कालिया ने की गब्बर से बगावत : ताऊ की शोले



ताऊ की शोले (एपिसोड - 5)
लेखक व निर्देशक : ताऊ रामपुरिया और अनिता कुमार,
सगीत निर्देशक : दिलिप कवठेकर

आप पहले पढ चुके हैं कि कालिया रेल्वे टेशन बसंती के साथ गया था गोला बारुद की खेप लेने..वापस लौटते मे पुलिस मुठभेड मे कालिया अरेस्ट होकर जेल पहुंच गया..तांगा और धन्नों गोला बारुद सहित जब्त होगये..बसंती किसी तरह भागने मे कामयाब होगई थी जिसका अभी तक पता नही चला. अब आगे पढिये........

अंग्रेजों के जमाने के जेलर साहब जेल मे तशरीफ़ लाते हैं. जो ब्लागिंग के भयंकर लती हैं. साथ मे चार सिपाही हैं. और उनका खासमखास जासूस हरीराम भी साथ ही है. कैदी लाईन मे खडे हैं. जेलर साहब मुआयना करते हुये कालिया के पास आकर रुकते हैं.

जेलर : हूंss..तो कालिया कितनी पोस्ट लिखी थी?

कालिया : हुजुर कहां लिखी? अबकि तो लिखने के पहले ही यहां पहुंच गया? पर मैं कुछ समझा नही?

जेलर : हाsआ...सब समझ जाओगे कालिया...हरीराम.. अरे.. ओ हरीराम...जेलर साहब ने आवाज लगाई..

हरीराम : आया हुजुर...मेरे आका..हुकुम किजिये...

जेलर ने उसको अपने पीछे आने का इशारा किया और तेजी से अपने आफ़िस की तरफ़ बढ गया.
जेलर साहब अपने आफ़िस में पांव मेज पर रख कर पीठ कुर्सी पर टिकाये बैठे हैं....डण्डा मेज पर रख दिया है..हरीराम कुर्सी के पीछे आकर उनके सर पर चंपी मालिश कर रहा है. और कालिया की तरफ़ देखकर कुटिल हंसी हंस रहा है.
जेलर - हरीराम...तुमने कालिया को मुझसे यहां आकर मिलने को कह दिया कि नही?
हरीराम : हेsहे..हुजुर..बस कालिया आता ही होगा.
इतनी देर मे कालिया अंदर प्रवेश करता है.
कालिया : नमस्ते जेलर साहब....मुझे क्युं याद फ़रमाया था हुजुर?

जेलर : हरीराम अब तुम जावो..और हरीराम बाहर चला जाता है.

अब जेलर ने कालिया की तरफ़ मुखातिब होते हुये कहा : कालिया, देखो ...हमको पहले ही मालूम था कि गब्बर तुमको यहां से छुडवायेगा नही. और हम तुमको ऐसे ही छोडेंगे नही.

कालिया - माई बाप...मुझे जाने दो..मेरे छोटे छोटे बच्चे हैं...हुजुर..वो रोते होंगे?

जेलर - चुप बे कालिया..ज्यादा नौटंकी नही..हमको क्या बडे बडे बच्चे हैं? अरे बच्चे है तो छोटे ही होंगे ना? अरे घोडा घास से यारी करेगा तो भूखा मरेगा...हम गब्बर से पूरा हिसाब किये बिना तुमको नही जाने देंगे...


कालिया : हुजुर..आप को विश्वास दिलाता हूं मुझे जाने दिजिये..मैं आपकी एक एक पाई का हिसाब गब्बर से करवा दूंगा....हुजुर..मैने सुरंग भी खोद ली है...

जेलर - तुम्हारी ये मजाल...सुरंग भी खोद ली और बिना हमको बताये ही? ये तो बहुत नाइंसाफ़ी है...नही कालिया नही...तुम बहुत बडा खतरा मोल ले चुके हो..पर तुमने सुरंग खोदी कैसे?

कालिया - हुजुर वो पिछले सप्ताह जो दो नये कैदी आये थे ना...उनके साथ गब्बर ने औजार भिजवाये थे. हुजुर...आपकी कसम..और गब्बर ने कहलवाया था कि आपका पिछला सारा हिसाब किताब चुका देगा.

