ताऊ पहेली - 41 : विजेता श्री शुभम आर्य

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली 41 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली - 41 का सही उत्तर है दुर्गा मंदिर वाराणसी.

दुर्गा मंदिर वाराणसी


आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं. आईये अब आज के विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.

"आज के विजेता गण"

प्रथम विजेता    श्री शुभम आर्य

Blogger     पूरे १०१ अंक बधाई

Bloggerद्वितिय विजेता श्री वरुण जयसवाल

अंक १०० बधाई

Blogger तृतिय विजेता श्री प्रकाश गोविंद  अंक ९९


आईये अब अन्य विजेताओं से आपको मिलवाते हैं. सभी को हार्दिक बधाई.

 

  Blogger seema gupta अंक ९९

  Blogger Murari Pareek  अंक ९८

 Blogger हिमांशु । Himanshu अंक ९७

  Blogger आशीष खण्डेलवाल   अंक ९६

  मीत  अंक ९५
  jitendra  अंक ९४

  Blogger दर्पण साह "दर्शन"  अंक ९३

  पं.डी.के.शर्मा"वत्स"  अंक ९२
  Ekta  अंक ९१
  अन्तर सोहिल अंक ९०
  संजय बेंगाणी  अंक ८९
  दिनेशराय द्विवेदी  अंक ८८
  प्रेमलता पांडे  अंक ८७

  Blogger संजय तिवारी ’संजू’  अंक ८६

  Udan Tashtari  अंक ८५


योगेश समदर्शी अंक ८४

  डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक  अंक ८३

  अभिषेक ओझा  अंक ८२


इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.


इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.

श्री काजल कुमार, श्री रतन सिंह शेखावात, श्री दीपक तिवारी "साहब", श्री सोनू, श्री भानाराम जाट,
सु. सोनिया, श्री मकरंद, श्री सही श्री भैरव, श्री लालों के लाल इंदौरीलाल, श्री हरि, श्री कमल,
श्री पंकज मिश्रा, श्री अनूप शुक्ल, श्री अविनाश वाचस्पति, श्री अनिल पूसदकर,
श्री अजय कुमार झा, सु. निर्मला कपिला, श्री हे प्रभु ये तेरा ये पथ, सु. शालिनी, श्री राजलाल सिंह,
श्री नीरज गोस्वामी, श्री राज भाटिया, सु. अर्शिया, श्री शाश्त्री जे.सी. फ़िलिप, श्री पी.डी,
श्री दिगंबर नासवा और श्री लोकेश.

आप सबका तहेदिल से शुक्रिया.


रामप्यारी के सवाल के विजेताओं से यहा मिलिये.

"रामप्यारी के ३० नंबर के सवाल का जवाब"


हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम राम..की प्यारी… रामप्यारी.
हां तो अब जिन्होने सही जवाब दिये उन सबको दिये गये हैं ३० नम्बर…अगर भूल चूक हो तो खबर कर दिजियेगा..सही कर दिये जायेंगे.
मैने श्रीराम चरित मानस मे वर्णित जिन राक्षसियों के बारे में कल पूछा था उसके जवाब मे कल अनेकों टिपणियां आई थी. आप यहां चटका लगाकर कल ताऊ पहेली - 41 की पोस्ट की टिप्पणीयां पढें. आपका ज्ञानवर्धन होगा.

अब सबसे पहले सही जवाब आया शुभम भैया का, फ़िर रविकांत पांडे अंकल का, फ़िर अपने रेडियो वाले मुरारी अंकल का, फ़िर श्री प्रकाश गोविंद का, फ़िर अंतर सोहिल अंकल का और उसके बाद सही जवाब आया मीत अंकल का.

फ़िर दर्पण शाह "दर्शन" अंकल, फ़िर पंडितजी यानि प.डी.के. शर्मा "वत्स" अंकल का, फ़िर प्रेमलता पांडे आंटी, फ़िर आये एम. वर्मा अंकल, फ़िर संजय तिवारी "संजू" अंकल, फ़िर उडनतश्तरी अंकल और आखिर मे आये अभिषेक ओझा अंकल.
आप सबके खाते में तीस तीस नम्बर मैने जमा करवा दिये हैं.

अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर से यही मिलेंगें. वैसे आजकल शाम ६ बजे मैं ताऊजी डाट काम पर रोज ही मिल जाती हूं. ..और हां आपका आज से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो.



