ब्लागर्स बिग बास के हाऊस में नकाबपोश सहित सारे ब्लागर्स गायब?

हाय एवरी वन...सभी दर्शकों को ब्लागर्स बिग बास के होस्ट राज भाटिया का सलाम नमस्ते! जैसा कि आप जानते हैं कि बिग बास ने मुझे यहां होस्ट बना रखा है और कुछ ब्लागर्स को अंदर हाऊस में बंद कर रखा है. वो कौन कौन हैं? मुझे कुछ नही पता.

आज एक नकाबपोश हाऊस के अंदर घुसा...मुझे नही पता कि यह महिला है या पुरूष? भूत है? प्रेत है? चूडैल है? जिन्न है? या कोई आतंकवादी है जो बिग बास के हाऊस में घुसा है? उसके हाथ में सामान के नाम पर सिर्फ़ एक पीली प्लास्टिक की थैली थी. क्या था इस प्लास्टिक की थैली में? मुझे तो कुछ मामला गडबड लगता है और डर भी लग रहा है? इस ब्लागर्स बिग बास में सब कुछ वैसा नही है जैसा आप टीवी वाले बिग बास में देखते आये हैं. यहां कुछ भी कभी भी अप्रत्याशित घटेगा ऐसा मुझे लगने लगा है. मैं तो अपनी जान की खैर मना रहा हुं...ब्लागर्स बिग बास की शक्ल तक भी मैने देखी नही... कुछ कारणों से मुझे लग रहा है कि ब्लागर्स बिग बास पुरूष है या महिला? ये भी एक राज है...जो भी हो राज चौंकाने वाले ही होंगे... अब क्या करूं? फ़ंस गया मैं तो यहां.

ब्लागर्स बिग बास हाऊस में प्रवेश करता नकाबपोश


इसके बाद दो अंजान लोग अंदर घुसे हैं...एक पुरूष और एक महिला...इन्होंने भी मुझसे कोई बात नही की... अपने कंधों पर अपना बैग टांगे हुये सीधे आये और हाऊस में घुस गये. शायद बिग बास ने इनको मुझसे बात करने को मना किया होगा? तेरा सत्यानाश का सवा सत्यानाश जाये बिग बा.....ये मुझे इस भूतमहल के सामने कहां खडा कर दिया?

एक पुरूष, एक महिला तेजी से अंदर जाते हुये! और ये रहे अरविंद मिश्र हाऊस में घुसने से पहले


और अब मुझे तसल्ली हुई जब अरविंद मिश्र को अंदर जाते देखा. वो आराम से आये बिना सामान के और चुप चाप पलटकर हाथ हिलाया और सीधे अंदर...

ब्लागर्स बिग बास हाऊस के बाहर अजय झा


इसके बाद आये अजयकुमार झा....आते ही गेट के सामने हडबडी में उनका बैग गिर गया जिसे उन्होने उठाकर जमाया और बिना बात किये सीधे हाऊस के अंदर घुस गये.

राज जरूर है कुछ इस ब्लागर्स बिग बास में...और बहुत गहरा राज है....अब ये तो समय ही बतायेगा...पर लगता है कोई बहुत बडा राज सामने आयेगा. मैने ये राज जानने के लिये इन- हाऊस विडियो कैमरा चालू किया....जहां तक मैं कैमरे से देख सकता था वहां चारों तरफ़ सन्नाटा ही सन्नाटा पसरा हुआ था.

खाली ड्राईंग रूम...आखिर कहां है सब?


बेडरूम्स में देखता हुं....शायद सभी वहां आराम कर रहे हों?

यंहा भी कोई नही?


यहां भी कोई नही? आखिर गये कहां?


जब मैने हाऊस के अंदर की तस्वीरे देखी तो दंग रह गया...ड्राईंगरूम... शानदार बेडरूम्स...डाईनिंग किचन..स्विमिंग पूल...पर सब खाली खाली...आखिर वो पहले दिन बंद ब्लागर्स कहां गये? वो नकाबपोश कहां गया? एक महिला और एक पुरूष जो अंदर गया था वो कहां गया?

ये भी खाली? ताज्जुब है...


और हद तो तब हो गई जब अजयकुमार झा और अरविंद मिश्र भी नही दिखे? और हैरानी की बात वो नकाबपोश भी नही दिखाई दिया? कौन है ये नकाबपोश? ये महिला है या पुरूष? कहीं ब्लागर्स बिग बास/बासिनी ये ही तो नही???.... क्या हो रहा है हाऊस के अंदर?