जेलर - कालिया..तुम तो महा मुर्ख हो...अरे तुम्हारे अंदर अक्ल नाम की चीज नही है...बावलीबूच...समझता कोनी के? गब्बर अब तेरे को नही छुडवायेगा कालिया...

कालिया - हुजुर क्या बात होगई ऐसी..मैने कुछ गुस्ताखी कर डाली क्या?

जेलर - अरे मुर्ख...हम अंगरेजों के जमाने के जेलर हैं इसलिये सब समझते हैं...गब्बर अब तुमको रास्ते से हटाना चाहता है..अरे मुर्ख जैसे ही तू भागेगा..पुलिस तुम्हारा एनकाऊंटर कर देगी..समझा क्या?

कालिया - अरे नही हुजुर..

जेलर - नही हुजुर क्या? तेरे को मालूम नही...ठाकुर इन कामों मे माहिर है...तू तो गया काम से...तेरा एनकाऊंटर गब्बर और ठाकुर के इशारे पर ही किया जायेगा...यानि रास्ते का कांटा साफ़...

कालिया - हुजुर आपने मुझे चेता दिया..आपका यह एहसान मैं कभी नही भूलूंगा...हुजुर..इस गब्बर की तो ऐसी तैसी....हुजुर एक स्कीम आई है मेरे दिमाग में.

जेलर - बताओ कालिया..तुम्हारी फ़ूटी खोपडी मे क्या आईडीया आया है?

कालिया - हुजुर आप साथ दें तो..मैं ही एक नया गैंग बना लू हुजुर,,,कसम से ..हुजुर...आपको गब्बर इकन्नी भी पूरी नही देता इमानदारी से? जबकी बदले में आप उसका कितना खयाल रखते हैं...मैं आपको पूरे चवन्नी का हिस्सेदार बनाता हूं...हुजुर विचार कर लिजिये.....हो मंजूर तो हाथ मिलाईये हुजुर..

जेलर - कालिया..तुम्हारी खुपडिया तो तेज है..पर तुम गैंग बनाने के लिये आदमी कहां से लावोगे?

कालिया - हुजुर...वो अपना सांभा है ना मरदूद...बस उसको ज्यादा टीप्पणियों का लालच दूंगा... बहुत लालची है ससूरा टिप्पणीयों का.. और वो टूट कर आगया तो समझो कि गब्बर के सारे काम के आदमी तोड लायेगा हुजुर...यूं समझ लिजिये कि टिप्पणियों का इतना लालची है कि ससुरा गिन गिन कर हिसाब रखता है. और टिप्पणियों के मामले में सख्ती से थ्री किक फ़ार्मुला लागू करता है हुजुर.

जेलर आश्चर्य से - कालिया ये क्या बक बक कर रहा है? ये कोई कुश्ती का अखाडा है क्या? जो थ्री किक फ़ार्मुला लगाता है? साफ़ साफ़ बता ये थ्री किक क्या है? ताऊ की तरह पहेलिया मत बुझा.

कालिया - हुजुर..ये ससूरा कोई हरयाणवी फ़ार्मुला है..मुझे आज तक समझ नही आया..आप तो एक बार सांभा को अंदर करलो..फ़िर हुजुर उससे ही कबूलवा लिजियेगा ये फ़ार्मुला. पर हुजुर वो मेरी गैंग का क्या सोचा? हुजुर सच कहता हूं आप साथ दे दिजिये..गब्बर का तख्ता पलट कर मैं बनूंगा सरदार और आपकी तो चांदी ही चांदी होगी सरकार.

जेलर - बात तो तुम्हारी ठीक है कालिया..हमको भी अब गब्बर पर यकीन नही रहा..आजकल वो हिसाब मे इमानदारी नही रखता. तुम नई गैंग बनाने की तैयारी करो. अब तो इस गब्बर का इलाज करना ही पडेगा..बहुत तेज चलता है..सारी टिप्पणीयां अकेला ही बांट आता है..देख लूंगा गब्बर...तुझे देख लूंगा...

कालिया - हुजुर की जय हो...हुजुर के बाल बच्चे जीये...बडे होकर आपका खून पीये...

जेलर - अबे बावली बूच..क्या बकता है? हम अभी तक ब्रह्मचारी है...कालिया...

कालिया - माफ़ी हुजुर..माफ़ी..ऊ ससुरी जबान फ़िसल गई थी...तकिया कलाम मे...हुजुर की जय हो...हा..हा...अब मैं सरदार बनूंगा...

