हाय एवरी वन...सभी दर्शकों को ब्लागर्स बिग बास के होस्ट राज भाटिया का सलाम नमस्ते! जैसा कि आप जानते हैं कि बिग बास ने मुझे यहां होस्ट बना रखा है और कुछ ब्लागर्स को अंदर हाऊस में बंद कर रखा है. वो कौन कौन हैं? मुझे कुछ नही पता.
आज एक नकाबपोश हाऊस के अंदर घुसा...मुझे नही पता कि यह महिला है या पुरूष? भूत है? प्रेत है? चूडैल है? जिन्न है? या कोई आतंकवादी है जो बिग बास के हाऊस में घुसा है? उसके हाथ में सामान के नाम पर सिर्फ़ एक पीली प्लास्टिक की थैली थी. क्या था इस प्लास्टिक की थैली में? मुझे तो कुछ मामला गडबड लगता है और डर भी लग रहा है? इस ब्लागर्स बिग बास में सब कुछ वैसा नही है जैसा आप टीवी वाले बिग बास में देखते आये हैं. यहां कुछ भी कभी भी अप्रत्याशित घटेगा ऐसा मुझे लगने लगा है. मैं तो अपनी जान की खैर मना रहा हुं...ब्लागर्स बिग बास की शक्ल तक भी मैने देखी नही... कुछ कारणों से मुझे लग रहा है कि ब्लागर्स बिग बास पुरूष है या महिला? ये भी एक राज है...जो भी हो राज चौंकाने वाले ही होंगे... अब क्या करूं? फ़ंस गया मैं तो यहां.
ब्लागर्स बिग बास हाऊस में प्रवेश करता नकाबपोश
इसके बाद दो अंजान लोग अंदर घुसे हैं...एक पुरूष और एक महिला...इन्होंने भी मुझसे कोई बात नही की... अपने कंधों पर अपना बैग टांगे हुये सीधे आये और हाऊस में घुस गये. शायद बिग बास ने इनको मुझसे बात करने को मना किया होगा? तेरा सत्यानाश का सवा सत्यानाश जाये बिग बा.....ये मुझे इस भूतमहल के सामने कहां खडा कर दिया?
एक पुरूष, एक महिला तेजी से अंदर जाते हुये! और ये रहे अरविंद मिश्र हाऊस में घुसने से पहले
और अब मुझे तसल्ली हुई जब अरविंद मिश्र को अंदर जाते देखा. वो आराम से आये बिना सामान के और चुप चाप पलटकर हाथ हिलाया और सीधे अंदर...
ब्लागर्स बिग बास हाऊस के बाहर अजय झा
इसके बाद आये अजयकुमार झा....आते ही गेट के सामने हडबडी में उनका बैग गिर गया जिसे उन्होने उठाकर जमाया और बिना बात किये सीधे हाऊस के अंदर घुस गये.
राज जरूर है कुछ इस ब्लागर्स बिग बास में...और बहुत गहरा राज है....अब ये तो समय ही बतायेगा...पर लगता है कोई बहुत बडा राज सामने आयेगा. मैने ये राज जानने के लिये इन- हाऊस विडियो कैमरा चालू किया....जहां तक मैं कैमरे से देख सकता था वहां चारों तरफ़ सन्नाटा ही सन्नाटा पसरा हुआ था.
खाली ड्राईंग रूम...आखिर कहां है सब?
बेडरूम्स में देखता हुं....शायद सभी वहां आराम कर रहे हों?
यंहा भी कोई नही?
यहां भी कोई नही? आखिर गये कहां?
जब मैने हाऊस के अंदर की तस्वीरे देखी तो दंग रह गया...ड्राईंगरूम... शानदार बेडरूम्स...डाईनिंग किचन..स्विमिंग पूल...पर सब खाली खाली...आखिर वो पहले दिन बंद ब्लागर्स कहां गये? वो नकाबपोश कहां गया? एक महिला और एक पुरूष जो अंदर गया था वो कहां गया?
ये भी खाली? ताज्जुब है...