खाली बाऊल रखे हैं? कुछ समझ नही आरहा है?


हे भगवान ...ये क्या हो गया? आखिर कहां गये ये लोग? सब खैरियत तो है? सब कुछ सूना सूना सा क्यों है? कहीं ये भूतमहल तो नही है? मुझे बहुत डर लग रहा है. आप इंतजार करिये....कुछ गडबड घोटाला तो जरूर होगया है? मुझे जब भी जैसी भी रिपोर्ट मिलेगी...आप तक अवश्य पहुंचाऊंगा...आखिर मैं और कर भी क्या सकता हुं?

Comments

  1. ताउ जी ये बिगबॉस है या कोई हारर शो दिखा रहे हैं।
    राज भाटिया जी को बड़ा डर लग रहा है, जल्दी खुलासा करें, सब कहां गए?

    ReplyDelete
  2. भाटिया जी ये नकाबपोश वो अनिनोमाउस यानी बेनामी है

    ReplyDelete
  3. यह तो होना ही था..... वहां बिना कप्यूटर इन्टरनेट कहाँ जी पायेंगें ये ब्लोगिंग में रूचि रखने वाले लोग ......

    ReplyDelete
  4. सभी बेडों के नीचे देखो -कुछ हलचल है वहां!( मैं अरविन्द मिश्र का आभासी अवतार असली तो मुझे भी पता नहीं कहाँ हूँ ....)

    ReplyDelete
  5. हम वहां हैं जहाँ से हमको भी हमारी कुछ खबर नहीं आती

    ReplyDelete
  6. वाह बेडरूंस, ड्राईंग, डाइनिंग तो बहुते फ़ाईव स्टार बनवाये हैं बास जी ने. ये लोग जरूर कहीं मजे कर रहे होंगे? क्युं भाटिया साहब?

    ReplyDelete
  7. नकाबपोश की पीली थैली में क्या है? सिर्फ़ एक पिली थैली के साथ अंदर? क्या राज है?

    ReplyDelete
  8. अरविंद मिश्र जी आप लोगों की बडी चिंता हो रही है हमको. जरा आपके मोबाईल नंबर दिजिये...आखिर आप भाटियाजी से मोबाईल पर बात तो करके बता सकते हैं कि अंदर कहां गुलच्छर्रे उडा रहे हैं?

    ReplyDelete
  9. और पेडों की हलचल में मुझे तो एक काली बिल्ली और एक ऊल्लू दिखाई दे रहा है.

    ReplyDelete
  10. बिग बॉस का घर है या भुतिया महल........इस घर में कोई तहखाना भी है क्या?????

    regards

    ReplyDelete
  11. हा हा कहीं हाथ में पीली थैली में पटक बम तो नहीं लिए हैं पंडित जी ......

    ReplyDelete
  12. राज पिछले जन्म का तो नहीं चला रहे हो साथ साथ???

    बहुत टेंशन हो रही है..जल्दी कार्ड खोलो!!!

    ReplyDelete
  13. ताऊ जी मन्ने तो डर लागे हे कि अब आगे कई होवेगा.
    ताऊ जी म्हारी बात मानों तो अंदर साइबर कैफ़े खुलवा दो, सब के सब दिख जायेंगे

    ReplyDelete
  14. भाटिया जी,
    सब के सब जमालघोटा पीकर आये होंगे। एक बार वहां भी देख लीजिये।

    ReplyDelete
  15. ताऊ,
    कही सबको अनारकली की तरह दीवार में तो नहीं चुनवा दिया...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  16. बहुत डरा रहे हैं ………………क्या बात है?

    ReplyDelete
  17. मिस्‍टर इंडिया अनिल कपूर की अंगूठी की फोटोकापियां करवाकर बिग बाग के हाऊस के अंदर नुक्‍कड़ में मैंने दर्जनों के हिसाब से रखवा दी हैं, वे सबने जरूर ही पहन ली होंगी। इसलिए नजर नहीं आ रही हैं। पर नकाबपोशों को तो अंगूठी पहनना एलाऊड ही नहीं था, उन्‍होंने भी एक-दो जरूर हथिया ली होंगी। कहानी में इतना रोमांच/ जितना मिस्‍टर इंडिया फिल्‍म में भी नहीं था।

    ReplyDelete
  18. राज जी के राज में गहरा रहा है राज

    प्रणाम

    ReplyDelete
  19. लगता है रामसे ब्रदर आ गएर हैं नकाब में .... कुछ गड़बड़ झाला है ... भाटिया जी कहाँ हैं ...