जेलर - हां जरा अपने तकिया को संभाल कर रखा करो कालिया....और आगे की तैयारी करो.

कालिया - ठीक है हुजुर..मुझे जरा सांभा से..आपके मोबाईल पर बात करवा दिजिये हुजुर..जरा बाल बच्चों का हाल पूछ लूं और..उधर का हाल चाल भी ले लूं. और सांभा का मन भी टटोल लूं जरा.
जेलर सांभा का नंबर लगाकर कालिया को देता है...उधर फ़ोन गब्बर उठाता है..पर कालिया समझ रहा है कि वो सांभा से बात कर रहा है.

कालिया.- हैल्लो..हैल्लो अरे सांभा भाई...रामराम...कैसे हो? ठीक हो? अरे सांभा भाई...सुनो...हमने जेलर से सब बात करली है...हुजुर तैयार हैं ..अरे नही भाई...जेलर साहब अपने गांव के ही हैं यार सांभा भाई.. कसम भवानी की...जेलर साहब तैयार होगये अब बस आप तैयार हो जाओ तो अलग गैंग शुरु कर देते हैं..ऐसी तैसी इस गब्बर के बच्चे की...अब और इसके जुल्म नही सहेंगे यार... यार सांभा भाई.. नई गैंग का सब काम आपको ही संभालना पडेगा...

उधर से सांभा की जगह गब्बर की आवाज आती है...हूंs तो कालिया अब नया गैंग बनायेगा? पिछले जन्म की गोलियां जो तेरी खोपडी मे उतारी थी..लगता है वो भूल गया...हूंs...अरे ओ सांभा....लगा फ़ोन जरा ऊ जेलरवा को..और करवाय दे एनकाऊंटर इस कालिया का....
कालिया को अब समझ आया कि उसने सांभा समझ कर गब्बर से बात करली और डरता हुआ अपनी बात सुधारने की गरज से बोला....
कालिया - सरदार...अरे सरदार सुनो तो..हम तो ऊ जरा जेलर को बेवकूफ़ बना रहे थे सरदार..हम आपसे कैसे गद्दारी कर सकते हैं? सरदार...हम तो आपका जन्मों से नमक खाये हैं सरदार...हमें माफ़ करो सरदार...
अपने नमक का कर्ज उतारने का एक मौका और दो सरदार...आपने पिछली बार भी धोखे से गोली मार दी थी....इस बार ऐसा मत करना सरदार...(कालिया बुरी तरह डरा हुआ है)



गब्बर की डरावनी आवाज आती है...हूंs..तूने सिप्पी साहब की शोले मे भी गोली खाई थी...लगता है भूल गया उस गोली की आवाज को? .अब ताऊ की शोले मे भी गोली खा कालिया....अरे ओ सांभा...लगा निशाना इसकी खुपडिया पर...

सांभा - जी सरदार...और सांभा के हाथ से पिस्तौल की लिबलिबी दब जाती है..और जोर की आवाज आती है...ठांय..ठांय.....

मध्यांतर........


Comments

  1. ताऊ की शोले हिट नहीं सुपर हिट है !!!

    ReplyDelete
  2. ये कालिया गोरा कैसे हो गया ? क्या जैलरसाहब का फैयर एन लवली क्रिम चोपड रहिया है अपने थोपडे पर ?

    कलिया और जैलर कि कॉनफ्रेन्सी से लगता है वो जेलर को चुना लगाने मे कामयाब हो जाऍगा। ये ताऊ की सोले भी सारे रिकोर्ड तोड देगी।

    ReplyDelete
  3. अब बाकि ब्लोगर का क्या होगा ? कालिया
    ताऊ ने नई शोले बनाई , बहुत नाइंसाफी है !
    नेट पर जब कोई ५०-५० ब्लागर्स पोस्ट लिखते है , लोग कहते है ,
    बेटा लिखने के पहले ताऊ की पोस्ट पढ़ और कुछ सीख !!

    ReplyDelete
  4. कमाल है!!! विज्ञान नें ऎसी कौन सी तकनीक इजाद कर ली कि फोन के जरिये ही ..ठांय..ठांय.....:)
    हा हा हा........