और हद तो तब हो गई जब अजयकुमार झा और अरविंद मिश्र भी नही दिखे? और हैरानी की बात वो नकाबपोश भी नही दिखाई दिया? कौन है ये नकाबपोश? ये महिला है या पुरूष? कहीं ब्लागर्स बिग बास/बासिनी ये ही तो नही???.... क्या हो रहा है हाऊस के अंदर?
खाली बाऊल रखे हैं? कुछ समझ नही आरहा है?
हे भगवान ...ये क्या हो गया? आखिर कहां गये ये लोग? सब खैरियत तो है? सब कुछ सूना सूना सा क्यों है? कहीं ये भूतमहल तो नही है? मुझे बहुत डर लग रहा है. आप इंतजार करिये....कुछ गडबड घोटाला तो जरूर होगया है? मुझे जब भी जैसी भी रिपोर्ट मिलेगी...आप तक अवश्य पहुंचाऊंगा...आखिर मैं और कर भी क्या सकता हुं?
आज एक नकाबपोश हाऊस के अंदर घुसा...मुझे नही पता कि यह महिला है या पुरूष? भूत है? प्रेत है? चूडैल है? जिन्न है? या कोई आतंकवादी है जो बिग बास के हाऊस में घुसा है? उसके हाथ में सामान के नाम पर सिर्फ़ एक पीली प्लास्टिक की थैली थी. क्या था इस प्लास्टिक की थैली में? मुझे तो कुछ मामला गडबड लगता है और डर भी लग रहा है? इस ब्लागर्स बिग बास में सब कुछ वैसा नही है जैसा आप टीवी वाले बिग बास में देखते आये हैं. यहां कुछ भी कभी भी अप्रत्याशित घटेगा ऐसा मुझे लगने लगा है. मैं तो अपनी जान की खैर मना रहा हुं...ब्लागर्स बिग बास की शक्ल तक भी मैने देखी नही... कुछ कारणों से मुझे लग रहा है कि ब्लागर्स बिग बास पुरूष है या महिला? ये भी एक राज है...जो भी हो राज चौंकाने वाले ही होंगे... अब क्या करूं? फ़ंस गया मैं तो यहां.
इसके बाद दो अंजान लोग अंदर घुसे हैं...एक पुरूष और एक महिला...इन्होंने भी मुझसे कोई बात नही की... अपने कंधों पर अपना बैग टांगे हुये सीधे आये और हाऊस में घुस गये. शायद बिग बास ने इनको मुझसे बात करने को मना किया होगा? तेरा सत्यानाश का सवा सत्यानाश जाये बिग बा.....ये मुझे इस भूतमहल के सामने कहां खडा कर दिया?
और अब मुझे तसल्ली हुई जब अरविंद मिश्र को अंदर जाते देखा. वो आराम से आये बिना सामान के और चुप चाप पलटकर हाथ हिलाया और सीधे अंदर...
इसके बाद आये अजयकुमार झा....आते ही गेट के सामने हडबडी में उनका बैग गिर गया जिसे उन्होने उठाकर जमाया और बिना बात किये सीधे हाऊस के अंदर घुस गये.
राज जरूर है कुछ इस ब्लागर्स बिग बास में...और बहुत गहरा राज है....अब ये तो समय ही बतायेगा...पर लगता है कोई बहुत बडा राज सामने आयेगा. मैने ये राज जानने के लिये इन- हाऊस विडियो कैमरा चालू किया....जहां तक मैं कैमरे से देख सकता था वहां चारों तरफ़ सन्नाटा ही सन्नाटा पसरा हुआ था.
बेडरूम्स में देखता हुं....शायद सभी वहां आराम कर रहे हों?
जब मैने हाऊस के अंदर की तस्वीरे देखी तो दंग रह गया...ड्राईंगरूम... शानदार बेडरूम्स...डाईनिंग किचन..स्विमिंग पूल...पर सब खाली खाली...आखिर वो पहले दिन बंद ब्लागर्स कहां गये? वो नकाबपोश कहां गया? एक महिला और एक पुरूष जो अंदर गया था वो कहां गया?