हीरू और पीरू यानि हीरामन और पीटर की मनोरंजक टिपणियां यहां पढिये.

"आपकी सेवा में हीरू और पीरु"

अरे हीरू भिया..दशहरे की रामराम....
थारे भी घणी रामराम ओ..कंईं खबर लाया हो?

ई देखो अनिल अंकल कईं के रिया हे...किणने राक्षसणिया होण बतई रिया हे?
जरा दिखा म्हारे...
Blogger Anil Pusadkar said...

रामप्यारी एक ही काफ़ी होती है किसी को निपटाने के लिये तीन-तीन का पता पूछने की क्या ज़रूरत आन पड़ी?अटल जी से पूछ लेना,उनको भी तीन नाम तो याद ही होंगे?जया माया ममता।एक और है लेकिन आऊट आफ़ फ़ार्म चल रही है आजकल,उमा।

September 26, 2009 11:09 AM

और ई देखो...निर्मला आंटी के री हे के रामप्यारी उणाने पूछ पूछ ने स्कूल चलावे हे...
नई यार ! ला देखणे दे म्हारे..
Blogger Nirmla Kapila said...

प्ता हो भी तो भी नहीं बताऊँगी खुद को पता नहीम होता हम से पूछ 2 कर स्कूल चलातीहै आपकी राम प्यारी और आप ताऊ उसके पीछे लगे रहते हैं बस

September 26, 2009 12:23 PM



और ये मुरारी अंकल अपणी राक्षसणियां होण के वापस मांगी रिया हे...ला दिखा..

Blogger Murari Pareek said...

लंकिनी, ताड़का, त्रिजटा, सुरपन खां, सुरसा, इनमे se तीन सुन्दर सुन्दर निकाल ले रामप्यारी बाकी मेरी वापस लौटा दे | वापस रामायण में डालनी हैं! और भी थी पर सब काम में बीजी थी इसलियी नहीं लाया |

September 26, 2009 1:43 PM


और ई देखो राज भाटिया अंकल काईं केणे लाग रिया हे..तम ई पढि लो..


Blogger राज भाटिय़ा said...

अरे ताऊ यह तो ताज महल का पिछला हिस्सा है, जहा से गोपियां पानी भर भर कर,भर भर कर, भर भर कर, भर भर कर, भर भर कर, भर भर कर, भर भर कर, सडक धोया करती थी, ओर फ़िर कृष्णा भगवान वहां पर अपनी आऊडी कार ले कर आते थे, ओर फ़िर सब मिल कर डिज्जे पर खुब शोर दार धुने बजाते थे

September 26, 2009 2:54 PM





अच्छा अब नमस्ते.सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. ताऊ पहेली – 41 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.

Comments

  1. सभी विजेताओ को बधाई |

    साथ ही उन टांग खेंचू हिंदी ब्लोगर्स को भी बधाई जो अपनी अथक मेहनत से टांग खींचकर ब्लॉग वाणी को बंद कराने में सफल रहे !

    ReplyDelete
  2. शुभम जी व अन्य जीतने वालों को बधाई .......... ताऊ और सब ताऊ डॉट इन के परिवार वालों को ....... विजयदशमी की शुभ कामनाएं .....

    ReplyDelete
  3. विजयादशमी की शुभकामनायें ।

    विजेताओं कॊ हार्दिक बधाई ।

    ReplyDelete
  4. आज तो बहुत ही शुभ अवसर है विजयदशमी का सारी बधाईयाँ देने का--
    बधाईयाँ क्रम से-
    १-दशहरा और दुर्गापूजा के पावन पर्व की शुभकामनायें.
    २-ताऊ जी के ब्लॉग के लिए..४०१ वि पोस्ट पूरी होने पर.
    ३-सब से अधिक १४७ --[शायद कुछ और रस्ते में हों]टिप्पणियां -पहेली ४१ पोस्ट पर पाने के लिए.
    ४-शुभम आर्य को लगातार दूसरी विजय हासिल करने पर.
    ५-बाकि सभी विजेताओं और प्रतिभागीओं को भी बधाईयाँ.
    ६-पहेली ४१ पर रामप्यारी के सवाल के उत्तर में अब तक सब से अधिक संख्या में मजेदार जवाब आए इसके लिए भी रामप्यारी को ख़ास बधाई.[मेरे अनुमान से]

    [-अफ़सोस -ब्लोग्वानी बंद होने का हुआ.. --दो बैसाखियाँ है हिंदी ब्लॉग की एक चिट्ठाजगत दूसरी ब्लोग्वानी ..अब लडखडाती चलेगी हिंदी ब्लॉग्गिंग..जब तक कोई नया अवतार नहीं आता!