    ReplyDelete
  5. कालिया - हुजुर..ये ससूरा कोई हरयाणवी फ़ार्मुला है..मुझे आज तक समझ नही आया..आप तो एक बार सांभा को अंदर करलो..फ़िर हुजुर उससे ही कबूलवा लिजियेगा ये फ़ार्मुला. पर हुजुर वो मेरी गैंग का क्या सोचा? हुजुर सच कहता हूं आप साथ दे दिजिये..गब्बर का तख्ता पलट कर मैं बनूंगा सरदार और आपकी तो चांदी ही चांदी होगी सरकार.

    लगता है अब गब्बर आया पहाड के नीचे?:)
    बहुत जोरदर जी,

    ReplyDelete
  6. कालिया - हुजुर..ये ससूरा कोई हरयाणवी फ़ार्मुला है..मुझे आज तक समझ नही आया..आप तो एक बार सांभा को अंदर करलो..फ़िर हुजुर उससे ही कबूलवा लिजियेगा ये फ़ार्मुला. पर हुजुर वो मेरी गैंग का क्या सोचा? हुजुर सच कहता हूं आप साथ दे दिजिये..गब्बर का तख्ता पलट कर मैं बनूंगा सरदार और आपकी तो चांदी ही चांदी होगी सरकार.

    लगता है अब गब्बर आया पहाड के नीचे?:)
    बहुत जोरदर जी,

    ReplyDelete
  7. कालिया - हुजुर..ये ससूरा कोई हरयाणवी फ़ार्मुला है..मुझे आज तक समझ नही आया..आप तो एक बार सांभा को अंदर करलो..फ़िर हुजुर उससे ही कबूलवा लिजियेगा ये फ़ार्मुला. पर हुजुर वो मेरी गैंग का क्या सोचा? हुजुर सच कहता हूं आप साथ दे दिजिये..गब्बर का तख्ता पलट कर मैं बनूंगा सरदार और आपकी तो चांदी ही चांदी होगी सरकार.

    लगता है अब गब्बर आया पहाड के नीचे?:)
    बहुत जोरदर जी,

    ReplyDelete
  8. वाह..मजेदार मसाला है फ़िल्म है ये तो.

    ReplyDelete
  9. लो जी आप ने कालिया का तो एनकाउंटर करवा दिया, अब गब्बर किसको पूछेगा 'कितने आदमी थे'

    ReplyDelete
  10. जेलर : हूंss..तो कालिया कितनी पोस्ट लिखी थी?

    कालिया : हुजुर कहां लिखी? अबकि तो लिखने के पहले ही यहां पहुंच गया?


    हा..हा..हा..यहां तो जेलर और कालिया भी पोस्ट लिखने की बातें कर रहे हैं? लगता आजकल डाकूओं को भी ब्लागेरिया हो गया है?:)

    ReplyDelete
  11. जेलर : हूंss..तो कालिया कितनी पोस्ट लिखी थी?

    कालिया : हुजुर कहां लिखी? अबकि तो लिखने के पहले ही यहां पहुंच गया?


    हा..हा..हा..यहां तो जेलर और कालिया भी पोस्ट लिखने की बातें कर रहे हैं? लगता आजकल डाकूओं को भी ब्लागेरिया हो गया है?:)

    ReplyDelete
  12. अरे ओ ताऊsssssss..कितने आदमी थे?...पता नही..गिनती नही आती.

    वाह कमाल का बैकग्राऊंड म्युजिक है जी. लगता है सिनेमा हाल मे आकर बैटः गये हों? बहुत बढिया..बधाई दिलिप कवठेकर जी को.

    ReplyDelete
  13. रामप्यारी फ़िल्म्स की "ताऊ की शोले" सुपरहिट हो गई जी. अब रामप्यारी जी की हडताली युनिट काम पर आगई होगी? बहुत बधाई रामप्यारीजी को इस सुपरहिट फ़िल्म के नेर्माण के लिये.

    ReplyDelete
  14. रामप्यारी फ़िल्म्स की "ताऊ की शोले" सुपरहिट हो गई जी. अब रामप्यारी जी की हडताली युनिट काम पर आगई होगी? बहुत बधाई रामप्यारीजी को इस सुपरहिट फ़िल्म के नेर्माण के लिये.

    ReplyDelete
  15. वाह वाह बड़ी सटीक थ्योरी है उल्टा कालिया गब्बर से पंगा लेने लगा है . ताऊ थोडी शूटिंग हमारे यहाँ भी करवा दो भेडाघाट बढ़िया जगह है ....

