प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली 40 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है अमरनाथ गुफ़ा (जम्मू काश्मीर).
आईये अब आज के विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
हमारे आज के अन्य विजेता गण इस प्रकार हैं, सभी को हार्दिक बधाई!
इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं. डा. श्री रुपचंद्र शाश्त्री, श्री दीपक तिवारी साहब, श्री सोनु, श्री पंकज मिश्रा, श्री मकरंद, सुश्री निर्मला कपिला, श्री मुरारी पारीक, सुश्री सोनिया, श्री कमल, सुश्री बबली, श्री रतन सिंह शेखावत, श्री अनिल पूसदकर और श्री राज भाटिया... आप सबका तहेदिल से शुक्रिया. |
हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम राम..की प्यारी… रामप्यारी. हां तो अब जिन्होने सही जवाब दिये उन सबको दिये गये हैं ३० नम्बर…अगर भूल चूक हो तो खबर कर दिजियेगा..सही कर दिये जायेंगे. मेरे कल के सवाल का सही जवाब है : इस किताब का नाम मदर इंडिया था जिसको अमेरिकी पत्रकार मिस कैथरीन मेयो ने लिखा था. और इस पुस्तक के जवाब में जो किताब डा. राजेंद्र प्रसाद जी द्वारा लिखी गई थी उसका नाम एक अंकल ने "अनहैप्पी इंडिया" भी बताया गया है. पर मेरे द्वारा बहुत तलाशे जाने पर "अनहैप्पी ईंडिया" लाला लाजपत राय जी द्वारा लिखी पाई गई है. और डा. राजेंद्र प्रसाद जी द्वारा लिखी गई किताब का नाम "इंडिया डिवाइडेड" बताया गया है. आज आपके जवाबों मे प्रश्न का पूरा उत्तर सबसे पहले दिया M. A.Sharma "सेहर" आंटी ने, फ़िर शुभम भैया ने फ़िर अपने कोटा वाले वकील साहब अंकल दिनेशराय जी ने और बाद में मीत भैया ने भी मेरा जवाब दो हिस्सों मे पूरा किया. और मेरा ध्यान "अनहैप्पी इंडिया" पर खींचा श्री भानाराम जाट अंकल ने..उन्होने डा. राजेंद्र प्रसाद जी द्वारा लिखी गई किताब का नाम "अनहैप्पी इंडिया" बताया है. जो कि मेरे द्वारा खोज बीन किये जाने पर लाला लाजपत राय जी द्वारा लिखी मिली. अब मेरा आप सभी सुविज्ञ पाठकों से अनुरोध है कि आप इस विषय पर पूरी जानकारी अपडेट करवाने की क्रुपा करें जिससे नेट पर कोई गलत जानकारी ना जाये. और भानाराम जाट अंकल आप तो बैंक मे बैठकर नोट गिन रहे होंगे या लोन बांट रहे होंगे...आपसे भी अनुरोध है कि आप यह बताये कि आपको यह सूचना कहां से मिली? मैं जानती हूं कि आप बिना किसी ठोस आधार के कोई बात नही करते... आप सबको तीस तीस नम्बर तो मैने दे दिये हैं. अब जिन्होने सवाल का पूरा जवाब नही दिया है, उनके रिपोर्ट कार्ड पर रिमार्क के साथ तीस तीस नम्बर दिये जारहे हैं..रिपोर्ट कार्ड पेरेंट्स से साईन करवा कर लायें और आगे के लिये ध्यान रखें. हां तो इस केटेगरी मे रिमार्क के साथ साथ ३० नम्बर पाने मे अब्बल रही सीमा आंटी, फ़िर स्मार्ट इंडियन अंकल, फ़िर प्रेमलता पांडे आंटी और अंतर सोहिल अंकल. इसके बाद संजय बेंगाणी अंकल, प.डी.के.शर्मा "वत्स" अंकल, इसके बाद आये अविनाश वाचस्पति अंकल, फ़िर हे प्रभु ये तेरा पथ वाले महावीर अंकल और रिजल्ट तैयार होते होते आये मोहन वशिष्ठ अंकल. आप सबके खाते में तीस तीस नम्बर मैने जमा करवा दिये हैं. अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर से यही मिलेंगें. वैसे आजकल शाम ६ बजे मैं ताऊजी डाट काम पर रोज ही मिल जाती हूं. ..और हां आपका आज से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो. |
अरे हीरू...कईं हुईग्यो रे पीरु भिया.. अरे म्हारे तो कईं भी ना हुयो...ऊ देख नीरज गोस्वामी अंकल को उपर से कुछ..नीचे से कुछ और…और तिरछे होने पर कुछ और ही दिखी रियो हे पेलवान.. अच्छा ला दिखा... नीरज गोस्वामी said... बेरा ना पाट रा भाई ताऊ ...ऊपर से देखूं तो कुछ लागन लाग रया और नीचे से देखूं तो कुछ और दीख रा, तिरछा हो के देखूं तो अजीब लाग रया.... इब के करूँ? अमरनाथ की गुफा बोल देयुं के? होगी सो देखि जायेगी...जय हो. नीरजऔर ये देखो..निर्मला कपिला आंटी कंई के री हैं? Nirmla Kapila said... नवररात्र पर्व की शुभकामनायें यहाँ जरूर कोई देवी का स्थान है नाम बकी लोग बतायें मैं ही तो नहीं सब कुछ बताऊँगी नाअरे हीरु देख ..देख..ये मुरारी अंकल...कंई मालवी भाषा बोली रिया के मारवाडी? ला दिखा जरा म्हारे... Murari Pareek said... कोन्या बेरो लाग्यो ताउजी ! पुरो नेट छान मारयो ! कठेई नै लाध्यो! बेरा कोनी ताउजी थाने यो जुगाड़ कठे स्यूं मिल ज्यावे!!हां यार पेलवान…चल अपण तो अब माताजी का गरबा खेलणे जई रिया हां…तम चालो कांई? चल यार भिया…हूं भी चली रियो हुं तमारे साथे…. |
अच्छा अब नमस्ते.सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. ताऊ पहेली – ?? का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.