और हद तो तब हो गई जब अजयकुमार झा और अरविंद मिश्र भी नही दिखे? और हैरानी की बात वो नकाबपोश भी नही दिखाई दिया? कौन है ये नकाबपोश? ये महिला है या पुरूष? कहीं ब्लागर्स बिग बास/बासिनी ये ही तो नही???.... क्या हो रहा है हाऊस के अंदर?
हे भगवान ...ये क्या हो गया? आखिर कहां गये ये लोग? सब खैरियत तो है? सब कुछ सूना सूना सा क्यों है? कहीं ये भूतमहल तो नही है? मुझे बहुत डर लग रहा है. आप इंतजार करिये....कुछ गडबड घोटाला तो जरूर होगया है? मुझे जब भी जैसी भी रिपोर्ट मिलेगी...आप तक अवश्य पहुंचाऊंगा...आखिर मैं और कर भी क्या सकता हुं?
ताउ जी ये बिगबॉस है या कोई हारर शो दिखा रहे हैं।
ReplyDeleteराज भाटिया जी को बड़ा डर लग रहा है, जल्दी खुलासा करें, सब कहां गए?
भाटिया जी ये नकाबपोश वो अनिनोमाउस यानी बेनामी है
ReplyDeleteयह तो होना ही था..... वहां बिना कप्यूटर इन्टरनेट कहाँ जी पायेंगें ये ब्लोगिंग में रूचि रखने वाले लोग ......
ReplyDeleteसभी बेडों के नीचे देखो -कुछ हलचल है वहां!( मैं अरविन्द मिश्र का आभासी अवतार असली तो मुझे भी पता नहीं कहाँ हूँ ....)
ReplyDeleteहम वहां हैं जहाँ से हमको भी हमारी कुछ खबर नहीं आती
ReplyDeleteवाह बेडरूंस, ड्राईंग, डाइनिंग तो बहुते फ़ाईव स्टार बनवाये हैं बास जी ने. ये लोग जरूर कहीं मजे कर रहे होंगे? क्युं भाटिया साहब?
ReplyDeleteनकाबपोश की पीली थैली में क्या है? सिर्फ़ एक पिली थैली के साथ अंदर? क्या राज है?
ReplyDeleteअरविंद मिश्र जी आप लोगों की बडी चिंता हो रही है हमको. जरा आपके मोबाईल नंबर दिजिये...आखिर आप भाटियाजी से मोबाईल पर बात तो करके बता सकते हैं कि अंदर कहां गुलच्छर्रे उडा रहे हैं?
ReplyDeleteऔर पेडों की हलचल में मुझे तो एक काली बिल्ली और एक ऊल्लू दिखाई दे रहा है.
ReplyDeleteबिग बॉस का घर है या भुतिया महल........इस घर में कोई तहखाना भी है क्या?????
ReplyDeleteregards
बडा खतरनाक मामला है....
ReplyDeleteहा हा कहीं हाथ में पीली थैली में पटक बम तो नहीं लिए हैं पंडित जी ......
ReplyDeleteराज पिछले जन्म का तो नहीं चला रहे हो साथ साथ???
ReplyDeleteबहुत टेंशन हो रही है..जल्दी कार्ड खोलो!!!
ताऊ जी मन्ने तो डर लागे हे कि अब आगे कई होवेगा.
ReplyDeleteताऊ जी म्हारी बात मानों तो अंदर साइबर कैफ़े खुलवा दो, सब के सब दिख जायेंगे
भाटिया जी,
ReplyDeleteसब के सब जमालघोटा पीकर आये होंगे। एक बार वहां भी देख लीजिये।
ताऊ,
ReplyDeleteकही सबको अनारकली की तरह दीवार में तो नहीं चुनवा दिया...
जय हिंद...
बहुत डरा रहे हैं ………………क्या बात है?
ReplyDeleteमिस्टर इंडिया अनिल कपूर की अंगूठी की फोटोकापियां करवाकर बिग बाग के हाऊस के अंदर नुक्कड़ में मैंने दर्जनों के हिसाब से रखवा दी हैं, वे सबने जरूर ही पहन ली होंगी। इसलिए नजर नहीं आ रही हैं। पर नकाबपोशों को तो अंगूठी पहनना एलाऊड ही नहीं था, उन्होंने भी एक-दो जरूर हथिया ली होंगी। कहानी में इतना रोमांच/ जितना मिस्टर इंडिया फिल्म में भी नहीं था।
ReplyDeleteराज जी के राज में गहरा रहा है राज
ReplyDeleteप्रणाम
लगता है रामसे ब्रदर आ गएर हैं नकाब में .... कुछ गड़बड़ झाला है ... भाटिया जी कहाँ हैं ...