    -@रामप्यारी तुम ही कोई अच्छा अग्रेग्रटर शुरू करो न..!

    ReplyDelete
  5. vijetaaon ko dashare par mili vijay ki hardik shubh kaamnaae!!

    ReplyDelete
  6. pyaare taau vijayaadashmi ki mangalmay shubh kaamnaaen aapko aur apke pure pariwaar ko aur raampyaari ko bhi dher saari shubhkamnaaen

    ReplyDelete
  7. सभी को बधाई
    पर यह तो बतलायें
    11.52 पर बतलाया था
    बनारस
    मेरे नंबर कहां गए
    या किसी और के खाते में
    जुड़ गए

    ReplyDelete
  8. सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई....
    ताऊ पत्रिका सहित समस्त चिट्ठा परिवार को विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाऎँ.......
    ताऊ को 400 पोस्ट के आकंडे को पार करने की बधाई....

    ReplyDelete
  9. @ अविनाश वाचस्पति जी,

    आपने ११:५२ पर बनारस सही उत्तर दिया था पर ११:५२ पर अगली ही टिपणी मे उत्तर बदल कर हरिद्वार कर दिया.:)

    नियमानुसार आखिरी उत्तर ही मान्य किया जाता है. इसलिये आपका सही उत्तर आपने खुद बदलकर गलत कर लिया.

    धन्यवाद.

    -आयोजक गण

    ReplyDelete
  10. सभी विजेताओं को बधाई। शनिवार को आ नही सके पोस्ट को पढने नही तो ......।

    ReplyDelete
  11. दशहरा का त्योहार परिवार और जीवन में उल्लास और खुशियाँ बिखेरे रखे।
    हार्दिक शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  12. सभी विजेताओं को बधाई और आपको परिवार सहित दशहरे की शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  13. ताऊ जी सभी विजेताओ ओर विजेतनाओ को बधाई |विजयादशमी की शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  14. ओह इस नियम से मैं भी अनजान था चलियी आज पता लगा की अंतिम उतार ही सही उत्तर होता है!!

    ReplyDelete
  15. सभी विजेताओं को बधाई और आपकोआप को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  16. sabhi vijaton ko vijyadashmai ki badhai....
    aur any ko dussehre ki....

    blogvani ki dukhad vidai se man khinn hai....

    ReplyDelete
  17. विजया दशमी पर्व आप सब के लिए सपरिवार मंगलमय हो. हमारी शुभकामनाएँ स्वीकारें.

    ReplyDelete
  18. रै ताऊ घणी राम राम अर तन्‍नै सारे आले दुआले वाले पडोसियों खात्‍तर दशहरे की घणी शुभकामनाएं म्‍हारी ताई नै खासकर कै कह दईये कि मोहन का मन वाले मोहन ने तन्‍ने जालंधर बुलाया सै दशहरा देखण खात्‍तर

    ReplyDelete
  19. विजयादशमी की शुभकामनायें ।

    विजेताओं कॊ हार्दिक बधाई ।

    ReplyDelete
  20. विजेताओं को बधाई व सभी पाठकों को विजयदशमी की मंगलकामनाएं

    ReplyDelete
  21. शुभम आर्य एवं अन्य सभी विजेताओं को बधाई!
    असत्य पर सत्य की जीत के पावन पर्व
    विजया-दशमी की आपको शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  22. शुभम आर्या जी को बहुत बहुत बधाई.

    अन्य विजेताओं को भी बधाई.


    विजयादशमी की शुभकामनाएँ ।

    ReplyDelete
  23. दशहरा की हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  24. सभी विजेताओ को बधाई!
    विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  25. सभी विजेताओं को बधाईयां.
    दशहरे की भी हार्दिक शुभकामनायें....

    ReplyDelete
  26. शुभम आर्य सहित सभी विजेताओं को बधाई ...
    दशहरे की बहुत शुभकामनायें ...!!

    ReplyDelete
  27. सभी विजेताओ को बधाई ,
    regards

    ReplyDelete
  28. badhai shubham aarya ko.

    ReplyDelete
  29. विजेता शुभम आर्य को बधाई और हेट्रीक के चांश भी अब तो बन ही गये हैं।

    हैप्पी ब्लागिंग।

    ReplyDelete

Post a Comment