ताऊ पहेली ४० के सभी विजेताओ को हार्दिक बधाई :)
ReplyDeleteविजेताओं के नाम तो बताओ..एक दो तीन के///
ReplyDeleteवैसे सबको बधाई!!!
विजेताओ को बाधाई ताउजी !
ReplyDeleteहार्दिक बधाईयां!
आभार
हे प्रभू यह तेरापन्थ
SELECTION & COLLECTION
विजेताओं को बहुत बधाई ...और आज तो रामप्यारी भी बड़ी समझदारी की बात कर रही है ...नेट पर सर्च कर रही है ...लगता है ताई का लट्ठ तुझ पर भी पड़ा है ..!!
ReplyDeleteविजेताओं को बधाई, और मालवी भाषा पढ़के कानों को सुबह सुबह रस मिल गया।
ReplyDeletevijetaaon ko badhaai ho ji |
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई विजेता को राम राम
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई। और ईद मुबारक। साथ ही रामप्यारी जी को एक सलाह सवालों में सूक्तियों का भी प्रयोग किया जाना चाहिए।
ReplyDeleteशुभम आर्य सहित सभी विजेताओं को बधाई !!
ReplyDeleteRAAM RAAM TAAU .........
ReplyDeleteIS BAAR NA TO PAHELI MEIN AA SAKA AUR NA KUCH DINO SE POST MEIN .... DUBAI MEIN ED KI CHUTTIYAAN HAIN .... TO GHOOM FIR RAHE HAIN .....
PAR HAA IS PAHELI KE VEJETA SHUBHAM JI AUR SABHI VIJETAAON KO HAARDIK BADHAAI ..
बधाईयां
ReplyDeleteऔर
राम राम
सभी विजेताओं को घणी जोरदार बधाई.......
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाइयाँ!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को ईद मुबारक होने के साथ-साथ जितने की बधाई... और जो नहीं जीते उन्हें भी बधाई और शुभकामनायें..
ReplyDeleteमीत
सुशील जी को सर्वाधिक बधाई ...कत्ती कील्ला ठोक दिया आज तो...बाकी विजेता लोगों को भी बहुत बहुत मुबारकबाद
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई..
ReplyDeleteहैपी ब्लॉगिंग
सभी विजेताओं को बधाई
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई!
ReplyDeleteघणी घणी बधाई.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बहुत बधाई, राम राम जी की
ReplyDeleteSabhee vejetaon ko hardik badhaii !!!
ReplyDeleteRaam raam !!
विजेताओं को हार्दिक बधाई.
ReplyDeletebahut shubhakamanae winners ko
ReplyDeleteविजेताओं को बहुत बधाई. रामप्यारी जी आजकल आप हमारा जनरल नालेज बढा रही हैं बहुत धन्यवाद.
ReplyDeleteविजेताओं को बहुत बधाई. रामप्यारी जी आजकल आप हमारा जनरल नालेज बढा रही हैं बहुत धन्यवाद.
ReplyDeletebadhai aur shubhakamanae
ReplyDeleteसभी विजेताओं को शुभकामनाएं.
ReplyDeleteरामप्यारी जी, मैने एक मैगजिन (संभवतया कादंबिनी) में पढा था कि मदर ईंडिया के जवाब मे अनहैप्पी ईंडिया लिखी गई थी, राईटर का जो लफ़डा है मैं उस मैगजीन को ढूंढकर अवश्य अपडेट सूचना दूंगा. पर थोडा समय निकाल कर.
सभी विजेताओं को बधाई!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बहुत बधाई. रामप्यारी मैडम जी मार पडेगी रिमार्क्स के साथ अगर रिपोर्ट कार्ड घर पे जायेगी तो .....कोई और तरीका निकलना पडेगा परेंट से साइन कराने का.....कोई कुछ ले दे कर काम चलेगा क्या?????
ReplyDeleteregards