ReplyDeleteअविनाश भाई, मिस्टर इंडिया के पास घडी थी गायब करने वाली ना कि अंगूठी ! यहाँ तो सच में कोई लम्बा गोलमाल चल रहा है !
ReplyDeleteअब तो मुझे भी अन्दर जाने का मन कर रहा है....ताऊ जी कोई यंग टैलेंट चाहिए होगा तो मुझे भी सुअवसर प्रदान कीजियेगा...
ReplyDeleteमैं अपने मन को समझा नहीं पा रहा हूँ...कोई वाईल्ड कार्ड इंट्री नहीं है क्या ????
ज़रूर एक कमरे में कम्प्यूटर होगा ..सब वहीं होंगे ...उसे यहाँ नहीं दिखाया गया ....बिना ब्लोगिंग के ब्लोगर्स कैसे ?.
ReplyDeleteअरे अरे डरो नही, असल बात यह हे की सब खट के नीचे सो रहे हे(मर्द लोग यह अपने घरो मे भी तो बीबी के डर से यही सोते हे) अजी इन की आदत हे, अजय झा जी का बेग भी इसी लिये गिर गया था, वो देख रहे थे बार बार मुड कर कही मिसेस पीछे पीछे तो नही आ रही लठ्ठ ले कर, लेकिन अगर यह बुर्के वाली किसी की बीबी निकली तो.....आगे मुझे भी नही इजाजत पुरी बात बताने की, राम राम
ReplyDeleteअरे कम्पूटर रूम में जाकर देखिये .सब ब्लोगिंग कर रहे होंगे वहीँ :)
ReplyDeleteमोनिका जी सही कह रही हैं। अगर ब्लागिन्ग नही तो कुछ भी नही। सभी चोर दरवाजे से कहीं किसे साईबर कैफे मे होंगे। ढूँढिये ताऊ नही तो सब की बीबियांम डंदा ले कर पीछे भागेंगी । भाटिया जी तो दूर से तमाशा देखेंगे फंसेगे तो आप ही। खुदा बचाये। राम राम दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।
ReplyDeleteम्हानै तो यो कोई भूत बंगला दिखे है....
ReplyDeleteयह नजारा देख कर तो हमारा भी मन ललचा रहा है!
ReplyDelete--
ज्योति पर्व दीपावली की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ!
बिग बास : शाबाश !
ReplyDeleteबेहतरीन प्रस्तुति के लिए
बढ़िया चल रही है..बिग बॉस की रिपोर्टिंग..
ReplyDeleteइंतज़ार...अगली गतिविधियों का..
ये ब्लोगिंग के लती लोग है ताऊ जी अगर कंप्यूटर इंटेरनेट की व्यवस्था न करवाई ....तो ऐसा ही होना था :) ये लत बड़ी भारी है छुटाएँ ना छुटने वाली .....
ReplyDeleteआपको सपरिवार प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ !!
उल्फ़त के दीप
हॉरर शो नहीं यह है राज पिछले ब्लॉग का!
ReplyDeleteहम तो मिसर जी के पीछे पीछे थे ..जैसे ही उ हाथ उठा के इसारा किए कि आ जाईये झाजी ..हम लपक लिए ..बैगवा में कुछ बहुत भारी जोरदार आईटम है बाद में बताएंगे ..तब तकले ढूंढते रहिए ..
ReplyDeletesikhaji thik kah rahi hangi...sare bloggers chhup ke blogging blogging
ReplyDeletekhel rahe hange...dikhhenge ke kitte.
tauji ko ram-ram
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं......
ReplyDeleteकहानी में इतना रोमांच/ जितना मिस्टर इंडिया फिल्म में भी नहीं था।
ReplyDeleteदीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाये
दीपावली के शुभकामनायें
ReplyDelete