    ReplyDelete
  20. अविनाश भाई, मिस्टर इंडिया के पास घडी थी गायब करने वाली ना कि अंगूठी ! यहाँ तो सच में कोई लम्बा गोलमाल चल रहा है !

    ReplyDelete
  21. अब तो मुझे भी अन्दर जाने का मन कर रहा है....ताऊ जी कोई यंग टैलेंट चाहिए होगा तो मुझे भी सुअवसर प्रदान कीजियेगा...
    मैं अपने मन को समझा नहीं पा रहा हूँ...कोई वाईल्ड कार्ड इंट्री नहीं है क्या ????

    ReplyDelete
  22. ज़रूर एक कमरे में कम्प्यूटर होगा ..सब वहीं होंगे ...उसे यहाँ नहीं दिखाया गया ....बिना ब्लोगिंग के ब्लोगर्स कैसे ?.

    ReplyDelete
  23. अरे अरे डरो नही, असल बात यह हे की सब खट के नीचे सो रहे हे(मर्द लोग यह अपने घरो मे भी तो बीबी के डर से यही सोते हे) अजी इन की आदत हे, अजय झा जी का बेग भी इसी लिये गिर गया था, वो देख रहे थे बार बार मुड कर कही मिसेस पीछे पीछे तो नही आ रही लठ्ठ ले कर, लेकिन अगर यह बुर्के वाली किसी की बीबी निकली तो.....आगे मुझे भी नही इजाजत पुरी बात बताने की, राम राम

    ReplyDelete
  24. अरे कम्पूटर रूम में जाकर देखिये .सब ब्लोगिंग कर रहे होंगे वहीँ :)

    ReplyDelete
  25. मोनिका जी सही कह रही हैं। अगर ब्लागिन्ग नही तो कुछ भी नही। सभी चोर दरवाजे से कहीं किसे साईबर कैफे मे होंगे। ढूँढिये ताऊ नही तो सब की बीबियांम डंदा ले कर पीछे भागेंगी । भाटिया जी तो दूर से तमाशा देखेंगे फंसेगे तो आप ही। खुदा बचाये। राम राम दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  26. म्हानै तो यो कोई भूत बंगला दिखे है....

    ReplyDelete
  27. यह नजारा देख कर तो हमारा भी मन ललचा रहा है!
    --
    ज्योति पर्व दीपावली की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  28. बिग बास : शाबाश !
    बेहतरीन प्रस्तुति के लिए

    ReplyDelete
  29. बढ़िया चल रही है..बिग बॉस की रिपोर्टिंग..
    इंतज़ार...अगली गतिविधियों का..

    ReplyDelete
  30. ये ब्लोगिंग के लती लोग है ताऊ जी अगर कंप्यूटर इंटेरनेट की व्यवस्था न करवाई ....तो ऐसा ही होना था :) ये लत बड़ी भारी है छुटाएँ ना छुटने वाली .....
    आपको सपरिवार प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ !!
    उल्फ़त के दीप

    ReplyDelete
  31. हॉरर शो नहीं यह है राज पिछले ब्लॉग का!

    ReplyDelete
  32. हम तो मिसर जी के पीछे पीछे थे ..जैसे ही उ हाथ उठा के इसारा किए कि आ जाईये झाजी ..हम लपक लिए ..बैगवा में कुछ बहुत भारी जोरदार आईटम है बाद में बताएंगे ..तब तकले ढूंढते रहिए ..

    ReplyDelete
  33. sikhaji thik kah rahi hangi...sare bloggers chhup ke blogging blogging
    khel rahe hange...dikhhenge ke kitte.


    tauji ko ram-ram

    ReplyDelete
  34. आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं......

    ReplyDelete
  35. कहानी में इतना रोमांच/ जितना मिस्‍टर इंडिया फिल्‍म में भी नहीं था।
    दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाये

    ReplyDelete
  36. दीपावली के शुभकामनायें

    ReplyDelete

Post a Comment