    ReplyDelete
  16. ताऊ क्या कहूँ आपकी इस पोस्ट के बारे में...
    मजा आ गया...
    जेलर का चश्मा और गब्बर भाई क्या लग रहे हैं...
    हां.. हां..
    मीत

    ReplyDelete
  17. बहुत बधाई ताऊ!
    अच्छी लाइन पकड़ी है। सारे ब्लॉगर्स डरे-सहमे हुए हैं। पता नही "ताऊ की शोले" का गब्बर कब आ धमके।
    बसन्तियाँ तो कमेंट करने से भी कतराने लगी हैं।

    ReplyDelete
  18. अरे ताऊ गब्बर तो खुब सही बनाया, लेकिन इस कालिये के हाथ पांव क्या बसंती से किराये पर लिये है, बडे गोरे गोरे है, ओर मुंह बिलकुल काला,

    ओर ताऊ सुना है बसंती की सहेलिया आप के विरोध मै धरना देना चाहती है, तभी तो कोई टिपण्णी देने नही आई, सभी मोसी के यहां इकट्टी हो कर आगे की योजना बना रही है

    ReplyDelete
  19. अरे ताऊ गब्बर तो खुब सही बनाया, लेकिन इस कालिये के हाथ पांव क्या बसंती से किराये पर लिये है, बडे गोरे गोरे है, ओर मुंह बिलकुल काला,

    ओर ताऊ सुना है बसंती की सहेलिया आप के विरोध मै धरना देना चाहती है, तभी तो कोई टिपण्णी देने नही आई, सभी मोसी के यहां इकट्टी हो कर आगे की योजना बना रही है

    ReplyDelete
  20. कालिया की तो अब शामत आ गई लगता है..ये अंग्रेजों के जमाने के जेलर के चक्कर में अपनी लुटिया डुबवायेगा.

    मस्त एपिसोड रचा जा रहा है. शूटिंग करने में मजा आ गया. अब आज के लिए पैक अप!!!


    बेहतरीन!!!

    ReplyDelete
  21. भई इसका तो फिल्मांकन होना ही चाहिये -शरद कोकास

    ReplyDelete
  22. अरे , जय और वीरू के बिना मध्यांतर? बडी नाइंसाफ़ी है ये.

    ReplyDelete
  23. very innovative and novel concept! very enjoyable indeed !

    ReplyDelete
  24. हा हा हा हा हा हा जेलर और कालिया की धमाकेदार एन्र्टी लाजवाब रही हा हा हा हा
    regards

    ReplyDelete
  25. ताऊ जी आपका शोले फ़िल्म ज़बरदस्त हिट फ़िल्म है!

    ReplyDelete
  26. वाह ताऊ मजेदार रही आपकी छोले बेहतरीन ताऊ मैं भी एक्टिंग अच्‍छी करता हूं कोई रोल मेरे लायक हो तो बताना और अपनी नाराजगी की वजह भी बताना मेरे ब्‍लाग पर आपने आना बंद कर दिया है

    ReplyDelete
  27. yah episode bhi bahut mazedaar rahaa..chitr mein aaj naye characters dikhe.. bahut khooob!

    ReplyDelete
  28. वाकई ये शोले तो गजब की है। क्या धासूँ डायलाग है। पढकर खूब मजा आ रहा है।

    ReplyDelete
  29. ताऊ जी ये बताओ कि फिल्म कब बन रही है बहुत उत्सुकता है सुपर हिट होगी

    ReplyDelete
  30. जेलर ने अपने ब्लॉग पर कालिया को टिप्पणियाँ देने बिठा दिया होता, परेशान हो गब्बर का सारा राज खोल देता !

    ReplyDelete
  31. फिल्म सुपर डुपर हिट है, महीनो तक हॉउस फुल रहेगी .

    ReplyDelete
  32. ये पहली फिल्म है जिसमें हीरो की एंट्री मध्यांतर तक भी न हुई...करेक्टर आर्टिस्ट ही इतने दमदार हैं की नायक की जरूरत ही महसूस न होरी...जय हो
    नीरज

    ReplyDelete
  33. "मध्यांतर" यह शब्द देखकर लगता है कि फिल्म बहुत लम्बी चलेगी ।

    ReplyDelete

Post a Comment