्री राणा प्रताप सिंह
भारतीय नागरिक - Indian Citizen
सुश्री वंदना
Er. सत्यम शिवम
श्री राज शिवम
श्री केवल राम
श्री राज भाटिया
श्री प्रवीण पाण्डेय
डॉ. मनोज मिश्र
श्री नरेश सिंह राठौड
श्री पी.सी.गोदियाल
श्री काजलकुमार
प. डी. के. शर्मा "वत्स"
सुश्री anju
श्री दिनेशराय द्विवेदी
श्री अविनाश वाचस्पति
श्री dhiru singh {धीरू सिंह}
श्री देवेंद्र पांडेय
श्री पी.एन.सुब्रमनियन
सुश्री अल्पना वर्मा

सभी प्रतिभागियों का बहुत आभार प्रकट करते हुये रामप्यारी अब आपसे विदा चाहेगी. अगली पहेली के जवाब की पोस्ट में मंगलवार सुबह 4:44 AM पर आपसे फ़िर मुलाकात के वादे के साथ, तब तक के लिये जयराम जी की.


ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और रामप्यारी ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

ताऊ पहेली - 107

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों आप सबको शनिवार की घणी राम राम और साथ ही आज नये साल 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं.



साल 2011 की प्रथम और ताऊ पहेली के अंक 107 में आपका हार्दिक स्वागत है. अब फ़टाफ़ट बताईये नीचे का चित्र कहां का है? हमेशा की तरह पहेली के जवाब की पोस्ट मंगलवार सुबह 4 :44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.





ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी किया जा सकता है. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार शाम 6:00 PM तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद करने तक है.


जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है. समय सीमा से पूर्व ग़लत या सही दोनों ही तरह के जवाब प्रकाशित किए जा सकते हैं और नही भी किये जा सकते हैं. जरूरी नही कि प्रकाशित किये गये जवाब गलत ही हैं. और रोचकता बनाये रखने के लिये गलत जवाब भी रोके जा सकते हैं. अत: अपना जवाब सोच समझकर देवें.

नोट : किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स